TPDDL New Connection- दिल्ली बिजली कनेक्शन ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
TPDDL New Connection |TPDDL Bill Payment | TPDDL Online Bill Payment | TPDDL Bill Payment Receipt | TPDDL New Connection Status |Download Duplicate electricity Bill TPDDL
TPDDL New Connection – टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (Tata Power DDL) टाटा पावर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के बीच एक संयुक्त उपक्रम है जिसमें टाटा पावर कंपनी की हिस्सेदारी 51% है। दिल्ली में भरोसेमंद बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने और अपने उपभोक्ताओं को TPDDL New Conection, TPDDL New Connection Status, Online Bill Payemnt, Download Duplicate Electricity Bill TPDDL आदि सर्वश्रेष्ठ सेवा प्रदान करने में टाटा पावर डीडीएल द्वारा वर्ल्ड क्लास टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है।
इस टेक्नोलॉजी के अंतर्गत पारंपरिक SCADA-DMS-OMS सिस्टम को बदलने के लिए एडवांस डिस्ट्रीब्यूशन मैनेजमेंट सिस्टम (ADMS) को डिजाइन किया गया है। जिसके अंतर्गत ऑटोमेटिक डिमांड रेस्पॉन्स, एडवांस मीटरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, स्मार्ट लाइट मैनेजमेंट सिस्टम, इंस्टेंट सर्विस के लिए एकीकृत ज्योग्राफिकल इनफॉरमेशन सिस्टम, फील्ड फोर्स ऑटोमेशन, अपग्रेड नेटवर्क, स्मार्ट मीटर डाटा/ डिस्ट्रीब्यूटर जेनरेशन एकीकरण, इंटीग्रेटेड टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 19124 आदि विशेष फीचर्स शामिल किए गए हैं। टाटा पावर डीडीएल ग्लोबल इंटेलीजेंट यूटिलिटी नेटवर्क कोएलिशन (GUINC) का सदस्य बनने वाली पहली भारतीय बिजली वितरण कंपनी है।
यह कंपनी उत्तर और उत्तर पश्चिम दिल्ली के 510 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में रहने वाली 70 लाख आबादी के1.76 लाख बिजली उपभोक्ताओं को 2069 मेगा वाट बिजली की सेवा दे रही है। टाटा पावर डीडीएल की आधिकारिक वेबसाइट का प्रयोग कर कंजूमर ऑनलाइन TPDDL Bill Payment, TPDDL New Connection, TPDDL New Connection Status, Download Duplicate Electricity Bill tpddl, TPDDL Bill Payment Receipt, TPDDL KYC, TPDDL Complaint Online, TPDDL Customer Care Number आदि से संबंधित सेवाओं का घर बैठे लाभ प्राप्त कर सकता है।
Key Highlights of Tata Power DDL Portal
Name of Portal | Tata Power Delhi Distribution Limited (TPDDL Delhi)
A Franchisee of Govt. of NCT of Delhi |
Launched by | TATA Power DDL |
Tagline | With you Non-Stop |
Related Department | Department of Energy Govt. of NCT of Delhi |
Beneficiaries | Residents of North & North West Delhi |
Objective of Portal | To provide an electricity-related facility to Residents of North & North West Delhi |
Designed, Developed & Maintained by | Tata Power Delhi Distribution Limited |
Official website | Click Here |
Twitter Account | Click Here |
TATA Power DDL द्वारा Online प्रदान की जाने वाली सेवाएं
बिजली वितरण एवं आपूर्ति प्रदाता कंपनी Tata Power Delhi Distribution Limited अपने उपभोक्ताओं को कम्पनी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से निम्नलिखित ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध करवा रही हैं।
- TPDDL Consumer Login
- TPDDL Bill Payment Online
- Online TPDDL New Connection
- TPDDL New Connection Status
- Lodge Online Request & Complaints
- Online Outage Status
- Tata Power DDL Duplicate bill print
- Download duplicate electricity bill tpddl
- Online Feedback
- Download Mobile App
- Offers & Schemes
- Report an Incident Facility
- Load/Category/Name Change
- Pay Demand Note
- Download Forms & Formats for New Connection
- Generate Online Prepaid Coupon
- Download Last E- Payment Receipt
- Locate Nearest Payment Centre
- Last Payment Confirmation Slips
- Tariff Details
Delhi Ration Card Online Apply
TATA Power DDL Portal पर TPDDL New Connection Online Apply कैसे करे?
