Vcourts Challan Payment |Virtual Courts | वर्चुवल कोर्टस चालान | Virtual Court Delhi |Virtual Court Challan |Virtual Court Gov |Virtual Court Meaning |Virtual Court Challan Online Payment | Virtual Court Challan Delhi | Vcourts
Virtual Court क्या है?| What are Virtual Couts?
Vcourts Challan Payment : – सन 2020 में कोविड-19 के भारत में दस्तक देने के उपरांत संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश भर में लॉकडाउन लगा दिया गया था। लॉकडाउन की वजह से विभिन्न सरकारी कार्यालयों के साथ-साथ न्यायपालिका का कार्य रुक गया था। भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सर्वोच्च न्यायालय के परामर्श पर न्यायपालिका के कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए Virtual Court (Vcourts Challan Payment Portal) की शुरुआत की।
Vcourts एक ऐसी अवधारणा है, जिसके अंतर्गत वादी, प्रतिवादी तथा वकीलों को केस की सुनवाई के लिए फिजिकल रूप से न्यायालय के समक्ष उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं होती है। हालांकि, किसी भी केस की सुनवाई के दौरान वादी, प्रतिवादी एवं उनके वकीलों को कोर्ट की कार्यवाही के लिए न्यायालय के समक्ष उपस्थित होना होता है। Virtual Court प्रणाली में कोर्ट सुनवाई के समय सभी पक्षों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से न्यायालय से जोड़ दिया जाता है। अर्थात सभी पक्ष अपने घर से ही न्यायिक प्रक्रिया को ज्वाइन कर सकते हैं।
संक्षिप्त में कहा जाए तो यह न्यायालय का एक इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म है जहां सभी पक्षों को ऑनलाइन माध्यम से न्यायालय के साथ जोड़ा जाता है। Virtual Court के माध्यम से व्यक्ति अपने पक्ष को रख सकता है तथा न्याय शुल्क अथवा जुर्माना ऑनलाइन भर सकता है। लिटिगेट विभिन्न चैनलों के माध्यम से अपने मामले की स्थिति ऑनलाइन देख सकता है।
Key Highlights of Vcourts Challan Payment Portal
पोर्टल का नाम | Vcourts Challan Payment Portal (Virtual Court Portal) |
पोर्टल की शुरुआत | इलेक्ट्रॉनिक, सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार |
पोर्टल का उद्देश्य | नागरिकों को न्यायिक प्रक्रिया में भाग लेने, न्यायिक शुल्क एवं जुर्माना ऑनलाइन भरने की सुविधा प्रदान करना |
पोर्टल से संबंधित विभाग | इलेक्ट्रॉनिक, सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार |
आधिकारिक वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
ऑफिशियल ईमेल आईडी | vcourts@indiancourts.nic.in |
Vcourts Challan Payment Portal का उद्देश्य
Virtual Court को शुरू करने के पीछे सरकार व सुप्रीम कोर्ट का मुख्य उद्देश्य कोरोना महामारी जैसी विकराल परिस्थितियों के दौरान न्यायिक प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाना है। जिसमें सभी पक्ष वर्चुअल माध्यम से न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा बनते हैं। VCourts Challan Payment Portal को शुरू करने के पीछे दूसरा मुख्य उद्देश्य नागरिकों को न्यायिक प्रक्रिया में शामिल होने के लिए बार-बार न्यायालय के चक्कर काटने से बचाना है। Vcourts Challan Payment के माध्यम से ट्रैफिक चालान तथा पेटी ऑफिस से संबंधित वादों को ऑनलाइन माध्यम से आसानी से हल किया जा सकता है।
