[TPADL Ajmer] Tata Power Ajmer Distribution Limited
TPADL Ajmer Portal | TPADL Bill Payment |Tata Power Distribution Limited |TPADL Duplicate Bill | TPADL Online Bill Payment | TPADL Complaint Number| TPADL bill view/status
20th February 2021 by Guru R P
TPADL Ajmer Portal – टाटा पावर अजमेर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड एक विशेष उद्देश्य वाहन है, जिसे टाटा पावर द्वारा अपनी सहायक कंपनी टाटा पावर दिल्ली डिसटीब्यूशन लिमिटेड के माध्यम से तैयार किया गया है। Tata Power ने अजमेर संभाग में बिजली जरूरत को पूरा करने के लिए Ajmer Vidyut Vitran Nigam Limited के साथ Distrbution Franchisee Agreement किया है। यह कंपनी अगले 20 साल तक अजमेर शहर में बिजली वितरण, बिल प्रबंधन से जुड़ी अनेक सेवाओं को जनता तक पहुंचाएगी।
टाटा पावर अजमेर डिसटीब्यूशन लिमिटेड (TPADL Ajmer) के अंतर्गत सिटी डिविजन 1st डिविजन 2nd का क्षेत्र शामिल है TPADL Ajmer शहर के 200 Sq. KM क्षेत्र में रहने वाले लगभग 1.5 लाख बिजली उपभोक्ताओं को अपनी सेवा प्रदान कर रही है। टीपी अजमेर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड राजस्थान सरकार के मौजूदा कर्मचारियों और निर्वाचित प्रतिनिधियों, बिजली विभाग के अधिकरियो के साथ साथ कानून लागू करने वाली एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रही है। ताकि बेहतर ग्राहक सेवा सुनिश्चित करते हुए दक्षता के साथ काम किया जा सके।
टाटा पावर अजमेर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट का प्रयोग कर कोई भी TPADL Ajmer Consumer ऑनलाइन TPADL Bill Payment, Apply for New Connection, Feedback & Complaints, Outage Status,Download E- Receipt, Report an Incident आदि सेवाओं का घर बैठे लाभ प्राप्त कर सकता है।
Key Highlights of TPADL Ajmer Portal
Name of Portal | Tata Power Ajmer Distribution Limited (TPADL Ajmer) A Franchisee of JVVNL |
Launched by | Government of Rajasthan |
Related Department | Department of Energy Govt. of Rajasthan |
Beneficiaries | Residents of Ajmer City |
Objective of Portal | To provide an electricity-related facility to Resident of Ajmer |
Designed, Developed & Maintained by | Tata Power Ajmer Distribution Limited |
Official website | Click Here |
TPADL Ajmer द्वारा Online प्रदान की जाने वाली सेवाएं
बिजली वितरण एवं आपूर्ति प्रदाता कंपनी Tata Power Ajmer Distribution Limited अपने उपभोक्ताओं को कम्पनी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से निम्नलिखित ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध करवा रही हैं।
- Tata Power Ajmer Login
- TPADL Ajmer Bill Payment
- Apply for New Connection
- Lodge Online Complaints
- Online Outage Status
- Download E- Receipt
- Online Feedback
- Report an Incident
- Download Mobile App
- Solutions
TPADL Ajmer Bill Payment Procedure
बिजली वितरण एवं आपूर्ति प्रदाता कंपनी Tata Power Ajmer Distribution Limited का कोई भी उपभोक्ता अपने TPADL Ajmer Electricity Bill का भुगतान TPADL कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते हैं। टाटा पॉवर अजमेर डिसटीब्यूशन लिमिटेड ने TPADL Ajmer उपभोक्ताओं को Tata Power Ajmer Bill Payment के लिए अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर निम्नलिखित विकल्प उपलब्ध करवाए हैं।
- Pay Your Bill Through PayTM
- Pay by Billdesk
JVVNL Bijli Mitra क्या है?
