PayManager/PriPaymanager क्या है और यह काम कैसे करता है?
PriPaymanager – राजस्थान सरकार ने राज्य के कर्मचारियों के वेतन भुगतान से जुड़ी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए PayManager or Paymanager Pri नाम से दो अलग-अलग वेब पोर्टल विकसित किए हैं। PriPaymanager राजस्थान राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए वेतन बिल तैयार करने की एक प्रणाली है।
Pri PayManager राजस्थान सरकार के अंतर्गत पंचायती राज को छोड़कर आने वाले समस्त सरकारी कर्मचारियों के वेतन बिल तैयार करने के लिए प्रयोग किया जाता है। जबकि Paymanager Pri राजस्थान सरकार के पंचायती राज से जुड़े सरकारी कर्मचारियों के वेतन बिल तैयार करने की एक इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफार्म है।
PriPayManager केवल और केवल राज्य सरकार के कर्मचारियों के वेतन बिल तैयार करने के लिए सामान्य और एकीकृत मंच प्रदान करता है। यह सॉफ्टवेयर Pay Bills तैयार करने के साथ साथ डीए एरियर, बोनस, एरियर और लीव एनकैशमेंट बिल तैयार करने की सुविधाभी प्रदान करता है।
इस पोस्ट के माध्यम से PriPaymanager राजस्थान के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की जाएगी अगर आप राजस्थान सरकार के कर्मचारी हैं अथवा PriPaymanager के प्रत्येक पहलू के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो मेरे इस पोस्ट को अवश्य पढ़ें।
राजस्थान सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की सैलरी से संबंधित समस्याओं को ध्यान में रखते हुए Pay Manager के लिए दो अलग-अलग आधिकारिक वेबसाइट तैयार की है जो इस प्रकार हैं-
Table of Contents
PriPaymanager पर Login करने से पहले क्या क्या आवश्यक है?
PriPaymanager पर लॉग इन करने के लिए कुछ जानकारियां अथवा चीजें आपके पास होना आवश्यक है। अगर आप Paymanager को login करना चाहते है, तो Login करने से पहले आपके पास नीचे वर्णित चीजों का होना आवश्यक है-
- ऑफिशियल आईडी (Official ID)
- कंसेप्ट/ चेकर कंसेप्ट (Concept/Checker Concept)
- DDO Username & Password (शुरुआत में NIC द्वारा सभी कर्मचारियो के paymanager employee login ID & paymanager employee login password उपलब्ध कराया जाता है।)
- बजट हैडर (Budget Header)
- इंटरनेट कनेक्शन (Good Quality Network Connection)
- इंटरनेट ब्राउज़र (Internet Browser)
- Old Data अगर है, तो पहली बार आवश्यकता है। पुराने Data का आकार 15MB से अधिक नही होना चाहिए।
PriPaymanager2 पर लॉगिन के विकल्प क्या क्या है?
राजस्थान सरकार के वित्त विभाग द्वारा शुरू की गई पेमैनेजर पोर्टल पर PriPaymanager Login के चार विकल्प दिए गए है, जो इस प्रकार होते है।
- DDO Login – DDO Login के विकल्प का प्रयोग कर राज्य सरकार के सरकारी कर्मचारियों के Salary Bills, DA Arrear, Salary Arrear Bills, Leave Encashment, Retirement Bills, FVC Bills, Surrender Bills तैयार किए जा सकते हैं।
- Bank Login – Bank Login के विकल्प का प्रयोग Treasury Officers और Banks अधिकारियों द्वारा Digitally Signed E-Payment Files, Payment PDF’s के लिए किया जाता है। Bank द्वारा ये फाइल Download भी की जा सकती है।
- Employee Login – Employee Login के माध्यम से राज्य सरकार के सरकारी कर्मचारियों को Monthly Pay Slip, Income Tax Statement चैक करने, Salary Bill बनाने के साथ साथ अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जा सकती है।
- Department Login – Department Login के विकल्प के माध्यम से Department तथा 3rd Party द्वारा अपने कर्मचारियों की Payment Details Report के लिए किया जा सकता है।
Paymanager/Pripaymanager पर काम कैसे किया जाता है?
