Punjab Educare App :- पंजाब सरकार के शिक्षा विभाग ने कोविड-19 महामारी से छात्रों की शिक्षा पर पड़ने वाले प्रभाव को दूर करने के लिए Punjab Educare App को विकसित किया है। Punjab Educare App पंजाब में तेजी से पॉपुलर हो रही है। इसकी पॉपुलरटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब तक Punjab Educare App को 2400000 लोग डाउनलोड कर चुके हैं और अब तक इस पर 34.76 करोड़ पेजव्यू आ चुके हैं।

कोविड-19 महामारी के पूरे देश सहित पंजाब में भी स्कूलों को लॉकडाउन के चलते बंद करना पड़ा था जिसके कारण छात्रों की पढ़ाई पूर्ण बैठक हो गई थी। पंजाब सरकार ने छात्रों की पढ़ाई से संबंधित समस्या को दूर करने के लिए छात्रों के लिए डिजिटल स्कूल बैग के तौर पर 11 जुलाई 2020 को ‘Punjab Educare App’ के नाम से एक एप्लीकेशन लॉन्च की थी।
Punjab Educare App क्या है?
Punjab Educare App पंजाब सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा तैयार की गई एक एप्लीकेशन है, जो छात्रों को ऑनलाइन एजुकेशन प्राप्त करने में मदद करती है।पंजाब सरकार ने पंजाब एजुकेयर ऐप को छात्रों के लिए डिजिटल स्कूल बैग के तौर पर तैयार किया है।

पंजाब एजुकेयर एप्लीकेशन पर प्री प्राइमरी क्लास से लेकर ट्वेल्थ क्लास के छात्रों के लिए स्टडी मटेरियल उपलब्ध करवाया गया है, जिसको छात्र ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन माध्यम से एक ही क्लिक में प्राप्त कर सकते हैं। कोविड-19 के दौरान पंजाब सरकार के शिक्षा विभाग ने छात्रों तक पहुंच बनाने के लिए अनेक डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे टेलीविजन रेडियो चैनल व्हाट्सएप गूगल क्लासरूम युटुब आदि का प्रयोग किया था लेकिन Punjab Educare App छात्रों के लिए वरदान साबित हुई। पंजाब एजुकेशन एप छात्रों के बीच काफी पॉपुलर है।
यह भी पढ़े:- हमराज आर्मी अप्प डाउनलोड कैसे करे?|
Punjab Educare App Review
पंजाब एजुकेशन क्षेत्र में काफी नाम कमा चुकी है। इस एप्लीकेशन को अब तक 5 में से 4.4 की रेटिंग मिली है। इस एप्लीकेशन को अब तक 40.9 लाख यूजर्स इस्तेमाल कर चुके हैं जबकिपंजाब एजुकेयर एपपर अब तक 3.47 करोड़ सेशन हो चुके हैं। अब तक इस एप्लीकेशन को 24 लाख से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं जिस पर 34.76 पेजव्यू मिल चुके हैं।

Punjab Educare App यूजर फ्रेंडली एप्लीकेशन है जिसको आसानी से उपयोग में लाया जा सकता है। इस एप्लीकेशन में आसानी से पहुंच बनाई जा सकती है और पूर्णतया नेविगेटेड है। इस एप्लीकेशन की लोकप्रियता के कारण दूसरे राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों जैसे New Delhi, Chandigarh, Haryana, Telangana, Uttar Pradesh, Rajasthan, Himachal Pradesh, Maharashtra, Uttarakhand के छात्र भी इस्तेमाल कर रहे हैं।

Punjab Educare App Developer
क्या आप जानते हैं Punjab Educare App को किसने विकसित किया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस एप्लीकेशन को जालंधर के एक स्कूल के अध्यापकों की टीम ने विकसित किया है, जो आईटी क्षेत्र के के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं। इस एप्लीकेशन को विकसित करने में जालंधर के स्कूल टीचर Deepak Kumar, Jaswinder Singh, Harjit Kumar, Haridarshan Singh, Chander Shekhar, Omeshwar Narayan आदि का विशेष योगदान रहा है। पंजाब एजुकेयर ऐप को विकसित करने वाली इस टीम को इस क्षेत्र में कोई एक्सपर्टीज हासिल नहीं है। इस एप्लीकेशन को केवल इन्होंने अपने अथक प्रयास और डेडीकेशन के साथ तैयार किया है।
Punjab Educare App as Digital School Bag
पंजाब एजुकेयर अप्लीकेशन छात्रों को स्टडी मटेरियल उपलब्ध करा कर उनकी समस्याओं को दूर करने का एक वन स्टॉप सॉल्यूशन बनकर उभरा है। यह एप्लीकेशन छात्रों को रोजाना सभी विषयों के टेक्स्ट बुक, ऑडियो/वीडियो लेसन तथा असाइनमेंट को सिस्टमैटिकली उपलब्ध करवाता है। यह एक यूजर फ्रेंडली एप्लीकेशन है जिस पर शिक्षा विभाग द्वारा रोजाना यूज़फुल स्टडी मटेरियल उपलब्ध कराया जाता है।

