Vidmate Download Mp3 Youtube 2022 ऐप से यूट्यूब फेसबुक इंस्टाग्राम वीडियो डाउनलोड करें। 

Vidmate download mp3 youtube| vidmate apps 2012| vidmate download 2016| विडमेट एप्स, vidmate 2013| विद मेट एप्स 2018| विडमेट ऐप डाउनलोड mp3| vmate videos download| vidmate old version 2016| vidmate old version 2013| vidmate old version 2018| vidmate old version 2010| विडमेट ऐप डाउनलोड 2021| विदमते अप्प डाउनलोड

VidMate Download mp3 YouTube : विडमेट एप्लीकेशन वर्तमान में टिकटोक, यूट्यूब, फेसबुक तथा इंस्टाग्राम आदि से वीडियो और गाने डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध सर्वोत्तम मल्टीमीडिया एप्लीकेशनों में से एक है। अर्थात VidMate Download mp3 YouTube एप्लीकेशन की मदद से हम किसी भी प्रकार के प्लेटफार्म से यूट्यूब वीडियो आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन के माध्यम से ना केवल वीडियो बल्कि MP3 सोंग फ्री डाउनलोड किए जा सकते हैं।

Table of Contents

VidMate Download MP3 YouTube Video Online

अगर आप यूट्यूब,फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि के वीडियो को डाउनलोड करने के इच्छुक हैं, तो आपको VidMate Download mp3 YouTube एप्लिकेशन का उपयोग अवश्य करना चाहिए। इस एप्लीकेशन को मुख्य तौर पर VidMate एप्लीकेशन के नाम से जाना जाता है। विद्मते एप्लीकेशन 2022 को डाउनलोड करने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए VidMate Download mp3 YouTube app 2022 का लिंक नीचे दिया जा रहा है। यह एप्लीकेशन लोगों में काफी पॉपुलर है लेकिन ऐसे अनेक कारण हैं जिनकी वजह से आप इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर पाएंगे। 

VidMate Download mp3 YouTube एक सुरक्षित एप्लीकेशन है, अतः आपको घबराने या चिंतित होने की कोई आवश्यकता नहीं है। इस एप्लीकेशन को आप नीचे उपलब्ध कराए गए डाउनलोड लिंक का प्रयोग कर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

क्या यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध है?

लोग अक्सर पसंद करते हैं कि क्या VidMate Download mp3 YouTube गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध है? इसी बात का पता लगाने के लिए हाल ही में मैंने Vidmate App Download 2022 स्कोर गूगल प्ले स्टोर में सर्च किया लेकिन इससे संबंधित कोई परिणाम दिखाई नहीं दिया। काफी रिसर्च करने के बाद में पता चला कि गूगल ने इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से कुछ व्यक्तिगत कारणों से हटा दिया था।

VidMate Download mp3 YouTube फेसबुक इंस्टाग्राम यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने का बेहतरीन विकल्प

VidMate Download mp3 YouTube एप्लीकेशन वीडियो डाउनलोड करने वाली एप्लीकेशंस मैं से सबसे प्रमुख है। इस एप्लीकेशन की मदद से आप इंस्टाग्राम फेसबुक अथवा यूट्यूब से हर प्रकार के वीडियो को आसानी से अपने डेस्कटॉप अथवा मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।  अगर आप उपरोक्त प्लेटफार्म से वीडियो डाउनलोड करने के इच्छुक हैं तो आपको VidMate Download mp3 YouTube एप्लीकेशन को अवश्य डाउनलोड कर लेना चाहिए। इस एप्लीकेशन का एंड्रॉयड फोन के लिए एक बेहतरीन विकल्प y2mate भी उपलब्ध है, जिसकी सहायता से आप अपने एंड्राइड मोबाइल फोन में यूट्यूब, इंस्टाग्राम, तथा फेसबुक वीडियोस को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

