[Youtube Video Download Software] यूट्यूब वीडियो डाउनलोड सॉफ्टवेयर और ऐप की लिस्ट For PC and Mobile

यूट्यूब वीडियो डाउनलोड सॉफ्टवेयर| यूट्यूब वीडियो डाउनलोड सॉफ्टवेयर for pc| यूट्यूब वीडियो डाउनलोड सॉफ्टवेयर 0| यूट्यूब वीडियो डाउनलोड सॉफ्टवेयर 2022| यूट्यूब वीडियो डाउनलोड सॉफ्टवेयर करें| youtube video download software for pc| youtube video download software for pc free

यूट्यूब वीडियो डाउनलोड सॉफ्टवेयर (Youtube Video Download Software):- ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के क्षेत्र में यूट्यूब दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। आपने भी अपने जीवन में कभी ना कभी यूट्यूब का इस्तेमाल आवश्यक किया होगा। अगर आपको यूट्यूब के बारे में जानकारी नहीं है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूट्यूब एक ऑनलाइन वीडियो उपलब्ध कराने वाली वेबसाइट है, जहां से आप ना केवल मुफ्त में हाई क्वालिटी के साथ वीडियो देख सकते हैं बल्कि अपना वीडियो अपलोड भी कर सकते हैं। आप यूट्यूब पर अपना अकाउंट बनाकर कोई भी वीडियो अपलोड कर सकते हैं।

आप यूट्यूब पर मुफ्त में वीडियो देख सकते हैं और अपलोड कर सकते हैं, लेकिन यूट्यूब वीडियो डाउनलोड डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। यूट्यूब आपको वीडियो सेव कर दोबारा देखने की सुविधा तो प्रदान करता है लेकिन डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान नहीं करता है।

यूट्यूब-वीडियो-डाउनलोड-सॉफ्टवेयर

यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने के लिए आपको थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होगी। इस पोस्ट में आज यूट्यूब वीडियो डाउनलोड सॉफ्टवेयर (youtube video download software) के बारे में ही विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की जाएगी। इस समय मार्केट YouTube Video Downloading Software या Mobile App कि काफी भरमार है। लेकिन आपके लिए सर्वोत्तम विकल्प क्या हो सकता है यह जानना आवश्यक है।

इस पोस्ट के माध्यम से आपको एक ऐसे यूट्यूब डाउनलोडर सॉफ्टवेयर अथवा मोबाइल एप के बारे में बतलाइए जाएगा जहां से आप आसानी से कुछ ही स्टेप में यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। हम जी सॉफ्टवेयर की बात करेंगे उस के माध्यम आप ऑनलाइन यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। 

यूट्यूब वीडियो डाउनलोड सॉफ्टवेयर क्या होता हैं ?

जब भी आप  कोई ऑनलाइन वीडियो देखते हैं, तो उस वीडियो को डाउनलोड करने के लिए जिस सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है, उसे वीडियो डाउनलोडर सॉफ्टवेयर कहा जाता है। लेकिन जब यूट्यूब के वीडियो को डाउनलोड करने के लिए किसी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है तो उस सॉफ्टवेयर को यूट्यूब वीडियो डाउनलोडर सॉफ्टवेयर(youtube video download software) कहा जाता है। वर्तमान में ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग सुविधा प्राप्त कराने वाली वेबसाइट इन जैसे Vimeo, Dailymotion, TikTok, Facebook आदि के वीडियो को डाउनलोड करने के लिए वीडियो डाउनलोडर सॉफ्टवेयर अथवा एप्लीकेशन की आवश्यकता होती है। इसी प्रकार जो सॉफ्टवेयर Youtube Video डाउनलोड करने का काम करते हैं , ताकि एक बार डाउनलोड करने के बाद आपको उस वीडियो को देखने के लिए इंटरनेट की जरुरत न पढ़े ऐसे सॉफ्टवेयर को Youtube Video Downloading Software Application कहते हैं।