VCourts Challan Payment Portal (VCourts)
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने Virtual Court की अवधारणा को सफल बनाने के लिए Vcourts Challan Payment Portal (VCourts) की स्थापना की है। Virtual Court की आधिकारिक वेबसाइट https://vcourts.gov.in है। Virtual Court Challan Payment Portal को नेशनल इंफॉर्मेशन सेंटर, इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा Designed, Developed किया गया है तथा इस Host और Maintain भी NIC द्वारा ही किया जा रहा है। इस पोर्टल के माध्यम से नागरिकों को अपनी रिपोर्ट को ई फाइलिंग के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक्स रूप में कोर्ट के समक्ष पेश करने की सुविधा प्रदान की गई है।
VCourt Challan Payment Portal की आधिकारिक वेबसाइट का प्रयोग कर कोई भी नागरिक कोर्ट फीस, कोर्ट फाइन आदि को ऑनलाइन माध्यम से भर सकता है। इस पोर्टल का उपयोग कर व्यक्ति अपने केस का स्टेटस भी चेक कर सकता है।
Ayushman Bharat Yojana Registration Online
Vcourts Challan Payment Portal सेवा से जुड़ने वाले राज्य
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की महत्वाकांक्षी पहल Virtual Court से धीरे-धीरे सभी राज्य जुड़ रहे हैं। वर्तमान में Virtual Court Payment Portal के माध्यम से निम्नलिखित 10 राज्य जुड़े हुए हैं।
- असम
- छत्तीसगढ
- दिल्ली
- हरियाणा
- हिमाचल प्रदेश
- कर्नाटक
- केरल
- महाराष्ट्र
- तमिलनाडु
- उत्तर प्रदेश
Vcourts Challan Payment Portal Services
VCourts Challan Payment Portal पर नागरिकों को इलेक्ट्रॉनिक रूप से रिपोर्ट फाइल करने तथा कोर्ट शुल्क, कोर्ट जुर्माना, ट्रैफिक चालान तथा अन्य चालान से संबंधित जुर्माना का ऑनलाइन भुगतान करने की सुविधा प्रदान की गई है। Virtual Court Challan Payment Portal पर मुख्य रूप से दो प्रकार की सेवाएं दी जाती हैं जैसे- (i) Online Payment (ii) View Status Online प्रदान की जाती है। Virtual Court Challan Portal के माध्यम से नागरिक अपने केस को खोजने से संबंधित निम्नलिखित सेवाएं प्राप्त कर सकता है।
- Search by Mobile Number
- Search by CNR
- Search by Party Name
- Searcy By Challan Number/ Vehicle Number
Vcourts Challan Payment Portal से जुडे विभाग?
Virtual Courts के माध्यम से विभिन्न प्रकार के विवादों का समाधान किया जाता है। अगर आप VCourts Challan Payment Portal के माध्यम से किसी केस या विवाद का समाधान करना चाहते हैं तो इसके लिए है, यह जानना आवश्यक है कि Virtual Court के माध्यम से किस टाइप के केसों का समाधान किया जा रहा है। वर्तमान में Virtual Court Challan Payment Portal के अंतर्गत 10 राज्यों के निम्नलिखित विभागों के विवादों का निपटारा किया जाता है।
- असम पुलिस यातायात विभाग
- छत्तीसगढ़ यातायात पुलिस विभाग
- दिल्ली सूचना विभाग
- दिल्ली यातायात पुलिस विभाग
- हरियाणा यातायात पुलिस विभाग
- हिमाचल प्रदेश यातायात पुलिस विभाग
- कर्नाटक ट्रैफिक पुलिस विभाग
- केरल ट्रैफिक पुलिस विभाग
- केरल परिवहन विभाग
- महाराष्ट्र परिवहन विभाग
- पुणे यातायात पुलिस विभाग)
- तमिलनाडु यातायात पुलिस विभाग
- उत्तर प्रदेश यातायात पुलिस विभाग
Virtual Courts Portal पर Virtual Court Challan कैसे देखे?