VidMate रिव्यू

VidMate Download mp3 YouTube एप्लीकेशन यूट्यूब फेसबुक तथा इंस्टाग्राम से वीडियो डाउनलोड करने का एक बेहतरीन विकल्प है। युवा लोगों के बीच यह एप्लीकेशन काफी फेमस है। अधिकांश युवा इसी एप्लीकेशन का उपयोग कर वीडियोस का आनंद उठाते हैं। यह एप्लीकेशन प्रयोग करने में काफी आसान है। VidMate Download mp3 YouTube पर आप इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने के साथ-साथ उन्हें ऑनलाइन देख भी सकते हैं। इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के तरीकों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी हेतु प्रदान की जा रही है।

VidMate एप्लीकेशन किन प्लेटफार्म को सपोर्ट करती है?

VidMate Download mp3 YouTube एप्लीकेशन लोगों के बीच पॉपुलर होने का सबसे मुख्य कारण मल्टीपल वीडियो साइट को सपोर्ट करना है। यह एप्लीकेशन YouTube, Instagram, Facebook, Vine, Vimeo, Dailymotion Tik Tok जैसे हजारों multiple वीडियो वेबसाइट्स को सपोर्ट करता है। इस एप्लीकेशन की मदद से ना केवल आप वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं बल्कि MP3 सॉन्ग भी डाउनलोड कर सकते हैं। ‌

उपरोक्त विशेषताओं के अलावा VidMate Download mp3 YouTube एप्लीकेशन के माध्यम से आप लेटेस्ट टीवी सीरीज, टीवी शो, मूवी आदि को एचडी फॉर्मेट में फ्री ऑनलाइन देख सकते हैं।

यह भी पढ़े:- GenYoutube:-Download Youtube Videos, Songs Online

अनलिमिटेड फ्री डाउनलोड

VidMate Download mp3 YouTube एप्लीकेशन के माध्यम से आप सभी प्रकार के यूट्यूब वीडियोस तथा गाने डाउनलोड कर सकते हैं और ऑफलाइन माध्यम से इनका आनंद उठा सकते हैं। इस प्लेटफार्म के माध्यम से आप हॉलीवुड, बॉलीवुड तथा तमिल मूवीज के साथ-साथ सेल्फ मेड आर्टिकल वीडियोस, लेटेस्ट वीडियोस के साथ-साथ अन्य प्रकार की फिल्मों को भी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

इस प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराए जाने वाली सेवाओं का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। VidMate Download mp3 YouTube के माध्यम से आप फ्री में अनलिमिटेड वीडियो तथा MP3 सॉन्ग डाउनलोड कर सकते हैं।‌

VidMate Download mp3 YouTube APK

जैसा कि ऊपर बताया गया है कि VidMate Download mp3 YouTube प्लेटफार्म विभिन्न प्रकार की फिल्में डाउनलोड कर ऑफलाइन देखने का अवसर प्रदान करता है। इसके साथ साथ यह प्लेटफार्म यूट्यूब, फेसबुक, डेलीमोशन, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, टिक टॉक जैसे प्लेटफार्म पर वीडियोस को साझा करने की अनुमति भी प्रदान करता है। 

VidMate Download mp3 YouTube एप्लीकेशन के माध्यम से आप एक वेबसाइट से दूसरी वेबसाइट में स्विच किए बिना ही वीडियोस तथा MP3 सॉन्ग आसानी देख अथवा सुन सकते हैं।

एप सब्सक्रिप्शन

इस एप्लीकेशन पर फ्री में आप सामान्य फीचर्स को ही प्रयोग कर पाएंगे। इस एप्लीकेशन के अधिकांश फीचर पेड़ हैं जिनका उपयोग आप केवल सब्सक्रिप्शन के माध्यम से ही प्राप्त कर सकते हैं। अगर आपके पास पैसा है तो आप इस एप्लीकेशन को सब्सक्राइब कर सकते हैं और इसका सब्सक्रिप्शन लेकर नई नई फिल्मों को ऑनलाइन देख अथवा डाउनलोड कर सकते हैं। नई फिल्मों को देखना अथवा डाउनलोड करने की सुविधा केवल सब्सक्रिप्शन प्राप्त यूजर्स को ही है।