यदि कोई व्यक्ति Tata Power Delhi Distribution Limited की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से Online TPDDL New Connection Apply करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow करें।
- सर्वप्रथम टाटा पॉवर दिल्ली डिसटीब्यूशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर Navigation menu में Customers Menu के अन्तर्गत New Connection Service Section दिखाई देगा। New Connection Service के अन्तर्गत Apply Now का विकल्प दिखाई देगा। इस Apply Now के विकल्प पर Click करे।
- इस Apply Now (For TPDDL New Connection) पर Click करते ही Apply Online Connection के पेज पर Redirect कर दिया जाएगा, जहाँ Documentation Details की list मिलेगी। TPDDL New Connection के लिए आवश्यक Documents को अवश्य देखे।
- I read & accept the terms & Conditions के Statement को Check करे और Click Her to Continue के लिंक पर Click करे। आपको नये पेज पर Redirect कर दिया जाएगा।
- नये पेज में (i) Apply Connection for 1kW to 100kW (ii) EoDB Apply Connection for 100kW to 200kW के विकल्प दिखाई देगे। अपनी सुविधानुसार किसी एक विकल्प का चुनाव करे।
- New Page पर New Application के विकल्प दिखाई देगा। New Application के विकल्प पर Click करे। TPDDL New Connection Application Form खुल जाएगा।
- Dropdown List से Category Applied(Rate Category), Accommodation Type का चुनाव करे और Meter Type (Single Phase/Three-phase), New Connection Type- (i) Permanent Connection (ii) Long Term Temp Connection (iii) Short Term Temp Connection में से किसी एक का चुनाव करे।
- इसके बाद Drop Down List से Classification, Meter Connection Type (Prepaid/Postpaid) का चुनाव करे। अपना PAN Card No. GSTIN No., Bank A/C No./Bank Name/ MICR No. भरे।
- ELCB/Earthing/Internal wiring installed है या नही का चयन करे तथा Captcha Code को Solve करे। Continue के बटन पर Click करे।
- Personal Details का Form खुल जाएगा। जहाँ आपसे मांगी गई तमाम Personal Details को सही सही भरे और Continue के बटन पर Click करे।
- Other Information का Form खुल जाएगा। जहाँ मांगी गई Other Information के भी सावधानीपूर्वक भरे और Continue के बटन पर Click करे।
- Documents Upload का Form खुल जाएगा। जहाँ TPDDL New Connection के लिए आवश्यक Documents को Upload करे और Submit करे।
- Submit करते ही Application Number Generate हो जाएगा। जिसे सम्भालकर रखे। जो बाद में TPDDL New Connection Status Online देखने के काम आयेगा।
- TPDDL New Connection के लिए आपके द्वारा आवेदन पत्र में दी गई जानकारी का सत्यापन किया जायेगा। अगर सही पायी गयी, तो Site Inspection किया जाएगा।
- अगर विभाग को सब कुछ सही लगा, तो आपको TPDDL Delhi New Connection Provide कर दिया जाएगा।
Check Delhi Police FIR Status Online
TPDDL Electricity Bill Payment Procedure
बिजली वितरण एवं आपूर्ति प्रदाता कंपनी टाटा पावर डीडीएल ने अपने उपभोक्ताओं कोTPDDL Bill Payment की ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों प्रकार की सुविधाएं प्रदान की है। Tata Power Delhi Distribution Limited का कोई भी उपभोक्ता अपने Tata Power DDL Electricity Bill Payment कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते हैं।
टाटा पावर दिल्ली डिसटीब्यूशन लिमिटेड ने अपने उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने के लिए ऑफलाइन सुविधा भी प्रदान की है। कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी टाटा पावर डीडीएल ऑफिस में जाकर अपने बिजली बिल का भुगतान कर सकता है। लेकिन याद रहे बिजली बिल भुगतान के समय अपने साथ बिजली बिल की कॉपी अवश्य लेकर जाएं।
TPDDL Electricity Bill Payment Options
