RCI Registration| RCI Login Process| RCI online Application Form |RCIRegistration Online Application Status
RCI Registration (RCIRegistration)- क्या आप जानते हैं कि आरसीआई क्या है और इसका पूरा नाम क्या है? आर सी आई का पूरा नाम भारतीय पुनर्वास परिषद (रिहैबिलिटेशन काउंसिल ऑफ़ इंडिया) है। भारतीय पुनर्वास परिषद भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत आती है। भारतीय पुनर्वास परिषद सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अंतर्गत आती है।
भारतीय पुनर्वास परिषद क्या है?
रिहैबिलिटेशन काउंसिल ऑफ़ इंडिया अर्थात भारतीय पुनर्वास परिषद एक सरकारी संस्था है, जो भारत सरकार के न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अंतर्गत आती है।आरसीआई को निर्मित करने के पीछे भारत सरकार का मुख्य उद्देश्य शिक्षा की विशेष आवश्यकता रखने वाले समुदायों के लिए शिक्षा पाठ्यक्रम तैयार करने के साथ-साथ उस पर निगरानी रखना है।
भारतीय पुनर्वास परिषद के द्वारा दिव्यांग जनों और वंचित लोगों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी तैयार किए जाते हैं। भारत में सेंट्रल रिहैबिलिटेशन रजिस्टर को भारतीय पुनर्वास परिषद के द्वारा ही रखरखाव किया जाता है। सेंट्रल रिहैबिलिटेशन रजिस्टर को तैयार करने के पीछे आरसीआई का मुख्य उद्देश्य उन सभी योग्य पेशेवरों के विवरण को दस्तावेजी करण करना है जो समुदायों के लिए शैक्षणिक और प्रशिक्षण कार्यक्रम उपलब्ध कराते हैं।
रिहैबिलिटेशन काउंसिल ऑफ़ इंडिया पोर्टल
भारत सरकार के न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने रिहैबिलिटेशन काउंसिल ऑफ़ इंडिया के कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक पोर्टल की स्थापना की है, जिसे आरसीआई पोर्टल (RCI Portal) के नाम से जाना जाता है। इस पोर्टल पर आप अपना रजिस्ट्रेशन (RCIregistration) कर आरसीआई के साथ जुड़ सकते हैंऔर भारतीय पुनर्वास परिषद द्वारा उपलब्ध की जाने वाली ऑनलाइन सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
RCIRegistration or RCI Registration
अगर आप भारतीय पुनर्वास परिषद (Rehabilitation Council of India) पर पंजीकरण करना चाहते हैं तो RCIRegistration करने से पहले आपको समझ लेना चाहिए कि इस पोर्टल की प्रमुख उद्देश्य क्या है और आप इस पोर्टल का लाभ कैसे प्राप्त कर सकते हैं?
भारतीय पुनर्वास परिषद रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
अगर आप भारतीय पुनर्वास परिषद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आप आसानी से आरसीआई रजिस्ट्रेशन (RCIRegistration) कर सकते हैं।
RCIRegistration- अगर आप पहले से पंजीकृत हैं
स्टेप 1:- सर्वप्रथम भारतीय पुनर्वास परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।

स्टेप 2 : भारतीय पुनर्वास परिषद के होम पेज पर आपको ‘Sign up’ और ‘Create Login’ के दो विकल्प दिखाई देंगे। अगर आप आरसीआई पोर्टल पर पहले से पंजीकृत हैं, तो ‘Create Login’ के लिंक पर क्लिक करें। आपके समक्ष एक नया पेज खुल जाएगा

स्टेप 3: Enter CRR No के कोल्लम में अपना सीआरआर नंबर दर्ज करें जो कि आपकी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में अंकित मिलेगा।

स्टेप 4: इसके बाद DD-MM-YYYY फॉर्मेट में अपनी आरसीआई रजिस्ट्रेशन (RCIRegistration) डेट दर्ज करें। इसके बाद दिए गए कैप्चा कोड को निर्धारित स्थान पर दर्ज करें और “GO” के बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5: GO की बटन पर क्लिक करते हैं आपके समक्ष एक नया विंडो खुल जाएगा जहां पर आपको भारतीय पुनर्वास परिषद के साथ पंजीकरण के समय उपलब्ध कराई जाने वाली सूचनाएं दिखाई देंगी।

