Vahan Fancy Number:– आज के समय में व्यक्ति के लिए व्हीकल का महत्व बढ़ गया है। घर से लेकर ऑफिस के किसी भी काम के लिए आज वाहन आवश्यकता बन गया है। वाहन हमारी रोजमर्रा के जीवन यापन का एक महत्वपूर्ण साधन बन गया है। चाहे हमें मार्केट से ग्रोसरी का सामान लाना हो या फिर बच्चों को ट्यूशन पर छोड़ना हो या जॉब के लिए ऑफिस जाना हो किसी न किसी साधन की आवश्यकता अवश्य होती है।
अधिकांश लोगों को दोबारा वाहन के रूप में कार बाइक आदि का इस्तेमाल किया जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की भारत में सभी प्रकार के वाहनों को registration number or vehicle number के आधार पर प्रत्येक वाहन को श्रेणीबद्ध किया गया है।
Table of Contents
Vahan Fancy Number क्या है?
आजकल लोगों में अपने आपको दूसरों से ऊपर दिखाने का चलन सा बन गया है फिर चाहे वह आपका मकान हो या वाहन। वाहन के रूप में लोग अपने आपको दूसरों से अधिक रईस और महत्वपूर्ण दिखाने के लिए वाहन फैंसी नंबर (Vahan Fancy Number) लेते हैं। Fancy Vahan Number/Vahan Fancy Number लेना आजकल स्टेटस सिंबल बन गया है।
हर व्यक्ति अपने आपको दूसरे से ऊपर दिखाने के लिए Fancy Vahan Number Plate का इस्तेमाल करता है, जिसके लिए वह हजारों रुपए अतिरिक्त देने के लिए भी तैयार है।
Vahan Fancy Number Booking कैसे करें?
जिस वाहन को हम रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल करते हैं वह एक विशेष नंबर के द्वारा रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस द्वारा पंजीकृत किया जाता है। अर्थात किसी भी वाहन को सार्वजनिक स्थान पर चलाने के लिए Regional Transport Office (RTO) में रजिस्टर्ड होना आवश्यक है।
जब आप अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन कर आते हैं तो रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस द्वारा एक विशेष नंबर जारी किया जाता है जो आपके वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर कहलाता है। रजिस्ट्रेशन नंबर आपकी गाड़ी का पहचान नंबर होता है। आरटीओ द्वारा दिया जाने वाला यह नंबर कुछ विशेष अल्फाबेट्स और न्यूमेरल्स का कॉन्बिनेशन होता है, जो आपके वाहन को एक अलग से आईडेंटिटी प्रदान करता है।
क्या वाहन पर नंबर प्लेट लगाना आवश्यक है?
मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के मुताबिक प्रत्येक वाहन मालिक को वाहन परचेस करने के उपरांत अपने रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस में जाकर अपने वाहन के पीछे और आगे नंबर प्लेट लगाने के लिए वाहन को आरटीओ ऑफिस में पंजीकृत करवाना आवश्यक है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप वाहन को सार्वजनिक स्थान पर चलाने के लिए पात्र नहीं है।

क्या मैं अपनी पसंद का Vahan fancy number के लिए आवेदन कर सकता हूं?
कोई भी व्यक्ति Vahan Fancy Number के लिए आवेदन कर सकता है। लेकिन उसे अपनी पसंद का नंबर प्राप्त करने के लिए कुछ एडिशनल फीस रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस को भुगतान करनी होती है। Vahan Fancy Number के लिए अलग-अलग नंबर के आधार पर आरटीओ के द्वारा अलग-अलग एडिशनल फीस निर्धारित की जाती है।
अगर आप वाहन फैंसी नंबर चाहते हैं तो सबसे पहले आपको रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस में जाकर मनपसंद नंबर के लिए आवेदन करने से पहले यह पता कर लें, कि आपकी पसंद का नंबर आरटीओ ऑफिस में मौजूद है अथवा नहीं। Vahan Fancy Number का चुनाव करने से पहले आपको अपने रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस में जाकर VIP Car Number Price List देख लेनी चाहिए और आरटीओ इंक्वायरी विंडो से फैंसी व्हीकल नंबर लिस्ट (fancy vehicle number list) में आपके द्वारा पसंद किए गए Vahan Fancy Number की उपलब्धता को अवश्य चेक कर लेना चाहिए।
यह भी पढ़े:- Saubhagya Yojana -Pradhan Mantri Sahaj Bijli Har Ghar Yojana
Vahan Fancy Number/VIP Number Availability कैसे चेक करें?