बिजली वितरण एवं आपूर्ति प्रदाता कंपनी टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड अपने ने उपभोक्ताओं को TPDDL Bill Payment की निम्नलिखित ऑनलाइन सुविधाएँ प्रदान की है।
- Tata Power- DDL Bill Payment Centre
- Tata Power- DDL Any Time Payment Machine (ATPM)
- Drop boxes
- Net Banking
- Credit/Debit Cards
- Mobile Wallets
- NEFT/RTGS
- Unified Payment Interface (UPI) in Collaboration with Yes Bank
- National Automated Clearing House (NACH)
- Payment At Designated Yes Bank Branches
- Drop Boxes at Mother Dairy-F&V(Safal Booth)
- Online Prepaid Coupon Generation Process
TPDDL Bill Payment through Web Portal
अगर कोई व्यक्ति Tata Power Delhi Distribution Limited की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना TPDDL Bill Payment Online करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow करें।
- सर्वप्रथम टाटा पॉवर दिल्ली डिसटीब्यूशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर Navigation menu में Customers Menu के अन्तर्गत Payments Section दिखाई देगा। Payment Section में Pay Bill Online का विकल्प दिखाई देगा। इस Pay Bill Online के विकल्प पर Click करे।
- इस Pay Bill Online पर Click करते ही Online Payments Options के पेज पर Redirect कर दिया जाएगा, जहाँ अपना CA Number or Instalment No. को निर्धारित कॉलम में भरे। अगर आपको CA Number याद नहीं है,तो अपने TPDDL Delhi Electricity Bill में इसे चैक करे।
- इसके बाद E- Receipt प्राप्त करने के लिए अपने मोबाइल नम्बर व Email Address को संबधित कॉलम में भरे।
- सिक्योरिटी कोड के तौर पर दिए गए Captcha Code को Solve करे और निर्धारित कॉलम में भरें।
- Pay Now के बटन पर Click करे। लेकिन ध्यान रहे Payment Process शुरू करने से पहले अपना CA Number अच्छी तरह Check कर ले।
- Pay Now के बटन पर Click करते ही आपको नये पेज पर Redirect कर दिया जायेगा। जहाँ आप अपनी TPDDL Delhi Electricity Bill Payment की राशि निर्धारित Column में भरे।
- Payment के विकल्प पर Click करते ही Payment Gateway खुल जाएगा। जहां से विभिन्न Payment Mode में से किसी एक को चुने और निर्देशों का पालन करते हुए Proceed करे।
- इस प्रकार आप सफलतापूर्वक अपना TPDDL Online Bill Payment कर सकते है। अगर आप Credit Card/Debit Card के माध्यम से Payment करते है, तो कोई अतिरिक्त शुल्क नही देना होगा।
- ध्यान रखे अगर आप Credit Card/Debit Card से पेमेंट करते हैं, तो Late FeeSurchage से बचने के लिए Due Date से 3 दिन पहले पेमेंट करें।
- Credit/Debit Card से ₹5000 तक की राशि पर कोई शुल्क देय नही है। लेकिन ₹5000 से अधिक के Transaction पर अतिरिक्त शुल्क देना होगा।
- अगर कोई उपभोक्ता Net Banking के माध्यम से Payment करता है, तो उससे किसी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।
TPDDL Online Payment through PayTM (Wallet)
अगर कोई व्यक्ति अपना TPDDL Online Bill Payment through PayTM करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow करें।
- सर्वप्रथम PayTM की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। अथवा PayTM Mobile App को Open करे।
- Home Page पर Navigation Menu में Recharge & Bill Section में Electricity का विकल्प दिखाई देगा। इस Electricity के विकल्प पर Click करे।
- Pay For Electricity के पेज से Electricity Boards विकल्प के अन्तर्गत Drop Down List से State के रूप में New Delhi का चुनाव करे।
- इसके बाद Electricity Board कॉलम की Drop Down List में (i) BSES Rajdhani- Delhi (ii) BSES Yamuna- Delhi (iii) New Delhi Municipal Council (NDMC) (iv) TATA Power DDL विकल्प दिखाई देगे। इनमें से TATA Power DDL का चुनाव करे।
- इसके बाद Consumer Number के Column में अपना CA Number सही सही भरे। अगर आपको Consumer Number याद नही है,तो अपने CA Number को अपने TPDDA Electricity Bill में देखे।