स्टेज 6: अपना नाम मोबाइल नंबर ईमेल आईडी आधार नंबर आदि को धीरे निर्धारित कॉलम में दर्ज करें और अपना पासवर्ड क्रिएट करें। पासवर्ड को दुबारा दिए गए निर्धारित कॉलम में दर्ज करें और कंफर्म करें।
स्टेप 7 : फॉर्म दी गई सभी सूचनाएं भरने के बाद ‘OK’ के बटन पर क्लिक करें। आपकी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर एक वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा जिसे कंफर्म करें। भविष्य में इस पोर्टल पर लॉगइन करने के लिए आपको अपनी ईमेल आईडी तथा पासवर्ड की आवश्यकता होगी अतः इन्हें सुरक्षित रखें ।
RCIRegistration-अगर आप पहले से भारतीय पुनर्वास परिषद पोर्टल पर पंजीकृत नहीं है,
स्टेप 1:- सर्वप्रथम भारतीय पुनर्वास परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
स्टेप 2 : भारतीय पुनर्वास परिषद के होम पेज पर आपको ‘Sign up’ और ‘Create Login’ के दो विकल्प दिखाई देंगे। अगर आप पहले से भारतीय पुनर्वास परिषद पोर्टल पर पंजीकृत नहीं है, तो ‘Sign up’ के विकल्प का चयन करें।

स्टेप 3 : आपको नए पेज पर एडिट कर दिया जाएगा। इस पेज पर आपसे पूछा जाएगा कि “are you already registered with the council?” अपनी सुविधानुसार यस अथवा नो के विकल्प का चुनाव करें।
स्टेप 4: Yes or No में से किसी भी एक विकल्प का चुनाव करते ही आपको नया विंडो दिखाई देगा। अगर आपने नहीं कि विकल्प का चुनाव किया है, तो RCIRegistration फॉर्म खुल जाएगा।
स्टेप 5 : अपना प्रथम, मध्यम तथा अंतिम नाम, जो आपकी दसवीं अथवा 12वीं की सर्टिफिकेट में दर्ज है, को दिए गए निर्धारित कॉलम में दर्ज करें। इसके बाद दिए गए निर्धारित स्थान पर अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी तथा आधार नंबर दर्ज करें। ध्यान रहे आपके द्वारा उपलब्ध करवाया गया मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी सही होना चाहिए क्योंकि सभी प्रकार के अपडेट्स इसी मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर उपलब्ध कराए जाएंगे।

स्टेप 6: इसके बाद 8 से 12 करैक्टर का एक पासवर्ड बनाए, जिसमें कम से कम एक lowercase letter, एक uppercase letter, एक numeric digit, और एक special character अवश्य हो। पासवर्ड को दिए गए कॉलम में फिर से भर कर कंफर्म करें।
स्टेप 7: इसके बाद ‘OK’ के बटन पर क्लिक करें। आपके द्वारा उपलब्ध कराए गए मोबाइल नंबर अथवा ईमेल आईडी पर पर एक वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा । मोबाइल नंबर अथवा ईमेल आईडी पर प्राप्त हुए वन टाइम पासवर्ड को कंफर्म करें।
स्टेप 8: भारतीय पुनर्वास परिषद पर आपका RCIRegistration Porcess कंप्लीट हो जाएगी। अब आप अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड का प्रयोग कर आरसीआई पोर्टल पर लॉग इन कर सकते हैं।
RCI Registration Status कैसे चेक करें?
अगर आपने भारतीय पुनर्वास परिषद पोर्टल पर आरसीआई रजिस्ट्रेशन (RCIRegistration) के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है और अब आप RCIRegistration Online Check करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम भारतीय पुनर्वास परिषद पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- होम पेज पर आपको Track Your Application का लिंक दिखाई देगा। Track Your Application के लिंक पर क्लिक करें। इस लिंक पर क्लिक करते ही एक नया विंडो खुल जाएगा।

