Rajasthan Ration Card
राजस्थान राशन कार्ड (Ration Card Rajasthan) राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया एक आधिकारिक दस्तावेज हैं। राजस्थान में, राज्य सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली (Public Distribution Service) के माध्यम से पात्र परिवारों को रियायती दरो पर राशन प्रदान करती है। रियायती दरों पर खाद्य पदार्थ प्राप्त करने के लिए पात्रता के लिए आपके पास राशन कार्ड होना आवश्यक है।
यदि आप राज्य सरकार के तय नियमो व मापदण्डो को पूरा करते है, तो राज्य सरकार द्वारा आपको राशन कार्ड की पेशकश की जाती है। इस पोस्ट में राजस्थान में राज्य सरकार द्वारा पेश किए गए राशन कार्ड के बारे में सभी आवश्यक जानकारी दी जाऐगीं।
वास्तव में राशन कार्ड, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA), 2013 के तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली (Public Distribution Service) के माध्यम से रियायती दरो पर अनाज खरीदने के लिए पात्र परिवारों को दिये जाते हैं। राजस्थान सरकार राशन कार्ड परिवार के मुखिया के नाम बनाती है। राशन कार्ड में वे ही लोग स्थान पाते है, जो परिवार के मुखिया से करीब सम्बंधी है।
राजस्थान सरकार भी अन्य राज्यो की तरह ही अपने नागरिको की आर्थिक परिस्थतियो को ध्यान में रखते हुए अलग अलग प्रकार के राशन कार्ड जारी करती है। राशन कार्ड धारक को कितना राशन रियायती दर पर मिलेगे, उस राशन कार्ड के प्रकार पर निर्भर करता है।
Table of Contents
Ration Card Rajasthan List 2020 Online कैसे चैक करे?
राजस्थान राज्य के खाद्य आपूर्ति विभाग के द्वारा अपने गरीब तबको के नागरिको को राशन कार्ड के माध्यम से रियायती दरो पर खाद्य पदार्थ व अनाज की पूर्ती की जाती है। राज्य सरकार Ration Card Rajasthan धारको की लिस्ट जारी करती है और समय समय पर उसमें सुधार भी करती रहती है। अगर आप Rajasthan Ration Card List में अपना नाम देखना चाहते है या अपने किसी रिश्तेदार का नाम देखना चाहते है, तो इसके दो तरीके है।
First Way – अगर आप लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते है, तो आप निम्नलिखित Steps को Follow करे –
Step 1: Ration Card Rajasthan List 2020 Online देखने के लिए सबसे पहले आपको राजस्थान सरकार के Food and Civil Supplies department की आधिकारिक वेबसाइट http://food.raj.nic.in/ पर जाए।
Step 2: राज्य सरकार के इस Portal पर Right Side Bar में दिये गए महत्वपूर्ण लिंक (Important links) के खण्ड (section) में राशन कार्ड रिपोर्ट (Ration Card Report) का Option मिलेगा। जैसे ही उस पर Click करेगे। नीचे की तरफ कुछ नये Option दिखाई देगें।
Step 3: अब इन नये Options में “राशन कार्ड एवं राशन वितरण का विवरण देखे” लिंक मिलेगा। अब “राशन कार्ड एवं राशन वितरण का विवरण देखे” पर Click करे। एक नया पेज खुल जाऐगा।
Step 4: नये पेज में मांगी गयी सूचनाएं नाम, राशन कार्ड नम्बर, माता-पिता का नाम, Spouse name,पता में अपना विवरण भरे तथा जिला, क्षेत्र प्रकार, ब्लॉक या नगर पालिका, पंचायत/वार्ड व गाँव आदि के आगे दिये गये Dropdown list में से सही विकल्प चुने और “खोजे” के बटन पर Click करे।
Step 5: जैसे ही Search के बटन पर Click करगें। आपके सामने आपके Ration Card Rajasthan nfsa की Details Display हो जाऐगी। आप इस Details को या तो अपने System में Save कर सकते है या फिर इसका Print Out ले सकते है।
Second Way – अगर आप Ration Card Rajasthan nfsa सूची में अपना नाम देखना चाहते है, तो आप निम्नलिखित Steps को Follow करे –
Step 1: सबसे पहले आपको राजस्थान सरकार की official website of Food and Civil Supplies department पर जाए।