अगर कोई व्यक्ति Virtual Court की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने चालान का विवरण देखना (View Challan Status) चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

- सर्वप्रथम VCourts Challan Payment Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर “Settle your case online on virtual courts” का विकल्प दिखाई देगा। “Settle your case online on virtual courts” के ड्रॉप डाउन बॉक्स से संबंधित विभाग का चयन करें जिस के संबंध में आप भुगतान करना चाहते हैं।
- Proceed के बटन पर Click करे। अगर आपने Delhi (Traffic Department) का चुनाव किया है, तो Delhi (Traffic Department) का एक नया पेज खुलेगा। जहाँ केस का चुनाव करने के चार विकल्प दिखाई देंगे। जैसे- (i) Mobile Number (ii) CNR Number (iii) Party Name (iv) Challan/Vehicle Number आदि।

- अपनी सुविधानुसार उपरोक्त में से किसी एक विकल्प का चयन करें। अगर आपने Mobile Number का चयन किया है, तो अपना Mobile Number दिए गए Column में भरे।
- दिए गए Captcha Code को निर्धारित Field में भरे और Submit के बटन पर Click करे।

- अगर आपने CNR Number का चयन किया है, तो अपना CNR Number को दिए गए Column में भरे। दिए गए Captcha Code को निर्धारित Field में भरे और Submit के बटन पर Click करे।

- यदि आपने Party Name का चयन किया है, तो अपना Party Name को दिए गए Column में भरे। दिए गए Captcha Code को निर्धारित Field में भरे और Submit के बटन पर Click करे।

- अगर आपने Challan/Vehcile Number का चयन किया है, तो अपना Challan Number अथवा Vehicle Number को दिए गए Column में भरे। दिए गए Captcha Code को निर्धारित Field में भरे और Submit के बटन पर Click करे।
- जैसे ही आप Submit के बटन पर Click करते है, आपके चालान का संक्षेप विवरण खुल जाएगा। विस्तृत विवरण देखने के लिए View के लिंक पर Click करे।
- View के लिंक पर Click करते ही आपके चालान का पूरा विवरण खुल जाएगा। जहाँ Party Details, Current Status, Offence Details, Proposed Fine आदि का विवरण दिखाई देगा।
- इस प्रकार कोई भी व्यक्ति बडी आसानी से VCourts Challan Payment Portal के की आधिकारिक वेबसाइट का प्रयोग कर घर से ऑनलाइन Challan Dues/Challan Status देख सकता है।
Vcourts Challan Payment Online कैसे करें?
अगर कोई व्यक्ति Virtual Court की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से शुल्क, जुर्माना आदि का ऑनलाइन भुगतान (Pay Challan Online) करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम VCourts Challan Payment Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर “Settle your case online on virtual courts” का विकल्प दिखाई देगा। “Settle your case online on virtual courts” के ड्रॉप डाउन बॉक्स से संबंधित विभाग का चयन करें जिस के संबंध में आप भुगतान करना चाहते हैं।
- Proceed के बटन पर Click करे। अगर आपने Delhi (Traffic Department) का चुनाव किया है, तो Delhi (Traffic Department) का एक नया पेज खुलेगा। जहाँ केस का चुनाव करने के चार विकल्प दिखाई देंगे। जैसे- (i) Mobile Number (ii) CNR Number (iii) Party Name (iv) Challan/Vehicle Number आदि।
- अपनी सुविधानुसार उपरोक्त में से किसी एक विकल्प का चयन करें। अगर आपने Mobile Number का चयन किया है, तो अपना Mobile Number दिए गए Column में भरे।
- दिए गए Captcha Code को निर्धारित Field में भरे और Submit के बटन पर Click करे।
- अगर आपने CNR Number का चयन किया है, तो अपना CNR Number को दिए गए Column में भरे। दिए गए Captcha Code को निर्धारित Field में भरे और Submit के बटन पर Click करे।
- यदि आपने Party Name का चयन किया है, तो अपना Party Name को दिए गए Column में भरे। दिए गए Captcha Code को निर्धारित Field में भरे और Submit के बटन पर Click करे।
- अगर आपने Challan/Vehcile Number का चयन किया है, तो अपना Challan Number अथवा Vehicle Number को दिए गए Column में भरे। दिए गए Captcha Code को निर्धारित Field में भरे और Submit के बटन पर Click करे।

- जैसे ही आप Submit के बटन पर Click करते है, आपके चालान का संक्षेप विवरण खुल जाएगा। विस्तृत विवरण देखने के लिए View के लिंक पर Click करे।
- View के लिंक पर Click करते ही आपके चालान का पूरा विवरण खुल जाएगा। जहाँ Party Details, Current Status, Offence Details, Proposed Fine आदि का विवरण दिखाई देगा।

- पेज के अन्त में निम्नलिखित चार विकल्प दिखाई देगे (i) I wish to pay the proposed fine (ii) I wish to contest the case (iii) My name or mobile number is incorrect. I wish to pay the fine by verifying Engine No and Chassis Number. (iv) My name or mobile number is incorrect. I wish to contest the case by verifying Engine No and Chassis Number.
