UP Ration Card online Services in 2021

UP Ration Card

UP Ration Card Online Services के बारे में जानने से पहले यह पता होना चाहिए कि UP Ration Card उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया एक आधिकारिक दस्तावेज हैं। ये राशन कार्ड उन परिवारों को दिये जाते हैं, जो भारत सरकार द्वारा सन् 2013 में बनाये गए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA), 2013 के तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली (Public Distribution Service) के माध्यम से रियायती दरो पर अनाज खरीदने के लिए पात्र हैं।

यूपी राशन कार्ड (UP Ration Card) एक परिवार के मुखिया के नाम पर जारी किया जाता है। इसमें परिवार के वे सदस्य शामिल होते है, जो किसी ना किसी रूप में परिवार के मुखिया से सीधे तौर पर सम्बंधित है। राशन कार्ड को कई श्रेणीयो में बांटा गया है और प्रत्येक श्रेणी राशन के सामान के लिए एक व्यक्ति के हक का निर्धारण करती है।

UP Ration Card Online List 2020 कैसे चैक करे?

अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी है और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी की जाने वाली UP Ration Card Online List को चैक करना चाहते है, तो इसके लिए निम्नलिखित Steps को Follow करे –

Step 1:  UP Ration Card Online List  देखने के लिए सबसे पहले उत्तर प्रदेश  के Food and Civil Supplies Department (FCS) की आधिकारिक वेबसाइट www.fcs.up.gov.in  पर जाकर Click करे। आपके सामने Web Portal का Main Page खुल जाऐगा।

www.fcs.up.gov.in
Ration Card UP List 2020

Step 2: यहाँ UP Ration Card Online सूची को Check करने के लिए दो Option दिये गये है। वेबसाईट के मैन पेज के दायी तरफ “ऱाशन कार्ड की पात्रता सूची में खोजे” का Option मिलेगा। जैसे ही आप उस पर Click करते है, तो आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाऐगा। जिसमें आपके पास दो Option दिये होगे (i) राशन कार्ड संख्या से (ii) राशन कार्ड अन्य विवरण से। आप दोनो में से कोई एक चुन सकते है।

UP Ration Card List 2020

Step 3: अगर आप ऱाशनकार्ड संख्या पर Check करते है, तो आपके सामने ऊपर दिया गया Form खुलकर आ जाऐगा जिसमें अपनी 12 नम्बर की राशन कार्ड संख्या डाले व दिया गया Captcha भरकर खोजे के बटन पर Click करे। आपके राशन कार्ड से सम्बंधित Search आपके सामने आ जाऐगी।

Ration Card UP List 2020

Step 4: अगर  आप UP Ration Card Online सूची देखने के लिए  राशन कार्ड अन्य विवरण पर Check करते है, तो आपके सामने ऊपर दिया गया Form खुलकर आ जाऐगा जिसमें आपको जिला, क्षेत्र, विकास खण्ड या टाऊन, राशन कार्ड का प्रकार Dropdown List से Select करना है। इसके बाद मुखिया का नाम व मुखिया के पिता का नाम भरना है। याद रहे मुखिया का नाम हिन्दी व अग्रेजी दोनो भाषाओ में भरना है।  अब दिया गया Captcha भरकर खोजे के बटन पर Click करे। आपके राशन कार्ड से सम्बंधित Search आपके सामने आ जाऐगी।

Ration Card UP List 2020

Step 5: दूसरे तरीके में Main Page पर दांयी तरफ दिये गये Option “ऱाशन कार्ड की पात्रता सूची” पर Click करे। आपके सामने पूरे राज्य की जिलेवार UP Ration Card Online सूची आपके सामने आ जाऐगी।

Ration Card UP List 2020

Step 6: जैसे ही आप जिलेवार सूची में अपने जिले पर Click करेगें, तो आपके सामने उस जिले की टाऊन या विकास ब्लॉक वार UP Ration Card Online सूची दिखाई देगी। अब इसमें से आपको अपना टाऊन Select करना है। जैसे ही आप अपना टाऊन Select करेगे। आपके सामने पूरे टाऊन के दूकानदारो की सूची खुल जाऐगी।

Step 7: अब आप इस सूची में से अपने दुकानदार के नाम के आगे पात्र गृहस्थी या अन्तोदय राशन कार्ड संख्या पर Click करेगें। आपके सामने तमाम राशन कार्ड धारको की UP Ration Card Online सूची आ जाऐगी।

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट 2020

Step 8: इसमें से आप अपने नाम से पहले लिखी Digitalized Ration Card संख्या पर Click करेगें, तो आपके राशनकार्ड की Detail तमाम सदस्यो व दुकानदार के नाम सहीत आपकी आँखो के सामने होगी।

Also Read: – 

UP Govt. द्वारा जारी राशन कार्डो के प्रकार –

उत्तर प्रदेश सरकार आवेदक की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए आर्थिक आधार पर नागरिकों को तीन प्रकार के राशन कार्ड issue करती है-