- Check Your Registration Application Status के पेज पर दिए गए Registration Number/Application ID के कोल्लम में अपना RCIRegistration Number अथवा एप्लीकेशन आईडी को दर्ज करें।
- ड्रॉपडाउन सूची से रजिस्ट्रेशंस के उद्देश्य का चुनाव करें और “Submit” के बटन पर क्लिक करें।
- सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही आपकी RCI Registration Application Status आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
भारतीय पुनर्वास परिषद के प्रमुख उद्देश्य
भारतीय पुनर्वास परिषद को निर्मित करने के पीछे भारत सरकार के सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता मंत्रालय के निम्नलिखित उद्देश्य है।
- विकलांग लोगों के पुनर्वास से संबंधित सभी प्रशिक्षण कार्यक्रमों को नियंत्रित और मॉनिटर करना।
- विकलांग व्यक्तियों को शिक्षा प्रदान करने वाले विभिन्न श्रेणियों के पेशेवरों के लिए प्रशिक्षण और शिक्षा के न्यूनतम मानकों को निर्धारित करना है।
- पूरे देश में एकरूपता लाने के लिए विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों में तय मानकों को दृढ़ता के साथ लागू करना।
- भारत में विश्वविद्यालयों द्वारा दी गई योग्यताओं को मान्यता देने के संबंध में पुनर्वास पेशेवरों के लिए मंत्रालय को सिफारिशें करना।
- केंद्रीय पुनर्वास रजिस्टर को मेंटेन करते हुए मान्यता प्राप्त पुनर्वास योग्यता रखने वाले व्यक्तियों की एंट्री करना।
- विकलांगता के क्षेत्र में काम कर रहे संगठनों के सहयोग से सतत पुनर्वास और शिक्षा को प्रोत्साहित करना।
- भारतीय पुनर्वास परिषद द्वारा पुनर्वास और विशेष शिक्षा में अनुसंधान को बढ़ावा देना।
यह भी पढ़े:- [Poshanabiyaan.gov.in] Poshan Abhiyan Gov In Login,Data Entry Poshan Maah 2022
भारतीय पुनर्वास परिषद पुनर्वास पेशेवर के अधिकार
भारतीय पुनर्वास परिषद के साथ रजिस्टर सभी व्यक्ति भारत के किसी भी हिस्से में पुनर्वास पेशेवरों के रूप में अभ्यास करने के हकदार हैं। इस श्रेणी में भी सभी लोग आते हैं, जो पुनर्वास के लिए मान्यता प्राप्त योग्यता रखते हैं और जिनका नाम केंद्रीय पुनर्वास रजिस्टर में दर्ज है। भारतीय पुनर्वास परिषद रजिस्ट्रेशन (RCIRegistration) के लिए निम्नलिखित शर्तों को पूरा करना आवश्यक है-
- ऐसे व्यक्ति जिनके पास मान्यता प्राप्त पुनर्वास योग्यता है और जिनका नाम केंद्रीय पुनर्वास रजिस्टर में दर्ज है।
- मान्यता प्राप्त पुनर्वास योग्यता रखने वाला व्यक्ति सरकार में या किसी स्थानीय या अन्य प्राधिकरण द्वारा बनाए गए किसी भी संस्थान में या ऐसे किसी भी कार्यालय (पदनाम जो भी हो) के रूप में पद धारण करेगा।
- ऐसा व्यक्ति भारत में कहीं भी पुनर्वास पेशेवर के रूप में अभ्यास करने के लिए पात्र है।
- पुनर्वास पेशेवर द्वारा हस्ताक्षरित या प्रमाणित दस्तावेज किसी कानून द्वारा आवश्यक किसी प्रमाणपत्र को गाने या प्रमाणित करने का हकदार होगा।
- केंद्रीय पुनर्वास रजिस्टर में दर्ज पुनर्वास पेशेवर भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 की धारा 45 के तहत विशेषज्ञ के रूप में किसी भी अदालत में कोई सबूत देने का हकदार होगा।