- अपनी सुविधानुसार किसी एक विकल्प का चुनाव करें। अगर आप “I wish to pay the proposed fine” के विकल्प का चुनाव करते हैं, तो ओटीपी जनरेट करने के लिए ‘Generate OTP’ के बटन पर क्लिक करें।
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त हुए ओटीपी नंबर को दिए गए कॉलम में भरें तथा Verify OTP के बटन पर क्लिक करें।

- अगर आप “I wish to contest the case” के विकल्प का चुनाव करते हैं, तो ओटीपी जनरेट करने के लिए ‘Generate OTP’ के बटन पर क्लिक करें।
- ओटीपी नंबर को दिए गए कॉलम में भरें तथा Verify OTP के बटन पर क्लिक करें। ध्यान रहे एक बार आपने कंटेस्ट केस कर दिया तो आप शुल्क का भुगतान नहीं कर सकते क्योंकि आपका मामला रेगुलर कोर्ट के पास भेज दिया जाएगा।

- अगर आप “My name or mobile number is incorrect. I wish to pay the fine by verifying Engine No and Chassis Number.” के विकल्प का चुनाव करते हैं, तो नीचे खुले Form में Chassis Number & Engine Number के अन्तिम चार Digits को दिए गए field में भरे।
- यदि आपके द्वारा भरी गई Details के बाद सूचना सही मिलती है, तो Payee Name, Pay Mobile Number को दिए गए Filed में भरे।
- अगर Owner ही Payee है, तो Same as Owner Name के विकल्प का चुनाव करे और ‘Generate OTP’ के बटन पर क्लिक करें।ओटीपी नंबर को दिए गए कॉलम में भरें तथा Verify OTP के बटन पर क्लिक करें।

- अगर आप `My name or mobile number is incorrect. I wish to contest the case by verifying Engine No and Chassis Number.” के विकल्प का चुनाव करते हैं, तो नीचे खुले Form में Chassis Number & Engine Number के अन्तिम चार Digits को दिए गए field में भरे।
- यदि आपके द्वारा भरी गई Details के बाद सूचना सही मिलती है, तो Offender Name, Offender Mobile Number तथा Remarks (अगर कोई हो) को दिए गए Filed में भरे।
- अगर Owner ही Offender है, तो Same as Owner Name के विकल्प का चुनाव करे और ‘Generate OTP’ के बटन पर क्लिक करें।ओटीपी नंबर को दिए गए कॉलम में भरें तथा Verify OTP के बटन पर क्लिक करें।
- OTP Verify होने पर अगर आपने Contest करने के विकल्प का चयन किया है, तो आपके केस को Regular Court में Trial के लिए भेज दिया जाएगा।
- लेकिन अगर आपने Fine pay करने के विकल्प का चयन किया है, तो OTP Verify करते ही “Click Here to View Summon” का विकल्प का Link आ जाएगा।
- “Click Here to View Summon” के लिंक पर Click करके इस लिंक को खोले। जैसे ही आप इस लिक पर click करते है। PDF Format में आपके सामने कोर्ट का नोटिस/सम्मन खुल जाएगा। जिसमें , आपका Owner का नाम, Vehicle Details, Offence Details तथा कोर्ट का नाम मिलेगा। आप इसे Download भी कर सकते है।
- “Click Here to View Summon” Link के नीचे निम्नलिखित दो विकल्प दिखाई देगे। (i) I agree to the Terms & Conditions (ii) I have understood the contents of Special Summons. I wish to pay the fine mentioned therein. दोनो विकल्प के Box को Check करे।
- ‘Accept & Pay’ के बटन पर Click करे। ‘Are you sure to proceed’ का Popup खुलेगा। OK के बटन पर Click करे।
- आपको Payment Gateway पर Redirect कर दिया जाएगा। जहाँ Pay की जाने वाली Amount के साथ Payment करने के लिए Debit Card/Credit Card, BHIM UPI, Net Banking के विकल्प मिलेगे।
- किसी एक Method का चुनाव करे। अगर आपने Debit Card/Credit Card का चुनाव किया है, तो Card Number, Expiry Date of Card, Name of Card Holder, CVV Number को दिए गए Column में भरे।
- ‘Pay Now’ के बटन पर Click करे। एक नया पेज खुलेगा और आपके फोन पर एक OTP आएगा। OTP को दिए गए Column में भरे तथा Submit के बटन पर Click करे। Payment Process पूरी होने पर Acknowledgement Slip खुलेगी। जिसका आप Print Out भी ले सकते है।