- Proceed के बटन पर Click करे। आपको नये पेज पर Redirect कर दिया जाएगा। जहाँ आपको आपके TPDDL Delhi Electricity Bill Payment की राशि को निर्धारित कॉलम में भरे
- अगर आपके पास Cashback/Offer के लिए Promo Code है,तो उसे भी भरे जिससे आपको TPDDL Bill Payment पर Discount मिल सके।
- Payment के विकल्प पर Click करे। आपके सामने नये पेज में Payment के विभिन्न Mode खुल जाएगा। किसी एक Payment Mode का चुनाव कर आप सफलतापूर्वक अपना TPDDL Bill Payment Online कर सकते है।
DDA Housing Scheme- 2021 Online Registration
TPDDL Online Payment through Mobikwik (Wallet)
अगर कोई व्यक्ति अपना TPDDL Online Bill Payment through Mobikwik करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow करें।
- सर्वप्रथम Mobikwik की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। अथवा Mobikwik Mobile App को Open करे।
- Home Page पर Navigation Menu में Recharge Section में Electricity का विकल्प दिखाई देगा। इस Electricity के विकल्प पर Click करे।
- Electricity Bill Payment के पेज से Electricity Boards विकल्प के Drop Down List से TATA Power Delhi का चुनाव करे और अपना Customer Account Number भरे।
- Go के बटन पर Click करे। आपको नये पेज पर Redirect कर दिया जाएगा। जहाँ आपको आपके TPDDL Delhi Electricity Bill Payment की Details दिखाई देगी। Bill राशि को निर्धारित कॉलम में भरे और Continue के बटन पर Click करे।
- अगर आपके पास Cashback/Offer के लिए Promo Code है,तो उसे भी भरे जिससे आपको TPDDL Bill Payment पर Discount मिल सके।
- Make Payment के विकल्प पर Click करे। आपके सामने नये पेज में Payment के विभिन्न Mode खुल जाएगा। किसी एक Payment Mode का चुनाव कर आप सफलतापूर्वक Mobikwik के माध्यम से अपना TPDDL Bill Payment Online कर सकते है
TPDDL Bill Payment through Registered Mobile
अगर कोई व्यक्ति Tata Power Delhi Distribution Limited की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना TPDDL Online Bill Payment Registered Mobile के माध्यम से करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow करें।
- सर्वप्रथम टाटा पॉवर दिल्ली डिसटीब्यूशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर Navigation menu में Customers Menu के अन्तर्गत Payments Section दिखाई देगा। Payment Section में Pay By Entering Registered Mobile No. का विकल्प दिखाई देगा। इस Pay By Entering Registered Mobile No. के विकल्प पर Click करे।
- इस Pay By Entering Registered Mobile No. पर Click करते ही Online Payments Options के पेज पर Redirect कर दिया जाएगा, जहाँ अपने Registered Mobile Number. को निर्धारित कॉलम में भरे।
- इसके बाद Get Details के बटन पर Click करे। Get Details के बटन पर Click करे। लेकिन ध्यान रहे Payment Process शुरू करने से पहले अपना Mobile Number अच्छी तरह Check कर ले।
- Get Details के बटन पर Click करते ही आपको नये पेज पर Redirect कर दिया जायेगा। जहाँ आप TPDDL Delhi Electricity Bill की Details आपकी Screen पर खुल जाएगा।
- Payment के विकल्प पर Click करते ही Payment Gateway खुल जाएगा। जहां से विभिन्न Payment Mode में से किसी एक को चुने और निर्देशों का पालन करते हुए Proceed करे।
- Paymode को चुनने से पहले ध्यान दे, (i) अगर आप Credit Card/Debit Card से पेमेंट करते हैं, तो Late FeeSurchage से बचने के लिए Due Date से 3 दिन पहले पेमेंट करें। (ii)Credit/Debit Card से ₹5000 तक की राशि पर कोई शुल्क देय नही है। लेकिन ₹5000 से अधिक के Transaction पर अतिरिक्त शुल्क देना होगा। (iii) Net Banking पर अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।
TPDDL Delhi Login & Registration कैसे करे?