अगर अपने कार अथवा बाइक के लिए Vahan Fancy Number चाहते हैं तो आप भारत सरकार के परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर open series of fancy numbers को आसानी से चेक कर सकते हैं और उपलब्धता के आधार पर अपने फैंसी वाहन नंबर को पंजीकृत करवा सकते हैं।
परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ओपन सीरीज ऑफ फैंसी नंबर्स चेक (fancy vehicle number list) करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करें।
- सर्वप्रथम भारत सरकार के परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर Vahan Fancy Number चेक करने के लिए आप वाहन फैंसी नंबर लिस्ट लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इस लिंक पर क्लिक करते ही आपको नीचे दी गई इमेज के अनुरूप पेज दिखाई देगा।
- इस पेज पर आपको “Show Open series status” का विकल्प पेज के top-right corner पर दिखाई देगा।
- “Show Open series status” के इस लिंक पर क्लिक करें। इस लिंक पर क्लिक करते ही आपको नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।
- State ड्रॉपडाउन सूची से उस state का चुनाव करें जहां की Vahan Fancy Number लिस्ट देखना चाहते हैं।
- इसके बाद ड्रॉपडाउन सूची से संबंधित RTO Name का चयन करें। राज्य और आरटीओ का चुनाव करते ही आपके द्वारा चुने गए राज्य तथा आरटीओ से संबंधित वाहन फैंसी नंबर लिस्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।
- इस लिस्ट में से आप अपने वाहन के लिए फैंसी नंबर का चुनाव कर सकते हैं।
इस प्रकार Vahan Fancy Number का इच्छुक कोई भी व्यक्ति आसानी से भारत सरकार के परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर ओपन सीरीज ऑफ फैंसी नंबर को चेक (check the open series of fancy numbers to book online) कर सकता है और सूचीबद्ध अपने पसंदीदा Vahan Fancy Number को ऑनलाइन बुक भी कर सकता है।
Choice Number Booking – Search Online on Vahan Portal
अगर आप Vahan Fancy Number को ओपन सीरीज ऑफ फैंसी नंबर प्लेट लिस्ट से ऑनलाइन चेक कर बुक करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर Vahan Fancy Number चेक करने के लिए आप वाहन फैंसी नंबर लिस्ट लिंक का इस्तेमाल करे।
- इस लिंक पर क्लिक करते ही आपको नीचे दी गई इमेज के अनुरूप पेज दिखाई देगा।
- इस पेज पर आपको “Search by Number,” का विकल्प पेज पर दिखाई देगा।
- “Search by Number,” के इस लिंक पर क्लिक करें। इस लिंक पर क्लिक करते ही आपको नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।
- नए पेज पर मांगी गई सूचनाओं State, RTO Name, नंबर प्लेट का न्यूमैरिक पार्ट आदि को दर्ज करें।
- इसके बाद “Check availability” के बटन पर क्लिक करें।
- आपके द्वारा चुने गए राज्य तथा आरटीओ ऑफिस के Vahan Fancy Number की उपलब्धता स्क्रीन पर दिखाई देगी। अगर आपके द्वारा पसंद किया गया वाहन फैंसी नंबर अवेलेबल है तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
What is the VIP car number price list?
परिवहन विभाग भारत सरकार के द्वारा कुछ विशेष सीरीज के नंबरों को वीआईपी कार नंबर की श्रेणी में डाला गया है। वीआईपी कार नंबर की श्रेणी में आने वाले नंबरों के लिए रजिस्ट्रेशन के दौरान कुछ अतिरिक्त शुल्क देना पड़ता है। वीआईपी नंबर प्राइस लिस्ट नीचे दी गई है।
कैटेगरी | रजिस्ट्रेशन नंबर्स | चौपाया वाहन पर अतिरिक्त शुल्क रुपए में | दो पहिया वाहन पर रुपए में अतिरिक्त शुल्क | नंबर अलॉटमेंट का प्रकार |
1 | 0001 | Rs 5 lakhs | Rs 50,000 | E-Auction |
2 | 0002 to 0009 | Rs 3 Lakhs | Rs 30,000 | E-Auction |
3 | 0010 to 0099, 0786, 1000, 1111, 7777 & 9999 | Rs 2 lakhs | Rs 20,000 | E-Auction |
4 | 0100, 0111, 0200, 0222, 0300, 0333, 0400, 0444, 0500, 0555, 0600, 0666, 0700, 0777, 0800, 0888, 0900, 0999, 2000, 2222, 3000, 3333, 4000, 4444, 5000, 5555, 6000, 6666, 7000, 8000, 8888, 9000, 0101, 0108, 1008 & 1313 | Rs 1.5 lakhs | Rs 15,000 | E-Auction |
5 | वे पंजीकरण संख्याएं जिनका उल्लेख श्रेणी 1 से 4 में नहीं है और पंजीकरण चिह्न में मौजूद संख्या श्रृंखला के कालानुक्रमिक क्रम को कूद कर एक व्यक्ति द्वारा चुना जाता है | Rs 25,000 | Rs 2500 | E-Auction |
6 | नए गैर-परिवहन वाहन या तो चौपहिया या दोपहिया वाहन की खरीद पर मौजूदा पंजीकरण चिह्न को बनाए रखना | पंजीकरण संख्या की श्रेणी के एमआरपी का 10% जिसे बरकरार रखा जाना है या 25000 रुपये, जो भी अधिक हो। | पंजीकरण संख्या की श्रेणी के एमआरपी का 10% जिसे बरकरार रखा जाना है या 2500 रुपये, जो भी अधिक हो। | E-Auction |
उपरोक्त दी गई वीआईपी कार प्राइसिंग लिस्ट को देखकर अपने बाइक कार अथवा अन्य वाहन के लिए पसंदीदा Vahan Fancy Number का चुनाव कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:- VI Store Near Me कैसे चेक करें?