- अगर आप दौबारा अपना VCourt Challan देखते है, तो वहाँ Challan तो दिखाई देगा। लेकिन View Link के साथ Paid का Sign भी दिखाई देगा। जिसका अर्थ है कि आपका Virtual Court Challan सफलतापूर्वक भरा जा चूका है।
- इस प्रकार कोई भी व्यक्ति आसानी से VCourts Challan Payment Portal के माध्यम से घर बैठे ही अपने Vehicle के चालान या अन्य Fine को आसानी से भर सकता है।
Vcourts Challan Payment Portal Helpline Number
इस पोस्ट के माध्यम से VCourts Challan Payment Portal के समस्त पहलुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई है। अगर इस पोस्ट को पूर्णतया पढ़ने के बाद भी किसी व्यक्ति को Virtual Court के संबंध में किसी प्रकार की जानकारी या सहायता चाहिए, तो वह नीचे दिए गए Email ID पर संपर्क सकता है।
Email: vcourts@indiancourts.nic.in
FAQs Related to Vcourts
Q.-1. अगर मैं VCourts Challan Payment Portal के माध्यम से पे करता हूं तो क्या मुझे रसीद मिलेगी?
Ans: – हां, अगर कोई व्यक्ति अपने चालान या जुर्माने का भुगतान वर्चुअल पोर्टल पर करता है तो पेमेंट सफलतापूर्वक होने के बाद तुरंत पेमेंट रसीद जारी की जाती है। जिसे आप डाउनलोड अथवा प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।
Q.-2. अगर किसी व्यक्ति को एसएमएस के माध्यम से वर्चुअल पोर्टल के माध्यम से पेमेंट करने की सूचना प्राप्त होती है तो वह पेमेंट के लिए कैसे प्रोसीड करें?
Ans: – VCourt Challan Payment करने की प्रोसेस इस प्रकार है। सबसे पहले eCourts की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
Virtual Court का चुनाव करें।
ड्रॉप डाउन लिस्ट से संबंधित विभाग का चयन करें।
सर्च के किसी एक ऑप्शन का उपयोग कर अपने केस को सर्च करें।
केस सर्च करने के उपरांत व्यू के लिंक पर क्लिक करें।
फाइन तथा रिक्वेस्ट टू कंटेस्ट में से किसी एक विकल्प को चुनें।
ओटीपी वेरीफिकेशन प्रोसेस कंप्लीट करें।
‘Pay to fine’का चयन करने पर e-pay के माध्यम से पेमेंट गेटवे पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा
सफलतापूर्वक पेमेंट करें और रिसिप्ट प्राप्त करें।
Short Formula – [Virtual Courts > State > Search Case (Mobile no/ CNR no/Party name/Challan or Vehicle no) > View > Pay Fine/ Request to Contest > OTP verification > payment/transfer to court > acknowledgement]
Q.-3. अगर कोई व्यक्ति Virtual Court के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट नहीं करना चाहता तो क्या वह अपने केस को कोर्ट को ट्रांसफर करवा सकता है?
Ans: – हां, अगर कोई व्यक्ति Virtual Court के माध्यम से चालान का भुगतान नहीं करना चाहता तो वह अपने केस को कंटेस्ट करने के लिए रेगुलर कोर्ट भिजवा सकता है। इसके लिए निम्नलिखित स्टेप फॉलो करें।
सर्वप्रथम Virtual Court Challan Payment Portal की वेबसाइट से राज्य तथा संबंधित विभाग का चुनाव करें।
Mobile No, CNR No, Party Name, vehicle/challan no से केस का चुनाव करें।
चालान का विवरण देखने के लिए View लिंक पर क्लिक करें।
‘I wish to contest the case’ के विकल्प का चयन करें।
मोबाइल नंबर से ओटीपी जनरेट कर वेरीफाई करें।
Desired सूचना भरे और सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
आपकी स्क्रीन पर कोर्ट का नाम तथा तिथि के साथ Acknowledgement message Display हो जाएगा।
Short Formula– [Virtual Courts > State > Search Case (Mobile no/ CNR no/Party name/Challan or Vehicle no) > View >Request to Contest > OTP verification > Acknowledgement]
Q.-4. चालान में मेरा मोबाइल नंबर गलत है, लेकिन मैं जुर्माने का भुगतान करना चाहता हूं अथवा कंटेस्ट की रिक्वेस्ट करना चाहता हूं, तो मुझे क्या करना चाहिए?