अगर कोई व्यक्ति Tata Power Delhi Distribution Limited की आधिकारिक वेबसाइट TATA Power DDL Login & Registration करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow करें।
- सर्वप्रथम टाटा पॉवर दिल्ली डिसटीब्यूशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर Navigation Menu में Right Top Corner में Login का विकल्प दिखाई देगा। इसपर Click करे। Sub Menu में Customer नाम से एक विकल्प दिखाई देगा।
- Customer के विकल्प पर Click करे। आपकी Screen पर Login to Your Customer Account का पेज खुल जाएगा। अगर TPDDL Delhi Portal पर आप Registered है, तो जहाँ Login Using with OTP/Password में से किसी एक का चुनाव करे।
- अगर Password के विकल्प का चुनाव किया है, तो अपना CA Number & Password और यदि OTP का चुनाव किया है, तो CA Number & Registered Mobile Number को निर्धारित कॉलम में भरें।
- Captcha Code को Solve करे। और निर्धारित कॉलम में भरे और Submit के बटन पर Click करे।
- यदि आप New User हैं, तो Generate Password के लिंक पर Click करे। आपके समक्ष नया पेज खुल जाएगा। जहाँ CA Number तथा Captcha Code को Solve करके परिणाम को निर्धारित कॉलम में भरे।
- इसके बाद Submit के बटन पर Click करे। Registration Form खुल जाएगा। जहाँ मांगी गई जानकारियो को सही सही भरे और अपना Password Set करे।
- इसके बाद Captcha Code को दिए गए Column में भरे तथा Terms & Conditions Statement को Check Out करे।
- Register Now के बटन पर Click करे। आपके Mobile/Email ID पर Activation Key Link भेजा जा सकता है। एक बार अपनी Mail ID Check करे और Activation के लिए उस लिंक पर Click करे।
- अब आप अपना Username & Password का प्रयोग कर Login कर सकते है।
Mitra Rajasthan Portal Services
TPDDL Bill Payment receipt Download कैसे करे?
अगर कोई व्यक्ति TPDDL Delhi Portal की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से TPDDL Last E-Payment Bill Receipt Download करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow करें।
- सर्वप्रथम टाटा पॉवर दिल्ली डिसटीब्यूशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर Navigation menu में Customers Menu के अन्तर्गत Payments Section दिखाई देगा। Payment Section में Download Last E-payment Receipt का विकल्प दिखाई देगा। इस Download Last E-payment Receipt के विकल्प पर Click करे।
- इस Download Last E-payment Receipt पर Click करते ही नये पेज पर Redirect कर दिया जाएगा, जहाँ अपने CA Number. या Instalment No. को निर्धारित कॉलम में भरे।
- Captcha Code को Solve करे और Get e-Receipt के बटन पर Click करे।
- आपके द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना के आधार पर आपकी Screen पर TPDDL Bill Payment Receipt खुल जाएगी।
- इसके बाद आप आसानी से TPDDL Payment Receipt को Download भी कर सकते है।
TPDDL Online Prepaid Coupon Generate कैसे करे?