VidMate Download mp3 YouTube की विशेषताएं

वीडियो पोर्न फिल्में देखें अथवा डाउनलोड करें

इस प्लेटफार्म की सबसे प्रमुख विशेषता आसानी से एचडी फुल मूवी तक पहुंच प्राप्त करना है। इस प्लेटफार्म पर फिल्मों को अलग-अलग कैटेगरी जैसे हॉलीवुड मूवीस बॉलीवुड मूवीस आदि में सुविधा अनुसार विभाजित किया गया है। इस वेबसाइट पर उपलब्ध है सभी प्रकार की श्रेणियों से फिल्मों को आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। 

अगर आप इस प्लेटफार्म पर यह सुनिश्चित कर पाने में असफल है कि कौन सी फिल्म आपकी पसंद की है तो आप फिल्म के संक्षिप्त परिचय और ट्रेलर पर क्लिक कर उसका प्रीव्यू देख सकते हैं। ‌

जब कोई नई फिल्म आती है तो यूजर्स के लिए यह तय करना काफी मुश्किल होता है कि वह फिल्म कैसी है। इस प्लेटफार्म द्वारा आपको ट्रेलर देखने का विकल्प उपलब्ध कराया जाता है जिसकी मदद से आप ट्रेलर को देखकर आगे की फिल्म देखने के लिए अपना मन बना सकते हैं।

VidMate Download mp3 YouTube एप्लीकेशन से आप अपनी मनपसंद फिल्म को ऑनलाइन देख सकते हैं अथवा उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।

यह पढे:- Kuroanime:- कुरो एनिमेशन मूवी फ्री डाउनलोड कैसे करे?

गाने डाउनलोड करें और सुने

VidMate Download mp3 YouTube एप्लीकेशन आपको ना केवल वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध कराता है बल्कि आपको MP3 सॉन्ग डाउनलोड करने की सुविधा भी प्रदान करता है। अगर आप किसी लंबी यात्रा पर हैं तो आप इस प्लेटफार्म का उपयोग कर अपने पसंदीदा गानों को डाउनलोड कर सकते हैं और उनका आनंद यात्रा के दौरान उठा सकते हैं। 

जो लोग संगीत के शौकीन हैं उनके लिए गाने डाउनलोड करने सुनने का VidMate Download mp3 YouTube एक उत्तम विकल्प है। इस प्लेटफार्म का उपयोग कर यूट्यूब जैसे हजारों प्लेटफार्म के माध्यम से हाई क्वालिटी में MP3 सोंग्स डाउनलोड कर सकते हैं। 

VidMate Download mp3 YouTube से गाने डाउनलोड करने की स्पीड भी काफी तेज है। इस प्लेटफार्म से आप फ्री में बिना किसी लिमिट के साथ गाने डाउनलोड कर सकते हैं। इस प्लेटफार्म से आप गाने डाउनलोड करने के साथ-साथ रिंगटोन फ्री डाउनलोड कर सकते हैं।

लाइव टीवी प्रोग्राम एंड सीरियल

इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप 200 से अधिक चैनल्स पर टीवी प्रोग्राम और वेब सीरीज का आनंद प्राप्त कर सकते हैं। इस प्लेटफार्म पर ज़ी टीवी स्टार वर्ल्ड चैनल वी सहारा ऑनलाइन जैसे सैकड़ों टीवी चैनल उपलब्ध है।

VidMate Download mp3 YouTube पर विभिन्न भाषाओं में कॉमेडी, रियलिटी तथा अन्य प्रकार के टीवी शोस का संग्रह उपलब्ध है। इसमें किसी प्रकार का संदेह नहीं है कि यह वेबसाइट टीवी शो देखने वालों के लिए स्वर्ग के समान है। इस प्लेटफार्म पर सभी प्रकार के टीवी शोस अपडेट होते हैं। इन टीवी शोस को आप ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन माध्यम से कहीं भी और कभी भी एक्सेस कर सकते हैं।