BPL(Above Poverty Line) Ration Cards– उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यह राशन कार्ड अपने उन नागरिको को दिया जाता है, जो भारत सरकार के Family Income Planning Commission द्वारा निर्धारित गरीबी रेखा लाईन से ऊपर है। इस Category में उनको रखा गया है, जिनकी वार्षिक आमदनी Rs. 10,000/- से अधिक है।

BPL(Below Poverty Line) Ration Cards – उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यह राशन कार्ड अपने उन नागरिको को दिया जाता है, जो भारत सरकार के Family Income Planning Commission द्वारा निर्धारित गरीबी रेखा लाईन से नीचे है। इस Category में उनको रखा गया है, जिनकी वार्षिक आमदनी Rs. 10,000/- से कम है।  यह राशन कार्ड उन लोगो को subsidized rates पर खाद्य पदार्थ, अनाज, मिट्टी का तेल आदि खरीदने में मदद करता है। वर्तमान में 5kg परिवार के प्रत्येक सदस्य के तौर पर रियायती अनाज प्रदान किया जाता है।

Antyodaya Anna Yojana (AAY) राशन कार्ड – उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यह राशन कार्ड अपने उन नागरिको को दिया जाता है, जो अत्यधिक गरीब है और जिनके पास आय का कोई स्थायी स्रोत नही है। इस कार्ड के माध्यम से लाभार्थी 20 किलो गेहूं तथा 15 किलो चावल कुळ 35 किलो राशन रियायती दर पर प्राप्त कर सकता है। यह राशन कार्ड धारक गेहूं ₹2 प्रति किलोग्राम और धान ₹3 प्रति किलोग्राम के हिसाब से खरीद सकता हैं।

Eligibility Criteria for UP Ration Card –

अगर आप उत्तर प्रदेश के नागरिक है और UP Ration Card Online  सूची  में अपना स्थान बनाने की चाह रखते है, तो आपके लिए निम्नलिखित मानदंडो को पूरा करना जरूरी है –

  • आवेदक के पास पहले से ही अन्य राज्य का राशन कार्ड नही होना चाहिए।
  • आवेदन करने वाला समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों से होना चाहिए।
  • आवेदक के पास अस्थायी राशन कार्ड या पिछला कार्ड समाप्त हो गया है, तो पीछले कार्ड को अपने पास रखते हुए, आवेदक नए राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • हाल ही में राज्य के बाहर से शादी करके आये पति या पत्नी राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Ration Card UP के लिए जरूरी कागजात-

अगर आप उत्तर प्रदेश में  UP Ration Card Online सूची  में अपना स्थान बनाने हेतू New Ration Card के लिए आवेदन देना चाहते है, तो आपको इसके लिए आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित दस्तावेज भी जमा कराने होगें –

For Identification Proof-

  • Voter Identity card
  • PAN card
  • Passport
  • Family member’s passport size photograph.
  • Bank passbook

For Residence Proof-

  • Aadhaar card
  • LPG’s connection details.
  • Electricity and telephone bill.
  •  Rent Agreement of house if Rented

Age Proof

Government Fee

आवश्यक पात्रता मानदंड के साथ कोई भी आवेदक 10 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करके नये राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है।

Uttar Pradesh Ration Card के लिए आवेदन कैसे करे?

अगर आप  UP Ration Card Online सूची में अपना नाम देखना चाहते है और नये राशनकार्ड के लिए आवेदन करने के इच्छुक है, तो आप या तो आधिकारिक Website से  UP Ration Card Online Application फॉर्म को Download करके Print Out कर सकते है या फिर सम्बंधित विभाग के Office जाकर वहाँ से Application Form ले सकते है। नये राशन कार्ड का आवेदन करने के लिए निम्नलिखित Steps को Follow करे –

Step 1: सबसे पहले उत्तर प्रदेश सरकार के FCS विभाग की आधिकारिक वेबसाईट https://fcs.up.gov.in पर जाए।

UP Ration Card Download Form

Step 2: Home Page में “Download forms (डाऊनलॉड फॉर्म)” के Option पर Click करे।

Step 3: आपके सामने नया page आयेगा जिसमें दिये गये विकल्पो (i) प्रवासी श्रमिको हेतू राशन कार्ड प्रपत्र (ii) राशन कार्ड आवेदन प्रपत्र(ग्रमीण क्षेत्र हेतू) (iii) राशन कार्ड आवेदन प्रपत्र(नगरीय क्षेत्र हेतू) में से, अपने से सम्बंधित विकल्प का चुनाव करे।

Step 4: जैसे ही आप किसी एक Option पर Click करेगे आपके सामने दो पेज का आवेदन पत्र (Application Form) का PDF Form खुल जाऐगा। इस आवेदन पत्र को Download करके Print Out निकाल ले। 

Step 5: Print Out निकालने के बाद उपरोक्त आवेदन पत्र में दी गयी तमाम सूचनाओ जैसे name and address, family details, LPG Connection Details, Income Details & Bank Account information आदि को ध्यान से भरे।