Step 2: राज्य सरकार के इस Portal पर Right Side Bar में दिये गए महत्वपूर्ण लिंक (Important links) के खण्ड (section) में राशन कार्ड रिपोर्ट (Ration Card Report) का Option मिलेगा। जैसे ही उस पर Click करेगे। नीचे की तरफ कुछ नये Option दिखाई देगें।
Step 3: अब इन नये Options में “जिलेवार राशन कार्ड विवरण” लिंक मिलेगा। अब “राशन कार्ड जिलेवार राशन कार्ड विवरण पर Click करे। एक नया पेज जिलेवार Ration Card Rajasthan list के रूप में खुल जाऐगा।
Step 4: यहाँ आपको ग्रामीण (Rural) और शहरी (Urban) दोनो की Combine List मिलेगी। जिलेवार सूची में अपने रिहायसी क्षेत्र के अनुसार जिले का नाम देखे और उस पर Click करे। तो आपके सामने उस जिले की टाऊन या विकास ब्लॉक वार Rajasthan Ration Card सूची दिखाई देगी।
Step 5: अब Block Wise सूची में से अपने Block/Town के नाम को देखे और उस पर Click करे। जैसे ही Block पर Click करेगें, तो Block में जितनी भी पंचायत है, उनकी पंचायत wise Ration Card Rajasthan लिस्ट आ जाऐगी।
Step 6: अब इस सूची में से अपनी पंचायत का नाम देखे और उसपर Click करे। आपके सामाने गाँव के अनुसार Ration Card Rajasthan लिस्ट आ जाऐगी। जैसे ही आप अपने गाँव के नाम पर Click करे। आपके सामने राशन वितरण करने वालो की List आ जाऐगी।
Step 7: अब इस लिस्ट में अपने गाँव के राशन वितरण करने वालो की सूची में से आपके राशन वितृक का नाम Search करे और उसपर Click करे। आपके सामने आपके गाँव के तमाम खाता धारको की सूचनी आ जाऐगी। इस सूची में अपना नाम देख और राशन कार्ड नम्बर पर Click करे। आपके राशन कार्ड की Details आपके सामने होगी।
Food Deptt. Ration Card Rajasthan द्वारा जारी राशन कार्डो के प्रकार –
राजस्थान सरकार राजस्थान के लोगो आर्थिक स्थिति के आधार पर 4 प्रकार के राशन कार्ड जारी करती है-
APL Ration Cards– राजस्थान सरकार द्वारा यह राशन कार्ड अपने उन नागरिको को दिया जाता है, जो भारत सरकार के Family Income Planning Commission द्वारा निर्धारित गरीबी रेखा लाईन से ऊपर है और जिनकी आय के साधन Stable है।
BPL Ration Card –राजस्थान सरकार द्वारा यह राशन कार्ड अपने उन नागरिको को दिया जाता है, जो भारत सरकार के Family Income Planning Commission द्वारा निर्धारित गरीबी रेखा लाईन (Below Poverty Line- BPL) से नीचे है तथा समाज के Weaker Section से सम्बंध रखते है। इस राशन कार्ड के माध्यम से लोग रियायती दर 13.50 रूपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से 2KG चीनी, 13.67 रूपये प्रति लीटर के हिसाब से 7 लीटक मिट्टी का तेल व 20 रूपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से 2.5 KG दाल आदि खरीद सकते है।
Antyodaya Anna Yojana (AAY) राशन कार्ड – राजस्थान सरकार द्वारा यह राशन कार्ड अपने उन नागरिको को दिया जाता है, जो अन्य तबको की बजाया आर्थिक रूप से अत्यधिक गरीब है और जिनके पास आय का कोई स्थायी स्रोत नही है। इस कार्ड के माध्यम से लाभार्थी, ₹2 प्रति किलोग्राम के हिसाब से 35 किलोग्राम गेहूँ, 13.50 रूपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से 2KG चीनी, 13.67 रूपये प्रति लीटर के हिसाब से 7 लीटर मिट्टी का तेल व 20 रूपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से 2.5 KG दाल आदि खरीद सकते है।
State BPL Ration Card –य़ह राशन कार्ड राजस्थान राज्य सरकार द्वारा उन लोगो को दिया जाता है। जिनका नाम राज्य सरकार ने ग्राम सभा और नगरपालिका की सिफारिश पर State BPL श्रेणी में रखा है।
Ration Card Rajasthan के लिए Eligibility Criteria क्या है?