अगर कोई व्यक्ति TPDDL Delhi Portal की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से TPDDL Electricity Bill Payment के लिए Online Prepaid Coupon Generate करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow करें।
- सर्वप्रथम टाटा पॉवर दिल्ली डिसटीब्यूशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर Navigation menu में Customers Menu के अन्तर्गत Payments Section दिखाई देगा। Payment Section में Generate Online Prepaid Coupon का विकल्प दिखाई देगा। इस Generate Online Prepaid Coupon के विकल्प पर Click करे।
- इस Generate Online Prepaid Coupon पर Click करते ही नये पेज पर Redirect कर दिया जाएगा, जहाँ अपने CA Number को निर्धारित कॉलम में भरे।
- TPDDL Bill Payment E-Receipt के लिए Registered Mobile Number & Email ID भरे। इसके बाद जिसने Amount का Coupon Generate करना चाहते है, उस Amount को Enter Amount For Coupon Generation के Colomn में भरे।
- Captcha Code को Solve करे और Pay Now के बटन पर Click करे। Pay Now के बटन पर Click करते ही आपको नये पेज पर Redirect कर दिया जायेगा। जहाँ आप TPDDL Delhi Electricity Bill की Details आपकी Screen पर खुल जाएगा।
- Payment के विकल्प पर Click करते ही Payment Gateway खुल जाएगा। जहां से विभिन्न Payment Mode में से किसी एक को चुने और निर्देशों का पालन करते हुए Proceed करे।
TPDDL Bill Payment Centre & APTM’s कैसे Search करे?
अगर कोई व्यक्ति TPDDL Delhi Portal की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से TPDDL Electricity Bill Payment Centre & APTM’s Online Check करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow करें।
- सर्वप्रथम टाटा पॉवर दिल्ली डिसटीब्यूशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर Navigation menu में Customers Menu के अन्तर्गत Payments Section दिखाई देगा। Payment Section में Bill Payment Centre & APTM’s का विकल्प दिखाई देगा।
- इस Bill Payment Centre & APTM’s के विकल्प पर Click करे। आपको नये पेज पर Redirect कर दिया जाएगा, जहाँ Bill Payment Centre & APTM’s की Google Map में Location खुल जाएगी। अपने Nearest Bill payment Centre & APTM’s पर जाकर Offline Payment कर सकते है।
जन सूचना पोर्टल राजस्थान क्या है?
TPDDL Last Payment Confirmation Slip कैसे देखे?
अगर कोई व्यक्ति TPDDL Delhi Portal की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से Last Payment Confirmation Slip देखना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow करें।
- सर्वप्रथम टाटा पॉवर दिल्ली डिसटीब्यूशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर Navigation menu में Customers Menu के अन्तर्गत Payments Section दिखाई देगा। Payment Section में Last Payment Confirmation Slip का विकल्प दिखाई देगा।
- इस Last Payment Confirmation Slip के विकल्प पर Click करे। आपको नये पेज पर Redirect कर दिया जाएगा, जहाँ अपना CA Number दिए गए Column में भरे।
- Submit के बटन पर Click करे। आपकी Last Payment Confirmation Slip आपकी Screen पर Open हो जाएगी। इसे आप Save करके Download भी कर सकते है।
- इसकी तरह आप अपनी किसी भी समस्या से संबधित विकल्प का चयन करे शिकायत कर सकते है।
TPDDL Delhi Online Complaint कैसे करे?
अगर कोई व्यक्ति TPDDL Delhi Portal की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से TPDDL Bill Payment और TPDDL New Connection से संबंधित शिकायत दर्ज करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow करें।
- सर्वप्रथम टाटा पॉवर दिल्ली डिसटीब्यूशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर Navigation menu में Customers Menu के अन्तर्गत Solutions Section दिखाई देगा, जिसके अन्तर्गत Complaint Management का विकल्प दिखाई देगा।
- इस Complaint Management के विकल्प पर Click करे। आपको Complaint Registration and Status के पेज पर Redirect कर दिया जाएगा, जहाँ Complaint Registration and Status के लिंक पर Click करे।
- नया पेज खुल जाएगा, जहाँ For Complaint Registration का विकल्प दिखाई देगा।
- For Complaint Registration Click Her/ Send E-Mail at customercare@tatapower-ddl.com के लिंक पर Click करे।
- आपके सामने Feedback नाम से एक नया पेज खुल जाएगा, जहाँ Tyep of Complaint का चयन करे। अगर आप Metering , Reading and Billing से संबंधित शिकायत करना चाहते है, तो Metterfing/Reading/Billing Complaints के सामने दिए गए Click Here के लिंक पर Click करे।
- Login Section में OTP/Password के विकल्प में से किसी एक को चुनकर CA Number व Mobile Number/Password भरकर Login करे।
- इसके बाद आप यहाँ से अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है। इस प्रकार कोई भी व्यक्ति TPDDL Delhi Portal के माध्यम से बिजली से संबधित कोई भी शिकायत ऑनलाइन दर्ज कर सकता है।
ई धरती अपना खाता राजस्थान पोर्टल
TPDDL Delhi पर Online Feedback कैसे करे?