Ans: –चालान में आपका मोबाइल नंबर गलत है तो आप चेचिस नंबर तथा इंजन नंबर के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं अथवा कंटेस्ट के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी गाड़ी के चेसिस तथा इंजन नंबर के अंतिम 4 डिजिट को भरना होगा तथा वेरिफिकेशन के बाद अगली प्रोसेस को अपनाना होगा।
Short Formula – [Virtual Courts > State > Search Case > View > Pay Fine using Engine and Chassis no/ Request to Contest using Engine and Chassis no> OTP verification > payment/transfer to court>acknowledgement ]
Q.-5. वर्चुअल पोर्टल के माध्यम से चालान का भुगतान कर दिया लेकिन मुझे पेमेंट रसीद प्राप्त नहीं हुई तो, मैं क्या करूं?
Ans: – ऐसी स्थिति में VCourts Portal की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने केस को सर्च करें तथा View के लिंक पर क्लिक करें। रिसिप्ट प्रिंट करने के लिए Reprint के बटन पर क्लिक करें। ओटीपी वेरीफिकेशन प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद आप यहां से रिसिप्ट को देख तथा प्रिंट कर सकते हैं।
Short Formula – [VCourts Challan Payment Portal > State > Search Case > View >Reprint> OTP verification >Acknowledgement]
Q.-6. अगर किसी व्यक्ति में ऑनलाइन फाइन पेमेंट रिसिप्ट को खो दिया तो क्या वह इसे दोबारा डाउनलोड कर सकता है?
Ans: – हां,अगर किसी व्यक्ति ने VCourts Challan Payment Portal के माध्यम से चालान भुगतान की रसीद गुम कर दी है तो वह रिप्रिंट के विकल्प पर जाकर ओटीपी वेरिफिकेशन के माध्यम से रिसिप्ट को डाउनलोड कर सकता है।
Short Formula– [ VCourts Challan Payment Portal > State > Search Case > View >Reprint> OTP verification >Acknowledgement]
Q.-7. अगर किसी व्यक्ति ने VCourts Challan Payment Portal पर केस को कंटेस्ट करने की रिक्वेस्ट की है तो उसे कैसे पता चलेगा कि उसका केस किस कोर्ट में ट्रांसफर हुआ है?
Ans: – Virtual Court की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जब कोई व्यक्ति केस कंटेस्ट करने की रिक्वेस्ट के विकल्प का चयन करता है, तो रिक्वेस्ट प्रोसेस पूरी होने के बाद सिस्टम की स्क्रीन पर अधिकृत कोर्ट तथा तिथि प्रदर्शित होती है।
Q.-8. क्या कोई व्यक्ति Virtual Court की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना Summon देख सकता है?
Ans: – हां, कोई भी व्यक्ति VCourt Challan Portal की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने केस या चालान से संबंधित कोर्ट सम्मन को देख सकता है। निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करें।
VCourts Challan Payment Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
ड्रॉप डाउन लिस्ट से संबंधित विभाग का चयन करें।
सर्च के किसी एक ऑप्शन का उपयोग कर अपने केस को सर्च करें।
केस सर्च करने के उपरांत व्यू के लिंक पर क्लिक करें।
फाइन तथा रिक्वेस्ट टू कंटेस्ट में से किसी एक विकल्प को चुनें।
ओटीपी वेरिफिकेशन प्रोसेस कंप्लीट करें।
‘View Summon’ के लिंक पर क्लिक करें।
Short Formula- VCourts Challan Portal > State > Search Case (Mobile no/ CNR no/Party name/Challan or Vehicle no) > View > Pay Fine/ Request to Contest>OTP verification>Click to view summon link
Also Read : – [eNAM] National Agriculture Market Registration कैसे करे?
Comments are closed.