TPADL Ajmer Bill Payment through Billdesk
अगर कोई व्यक्ति Tata Power Ajmer Distribution Limited की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना TPADL Ajmer Bill Payment through Billdesk करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow करें।
- सर्वप्रथम टाटा पॉवर अजमेर डिसटीब्यूशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर Pay Your Bill का विकल्प दिखाई देगा। इस Pay Your Bill के विकल्प पर Click करे।
- इस Pay Your Bill पर Click करते ही Pay by Billdesk के पेज पर Redirect कर दिया जाएगा, जहाँ अपना CA Number or K. Number को निर्धारित कॉलम में भरे। अगर आपको K Number याद नहीं है,तो अपने Tata Power Ajmer Electricity Bill में इसे चैक करे।
- इसके बाद अपने मोबाइल नम्बर व Email Address को संबधित कॉलम में भरे और सिक्योरिटी कोड के तौर पर दिए गए कैप्चा कोड को निर्धारित कॉलम में भरें।
- Terms & Conditions के Statement को Check करे तथा Pay Now के बटन पर click करे।
- Pay Now के बटन पर Click करते ही आपको नये पेज पर Redirect कर दिया जायेगा। जहाँ आप अपनी TPADL Ajmer Electricity Bill Payment की राशि निर्धारित Column में भरे।
- Payment के विकल्प पर Click करते ही Payment Gateway खुल जाएगा। जहां से विभिन्न Payment Mode में से किसी एक को चुने और निर्देशों का पालन करते हुए Proceed करे।
- इस प्रकार आप सफलतापूर्वक अपना TPADL Bill Payment Online कर सकते है। अगर आप Netbanking, Wallet and Cash Card के Mode से Payment करते है, तो कोई अतिरिक्त शुल्क नही देना होगा।
- Credit/Debit Card से ₹5000 तक की राशि पर कोई शुल्क देय नही है। लेकिन ₹5000 से अधिक के Transaction पर अतिरिक्त शुल्क देना होगा।
TPADL Ajmer Bill Payment through PayTM
अगर कोई व्यक्ति Tata Power Ajmer Distribution Limited की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना TPADL Ajmer Bill Payment through PayTM करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow करें।
- सर्वप्रथम टाटा पॉवर अजमेर डिसटीब्यूशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर Footer में Customer Section में Pay Your Bill through PayTM का विकल्प दिखाई देगा। इस Pay Your Bill through PayTM के विकल्प पर Click करे।
- इस Pay Your Bill through PayTM पर Click करते ही आपको PayTM की ऑफिशियल वेबसाइट के Page पर Redirect कर दिया जाएगा। जहाँ Electricity का विकल्प दिखाई देगा।
- Electricity के विकल्प पर Click करे तथा Pay For Electricity के पेज से Electricity Boards विकल्प के अन्तर्गत Drop Down List से State का चुनाव करे।
- इसके बाद Electricity Board कॉलम की Drop Down List में (i) Ajmer Vidyut Vitran Nigam Ltd (AVVNL) (ii) Jaipur Vidyut Vitran Nigam Ltd (JVVNL) (iii) Bharatpur Electricity Services Ltd (BESL) (iv) Bikaner Electricity Supply Limited (BESL) (v) Jodhpur Vidyut Vitran Nigam Ltd (JDVVNL) (vi) Kota Electricity Distribution Ltd. (KEDL) (vii) TP Ajmer Distribution Ltd. (TPADL) विकल्प दिखाई देगे। इनमें से TP Ajmer Distribution Ltd. (TPADL) का चुनाव करे।
- इसके बाद K. Number के Column में अपना K Number सही सही भरे। अगर आपको K Number याद नही है,तो अपने K. Number को अपने JDVVNL Electricity Bill में देखे।
- Proceed के बटन पर Click करे। आपको नये पेज पर Redirect कर दिया जाएगा। जहाँ आपको आपके TPADL Ajmer Electricity Bill Payment की राशि दिखाई देगी। TATA Power Ajmer Bill की राशि को निर्धारित कॉलम में भरे
- अगर आपको पास Cashback/Offer के लिए Promo Code है,तो उसे भी भरे जिससे आपको TPADL Ajmer Bill Payment पर Discount मिल सके।
- Payment के विकल्प पर Click करे। आपके सामने नये पेज में Payment के विभिन्न Mode खुल जाएगा। किसी एक Payment Mode का चुनाव कर आप सफलतापूर्वक अपना TPADL Ajmer Bill Payment Online कर सकते है।
TPADL Ajmer Login & Registration कैसे करे?