राजस्थान सरकार के अनुसार जो भी नागरिक Ration Card Rajasthan सूची में अपना नाम जुडवाने के लिए आवेदन करना चाहता है, तो उनके पास निम्नलिखत कागजात का होना जरूरी है –
- आवेदक राजस्थान का स्थायी निवासी हो और उसका परिवार राजस्थान में रहता हो।
- आवेदक के पास किसी दूसरे राज्य का राशन कार्ड ना हो।
- आवेदन आर्थिक रूप से पिछडे वर्ग से सम्बंध रखता हो।
- हाल ही में राज्य के बाहर से शादी करके आये पति या पत्नी राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- शादी करके बाहर जाने वाले जोड राशन कार्ड से अपना नाम
Rajasthan Ration Card के लिए required documents-
राजस्थान सरकार के अनुसार राजस्थान में नये राशन कार्ड के लिए आवेदन करने वालो के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना जरूरी है –
- राज्य सरकार द्वारा अधिकृत आवेदन पत्र
- हाल ही में खिचे हुए passport size photograph ( ध्यान रहे परिवार के मुखिया की फोटो किसी राजपत्रित अधिकारी/MLA/MP/Municipal Councilor से सत्यापति अवश्य हो।)
- उम्र प्रमाण पत्र (आवेदन का जन्म प्रमाण पत्र या स्कूल लिविंग)
- परिवार का आय प्रमाण पत्र (परिवार की आय सरकार द्वारा निर्धारित मानदंण्डो के अनुरूप हो यदि वह Value Base कार्ड चाहता है)
- पहचान पत्र (मतदान पहचान पत्र, ड्राईविग लाईसेंस, आधार कार्ड आदि)
- प्रधान या वार्ड काउन्सलर की तरफ से Self Declaration and Certificate
- मोबाईल नम्बर व Emial ID (Optoinal)
- निवास प्रमाण पत्र
- Rent agreement अगर आवेदक किराये के मकान में रहता है।
- परिवार के सदस्यो का पूरा विवरण
- 10 साल से छोटे बच्चो का जन्म प्रमाण Proof
- पूराने राशन कार्ड की हस्तान्तरण Certificate
- आधार कार्ड
Ration Card Rajasthan के लिए आवेदन कैसे करे?