यह भी पढ़े:- Bhulekh Odisha Land Records Online

फ्री यूट्यूब वीडियो डाउनलोड सॉफ्टवेयर (youtube video download software) की सूची

गूगल पर यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने के अनेक पेट और फ्री सॉफ्टवेयर मिल जाएंगे जिनकी सहायता से आप आसानी से यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप यूट्यूब वीडियो देखने के इच्छुक हैं और यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने के लिए किसी अच्छे सॉफ्टवेयर की तलाश में है तो इस पोस्ट को अवश्य पढ़ें। क्योंकि इस पोस्ट में काफी पॉपुलर फ्री यूट्यूब वीडियो डाउनलोडर सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है।

youtube-video-download-software

नीचे आपको कुछ बेस्ट यूट्यूब वीडियो डाउनलोडर सॉफ्टवेयर की सूची प्रदान की गई है। यूट्यूब वीडियो डाउनलोडर सॉफ्टवेयर से वीडियो डाउनलोड करने पर किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है। अर्थात नीचे दी गई सूची में सभी प्रकार के (youtube video download software) यूट्यूब वीडियो डाउनलोड सॉफ्टवेयर फ्री ऑफ कॉस्ट हैं। इन सॉफ्टवेयर को आप आसानी से अपने डिस्टर्ब का था मोबाइल में डाउनलोड कर यूट्यूब वीडियोस को डाउनलोड कर सकते हैं।

फ्री ऑफ कॉस्ट यूट्यूब वीडियो डाउनलोडर सॉफ्टवेयर सूची

यूट्यूब वीडियो डाउनलोड सॉफ्टवेयर लिस्ट 2022

YouTube Video Downloader SoftwareWebsite Link
Y2Matehttps://y2mate.guru/en6/
Savefromhttps://en.savefrom.net/
Ym4https://ymp4.download/en2/
Freemake Video Downloaderhttps://www.freemake.com/
ClipGrabhttps://clipgrab.org/
Ytmp3 Youtube to MP3 Downloaderhttps://ytmp3.cc/en13/
Videoderhttps://www.videoder.com/
Tube Matehttp://tubemate.net/
YT Downloaderhttps://www.ytddownloader.com/
SConverterhttps://sconverter.com/en3/
X2Converthttps://x2convert.com/
4K Downloadhttps://www.4kdownload.com/
Airy video Downloaderhttps://www.airy-youtube-downloader.com/
NewPipehttps://newpipe.schabi.org/

यूट्यूब वीडियो डाउनलोड सॉफ्टवेयर इस्तेमाल कैसे करें?

यूट्यूब वीडियो डाउनलोड सॉफ्टवेयर (youtube video download software) के माध्यम से YouTube Video डाउनलोड करना काफी आसान है। अगर आप किसी यूट्यूब वीडियो डाउनलोड सॉफ्टवेयर के माध्यम से यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम अपने मोबाइल फोन अथवा डेस्कटॉप में (youtube video download software) यूट्यूब वीडियो डाउनलोड सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करें।
  • इसके बाद अपने फोन या पीसी मे डाउनलोड किए हुए यूट्यूब विडिओ डाउनलोड सॉफ्टवेयर को ओपन करें ।
  • अब अपने सिस्टम में यूट्यूब को खोलिए और अपने मनपसंद वीडियोस को सर्च करें।
  • सर्च किए गए यूट्यूब वीडियो के परिणाम दिखाई देंगे। अपनी पसंद के यूट्यूब के वीडियो का लिंक कॉपी करें। 
  • यूट्यूब वीडियो डाउनलोडर सॉफ्टवेयर के होम पेज के सर्च बॉक्स में यूट्यूब वीडियो का लिंक जिसे आपने कॉपी किया है, को पेस्ट करें। 
  • आप यूट्यूब वीडियो डाउनलोडर सॉफ्टवेयर के सर्च बॉक्स से भी अपने मनपसंद यूट्यूब वीडियो को सर्च कर सकते हैं।
  • इसके बाद एंटर करें अथवा डाउनलोड के बटन पर क्लिक करें। 
  • जैसे ही आप एंटर अथवा डाउनलोड के बटन पर क्लिक करेंगे। यूट्यूब वीडियो फोटो डाउनलोड करने के MP4 और MP3 वर्जन दिखाई देंगे।
  • अपनी पसंद के अनुसार यूट्यूब वीडियो की क्वालिटी और साइज का चुनाव करें। अर्थात आपको वीडियो का फॉर्मेट का चुनाव करना है।
  • यूट्यूब वीडियो डाउनलोड सॉफ्टवेयर डाउनलोड (youtube video download software Download) करने के विभिन्न फॉर्मेट उपलब्ध कराता है, जैसे avi, mp4, MP3 आदि।
  • डाउनलोड की विकल्प पर क्लिक करें और जिस स्थान पर आप यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं उसके फोल्डर का चुनाव करें।
  • इसके बाद आप चाहे तो डाउनलोड किए जाने वाले वीडियो के नाम को बदल सकते हैं। वीडियो के नाम को बदलने के लिए उसको अपना पसंदीदा नाम दें।
  • इसके बाद डाउनलोड के बटन पर क्लिक करें। आपका वीडियो डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
  • डाउनलोड यूट्यूब वीडियो को आप तय किए गए निर्धारित फोल्डर में देख सकते हैं।
  • उपरोक्त प्रोसेस को अपनाकर कोई भी व्यक्ति यूट्यूब वीडियो डाउनलोड सॉफ्टवेयर (youtube video download software) की मदद से अपनी पसंद का यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कर सकता है।