उत्तम डाउनलोड एक्सपीरियंस

इस एप्लीकेशन द्वारा उत्तम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है जिसके कारण उपयोगकर्ता को अन्य प्लेटफॉर्म्स की तुलना में 5 गुना अधिक तेजी से डाउनलोड की सुविधा प्राप्त होती हैं। इस प्रकार के टेक्नोलॉजी का उपयोग अधिकांश प्रकार की वेबसाइटों के द्वारा किया जाता है।  लेकिन यह कहना गलत नहीं है कि VidMate Download mp3 YouTube प्लेटफार्म पर डाउनलोड करने से संबंधित उत्तम तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है।

एंड्रॉयड फोन के लिए नया वर्जन

VidMate Download mp3 YouTube एप्लीकेशन का नया संस्करण मार्केट में आ चुका है। नए संस्करण में पुराने संस्करण के दौरान आने वाली तमाम बग्स को दूर करने की कोशिश की गई है। अगर आप इस एप्लिकेशन का उपयोग करते हैं तो इसके नवीनतम संस्करण को अपडेट अवश्य करें। 

VidMate Download mp3 YouTube एप्लीकेशन डेस्कटॉप और आईओएस प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध नहीं है। वर्तमान में यह केवल एंड्रॉयड फोन के लिए ही उपलब्ध है। डेवलपर्स के द्वारा पीसी तथा आईओएस के लिए सॉफ्टवेयर पर काम किया जा रहा है।

यह भी पढ़े:- Thop App Live Cricket: Thop TV apk Latest Versions Download

गूगल प्ले स्टोर से एप डाउनलोड कैसे करें?

गूगल प्ले स्टोर से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड नहीं किया जा सकता है क्योंकि कुछ व्यक्तिगत कारणों से गूगल ने इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया है। लेकिन आप को भयभीत होने की कोई आवश्यकता नहीं है। यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल फोन के लिए बिल्कुल सुरक्षित है। अगर आप VidMate Download mp3 YouTube एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के इच्छुक हैं तो VidMate की आधिकारिक वेबसाइट से कुछ ही स्टेप्स में आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। 

जब आप अपने मोबाइल फोन अथवा सिस्टम में vidmate.apk डाउनलोड करें इंस्टॉल करेंगे तो आपके सामने चेतावनी आ सकती है कि सेटिंग में जाकर अज्ञात स्रोतों से डाउनलोड करने के विकल्प को ऑन करें। इसके लिए आप अपने मोबाइल फोन की सेटिंग में जाएं और अज्ञात स्रोतों से डाउनलोड के विकल्प को टर्न ऑन कर दें।

VidMate Download mp3 YouTube को आईफोन आईपैड तथा पीसी में डाउनलोड कैसे करें?

VidMate एप्लीकेशन को अभी तक आईओएस प्लेटफॉर्म तथा पीसी के लिए तैयार नहीं किया गया है अतः आप अपने आईफोन और डेस्कटॉप में VidMate Download mp3 YouTube को डाउनलोड नहीं कर सकते हैं।

VidMate टीम से संपर्क कैसे करें?

अगर आपको किसी जानकारी के लिए vidmate app टीम से संपर्क करना है तो आपको उनके फेसबुक ऑफिशल पेज पर जाना होगा। इस एप्लीकेशन का ऑफिशियल लिंक इस प्रकार है -www.facebook.com/vidmate.official/ 

 vidmate app क्या है इसका उपयोग कैसे करें?

VidMate Download mp3 YouTube एप्लीकेशन एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से आप आसानी से विभिन्न प्लेटफॉर्म्स जैसे यूट्यूब, फेसबुक, डेलीमोशन, इंस्टाग्राम, मेटैकैफे, साउंडक्लाउड, टंबलर, विमियो, वाइन, टिक टॉक आदि के वीडियोस को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इस प्लेटफार्म की सबसे बड़ी विशेषताएं यह है कि आप ना केवल इस पर ऑनलाइन वीडियोस देख सकते हैं बल्कि वीडियोस तथा फिल्मों को डाउनलोड भी कर सकते हैं।

यह एप्लीकेशन भारत इंडोनेशिया सहित अन्य कई प्रकार के देशों में संगीत के शौकीन लोगों के लिए फ्री डाउनलोड ऐप के रूप में प्रसिद्ध है। 

Vidmate App से यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कैसे करें?