अगर आप नये राशनकार्ड के लिए राजस्थान सरकार के पास आवेदन करने के इच्छुक है, तो निम्नलिखित Steps को Follow करे –
Step 1: सबसे पहले आपको राज्य सरकार द्वारा Prescribed new ration card Rajasthan application form की आवश्यकता होगी। जिसके लिए राजस्थान सरकार की official website of Food and Civil Supplies department पर जाए।
Step 2: राज्य सरकार के इस Portal पर Left Side Bar में दिये गए विभिन्न विकल्पो में से आपको खाद्य सुरक्षा योजना/ राशन कार्ड आवेदन फार्म विकल्प का चयन कर उस पर Click करेगे। आपके सामने नया पेज खुलकर आयेगा।
Step 3: नये पेज में ई मित्र / सीएससी के माध्यम से राशन कार्ड बनवाने / संशोधन हेतु फॉर्म के नाम से लिंक मिलेगा। इस लिंक पर Click करे। जैसे ही आप लिंक पर Click करेगें, आपके सामने Ration Card Application Form PDF Format में खुलकर आ जाऐगा।
Step 4: राजस्थान Ration Card के लिए आवेदन पत्र Download करने के लिए आप सीधे Download पर Click करे। आपके सामने PDF Format में Application From आ जाऐगा।
Step 5: Print Out निकालने के बाद उपरोक्त आवेदन पत्र में दी गयी तमाम सूचनाओ जैसे name and address, family details, Connection Details, Income Details & Bank Account information आदि को ध्यान से भरे।
Step 6: आवेदन पूरी तरह भरने के बाद आवेदन पत्र को सम्बंधित कार्यालय में जमा कराये और Acknowledgement Slip अवश्य प्राप्त करे।
Step 7: आवेदन जमा करने से पहले अच्छी तरह चैक करले कि आपने तमाम सूचनाएं ठीक से भर दी या नही। अगर आपने ठीक सूचना नही दी या आपका आवेदन अधूरा है, तो वह रद्द (reject) हो सकता है। सम्बधित विभाग के द्वारा आपकी Application में दिये गये तथ्यो की verification की जाऐगी। अगर आपके द्वारा दी गयी सूचनाओ से विभाग संतुष्ट है, तो वह आपको नया राशन कार्ड जारी कर देगा।
Step 8: सम्बधित विभाग के द्वारा आपकी Application में दिये गये तथ्यो की verification की जाऐगी। अगर आपके द्वारा दी गयी सूचनाओ से विभाग संतुष्ट है, तो वह आपका नाम Ration Card Rajasthan list में जोड देगा और आपको नया राशन कार्ड 30 दिन में जारी कर देगें।
Rajasthan Ration Card Status online कैसे चैक करे –
अगर आपने राजस्थान में राशन कार्ड के लिए आवेदन पत्र दिया है, तो उसका Status Check करने के लिए निम्नलिखित Steps को Follow करे –
Step 1: राजस्थान सरकार के Department of Food, Supplies and Consumer Goods की आधिकारी वेबसाईट http://food.raj.nic.in पर जाए।
Step 2: राज्य सरकार के इस Portal पर Right Side Bar में दिये गए महत्वपूर्ण लिंक (Important links) के खण्ड (section) में राशन कार्ड रिपोर्ट (Ration Card Report) का Option मिलेगा। जैसे ही उस पर Click करेगे। नीचे की तरफ कुछ नये Option दिखाई देगें।
Step 3: अब इन नये Options में “Ration Card Application Status” लिंक मिलेगा। अब इस लिंक पर Click करे। एक नया पेज खुल जाऐगा।
Step 4: नये Page में राशन कार्ड Application Status Check करने के लिए दो Option राशनकार्ड संख्या या फॉर्म संख्या मिलेगा। आपको जो Option उचित लगे उसे चुने और राशनकार्ड संख्या या फॉर्म नम्बर भर कर Check Status के बटन पर click करे। आपके सामने आपकी राशन कार्ड आवेदन का स्टेटस आ जाऐगा।
जिले की किसी भी उचित मूल्य दूकान से राशन प्राप्त करे –
