प्रधानमंत्री ई विधा- एक देश एक डिजिटल प्लेटफॉर्म (दिक्षा क्यू आर कोड ई कंटेंट)
PM eVIDYA Channel |पीएम ई विधा |Pradhan Mantri eVIDYA | Diksha QR Code e-Content| One Nation One Digital Platform
आजकल पूरा विश्व covid-19 महामारी के दौर से गुजर रहा है जिसके कारण देश में लोक डाउन लगाया गया। लोक डाउन लगने की वजह से छात्रों को स्कूलों तथा विश्वविद्यालयों में पढ़ने का अवसर समाप्त हो गया है। भारत सरकार ने छात्रों को हो रहे पढ़ाई के नुकसान की भरपाई करने के लिए विश्वविद्यालय तथा छात्रों के लिए एक ऑनलाइन प्रोग्राम तैयार किया है।
वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने रविवार को भारतीय विद्यार्थियों के ऑनलाइन पाठ्यक्रम के लिए वन नेशन एक प्लेटफार्म परियोजना के तहत PM eVIDYA प्रोग्राम की घोषणा की है। भारत सरकार द्वारा PM eVIDYA प्रोग्राम 100 से अधिक भारतीय विश्वविद्यालयों तथा छात्रों के लिए तैयार किया गया है। इस प्रोग्राम के अंतर्गत 30 मई 2020 से छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए कोर्स शुरू किए गए हैं।
PM eVIDYA प्रोग्राम की घोषणा के समय वित्त मंत्री ने Swayam Prabha DTH channel की घोषणा उन छात्रों के लिए की जो इंटरनेट की सुविधा नहीं होने की वजह से PM eVIDYA पाठ्यक्रम से online पढ़ाई करने में असमर्थ थे।
आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से पीएम ई विद्या पाठ्यक्रम से जुड़े तमाम पहलुओं पी एम ई विद्या पाठ्यक्रम क्या है?, इस प्रोग्राम का लाभ कौन-कौन प्राप्त कर सकता है?, इस प्रोग्राम का लाभ कैसे उठाया जा सकता है? आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करेंगे।
Table of Contents
Key Highlights of PM eVidya Program
प्रोग्राम का नाम | प्रधानमंत्री ई विद्या प्रोग्राम/PM eVIDYA Program |
प्रोग्राम की घोषणा | श्रीमती निर्मला सीतारमण, वित्त मंत्री भारत सरकार |
लाभार्थी | कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों तथा विश्वविद्यालयों के छात्र |
उद्देश्य | Covid-19 महामारी के संक्रमण के कारण लोक डाउन से छात्रों को पढ़ाई के नुकसान से बचाने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से शिक्षा प्रदान करना। शि |
आधिकारिक वेबसाइट | यहां क्लिक करें or https://www.swayamprabha.gov.in/ |
प्रोग्राम की शुरुआत | 30 मई 2020 |
Scheme Availability | From 30 May 2020 |
ईएसआईसी ई चालान भुगतान ऑनलाइन कैसे करें?
PM eVidya- One Nation One Digital Platform
PM eVIDYA प्रोग्राम के अंतर्गत भारत सरकार ने देश की 100 से अधिक यूनिवर्सिटीज में पढ़ने वाले छात्रों के लिए 30 मई 2020 से ऑनलाइन पढ़ाई कराने की सुविधा प्रदान की है।यह सर्वविदित है कि प्रत्येक विद्यार्थीइंटरनेट के अभाव में ऑनलाइन पढ़ाई करने में समर्थ नहीं है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए सरकार ने जिन छात्रों के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है उन्हें Swayam Prabha DTH चैनल के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा प्रदान की जाएगी।
भारत सरकार ने इस चैनल के अतिरिक्त इस प्रकार के 12 चैनलों की स्थापना की है, जो क्षेत्रीय भाषाओं में विद्यार्थियों के लिए शिक्षा का अवसर उपलब्ध कराएंगे।
PM eVidya प्रोग्राम के अंतर्गत ‘Diksha’ तथा ‘Nistha’ प्रोग्राम को समाहित कर सभी कक्षाओं की books को e-content & QR code के माध्यम से समाहित किया है, जिसे वन नेशन वन डिजिटल प्लेटफार्म (One Nation One Digital Platform) के नाम से जाना जाएगा।
भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा one class one channel नाम से कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक प्रत्येक क्लास के लिए एक नया चैनल शुरू किया गया है। भारत सरकार ने यह भी निर्धारित किया है कि वह दृष्टिबाधित तथा बहरे (सुनने में असमर्थ) छात्रों के लिए रेडियो पॉडकास्ट तथा स्पेशल e-content तैयार करेगी।
PM eVIDYA प्रोग्राम की घोषणा करते समय श्रीमती निर्मला सीताराम में बतलाया कि सरकार राष्ट्रीय लॉक डाउन की वजह से छात्रों की पढ़ाई का नुकसान नहीं होने देगी। छात्रों को online शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए रेडियो सामुदायिक रेडियो तथा पॉडकास्ट का उपयोग किया जाएगा। स्कूली शिक्षा के लिए 289 सामुदायिक रेडियो स्टेशनों का उपयोग किया जाएगा।
CBSE SikshaVani
CBSE की शिक्षा वाणी नामक पॉडकास्ट शिक्षाप्रद, स्पष्ट, तथा कक्षा 9 से कक्षा 12 तक समय समय पर इन विषयों पर ऑडियो सामग्री प्रसारित करता रहता है। Google Play Store पर सीबीएसई शिक्षा वनी ऐप उपलब्ध है। शिक्षा वाणी ने एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के अनुसार अब तक विभिन्न विषयों पर 400 से अधिक ऑडियो फाइल शामिल की हैं।
मानव संसाधन विकास मंत्री ने ट्वीट के माध्यम से अवगत कराया कि दृष्टिबाधित और श्रवण बाधित बच्चों के लिए विशेष की सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। इस सामग्री को डिजिटल एक्सेसिबल इंफॉर्मेशन सिस्टम (DAISY) और एनआईओएस (NIOS) वेबसाइट तथा यूट्यूब चैनल पर सांकेतिक भाषा में विकसित किया जाएगा।
दृष्टिबाधितो के लिए
दृष्टिबाधित छात्रों के लिए अध्ययन सामग्री को डिजिटल एक्सेसिबल इंफॉर्मेशन सिस्टम में विकसित किया गया है जिससे डिजिटल ऑडियो बुक पत्रिकाओं और कंप्यूटरीकृत पाठ के लिए अलग से तकनीकी मानदंड निर्धारित किए गए हैं।
दृष्टिबाधित छात्र डिजिटल एक्सेसिबल इनफॉरमेशन सिस्टम के माध्यम से एनआईओएस की सभी अध्ययन सामग्रियों का उपयोग कर पाएंगे। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा यह पाठ ज्ञान प्रभा चैनल 30 ज्ञान अमृत के अंतर्गत प्रसारित किए जाएंगे।
श्रवण बाधितो के लिए
सुनने में असमर्थ छात्रों के लिए एनआईओएस की पाठ्य सामग्री को सांकेतिक भाषा में रिकॉर्ड किया गया है जिसे एनआईओएस वेबसाइट के साथ-साथ यूट्यूब चैनल पर भी उपलब्ध कराया गया है। यह सामग्री विद्यार्थियों को डीवीडी के माध्यम से भी भेजी जा सकती है।
पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना क्या है?
Swayam Prabha TV channel
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने उन छात्रों के लिए स्वयंप्रभा डीटीएच टीवी चैनल पेश किया है जो इंटरनेट के अभाव में ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करने में असमर्थ हैं। Swayam Prabha TV channel उच्च गुणवत्ता वाले शैक्षणिक कार्यक्रमों को प्रसारित करने वाला 32 चैनलों का एक समूह है।
इस टीवी चैनल समूह में से 4 चैनल पाणिनी -27, शारदा-28, ज्ञानामृत-39, वाग्दा-32 NIOS द्वारा तथा किशोर मंच-31 चैनल का उपयोग एनसीईआरटी द्वारा स्कूली शिक्षा से संबंधित शिक्षण एवं शिक्षण सामग्री के प्रसार के लिए पहले से किया जा रहा है।
शिक्षार्थी इन चैनलों तक डीडी डिश टीवी और जिओ टीवी एप के माध्यम से पहुंच सकते हैं। एनआईओएस मुक्त विद्या वाणी के जरिए उससे जुड़े हुए शिक्षार्थियों के लिए माध्यमिक वरिष्ठ माध्यमिक तथा व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के विभिन्न विषयों पर व्यक्तिगत संपर्क कार्यक्रमों की लाइव इंटरएक्टिव वेब स्ट्रीमिंग का भी आयोजन करता रहा है। रेडियो वाहिनी ने विभिन्न विषयों पर व्यक्तिगत संपर्क कार्यक्रमों की पहुंच शिक्षार्थियों के साथ-साथ आम जनता तक पहुंचाने के लिए भी प्रसारित किया है।
Diksha क्या है?