अगर कोई व्यक्ति TPDDL Delhi Portal की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से TATA Power DDL की किसी सेवा जैसे TPDDL New Connection, Name and Change Category,Billiing, Reading, Payment, Metering आदि से संबंधित Online Feedback करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow करें।
- सर्वप्रथम टाटा पॉवर दिल्ली डिसटीब्यूशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर Navigation menu में Customers Menu के अन्तर्गत Feedback Section दिखाई देगा, जिसके अन्तर्गत Write to Us का विकल्प दिखाई देगा।
- इस Write to Us के विकल्प पर Click करे। आपको Feedback के पेज पर Redirect कर दिया जाएगा, जहाँ अपना Name, Mobile Number, Email Address, CA Number, Request No. Supply Address को भरे और Drop Down List से Feedback Category का चुनाव करे।
- इसके बाद Remarks में अपना Feedback Type करे और Captcha Code को Solve करते हुए Submit के बटन पर Click करे।
TPDDL Mobile App Download कैसे करे?
टाटा पॉवर दिल्ली डिसटीब्यूशन लिमिटेड बिजली प्रदाता कम्पनी ने TPDDL अपनी पहुँच आम ग्राहकों तक आसान बनाते हुए TPDDL Mobile Applicaton की भी शुरूआत की है। जिसका प्रयोग कर कोई भी व्यक्ति अपने TPDDL Delhi Electricity Bill का आसानी से भुगतान के साथ साथ उन सभी सेवाओ का लाभ प्राप्त कर सकता है, जो उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रदान की जा रही है। अगर कोई व्यक्ति TPDDL Delhi Portal की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से TPDDL Delhi Mobile App Download करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow करें।
- सर्वप्रथम TPDDL Delhi की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर Footer में Download Our Mobile App का विकल्प दिखाई देगा। इस Download Our Mobile App के विकल्प के पास बने Android Icon पर क्लिक करें।
- Android Icon के Link पर Click करते ही आपको Google Play Store TPDDL Connect Mobile App के Link पर Redirect कर दिया जाएगा।
- यहाँ Install का विकल्प दिखाई देगा। Install के बटन पर Click करे। इसके लिए आपको Google Play Store पर Sign करना होगा। Sign In करने के बाद अपनी Device का चुनाव करे और Continue के बटन पर Click करे।
- कुछ ही देर में TATA Power DDL Mobile App आपकी Device में Download हो जाएगी। जिसपर अपना Account बनाकर प्रयोग में ला सकते है।
TATA Power DDL Helpline Number
इस पोस्ट के माध्यम से टाटा पॉवर दिल्ली डिसटीब्यूशन लिमिटेड के समस्त पहलुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई है। अगर फिर भी किसी व्यक्ति को TPDDL Delhi Portal से संबंधित किसी प्रकार की समस्या है, तो टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड ने ग्राहकों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए TPDDL Delhi Portal की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से निम्नलिखित विषयों पर Complaint & Request करने की सुविधा प्रदान की है।
- Pan Updation
- Change in Billing Address
- Meter Stolen
- Refund of other Charges
- Final Bill Preparation
- Security Deposit Correction
- Security Refund
- Meter Surrender
- Extension of Temporary Connection
- Modification in Name/Supply address
- Reconnection within 6 months
- Complaint about Cheque dishonoured
- Re-assessment
- Short Term Temporary Connection
- Meter Shifting
- Bill Revision
- No Objection Certificate of Premises
TPDDL Delhi से संबंधित उपभोक्ता उपरोक्त वर्णित किसी भी समस्या के लिए कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से किसी भी समय बात कर सकते हैं।
Tata Power-DDL
NDPL House, Hudson Lines
Kingsway Camp
Delhi-110 009
Phone: 011 66112222 / 011 66112256 / 011 66112162 / 011 66112272
Fax: 011 27468042
Mr. Manoj Digambar Salvi
Head of Department
Customer Services & Key Consumer Group
Tata Power-DDL Toll-Free Helpline No – 19124 / 1800-208-9124
TATA Power New Connection Related FAQs
Q.-1. क्या कोई उपभोक्ता TATA Power Bill ऑनलाइन Check कर सकता है?