अगर आप राजस्थान के राशन कार्ड धारक है और मजदूरी, कारोबार, शिक्षा या अन्य किसी भी पारिवारिक कारण से अपने मूल निवास स्थान की बजाय उसी जिले में अन्य जगह पर रहते है, तो भी अस्थायी निवास के गाँव, पंचायत या तहसील की किसी भई उचित मूल्य की दूकान से सुविधानुसार राशन प्राप्त कर सकते है। इसके लिए आपको निम्न कार्यवाही करनी होगी।
- अपने राशन कार्ड के साथ आधार कार्ड को Register कराए। अगर आपका आधार कार्ड नही बना है, तो भी आप राशन प्राप्त कर सकते है।
- अगर आपके पास आधार नही है या फिर आधार के Finger Print ठीक नही है और काम नही कर रहे है, तो नजदीकी उचित मूल्य दूकान के पास जाए और राशन कार्ड डीलर से कहे कि भामाशाह में पंजीकृत आपके मोबाईल नम्बर पर OTP नम्बर मंगवाकर सत्यापन करवा ले।
- अगर आपका या आपके परिवार का मोबाईल नम्बर भामाशाह में रजिस्ट्रर्ड नही है, तो प्राधिकृत अधिकारी के कार्यालय में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का प्रमाण एक बार प्रस्तुत कर बायपास सिस्टम द्वारा राशन सामग्री प्राप्त करे।
- अगर उचित मूल्य की दूकान पर Eye Scanner मौजूद है, तो पुतलिया वेरिफिकेशन करवाकर भी राशन प्राप्त कर सकते है।
- आपके तहसील का उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, जिला रसद अधिकारी, प्रवर्तन अधिकारी, प्रवर्तन निरीक्षक एवं अधिशाषी अधिकारी आदि प्राधिकृत अधिकारी होते है।
Ration Card Rajasthan से सम्बंधित FAQs-
Q-1. क्या कार्ड धारक काम से जिले की दूसरी तहसील में रह रहा है, वह रियायती दर पर राशन प्राप्त कर सकता है?
उत्तर – हाँ, वह अपने जिलें की किसी भी उचित मूल्य की दूकान से राशन प्राप्त कर सकता है। वह अपने आधार कार्ड के माध्यम से राशन प्राप्त कर सकता है। इसके लिए उसका राशन कार्ड आधार कार्ड से Attach होना चाहिए।
Q-2. राशन कार्ड के लिए कौन कौन से Documents जरूरी है?
उत्तर – राजस्थान में राशन कार्ड Apply करने के लिए Passport Size Photographs, Aadhar Card, PAN Card & आय प्रमाण पत्र जरूरी है।
Q-3. नया राशन कार्ड प्राप्त करने में कितना समय लगता है?
उत्तर – जब आप अपना आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा देते है। तो आवेदन व दस्तावेजो के सत्यापन की कार्यवाही पूरी होने के बाद 30 दिन के अन्दर अन्दर आपको राशन कार्ड जारी कर दिया जाता है।
Q-4. राजस्थान में Ration Card Apply करने के लिए Application Form किस आधिकारिक Website से Download किया जा सकता है?
उत्तर – अगर आप राजस्थान में राशन कार्ड के लिए Apply करना चाहते है, तो राजस्थान सरकार के Department of Food, Supplies and Consumer Goods की आधिकारी वेबसाईट www.nfs.Rajasthan.gov.in पर जाए। यहाँ पर आपको सभी जानकारियाँ मिल जाऐंगी।
मुझे विश्वास है कि मैंने अपनी तरफ से “ Ration Card Rajasthan online services” विषय पर सम्पूर्ण जानकारी आपके समक्ष रखी है। आप लोगो को राशन कार्ड के बारे में पूरी जानकारी हो गयी होगी और इससे सम्बंधित तमाम शंकाए खत्म हो गयी होगी। आप सभी पाठको से मेरी विनती है कि अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो, रिश्तेदारो व आस-पडौस में Share जरूर करे। ताकि वे भी Ration Card से सम्बंधित तथ्यो से परिचित हो सके।
अगर आपको इस पोस्ट के सम्बंध में अब भी कोई संदेह है, तो मुझे Comment Box में जरूर लिखे। मैं आपकी शंका को दूर करने की हर सम्भव कोशिश करूँगा।
Also Read: –
Pingback: Apana Khata Rajasthan Online e Dharti-Rajasthan - Hindi Abhimaan
Pingback: JDVVNL Bill Payment-Jodhpur Vidyut Vitran Nigam Ltd - Hindi Abhimaan