Diksha का पूरा अर्थ digital infrastructure for knowledge sharing है। भारत सरकार ने PM eVIDYA Program के अंतर्गत दीक्षा प्लेटफार्म को भी शामिल किया है। इस प्लेटफार्म के माध्यम से छात्रों को ऑनलाइन एनसीईआरटी एनआईओएस सी बी एस ई की टेक्स्ट बुक उपलब्ध कराई गई हैं। छात्रों को इस पोर्टल के माध्यम से 2685 कोर्स उपलब्ध कराए गए हैं जो Diksha App तथा पोर्टल पर QR codes के माध्यम से एक्सेस किए जा सकते हैं।
दीक्षा पोर्टल के माध्यम से अब तक 8.46 करोड़ कोर्स में enrollment तथा 6.87 करोड़ से अधिक कोर्स पूरे किए जा चुके हैं। शिक्षा पोर्टल द्वारा अब तक छात्रों को 316 करोड़ लर्निंग सेशन उपलब्ध कराए जा चुके हैं।
Diksha प्रोग्राम के अंतर्गत 14 भारतीय भाषाओं जैसे असमी, बंगाली, इंग्लिश, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, सिंधी, तमिल, तेलुगू, उर्दू, तथा छत्तीसगढ़ी आदि में छात्रों को कंटेंट्स उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
Vidyadaan Programme
निकट भविष्य में विद्यादान (Vidhyadaan) प्रोग्राम के माध्यम से बड़ी मात्रा में उच्च गुणवत्ता वाले सीखने और सिखाने के ई संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। सरकार ने विद्यादान प्रोग्राम को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की निरंतरता को सुनिश्चित करने के लिए देशभर के व्यक्तियों और संगठनों को स्कूली शिक्षा के लिए ई लर्निंग संसाधनों को दान/योगदान करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर शुरू किया गया है।
Nistha प्रोग्राम क्या है?
Nistha प्रोग्राम का पूरा नाम नेशनल इनीशिएटिव फॉर स्कूल हेड्स एंड टीचर्स हॉलिस्टिक एडवांसमेंट प्रोग्राम (National Initiative for School Heads and Teachers Holistic Advancement Program) है। इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य एकीकृत शिक्षक प्रशिक्षण पहल के माध्यम से शिक्षा के प्रारंभिक स्तर पर सीखने के परिणामों में स्कूल प्रमुखों और शिक्षकों की समग्र उन्नति के साथ सुधार करना है।
भारत सरकार द्वारा निष्ठा प्रोग्राम 11 भाषाओं में उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे अब तक 51683385 शिक्षक नामांकन कर चुके हैं।
श्रम सुविधा पोर्टल पर पंजीकरण कैसे करे
Mental Counseling Program
PM eVIDYA Program के अंतर्गत साइकोलॉजिकल सपोर्ट के लिए छात्रों तथा शिक्षकों के लिए मेंटली काउंसलिंग तथा गाइडेंस प्रदान करने के लिए मोनोदर्पण (Monodarpan) चैनल शुरू किया है। इस प्रोग्राम के अंतर्गत 308 लाइव सेशन जबकि 45 लाइव सेशन टीचिंग लर्निंग इंटरवेंशन इंक्लूसिव क्लासरूम के लिए शामिल किए गए हैं।
PM eVIDYA प्रोग्राम का उद्देश्य
COVID-19 महामारी के कारण भारत सरकार ने संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लगाया था जिसके कारण विश्वविद्यालय तथा विद्यालयों को भी बंद करना पड़ गया था। Lockdown के कारण छात्रों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा था। PM eVIDYA प्रोग्राम को शुरू करने के पीछे भारत सरकार का मुख्य उद्देश्य लॉकडाउन के दौरान छात्रों को होने वाले पढ़ाई के नुकसान की भरपाई करते हुए डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से शिक्षा प्रदान करना है।
PM eVIDYA Program से लाभ
कोविड-19 संक्रमण के कारण छात्रों को पढ़ाई में हो रहे नुकसान से बचाने के लिए भारत सरकार ने ऑनलाइन पाठ्यक्रम PM eVIDYA प्रोग्राम को शुरू किया है। इस प्रोग्राम के माध्यम से देश के लगभग 100 से अधिक विश्वविद्यालयों तथा सभी स्कूलों के छात्रों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से शिक्षा प्रदान की जा रही है। इस प्रोग्राम के शुरू होने से छात्रों को निम्नलिखित लाभ प्राप्त होंगे।
- छात्रों को घर से ही शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
- छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने का वन स्टॉप सॉल्यूशन प्लेटफार्म प्राप्त हुआ है।