यह शिक्षकों एवं छात्रों के लिए एक एडिशनल टूल की तरह है जहां पर शिक्षक एवं छात्र दोनों को बिना किसी परेशानी के सिलेबस, पीडीएफ फॉर्मेट में टेक्स्ट बुक, ऑडियो/वीडियो लेक्च,र वर्कशीट, असाइनमेंट्स वर्ड वॉल एक्टिविटीज, क्विजीज़ एव प्रतियोगी परीक्षाओं (NTSE, NMMS, PSTSE) के लिए मटेरियल आदि तक आसान पहुंच प्रदान करता है। इस एप्लीकेशन पर छात्र एवं अध्यापक जब चाहे अपने टॉपिक को रिवाइज कर सकते हैं।समय-समय पर इस एप्लीकेशन को जरूरत के हिसाब से अपडेट किया जाता है।
Punjab Educare App New Features
पंजाब एजुकेयर रैप में समय के साथ नए नए फीचर जोड़े जाते हैं। इस एप्लीकेशन पर नए फीचर्स जोड़ने के लिए पंजाब शिक्षा विभाग द्वारा विशेष क्षेत्रों में योग्यता रखने वाले डेडीकेटेड कंप्यूटर टीचर्स की एक टीम तैयार की है। यह टीम समय-समय पर इस एप्लीकेशन में छात्र पर आधारित नए नए क्षेत्रों पर काम कर उनको इस एप्लीकेशन में स्थान देती है। इस एप्लीकेशन में नए फीचर्स के अंतर्गत ‘Teachers’ Station’, ‘Students’ Corner’, ‘Word of the Day’, ‘Udaan’ आदि फीचर्स को जोड़ा गया है।
पंजाब सरकार ने शिक्षकों को इस एप्लीकेशन के बेहतर इस्तेमाल को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों के लिए एक कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम तैयार किया है। इस प्रोग्राम के अंतर पर मीनार के माध्यम से शिक्षकों को एप्लीकेशन के बेहतर प्रयोग के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है।
Punjab Educare App डाउनलोड कैसे करें?
पंजाब एजुकेयर एप्लीकेशन को शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। यह एप्लीकेशन एंड्रॉयड फोन के लिए गूगल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है। अगर आपकी सप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए https://sites.google.com/view/ppppjalandhar/home-state लिंक का उपयोग करें।
- वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। पेज को नीचे तक स्क्रोल करें। प्लीज के अंत में आपको गूगल प्ले स्टोर का साइन दिखाई देगा और साथ में क्यूआर कोड भी दिखाई देगा।
- आप qr-code की मदद से भी इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। क्यूआर कोड को स्कैन कीजिए आपके मोबाइल फोन में एक लिंक दिखाई देगा।
- उस लिंक पर जाइए और उसे ओपन करिए, आपके मोबाइल फोन में पंजाब एजुकेयर ऐप डिजिटल स्कूल बैग इंस्टॉल हो जाएगी।
- अगर आप गूगल प्ले स्टोर से एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो गूगल ऐप के आइकन पर क्लिक करें।
- गूगल ऐप के आइकन पर क्लिक करते ही आपको सीधे ही गूगल प्ले स्टोर पर ऐप डाउनलोड करने के लिए रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
- दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करें और एप्लीकेशन इनस्टॉल होने के बाद आप पंजाब एजुकेयर ऐप के फीचर्स का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
निष्कर्ष
Punjab Educare App जालंधर स्कूल के कुछ शिक्षकों का डिजिटल एजुकेशन के क्षेत्र में एक बेहतरीन प्रयोग है। यह अप्लीकेशन छात्र एवं शिक्षकों दोनों के लिए काफी उपयोगी है। छात्रों के लिए यह एप्लीकेशन डिजिटल स्कूल बैग के तौर पर काम आती है। छात्र इस एप्लीकेशन की मदद से रोजाना टेक्स्ट मैट्रियल तथा असाइनमेंट तक आसानी से पहुंच बना सकते हैं। समय-समय पर इस एप्लीकेशन में छात्र और शिक्षकों के उपयोग में आने वाले फीचर्स को जोड़ा जा रहा है।
यह अवश्य पढे:- दिल्ली पुलिस पेस्लिप ऑनलाइन कैसे देखें?