अगर कोई व्यक्ति Tata Power Ajmer Distribution Limited की आधिकारिक वेबसाइट Tata Power Ajmer Login & Registration करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow करें।
- सर्वप्रथम टाटा पॉवर अजमेर डिसटीब्यूशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर Navigation Menu में Right Top Corner में Login का विकल्प दिखाई देगा। इसपर Click करे। Customer नाम से एक Sub Menu खुल जाएगा।
- Customer के विकल्प पर Click करे। आपकी Screen पर Login to Web Self Services का पेज खुल जाएगा।
- अगर TPADL Ajmer Portal पर आप Registered है, तो अपना User Name & Password को निर्धारित कॉलम में भरें।
- Captcha Code को भरते हुए Login के बटन पर क्लिक करें। अगर आपका यूजर नेम एंड पासवर्ड सही है, तो आप सफलतापूर्वक लॉगिन कर पाएंगे।
- अगर आप न्यू यूजर हैं, तो Register के विकल्प पर Click करे। आपके समक्ष Registration Your Account Form खुल जाएगा। जहाँ Contract Account Number तथा Legacy K Number आदि भरे।
- इसके बाद Meter Number, Sanction Load in KW, Email Address, Password, Confirm Password निर्धारित कॉलम में भरे।
- इसके बाद Captcha Code को दिए गए Column में भरे तथा Terms & Conditions Statement को Check Out करे।
- Register Now के बटन पर Click करे। आपके Mobile/Email ID पर Activation Key Link भेजा जा सकता है। एक बार अपनी Mail ID Check करे और Activation के लिए उस लिंक पर Click करे।
- अब आप अपना Username & Password का प्रयोग कर Login कर सकते है।
eMitra Rajasthan Portal Service
TPADL Ajmer Apply for New Connection
यदि कोई व्यक्ति Tata Power Ajmer Distribution Limited की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से TPADL Ajmer New Connection Online Apply करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow करें।
- सर्वप्रथम टाटा पॉवर अजमेर डिसटीब्यूशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर Apply for New Connection का विकल्प दिखाई देगा। इस Apply for New Connection के विकल्प पर Click करे।
- Apply for New Connection पर Click करते ही New Connection Application Form & List of Documents- New Connections के Download का Download लिंक दिखाई देगा।
- New Connection Application Form को Download कर Print Out ले तथा Application Form में Applicant Name, Father’s Name, मिटर लगाने का पूरा पता, फोन नम्बर, Email ID, Aadhar No., PAN No. Type of Connection, Applicant Status, Type of Load सहित अन्य तमाम जानकारियाँ भरे।
- पूर्ण रूप से भरे हुए Application Form को हस्ताक्षर करके गवाह सहीत तमाम आवश्यक दस्तावेज़ के साथ संबधित बिजली विभाग कार्यालय में जाम करे।
- आपके द्वारा उपलब्ध करायी जानकारी का सत्यापन किया जायेगा। अगर सही पायी गयी, तो Site Inspection किया जाएगा।
- अगर विभाग को सब कुछ सही लगा, तो आपको TPADL Ajmer New Connection दे दिया जाएगा।
जन सूचना पोर्टल राजस्थान क्या है?
TPADL E receipt Download कैसे करे?
अगर कोई व्यक्ति TPADL Ajmer Portal की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से TPADL Ajmer Electricity Bill Payment e-Receipt Download करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow करें।
- सर्वप्रथम टाटा पॉवर अजमेर डिसटीब्यूशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर Navigation Menu में Download E-Receipt का विकल्प दिखाई देगा। इस Download E-Receipt के विकल्प पर Click करे।
- आपके सामने नया पेज खुल जाएगा, जहाँ Select Last e-Payment Receipt for में Bildesk Or PayTM में से किसी एक विकल्प का चयन करे।
- इसके बाद CA Number को निर्धारित कॉलम में भरे और Get e-Receipt के बटन पर Click करे।
- आपके द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना के आधार पर System की Screen पर TPADL Ajmer Bill Payment Receipt खुल जाएगी।
- यहाँ से आप TPADL Ajmer Bill Payment Receipt को Download कर सकते है।
TPADL Online Complaint कैसे करे?
