Pradhan Mantri Gramin Ujala Yojana-2021 (PMGUY): Free LED Bulb Registration
Pradhanmantri Gramin Ujala Yojana 2021 | Pradhanmantri Gramin Ujala Yojana Registration | Gramin Ujala Free LED Blub Yojana | Gramin Ujala Yojana| PMGUY
Pradhanmantri Gramin Ujala Yojana 2021: ऊर्जा मंत्रालय के अधीन आने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (Energy Efficiency Services Limited (EESL)) द्वारा घोषणा की गई है कि जनवरी 2021 के मध्य में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से देश के पांच शहरों के ग्रामीण इलाकों से ग्रामीण उजाला योजना नाम से नई स्कीम शुरू की जाएगी। पीटीआई की खबर के आधार पर एनर्जी एफिशिएंसी को गांव तक पहुंचाने और बिजली बिल में कमी करके ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों की बचत को बढ़ाने के उद्देश्य से Pradhanmantri Gramin Ujala Yojana भारत सरकार द्वारा शुरू की गई है।
एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (Energy Efficiency Services Limited (EESL)) वही सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है, जिसने 1 मई 2015 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई उजाला योजना Ujala- Unnat Jyoti by Affordable LEDs for All का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन कर रही है।
Table of Contents
Key Highlights/OverView of Scheme
Name of scheme | Pradhanmantri Gramin Ujala Yojana` |
Scheme Announced by | Energy Efficiency Services Limited (EESL), a government company under the administrative control of Ministry of Power, Government of India |
Launched date | 2nd Week of January 2021 |
Purpose of scheme | To bring energy efficiency to rural areas |
Ministry | Ministry of Power |
Implementing agency | Energy Efficiency Services Limited (EESL) |
Beneficiary of Scheme | People of Rural areas of India |
Official Website | www.ujala.gov.in |
Complaint Portal | http://support.eeslindia.org/ |
Official EMail ID | Helpline@eesl.co.in |
Number of Beneficiaries | 15-20 Crore |
Target | Distribute 65 Crore LED Bulbs,
Reduce 9324 Crore Unit Consumption, Reduce 7.65 Crore tone Emission of CO2 Saving of Money Rs. 50 Crore |
Cost & Quantity of provided LED Bulb | Rs. 10/- per LED Bulb (Quantity – 3-4) |
Jammu Kashmir SEHAT Insurance Scheme
PM Gramin Ujala Yojana-2021
Pradhanmantri Gramin Ujala Yojana 2021 को शुरू करने के पीछे एनर्जी एफिशिएंसी को ग्रामीण स्तर तक पहुंचाना है। Gramin Ujala Yojana 2021 के माध्यम से ना केवल लोगों के बिजली बिल को कम करते हुए उनकी बचत को बढ़ाया जाएगा बल्कि उर्जा के हो रहे अनावश्यक खर्च को कम करने पर भी जोर दिया जाएगा। प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार इस योजना के अंतर्गत लगभग 15 से 20 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं को 60 करोड़ से अधिक एलईडी बल्ब वितरित किए जाएंगे।
इस योजना माध्यम से लोगो के बिजली बिल मैं बचत के साथ-साथ उच्च गुणवत्ता वाले बिजली उपकरणों के इस्तेमाल को भी प्रोत्साहित किया जाएगा। जिससे देश में एलईडी की मांग बढ़ेगी। मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत स्थानीय बिजली उत्पादक कंपनियों को इस योजना के माध्यम से एलईडी सप्लाई के ना केवल प्रोत्साहन मिलेगा बल्कि बिजली से जुड़े उत्पादों में निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा आवाज गाड़ी रखी थी।
Pradhanmantri Gramin Ujala Yojana 2021 के माध्यम से ना केवल ग्राहकों को ₹10 प्रति एलईडी के दर से एलईडी बल्ब बांटे जाएंगे बल्कि ट्यूबलाइट व कम ऊर्जा खर्च वाले उत्तम पंखे भी वितरित जाएंगे।
Implementation of Gramin Ujala Yojana
Pradhanmantri Gramin Ujala Yojana 2021 का क्रियान्वयन एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड द्वारा चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। इस योजना के प्रथम चरण में उत्तर प्रदेश का वाराणसी, बिहार से आरा, महाराष्ट्र से नागपुर, गुजरात से बड़नगर तथा आंध्र प्रदेश से विजयवाड़ा शहर के ग्रामीण इलाकों को शामिल किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से प्रतिवर्ष 7.65 टन करोड़ कार्बन उत्सर्जन में कमी का लक्ष्य रखा गया है, जिससे ग्लोबल वार्मिंग में कमी लाई जाएगी।
प्रधानमंत्री ग्रामीण उज्ज्वला योजना 2021 के माध्यम से 9324 करोड यूनिट बिजली की सालाना बचत का अनुमान लगाया गया है। जिससे ना केवल ऊर्जा की अनावश्यक खर्च की बचत होगी, बल्कि इससे 50000 करोड़ रुपए सालाना की बचत भी हो पाएगी। ग्रामीण उज्ज्वला योजना के अंतर्गत आने वाले संपूर्ण खर्च को एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड के द्वारा पोषित होगा, जो कि ऊर्जा मंत्रालय के अधीन एक सार्वजनिक उपक्रम है। इस योजना पर आने वाली लागत का खर्च कार्बन ट्रेडिंग के द्वारा प्राप्त किया जाएगा। इस योजना में राज्य सरकार पर किसी प्रकार का अतिरिक्त वित्तीय भार नहीं आएगा।
ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले उपक्रम NTPC, PFC, REC और Power Grid के संयुक्त उद्यम वाली कंपनी एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड अब तक उजाला योजना के अंतर्गत ₹70 प्रति बलम की दर से करीब 36 पॉइंट 5 करोड़ से अधिक एलईडी बल्ब का वितरण पूरे देश भर में कर चुकी है, जिसका लगभग 20 फ़ीसदी ही ग्रामीण क्षेत्रों में वितरित हो पाया है। जो लोग उजाला योजना के लाभ से वंचित रह गए थे उन्हें इस योजना के अंतर्गत लाभ पहुंचाया जाएगा। धीरे धीरे इस योजना को चरणबद्ध तरीके से पूरे देश में लागू किया जाएगा।
Sarbat Sehat Bima Yojana Punjab
Purpose of Gramin Ujala Scheme
- Pradhanmantri Gramin Ujala Yojana के माध्यम से ऊर्जा दक्षता को ग्रामीण इलाकों तक पहुंचा कर बिजली बिल में कमी के जरिए नागरिकों की बचत को बढ़ाना।
- ₹10 प्रति एलईडी की दर पर ग्रामीण उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता वाली एलईडी वितरण करना।
- सस्ती एलईडी वितरण के साथ-साथ सस्ती ट्यूबलाइट उत्तम गुणवत्ता वाले बिजली पंखे प्रदान कर अनावश्यक रूप से होने वाली बिजली खपत को कम करना।
- कार्बन उत्सर्जन में कमी कर पर्यावरण को सुरक्षित करना।
- पुराने बिजली उपकरणों से हो रही अनावश्यक बिजली की खपत को रोकना।
- प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना के माध्यम से ऊर्जा दक्षता के बारे में जागरूक करना, जिससे उच्च दक्षता वाले बिजली उपकरणों की खरीद कर अनावश्यक रूप से हो रही बिजली खपत को कम किया जा सके।
- लोगों के बिजली बिल को कम करने के साथ-साथ बेहतर जीवन को बढ़ावा भी दिया जाएगा।
Purpose of Gramin Ujala Yojana Features
- Pradhanmantri Gramin Ujala Yojana की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से जनवरी 2021 में की जाएगी।
- योजना के माध्यम से देश के करीब 15 से 20 करोड़ ग्रामीण परिवारों में लगभग 60 करोड एलईडी का वितरण किया जाएगा।
- योजना का क्रियान्वयन ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड के द्वारा किया जाएगा।
- ऊर्जा दक्षता को गांव तक पहुंचाने के साथ-साथ बिजली बिल में कमी के साथ ग्रामीण लोगों की बचत को बढ़ाना।
- देश के ग्रामीण इलाकों के उपभोक्ताओं को ₹10 प्रति एलईडी की दर पर सस्ती उच्च गुणवत्ता वाली एलईडी वितरित की जाएंगी।
- इस योजना के अंतर्गत रियायती दर पर तीन से चार एलईडी बल्ब ही प्रदान किए जाएंगे।
- इस योजना के अंतर्गत उच्च गुणवत्ता वाली एलईडी के साथ-साथ ट्यूबलाइट व पंखे भी वितरित किए जाएंगे।
- PM Gramin Ujala Yojana के माध्यम से 7.65 टर्न कार्बन उत्सर्जन में सालाना कमी लाई जाएगी।
- इस योजना के माध्यम से करीब ₹500000000 सालाना बिजली बचत का अनुमान है।
- इस योजना के माध्यम से 9324 यूनिट बिजली खपत को प्रतिवर्ष कम किया जा सकेगा।
- इस योजना को लागू करने के लिए ईसीएल कंपनी ना तो केंद्र सरकार से व ना ही राज्य सरकारों से किसी प्रकार की वित्तीय सहायता लेगी।
- योजना पर आने वाला संपूर्ण खर्च एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड द्वारा वहन किया जाएगा व कंपनी द्वारा योजना पर किया गया खर्च कार्बन ट्रेडिंग द्वारा वसूला जाएगा।
- एलईडी की अत्यधिक डिमांड उत्पन्न कर क्षेत्रीय बिजली उपकरण निर्माता कंपनियों को बढ़ावा देते हुए निवेश की संभावना पैदा करना।
- Pradhan Mantri Gramin Ujala Yojana को चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा। प्रथम चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी उत्तर प्रदेश, बिहार से आरा, महाराष्ट्र से नागपुर, गुजरात से बड़नगर और आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा को शामिल किया जाएगा।
- सूत्रों के मुताबिक योजना को अप्रैल तक पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा।
- इस योजना में उजाला के साथ-साथ स्ट्रीट लाइटिंग नेशन प्रोग्राम, स्मार्ट मीटर, इलेक्ट्रिक व्हीकल,इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग डाटा गत सुविधा आदि को भी बढ़ावा दिया जाएगा।
Details of Complaint Related Platforms
Twitter – @EESL_India
Facebook- @EESLIndia
Official E-mail – helpline@eesl.co.in
Official Web Site http://support.eeslindia.org/
Conclusion
Pradhanmantri Gramin Ujala Yojana की घोषणा एनर्जी एफिशिएंसी सर्विस लिमिटेड ने हाल ही में की है, लेकिन इस घोषणा को आधिकारिक तौर पर जनवरी 2021 के दूसरे सप्ताह में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के संसदीय कार्य क्षेत्र वाराणसी से प्रारंभ किया जाएगा। Pradhanmantri Gramin Ujala Yojana का विस्तारित रूप है, जिसमें विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों को शामिल किया गया है। मैंने इस लेख में ग्रामीण उजाला योजना से संबंधित जो भी जानकारी आपके समक्ष रखी है वह एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड के द्वारा जारी से मिली सूचना व विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से एकत्रित कर आपको प्रदान की गई है। जब इस योजना की पूर्ण रूप से घोषणा हो जाएगी तो इस संबंध में आपको विस्तार से सूचना दी जाएगी।
Also Read: –