Vahan Fancy Number Booking – VIP Choice Number Registration @ vahan.parivahan.gov.in
अगर आपने कोई नई कार, बाइक अथवा अन्य फोर व्हीलर लिया है और उसके लिए पसंदीदा Vahan Fancy Number प्लेट लगाना चाहते हैं, तो आप परिवहन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।
अगर आप अपने पसंदीदा वाहन फैंसी नंबर को ऑनलाइन बुक करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
- सर्वप्रथम परिवहन विभाग की फैंसी नंबर प्लेट की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- अगर आप परिवहन विभाग के पोर्टल पर पहले से पंजीकृत हैं तो अपना यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करते हुए आसानी से लॉगिन कर सकते हैं।
- अगर आप पहली बार परिवहन पोर्टल का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको पोर्टल पर पहले पंजीकरण करना होगा।
- परिवहन पोर्टल पर पंजीकरण करने के उपरांत अपने user-id तथा परिवहन पोर्टल पासवर्ड की मदद से पोर्टल पर लॉगिन करें।
- अगर आप new user है, तो पोर्टल पर पंजीकरण के लिए public user विकल्प पर क्लिक करें। पब्लिक यूजर पर क्लिक करते ही एक आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
- एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई आवश्यक सूचनाएं जैसे state, the applicant’s name, email Id, mobile number आदि को दिए गए स्थान पर दर्ज करें।
- वेरिफिकेशन कोड के रूप में दिए गए कैप्चा को दर्ज करें और “Sign Up” के बटन पर क्लिक करें।
- “Sign Up” के बटन पर क्लिक करते ही पोर्टल पर आपका पंजीकरण सफलतापूर्वक हो जाएगा।
- पोर्टल पर यूजर आईडी के रूप में ईमेल और पासवर्ड का उपयोग करते हुए लॉगिन करें।
- “Applicants home” screen खुल जाएगा जहां पर आपको पेज के अंत में “Continue to register” का विकल्प दिखाई देगा।
- “Continue to register” के लिंक पर क्लिक करते ही “Applicants registration” नाम से एक नया पेज खुलेगा।
- एप्लीकेंट्स रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई सभी सूचनाओं को दिए गए निर्धारित कॉलम में सही भरें और “Submit” के बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन पेमेंट के लिए एक नया पेज खुलेगा। owner का विवरण दर्ज करें तथा ड्रॉपडाउन सूची से सिलेक्टेड रजिस्ट्रेशन नंबर का चुनाव करें।
- इसके बाद भुगतान के तरीके का चुनाव करें और भुगतान राशि को दर्ज करें। उपरोक्त सभी सूचनाएं दर्ज करने के उपरांत “Complete registration” के बटन पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया संपूर्ण हो जाने के उपरांत यह रजिस्ट्रेशन फॉर्म में दिखाई देगी। रजिस्ट्रेशन फॉर्म का भविष्य के रेफरेंस के लिए प्रिंट आउट अवश्य लें।
- इस प्रकार वीआईपी फैंसी नंबर ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
- इसके बाद आपको वीआईपी नंबर पर लगने वाली बोली को चेक करना होगा की आपके द्वारा चुना गया Vahan Fancy Number सेलेक्ट हुआ है अथवा नहीं।
- अगर आपका Vahan Fancy Number ऑक्शन में सेलेक्ट हो जाता है तो उसके बाद आपको आवश्यक एडमिशन फीस का भुगतान करना होगा।
- एडिशनल फीस का सफलतापूर्वक भुगतान करने के उपरांत आप अपने पसंदीदा वाहन फैंसी नंबर को संबंधित रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस से पंजीकृत करवा सकते हैं।
यह अवश्य पढे़:-[Kya Aas Paas Koi Petrol Pump Hai] जानें कैसे मिलेगा 2022 में पेट्रोल पम्प लाइसेंस और फीस एव शुल्क कितना लगेगा