PICME Login:- PICME का पूरा नाम प्रेगनेंसी एंड इन्फेंट कोहार्ट मॉनिटरिंग एंड इवेलुएशन (गर्भावस्था और शिशु सहवास निगरानी और मूल्यांकन-Pregnancy and Infant Cohort Monitoring and Evaluation) है। PICME Login portal प्रेगनेंसी एंड इन्फेंट कोहार्ट मॉनिटरिंग एंड इवेलुएशन संस्था की आधिकारिक वेबसाइट है। यह तमिलनाडु सरकार की आधिकारिक वेबसाइट है। PICME login page को आप picme.tn.gov.in लिंक के माध्यम से ऑनलाइन खोल सकते हैं।
New PICME Login page का संक्षिप्त विवरण
पोर्टल का नाम | PICME पोर्टल |
PICME Full Form | Pregnancy and Infant Cohort Monitoring and Evaluation |
संबंधित विभाग | Directorate of Public Health and Preventive Medicine, Tamil Nadu Government. |
उद्देश्य | NHM – National Health Mission |
आधिकारिक PICME Login page | यहाँ क्लिक करे। |
इस वेबसाइट के संशोधन के उपरांत अब PICME & MRMBS login page PICME 2.0 website के होम पेज पर मिलेगा। इस पोर्टल पर आपको लॉग इन करने तथा पीआईसीएमई नंबर के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की प्रोसेस के बारे में बतलाया गया है।
आज इस पोस्ट में आपको picme.tn.gov.in पोर्टल पर लॉगइन प्रोसेस के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही आपको पीआईसीएमई नंबर के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण करने की विधि के बारे में भी बताया जाएगा।
PICME login कैसे करें?
PICME के पुराने पोर्टल में पूर्णतया संशोधन किया जा चुका है। अब आपको पीआईसीएमई पोर्टल पर लॉगइन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट picme.tn.gov.in पर जाना होगा।अगर आप पीआईसीएमई पोर्टल पर लॉग इन करना चाहते हैं तो आपको इस पोर्टल की आधिकारिक नई वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।
PICME Login पेज पर लॉगिन कैसे करें?
अगर आप प्रेगनेंसी एंड इन्फेंट कोहार्ट मॉनिटरिंग एंड इवेलुएशन अर्थात PICME login page पर जाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम पीआईसीएमई पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट picme.tn.gov.in पर विजिट करें।
- picme tn gov in वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- picme.tn.gov.in login pageपर आपको पीआईसीएमई लॉगइन फॉर्म दिखाई देगा।
- होम पेज पर दिए गए PICME Login form के लिंक पर अपने कर्सर को लेकर जाए।
- पीआईसीएमई लॉगइन करने से पहले ध्यान रखें इस वेबसाइट पर आपका रजिस्ट्रेशन अवश्य हो।
- लॉगइन सेक्शन के पहले बॉक्स में अपनी PICME Login ID or User ID दर्ज करें।
- दूसरे बॉक्स में पीआईसीएमई पासवर्ड को दर्ज करें।

- अगर आपको अपना पासवर्ड याद नहीं है तो फॉरगेट पासवर्ड के लिंक पर क्लिक कर नया पासवर्ड जनरेट कर सकते हैं।
- दिए गए कैप्चा कोड को निर्धारित स्थान पर भरें।
- पीआईसीएमई लॉगइन आईडी और पासवर्ड तथा कैप्चा कोड को भरने के बाद दर्ज की गई सूचनाओं को फिर से चेक करें।
- इसके बाद पीआईसीएमई लॉग इन करने के लिए अंतिम स्टेप के रूप में Submit के बटन पर क्लिक करें।
- सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही आप पीआईसीएमई पोर्टल पर आसानी से लॉगिन हो जाएंगे।
यह भी पढे़:- [MPEducationPortal] मध्यप्रदेश एजुकेशन पोर्टल 2022
PICME Login Registration कैसे करें?
अगर आप पीआईसीएमई लॉगइन पेज पर लॉगइन करना चाहते हैं, तो आपको पीआईसीएमई पोर्टल पर पंजीकरण/ रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है। इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के दो विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं, जो इस प्रकार हैं-
- PICME CSC login registration
- PICME Login registration for the public.
यदि आप पीआईसीएमई अथॉरिटी से संबंधित नहीं है, तो आप रजिस्ट्रेशन फॉर पब्लिक वाले विकल्प का चयन करें। अगर आपPICME portal पर रजिस्ट्रेशन करने के इच्छुक हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम पीआईसीएमई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए https://picme.tn.gov.in/picme_public/ लिंक पर क्लिक करें।
- आपकी स्क्रीन पर फ्री रजिस्ट्रेशन फॉर प्रेगनेंसी फॉर्म खुल जाएगा। Pre-Registration of Pregnancy form में मांगी गई समस्त सूचनाओं को दर्ज करें।

- दिए गए निर्धारित स्थान पर Pregnant Mother Name (கர்ப்பிணித் தாயின் பெயர்)दर्ज करें।
- दिए गए निर्धारित कॉलम में Building / Door / Flat No (கதவு எண் / கட்டிட எண் ) से संबंधित जानकारी दर्ज करें।
- इसके बाद Street No./Name (தெரு எண் / பெயர் ) के साथ-साथ अन्य जानकारियां दर्ज करें।
- आवेदन फार्म में ड्रॉपडाउन सूची से administrative unit का चुनाव करें।
- Preferred day and time to Visit VHN (பார்வையிட விருப்பமான நாள்) का चयन करें।
- इसके बाद कांटेक्ट डिटेल में अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- आपके मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा। वन टाइम पासवर्ड को वेरीफाई करने के लिए दिए गए स्थान पर दर्ज करें।
- आवेदन फार्म को सेव करें और दी गई जानकारियों को एक बार फिर से चेक कर ले और आगे की प्रोसिडिंग के लिए सबमिट करें।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सबमिट करते हैं आपकी पीआईसीएमई रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट हो जाएगी।
RCH ID or PICME Number कैसे प्राप्त करें?