अगर कोई व्यक्ति TPADL Portal की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से TPADL Ajmer Bill Payment से संबंधित शिकायत दर्ज करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow करें।
- सर्वप्रथम टाटा पॉवर अजमेर डिसटीब्यूशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर Feedback & Complaint का विकल्प दिखाई देगा। इस Feedback & Complaint के विकल्प पर Click करे।
- आपके सामने Feedback नाम से एक नया पेज खुल जाएगा, जहाँ अपना Name, Mobile Number, E Mail Address CA No., Request No./Notification No., Supply Address आदि को सबंधित Column में भरे।
- इसके बाद Remarks(Feedback) में अपनी Complaint/Feedback Type करे और Captcha Code के दिए गए कॉलम में भरे।
- I read & accept the terms & conditions के box को Check करे तथा Submit Feedback के बटन पर Click करे।
- इस प्रकार कोई भी व्यक्ति TPADL Portal के माध्यम से Tata Power Ajmer Bill payment से संबधित शिकायत ऑनलाइन दर्ज कर सकता है।
ई धरती अपना खाता राजस्थान पोर्टल
TPADL Ajmer Mobile App Download कैसे करे?
पॉवर अजमेर डिसटीब्यूशन लिमिटेड बिजली प्रादाता कम्पनी ने TPADL Ajmer Bill Payment की सुविधा की पहुँच अपने ग्राहको तक आसान बनाते हुए Mobile Applicaton की भी शुरूआत की है। जिसका प्रयोग कर कोई भी व्यक्ति अपने TPADL Ajmer Electricity Bill का आसानी से भुगतान कर सकता है। अगर कोई व्यक्ति TPADL Portal की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से TPADL Ajmer Mobile App Download करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow करें।
- सर्वप्रथम Tata Power Ajmer की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर Footer में Download Our Mobile App का विकल्प दिखाई देगा। इस Download Our Mobile App के विकल्प के पास बने Android Icon पर क्लिक करें।
- Android Icon के Link पर Click करते ही आपको Google Play Store Tata Power Ajmer Mobile App के Link पर Redirect कर दिया जाएगा।
- यहाँ Install का विकल्प दिखाई देगा। Install के बटन पर Click करे। इसके लिए आपको Google Play Store पर Sign करना होगा। Sign In करने के बाद अपनी Device का चुनाव करे और Continue के बटन पर Click करे।
- कुछ ही देर में TPADL Ajmer Mobile App आपकी Device में Download हो जाएगी। जिसपर अपना Account बनाकर प्रयोग में ला सकते है।
TPADL Contact Number
इस पोस्ट के माध्यम से टाटा पॉवर अजमेर डिसटीब्यूशन लिमिटेड के समस्त पहलुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई है। अगर फिर भी किसी व्यक्ति को TPADL Ajmer Portal से संबंधित किसी प्रकार की समस्या है, तो टाटा पावर अजमेर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड ने ग्राहकों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए Interactive Voice Response System (IVRS) की स्थापना की है। जिसके माध्यम से निम्नलिखित प्रकार की Request/Complaint की जा सकती है।
- No Supply
- Fire & Safety
- New Connection
- Name, Laid, Category Change, Billing & Metering
- Status of Registered Request
- Street Light
- Theft, Harassment,Ethics & Project Execution
टाटा पावर अजमेर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड से संबंधित उपभोक्ता उपरोक्त वर्जित किसी भी समस्या के लिए कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से किसी भी समय बात कर सकते हैं।
Call Center IVRS No. 7412012222
टाटा पावर अजमेर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के किसी कर्मचारी अधिकारी के द्वारा रिश्वत की पेशकश की जाती है या Enethical condut किया जाता है, तो ग्राहक नीचे दिए गए एंटी करप्शन नंबर पर शिकायत कर सकता है।
Anti-Corruption Number- 7412079477
Also Read: – Integrated Shala Darpan Portal क्या है?l