यह भी पढ़े:- Check RCIRegistration Application Status

YouTube App में बिना सॉफ्टवेयर के वीडियो डाउनलोड करें।

यूट्यूब वेबसाइट अपने उपयोगकर्ताओं को मनपसंद वीडियो को अपने अकाउंट में डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान करता है। आप चाहें तो बिना एक्सटर्नल सॉफ्टवेयर या ऐप के की मदद से यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब एप्लीकेशन में डाउनलोड की गई वीडियो आपके यूट्यूब ऐप में ही डाउनलोड होंगी जिनको आप अपने यूट्यूब अकाउंट के माध्यम से आसानी से ऑफलाइन एक्सेस कर सकते हैं। 

अर्थात इस प्रकार डाउनलोड किए गए वीडियो को आप अपने मोबाइल फोन में ही ऑफलाइन देख सकते हैं।अर्थात आप वाच ऑफलाइन के डाउनलोड ऑप्शन का इस्तेमाल करके आप बिना सॉफ्टवेयर के यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड (youtube video download software) कर सकते हैं।

बिना किसी यूट्यूब वीडियो डाउनलोड सॉफ्टवेयर (youtube video download software) की मदद से यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम अपने मोबाइल फोन में यूट्यूब वीडियो प्लीकेशन डाउनलोड करें इंस्टॉल करें।
  • इसके बाद अपने मोबाइल फोन में यूट्यूब वीडियो ऐप को ओपन करें।
  • यूट्यूब सर्च बॉक्स में अपने मनपसंद वीडियो का नाम डालकर सर्च करें। 
  • जब आपका मनपसंद वीडियो ओपन हो जाए तो वीडियो के नीचे दाएं तरफ वाच ऑफलाइन का बटन दिखाई देगा।
  • यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने के लिए वाच ऑनलाइन के बटन पर क्लिक करें।
  • इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके द्वारा चुना गया वीडियो आपके मोबाइल फोन में सेव हो जाएगा।
  • अब आप इस वीडियो को कभी भी और कहीं भी ऑफलाइन माध्यम से देख सकते हैं। 
  • इस प्रकार आप बिना किसी यूट्यूब वीडियो डाउनलोड सॉफ्टवेयर की मदद के यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। 
  • यूट्यूब से फ्री वीडियो डाउनलोड करने के बारे में अधिक जानकारी आप गूगल के सपोर्ट वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं

Youtube Video Download Software For PC 2022

अगर आप यूट्यूब वीडियो डाउनलोड सॉफ्टवेयर फॉर पीसी की तलाश कर रहे हैं तो आप सही स्थान पर हैं। क्योंकि हम इस पोस्ट के माध्यम से youtube video download software for PC की सूची जारी कर रहे हैं। इन सॉफ्टवेयर को आप अपने डेस्कटॉप अथवा पीसी में मुफ्त डाउनलोड कर सकते हैं और यू ट्यूब वीडियोस को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।  यूट्यूब वीडियो डाउनलोड सॉफ्टवेयर फॉर पीसी की सूची इस प्रकार है।

  • Videoder Video Downloader App
  • YTD Video Downloader
  • 4k Video Downloader
  • EagleGet
  • aTube Catcher
  • Ummy Video Downloader
  • Freemake Video Downloader

अगर आप youtube video download software for PC कि उपरोक्त सूची में से कोई यूट्यूब वीडियो डाउनलोड सॉफ्टवेयर अपने पीसी में इंस्टॉल करना चाहते हैं तो आप सॉफटोनिक जैसे वेबसाईट पर जाकर फ्री मे डाउनलोड कर सकते हैं ।