Ans- हां, टाटा पावर दिल्ली डिसटीब्यूशन लिमिटेड ने अपने ग्राहकों को टाटा पावर इलेक्ट्रिसिटी बिल को ऑनलाइन देखने की सुविधा प्रदान की है। अगर आप Mobiquick के माध्यम से देखना चाहते है, तो TATA Power Bill Online के लिंक पर Click करे। Drop down List से अपने Electricity Board का चुनाव करे और अपना Customer Account Number भरे और Go के बटन पर Click करे। आपके समक्ष आपकी Tata Power Electricity Bill की Details Display हो जाएगी।
Q.-2. जब कोई उपभोक्ता TATA Power DDL Bill Payment ऑनलाइन माध्यम से करता है, तो Payment Mode के कौन-कौन से विकल्प मिलते हैं?
Ans- अगर कोई उपभोक्ता TATA Power DDL Bill Paymen ऑनलाइन माध्यम से करता है तो उसे पेमेंट करने के लिए (i) Net Banking, (ii) Credit Card (iii) Debit Card (iv) NEFT/RTGS (v) ECS आदि Payment Mode मिलते है।
Q.-3. TATA Power DDL Bill Paymen करते हुए अगर किसी उपभोक्ता के अकाउंट से या कार्ड से दो बार अमाउंट डिडक्ट हो जाए, तो वह क्या करें?
Ans- ऑनलाइन TATA Power DDL Bill Paymen करते समय अगर किसी उपभोक्ता के अकाउंट से दो बार राशि कट जाती है, तो यह अतिरिक्त राशि उसके अगले बिल में एडजस्ट कर दी जाती है।
Q.-4. क्या कोई उपभोक्ता TATA Power DDL की आधिकारिक वेबसाइट से अपने Tpddl duplicate bill copy download कर सकता है?
Ans- हां, अगर कोई उपभोक्ता CESC Kolkata की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से Tpddl duplicate bill copy download करना चाहता है, तो उसे Login करना होगा। इसके बाद Contract Account Number भरकर आप अपना Duplicate TPDDL Bill Download कर सकते है। आप SMS सेवा से भी अपना TPDDL Duplicate Bill Copy Download कर सकते है। इसके लिए अपने Registered Mobile Number से BILL<SPACE><11 DIGIT CA NUMBER> Text को Type करे और WhatsApp Number 7303482071 पर Send करे। आपके मोबाइल फोन पर TPDDL Duplicate Bill Copy भेजी दी जाएगी। उसे Download कर सकते है।
Q.-5. क्या TATA Power DDL का कोई उपभोक्ता अपनी ईमेल आईडी बदल सकता है?
Ans- हां, TATA Power DDL का कोई भी उपभोक्ता अपनी ईमेल आईडी (i) Sampark Kendra (011-66404040) (ii) TATA Power DDL की Official Website (iii) Email ID- customercare@tatapower-ddl.com (iv) Customer Care Centres आदि सेवाओ का लाभ प्राप्त कर अपनी Mail ID Update/Replace कर सकता है।
Q.-6. क्या TATA Power DDL का कोई उपभोक्ता Online TPDDL Bill Payment कर सकता है?
Ans- हां, TATA Power DDL का कोई भी उपभोक्ता टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से तथा विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का प्रयोग कर ऑनलाइन बिजली बिल भुगतान कर सकता है। मोबाइल वॉलेट का प्रयोग कर भी पेमेंट किया जा सकता है। अगर आप पेटीएम के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते हैं तो सबसे पहले पेटीएम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इलेक्ट्रिसिटी सेक्शन में बिजली बोर्ड का चयन करें और अपना कंजूमर नंबर डालें। मेक पेमेंट के ऑप्शन का इस्तेमाल करते हुए अपना बिल भुगतान करें।
Also Read: – Integrated Shala Darpan Portal क्या है?