Step 6: आवेदन पूरी तरह भरने के बाद आवेदन पत्र को क्षेत्रिय CSC केन्द्र या Food & Logistic Department तहसील केन्द्र में जमा कराये और Acknowledgement Slip अवश्य प्राप्त करे। 

Step 7: आवेदन जमा करने से पहले अच्छी तरह चैक कर ले कि आपने तमाम सूचनाएं ठीक से भर दी या नही। अगर आपने ठीक सूचना नही दी या आपका आवेदन अधूरा है, तो वह रद्द (reject) हो सकता है। सम्बधित विभाग के द्वारा आपकी Application में दिये गये तथ्यो की verification की जाऐगी। अगर आपके द्वारा दी गयी सूचनाओ से विभाग संतुष्ट है, तो आपका नाम UP Ration Card Online सूची में जोड देगा और आपको नया राशन कार्ड जारी कर देगा। 

Ration Card Up को Renew करवाने का तरीका –

  • उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड को Renew कराना लगभग नया राशन कार्ड बनवाने की तरह ही है। इसके लिए आपको एक Application Form भरना होगा।
  • आवेदन पत्र के साथ नये आवेदन पत्र में लगने वाले तमाम Documents के साथ-साथ पुराना राशन कार्ड भी जमा कराना होगा।
  • राशन कार्ड को Renew कराने के लिए राशन कार्ड की Expiry तिथि से 2 महीने की होती है। अगर कोई नियत अवधि में अपना राशन कार्ड Renew नही कराता है, तो उसके राशन कार्ड की entry को Ration Card Register से हटा दिया जाता है। 
  • राशन कार्ड को Renew करवाते समय उत्तर प्रदेश सरकार को 20 रूपये की फीस जमा करनी होती है।

UP Ration Card से सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

Q-1. कोई भी व्यक्ति  UP Ration Card Online सेवा का लाभ उठाते हुए अपने राशन कार्ड में नया सदस्य जोड़ सकता है?

उत्तर – इसके लिए आप उत्तर प्रदेश राज्य सरकार की आधिकारिक खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग की वेबसाइट पर जाएँ। इसके लिए आपको राशन कार्ड अनुभाग पर, नए सदस्यों के लिंक का जाना होगा। यहाँ से जब एक बार आप सभी विवरण भर देते हैं और आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर देते हैं, तो दस्तावेजों और जानकारी के सत्यापन के पूरा होने के बाद नया सदस्य जोड दिया जाता है।

Q-2. क्या कोई राशन कार्डधारक अपनी दुकान खुद चुन सकता है?

उत्तर – हाँ, उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने राशन कार्ड धारको को यह सुविधा दी है कि वे अपना राशन दुकान स्वयं चुन सकते है। इसके लिए उन्हे आधिकारिक Website https://fcs.up.gov.in  पर जाना होगा और Home Page में महत्वपूर्ण जन उपयोगी सूचनाएँ Section में दिये गये Option “राशन कार्ड धारक द्वारा स्वय दुकान चयन करने हेतू प्रपत्र” पर Click करना होगा। जिससे एक नया पेज खुलेगा जिसमें अपना राशनकार्ड क्रमांक लिखकर दिये गये Captcha को भरना होगा और देखे को Option पर Click करके अपनी दुकान चुन सकते है।  

Q-3. नया राशन कार्ड प्राप्त करने में कितना समय लगता है?

उत्तर – जब आप अपना आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा देते है। तो आवेदन व दस्तावेजो के सत्यापन की कार्यवाही पूरी होने के बाद 15 दिन के अन्दर अन्दर आपको राशन कार्ड जारी कर दिया जाता है।

Q-4. UP Ration Card Online सूची में स्थान पाने के लिए आवेदन करने पर क्या कोई आवेदन शुल्क है?

उत्तर – हाँ, नये राशन कार्ड के आवेदन या पुराने राशन कार्ड में किसी भी प्रकार के संशोधन के लिए Rs. 20/- फीस देय है। जो आवदेक को जन सेवा केन्द्र संचालक को नकद या Digital  Payment के माध्यम से जमा करानी होती है।

मुझे विश्वास है कि मैंने अपनी तरफ से “UP Ration Card Online Serivce” विषय पर सम्पूर्ण जानकारी आपके समक्ष रखी है। आप लोगो को राशन कार्ड के बारे में पूरी जानकारी हो गयी होगी और इससे सम्बंधित तमाम शंकाए खत्म हो गयी होगी। आप सभी पाठको से मेरी विनती है कि अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो, रिश्तेदारो व आस-पडौस में Share जरूर करे। ताकि वे भी Ration Card से सम्बंधित तथ्यो से परिचित हो सके।

      अगर आपको इस पोस्ट के सम्बंध में अब भी कोई संदेह है, तो मुझे Comment Box में जरूर लिखे। मैं आपकी शंका को दूर करने की हर सम्भव कोशिश करूँगा। 

Ration Card

Haryana Ration Card

UP Ration Card

HP Ration Card

Bihar Ration Card

Karnataka Ration Card

Telangana Ration Card

Jharkhand Ration Card

Rajasthan Ration Card

Comments are closed.