एक बार आप पीआईसीएमई लॉगइन पोर्टल पर सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर लेते हैं, तो आपको विजिट करने के लिए PICME registration website पर बीएचएम के लिए दिन और समय चुनने का विकल्प मिलता है। VHM आपको RCH ID registration process में हेल्प करता है। पीआईसीएमई पोर्टल के द्वारा आपको अपनी RCHID उपलब्ध कराई जाएगी। तमिलनाडु में RCH ID जारी करने में एक महीना लग जाता है।
जब आपको एक बार आरसीएच आईडी प्राप्त हो जाती है, तो आप RCH ID or PICME Number की मदद से बर्थ सर्टिफिकेट डाउनलोड(download birth certificate) कर सकते हैं। एक बार रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी हो जाने के बाद आप आसानी से picme.tn.gov.in login page पर जाकर new picme login page पर लॉग इन कर पाएंगे।
PICME Number Registration Status कैसे चेक करें?
अगर आपने पीआईसीएमई पोर्टल पर पहले से ही PICME number के लिए रजिस्ट्रेशन कर दिया है, तो PICME number registration status onlineचेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम पीआईसीएमई की आधिकारिक वेबसाइट picme.tn.gov.in पर विजिट करें।
- पब्लिक रजिस्ट्रेशन पेज पर जाएं और Pre-registration Application ID Status linkदिखाई देगा।
- Pre-registration Application ID Status लिंक पर क्लिक करें।
- इस लिंक पर क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेकिंग पेज खुल जाएगा।
- रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेकिंग पेज पर दिए गए निर्धारित स्थान में अपनी PICME registration application ID दर्ज करें।
- सबमिट के बटन पर क्लिक करें। सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही PICME number status स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
- इस प्रकार आप आसानी से पीआईसीएमई नंबर रजिस्ट्रेशन स्टेटस को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
निष्कर्ष
पीआईसीएमई तमिलनाडु सरकार का एक पोर्टल है, जो तमिलनाडु सरकार के Directorate of Public Health and Preventive Medicine विभाग के अंतर्गत काम करता है। PICME का पूरा नाम Pregnancy and Infant Cohort Monitoring and Evaluation है। इस पोर्टल को शुरू करने के पीछे तमिलनाडु सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य की गर्भवती महिलाओं की हेल्थ को मॉनिटर करते हुए उन्हें मेटरनिटी बेनिफिट्स प्रदान करना है। पात्रता प्राप्त गर्भवती महिलाओं को पीआईसीएमई पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के उपरांत मेटरनिटी बेनिफिट के तौर पर राज्य सरकार द्वारा ₹18000 प्रदान किए जाते हैं।
यह भी पढे़:- [Poshanabiyaan.gov.in] Poshan Abhiyan Gov In Login,Data Entry Poshan Maah 2022
PICME से संबंधित FAQs
RCH ID क्या है?
RCH ID एक यूनिक आईडी नंबर होता है जो तमिलनाडु सरकार द्वारा महिलाओं को पीआईसीएमई पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के उपरांत प्रदान किया जाता है। यह आईडी राज्य सरकार को गर्भवती महिलाओं की हेल्थ को मॉनिटरिंग करते हुए उन्हें सुविधाएं प्रदान करने में सहायता प्रदान करता है।
क्या फोन कॉल के माध्यम से PICME registration किया जा सकता है?
हां, अगर कोई गर्भवती महिला आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से प्रि-रजिस्ट्रेशन करना नहीं जानती है, तो वह तमिलनाडु सरकार के टोल फ्री नंबर 102 पर कॉल कर PICME number or RCH ID के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन कर सकती है।
क्या PICME registration के लिए एड्रेस प्रूफ की आवश्यकता होती है ?
नहीं, पीआईसीएमई रजिस्ट्रेशन के लिए किसी भी प्रकार के एड्रेस प्रूफ की आवश्यकता नहीं होती है।
PICME registration के अंतर्गत क्या मेटरनिटी बेनिफिट दिया जाता है?
अगर कोई गर्भवती महिला पीआईसीएमई वेबसाइट पर पंजीकृत है तो उसे एलिजिबल कंडीशन के आधार पर ₹18000 मेटरनिटी बेनिफिट के तौर पर प्रदान किए जाते हैं।
क्या PICME login registration के लिए गर्भवती महिला के आधार कार्ड की आवश्यकता होती है?
नहीं ,PICME number registration के लिए गर्भवती महिला को उसके आधार कार्ड की आवश्यकता नहीं होती है। आधार कार्ड गर्भवती महिला को मेटरनिटी स्कीम का बेनिफिट प्राप्त करने के लिए सहायता प्रदान करता है।
एक गर्भवती महिला RCH ID को कैसे चेक करें?
आरसीएच आईडी को चेक करने के लिए पीआईसीएमई पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट picme.tn.gov.in पर जाएं। वेबसाइट के होमपेज से आप ऑनलाइन आरसीएच आईडी स्टेटस चेक करने के लिंक का उपयोग कर आसानी से आरसीएच आईडी चेक कर सकते हैं।