- दृष्टिबाधित एवं सुनने में असमर्थ छात्रों को special radio podcast के माध्यम से शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्राप्त हुआ है।
- छात्रों को घर से ऑनलाइन पढ़ाई के साथ-साथ ई कंटेंट्स की सुविधा भी प्राप्त हुई है।
- जिन छात्रों के घरों में इंटरनेट की सुविधा नहीं है उन्हें सरकार द्वारा शुरू किए गए एजुकेशनल टीवी चैनलों के माध्यम से शिक्षा का अवसर प्राप्त हुआ है।
- इस प्रोग्राम के माध्यम से छात्रों को डिजिटल माध्यम से शिक्षा प्राप्त करने के नए युग की शुरुआत हुई है।
PM eVIDYA Program की विशेषताएं
PM eVIDYA प्रोग्राम भारत सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी के कारण छात्रों के पढ़ाई में हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए शुरू किया गया एक सराहनीय कदम है जिसकी निम्नलिखित विशेषताएं है।
- भारत सरकार द्वारा देश के टॉप 100 से अधिक विश्वविद्यालयों को 30 मई 2020 से ऑनलाइन शिक्षा के लिए पाठ्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है।
- PM eVidya program की घोषणा के समय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बतलाया था की रेडियो, कम्युनिटी रेडियो तथा पॉडकास्ट के माध्यम से भी बच्चों को शिक्षा के अवसर प्रदान किए जाएं।
- दृष्टिबाधित और सुनने में असमर्थ छात्रों के लिए विशेष प्रकार की e-content को तैयार किया गया है।
- सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा इस प्रोग्राम के अंतर्गत कक्षा एक से बारहवीं तक के छात्रों के लिए डेडीकेटेड चैनल तैयार किया गया है जिसे वन क्लास वन चैनल के नाम से पुकारा जाएगा।
- PM eVIDYA प्रोग्राम के साथ Diksha Portal को सम्मिलित करते हुए वन नेशन वन डिजिटल प्लेटफॉर्म प्रोग्राम के माध्यम से सभी राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के छात्रों को ई कंटेंट्स तथा क्यूआर कोड के माध्यम से टेक्स्ट बुक उपलब्ध कराई जाएंगी।
- भारत सरकार द्वारा मोनू दर्पण (Mono Darpan) चैनल mental health and emotional well-being छात्रों शिक्षकों तथा अभिभावकों के लिए तैयार किया जाएगा।
- सरकार द्वारा वैश्विक तथा 21 वी शताब्दी के लिए आवश्यक स्किल्स को ध्यान में रखते हुए विद्यालयों, early childhood तथा शिक्षकों के लिए एक नया Integrated National Curriculum and Pedagogical Framework तैयार किया जाएगा।
- भारत सरकार द्वारा दिसंबर 2020 से National Foundational Literacy and Numeracy Mission प्रत्येक बच्चे के लर्निंग लेवल को बढ़ाने तथा 5th ग्रेड तक आउटकम प्राप्त करने के लिए शुरू किया गया है।
- इंटरनेट ना होने की वजह से पढ़ने में असमर्थ छात्रों के लिए Swayam Prabha DTH channel की शुरुआत की गई है।
- Skype तथा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से छात्रों के लिए विशेषज्ञों के इंटरएक्टिव सेशन उपलब्ध कराए जाएंगे।
- इस प्रोग्राम के अंतर्गत प्राइवेट डीटीएच ऑपरेटर जैसे टाटा स्काई, एयरटेल, डिश टीवी आदि भी 2 साल तक छात्रों को एजुकेशनल वीडियो उपलब्ध कराएंगे।
- पहले से चल रहे ई पाठशाला ऑनलाइन पोर्टल पर 200 से अधिक नई टेक्स्ट बुक जोड़ी जायेंगी।
निष्कर्ष
भारत सरकार ने कोविड-19 महामारी के कारण छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे नुकसान की भरपाई करने के लिए प्रधानमंत्री ई विद्या प्रोग्राम (PM eVIDYA Program) को शुरू किया है, जो सरकार का एक सराहनीय कदम कहा जा सकता है। इस प्रोग्राम के अंतर्गत छात्रों को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा प्रत्येक का क्लास के लिए कक्षा 1 से कक्षा 12 तक डेडीकेटेड टीवी चैनल उपलब्ध कराए गए हैं। दृष्टिबाधित एवं सुनने में असमर्थ छात्रों के लिए अलग से रेडियो पॉडकास्ट तथा ई कंटेंट्स की व्यवस्था की गई है। ऑनलाइन शिक्षा को परंपरागत शिक्षा के विकल्प के तौर पर तो नहीं देखा जा सकता, लेकिन लोक डाउन की वजह से छात्रों को हो रहे शिक्षा के नुकसान की भरपाई अवश्य की जा सकती है।
Read Also: – SeHAT OPD के लिए ऑनलाईन रिजस्ट्रेशन कैसे करे?