निष्कर्ष

यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड करने के लिए मार्केट में अनेक प्रकार के फ्री सॉफ्टवेयर उपलब्ध है जिनकी मदद लेकर आप यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे इन सॉफ्टवेयर के माध्यम से यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करना गूगल की पॉलिसी के खिलाफ है। अगर आप यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कर ऑफलाइन देखना चाहते हैं तो यूट्यूब के बाद ऑफलाइन ऑप्शन का प्रयोग कर सकते हैं जो कि यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने का एक लीगल तरीका है। लेकिन यहां सबसे बड़ी समस्या यह है कि आप इस वीडियो का प्रयोग किसी अन्य एप्लीकेशन में नहीं कर सकते हैं। यह आर्टिकल केवल मार्केट में उपलब्ध यूट्यूब वीडियो डाउनलोड सॉफ्टवेयर (youtube video download software) की जानकारी प्रदान करने के लिए लिखा गया है।  हमारी वेबसाइट अवैध तरीके से यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने के लिए आपको बिल्कुल भी प्रोत्साहित नहीं करती हैं।

youtube video download software for mac| youtube video download software for iphone| youtube video download software link| youtube video download software vidmate| youtube video download software for free

यह अवश्य पढ़े:- हमराज आर्मी अप्प डाउनलोड कैसे करे?

Youtube Video Download Software  से जुड़े FAQs

क्या हमे ऐसे फ्री सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना चाहिए ?

किसी फ्री सॉफ्टवेयर के माध्यम से यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड करना गूगल के पालिसी के खिलाफ है। यही कारण है कि ऐसा कोई भी सॉफ्टवेयर गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है जिसकी मदद से मुफ्त में यूट्यूब वीडियो डाउनलोड किया जा सकता हूं। अगर आप गूगल की पॉलिसी का अनुसरण करते हैं तो आपको इस प्रकार के सॉफ्टवेयर का उपयोग कर यूट्यूब वीडियो डाउनलोड नहीं करना चाहिए।  इस प्रकार Free youtube video download software से यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करना आपके विवेक पर निर्भर करता है।

क्या मैं अपने यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड कर सकता हूँ ?

जी हाँ , यदि आपने यूट्यूब पर अपना अकाउंट बनाकर अगर कोई वीडियो खुद अपलोड किया है तो आप उसे एसडी कार्ड या किसी अन्य स्टोरेज में डाउनलोड कर सकते हैं। 

क्या वीडियो डाउनलोड सॉफ्टवेयर सुरक्षित होते हैं ?

सभी यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने वाले सॉफ्टवेयर सुरक्षित नहीं होते हैं लेकिन कुछ सॉफ्टवेयर मार्केट में ऐसे भी हैं जिनका उपयोग कर आप सुरक्षित रूप से यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। किसी भी youtube video download software को इंस्टॉल करने से पहले उसको वायरस स्कैन अवश्य करें। क्योंकि अधिकांश फ्री सॉफ्टवेयर वायरस के भंडार होते हैं जिनका उपयोग कर आप अपने बहुमूल्य डाटा का नुकसान कर सकते हैं। 

वाच ऑफलाइन वाले वीडियो कैसे देख सकते हैं ?

वॉच ऑफलाइन वाले वीडियो को देखने के लिए यूट्यूब ऐप में जाएं
लाइब्रेरी ऑप्शन का चुनाव करें। 
ऑफलाइन डाउनलोड्स का विकल्प चुने।
इस वीडियो को देखना है उसका चुनाव करें।

क्या यूट्यूब वीडियो कोली कल तरीके से डाउनलोड किया जा सकता है?

हां, आप यूट्यूब वीडियो डाउनलोड सॉफ्टवेयर के बिना भी यूट्यूब वीडियोस को यूट्यूब ऐप में बने ‘वाच ऑफलाइन’ फीचर का इस्तेमाल कर डाउनलोड कर सकते हैं। यह तरीका बिल्कुल लीगल है जिसे यूट्यूब में खुद उपलब्ध करवाया है। लेकिन इस वीडियो को आप कहीं दूसरी जगह से माल नहीं कर सकते हैं केवल अपनी यूट्यूब एप्लीकेशन में ही ऑफलाइन माध्यम से देख सकते हैं।