- पुनर्वास पेशेवर किसी भी मामले पर किसी भी अदालत में विकलांगों से संबंधित कोई सबूत देने का भी हकदार है।
भारतीय पुनर्वास परिषद रजिस्ट्रेशन गाइडलाइंस|RCIRegistration Guidelines
अगर आप RCIRegistration करना चाहते हैं तो आपको RCIregistration फॉर्म को भरते समय निम्नलिखित बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
- उम्मीदवार को आवेदन पत्र में आरसीआई द्वारा अनुमोदित पुनर्वास प्रशिक्षण संस्थान द्वारा जारी प्रमाण पत्र के अनुरूप अपना नाम लिखना चाहिए
- आवेदक को आवेदन पत्र के साथ हाई स्कूल से आगे के सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की एक राजपत्रित अधिकारी द्वारा विधिवत सत्यापित फोटोकॉपी जमा करनी चाहिए।
- उम्मीदवार को डिग्री/डिप्लोमा प्रमाणपत्रों की सत्यापित प्रतियों के साथ साथ व्यावसायिक योग्यता की मार्कशीट भी जमा की जानी चाहिए।
- ध्यान रहे RCIRegistration Porcess के दौरान केवल मार्कशीट जमा करने से चयन पर विचार नहीं किया जाएगा।
- आवेदन पत्र के साथ-साथ आवेदन कर्ता द्वारा हस्ताक्षरित स्व घोषणा पत्र संलग्न करना चाहिए।
- आवेदनकर्ता को एक अलग A4 साइज शीट पर अपने पते और टेलीफोन नंबरों के साथ तीन व्यक्तियों का संदर्भ भी आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना चाहिए।
- यदि उम्मीदवार कर्मचारी है तो उसे विकलांगों के पुनर्वास के क्षेत्र में व्यावसायिक अनुभव, क्षेत्र और चरित्र के ज्ञान के संबंध में नियोक्ता से एक प्रमाण पत्र हासिल कर आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना चाहिए।
- आवेदन करता को आवेदन पत्र पर नवीनतम आकार की पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लगाना चाहिए।
- इसके अतिरिक्त आवेदक को राजपत्रित अधिकारी द्वारा विधिवत सत्यापित एक अतिरिक्त पासपोर्ट आकार की फोटो को संलग्न करना चाहिए।
- अगर आवेदक विकलांगों के पुनर्वास के क्षेत्र में अनुभव रखता है तो उसे इससे संबंधित जानकारी को दस्तावेज के रूप में प्रकट करना चाहिए।
RCIRegistration Fee Structure
भारतीय न्यास परिषद ने RCIRegistration से संबंधित फीस स्ट्रक्चर की नई सारणी जारी की है जिसमें RCIRegistration, रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल, एडीशनल क्वालीफिकेशन, डुप्लीकेट सर्टिफिकेट तथा अन्य प्रकार की फीस स्ट्रक्चर के बारे में विस्तार पूर्वक सूचना प्रदान की गई है, जो इस प्रकार हैं।
विवरण | पुनर्शोधित फीस(1 अप्रैल 2017 से लागू) |
नया रजिस्ट्रेशन (RCIRegistration) | 1000 |
रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल | 500 |
अतिरिक्त क्वालिफिकेशन | 1000 |
डुप्लीकेट सर्टिफिकेट | 1000 |
सर्टिफिकेट में बदलाव जैसे नाम तथा पता आदि | 500 |
गुड स्टैंडिंग सर्टिफिकेट/GOOD STANDING CERTIFICATE | 1500 |
वीजा स्क्रीनिंग फीस (ओवरसीज पोस्टल चार्जेस सहित) | 3000 |
RCI registration – Online Application Form
यह भी अवश्य पढे:- दिल्ली पुलिस पेस्लिप ऑनलाइन कैसे देखें?
http://rciregistration.nic.in/rehabcouncil/pdf/guidelineHindi.mp4