अगर आप अपने मोबाइल फोन में vidmate.app के माध्यम से वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  1. सर्वप्रथम अपने मोबाइल फोन में VidMate Download mp3 YouTube डाउनलोड करें।
  2. एप्लीकेशन को ओपन करें और सर्च बॉक्स में जिस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उससे संबंधित वीडियो को सर्च करें।
  3. वीडियो से संबंधित परिणाम दिखाई देंगे जिस वीडियो को डाउनलोड करने जाते हैं उसके सामने दिए गए डाउनलोड के बटन पर क्लिक करें।
  4. ऑडियो तथा वीडियो प्रारूप को डाउनलोड करने के लिए गुणवत्ता विकल्प जैसे 1080p, 720p एचडी वीडियो, एमपी 3  का चयन करें।
  5. इसके बाद डाउनलोड के बटन पर क्लिक करें। आपका वीडियो डाउनलोड हो जाएगा जिसकी सूचना आपको राइट साइड टॉप कॉर्नर पर डाउनलोड आइकन पर क्लिक करने से प्राप्त होगी।

VidMate Download mp3 YouTube प्लेटफार्म से मूवी डाउनलोड कैसे करें?

अगर आप VidMate Download mp3 YouTube एप्लीकेशन से फिल्म डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम अपने मोबाइल फोन में एप्लीकेशन को ओपन करें।
  • टॉप नेविगेशन बार में मूवी के विकल्प पर क्लिक करें। 
  • फिल्टर के विकल्प का चुनाव करें और जिस फिल्म को सर्च करना चाहते हैं उससे संबंधित टेक का इस्तेमाल कर सर्च करें। 
  • अपनी पसंद की फिल्म के नाम पर टैप करें और विभिन्न स्ट्रीमिंग साइटों से मूवी स्रोतों की एक सूची खोजें।
  • आप या तो प्लेस बटन पर टाइप करके मूवी स्ट्रीमिंग करना चुन सकते हैं अथवा डाउनलोड बटन पर टाइप कर मूवी डाउनलोड कर सकते हैं।
  • मूवी डाउनलोड करने अथवा देखने के लिए मूवी क्वालिटी से संबंधित विकल्प का चुनाव करें।
  • मूवी को डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड के बटन पर क्लिक करें।
  • आपके द्वारा डाउनलोड की गई मूवी टॉप राइट साइड बार में डाउनलोड आइकन के अंतर्गत दिखाई देगी।

VidMate Download mp3 YouTube से फेसबुक वीडियो डाउनलोड कैसे करें?

इस एप्लीकेशन के माध्यम से फेसबुक वीडियो डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम अपने मोबाइल फोन में VidMate Download mp3 YouTube एप्लीकेशन को ओपन करें।
  • होम स्क्रीन पर वेबसाइट के मुख्य नेविगेशन मैंने उसे मुफ्त फेसबुक वेबसाइट खोलें।
  • फेसबुक वेबसाइट पर अपने लॉगइन क्रैडेंशियल्स के साथ लॉगिन करें।
  • उस फेसबुक वीडियो की तलाश करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
  • नीचे दाईं तरफ दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें। आपका फेसबुक वीडियो डाउनलोड हो जाएगा।
  • डाउनलोड किए गए फेसबुक वीडियोस को ऑफ डाउनलोड होने के बाद सिर्फ दाएं कोने पर डाउनलोड आइकन पर क्लिक कर चेक कर सकते हैं।

यह अवश्य पढ़े:- Coolmovieshd : Download Full HD Movies Free, Bollywood, Hollywood, English, Tamil