Step 1: Login : –
PayManager or PriPaymanager में आगे बढ़ने के लिए हमें सबसे पहले Paymanager Login की आवश्यकता होगी। Pay Managar Portal पर Login करने के लिए सर्वप्रथम Paymanager की आधिकारिक वेबसाइट www.paymanager2.raj.nic.in वाले link पर जाना होगा। जैसे ही आप इस Link पर Click करते है। आपके सामने नीचे दी गयी Image के अनुरूप Interface दिखाई देगा।
- लेकिन अगर आप पे मैनेजर की दूसरी आधिकारिक वेबसाइट www.paymanager.raj.nic.in वाले Link पर चले जाते है, तो आपके पास web page का नीचे दिया गया Interface दिखाई देगा।
- जहाँ से आपको “for DDO/Employee Login” के लिंक पर Click करके ही, पेमैनेजर उपरोक्त आधिकारिक वेबसाइट पर redirect कर दिया जाएगा।
Step 2: User Creation and Permissions:-
जब भी कोई उपयोगकर्ता पहली बार PayManager or PriPaymanager में Login करता है, तो NIC द्वारा उनको DDO username और password प्रदान किया जाता है।
- सर्वप्रथम Enter User Name वाले box में अपना username और Password box में अपना Password भरे।
- इसके बाद दिए गए Captcha को Enter Captcha वाले box में भरे और Login के बटन पर Click करे।
- जब आप Login कर लेते है, तो उसके बाद Main Menu में System Administrator टैब का प्रयोग करके अपने अधीनस्थों को users बना सकते है।
- पहली बार Login करने के बाद आपका System पुराने Password, जो NIC के द्वारा उपलब्ध कराये गये थे, को हटाने की Request करता है। आपको Security purpose को ध्यान में रखते हुए अपना Password बढ़कर एक Strong Password set करना चाहिए।
- अगर आपको नये प्रयोगकर्ता बनाकर उन्हें कार्यभार सौपना है, तो आप Create user option को इस्तेमाल कर नये उपयोगकर्ता बना सकते है।
- अगर आप selected groups में काम करना चाहते है, तो group permissions निर्दिष्ट करने के लिए “Group Permission” के विकल्प का इस्तेमाल करें।
Step 3: Transfer Legacy Data to the Pay Manager: –
- Main Menu में MBD Data Transfer टैब के option की सहायता से Port Manager द्वारा पुराना offline payment invoice data PayManager or PriPaymanager में Offline स्थानांतरित कर सकते है। यह विकल्प आपको आपकी master information की जानकारी प्रदान करेगा और आपको IFMS Payment Invoice Request के मानकों के आधार पर बदलने की अनुमति भी देगा। जैसे कि मानक भुगतान आईडी, पदनाम, बैंक कोड आदि।
- जब तक आप नीचे दिए गए सभी चरणों को सत्यापित नहीं कर लेते, तब तक ऑफ़लाइन डेटा ऑनलाइन भुगतान चालान डेटाबेस में स्थानांतरित नहीं किया जा सकता है।
- नीचे दिए गए चरण पिछले महीने से विरासत में मिले डेटा को वेतन प्रबंधक सर्वर में स्थानांतरित कर देंगे। इसके लिए “MDB Data Transfer” मेनू में नीचे दिए गए निम्न Steps का पालन करें-
(i) Load MDB– इच्छित स्थान से paybill.mdb का चयन करें।
(ii) Data Transfer– DDO का चयन करने के बाद सर्वर डेटाबेस में डेटा स्थानांतरित करने के लिए ‘ट्रांसफर डेटा ट्रांसफर टैब’ पर क्लिक करें।
(iii) Verify Assignments – Assignment IDs को standard assignment master के अनुरूप update करे।
(iv) Check Deductions – Deduction ID को standard deduction master के अनुरूप update करे।
(v) Check the bank code – Bank code को standard bank master के अनुरूप update करे।
(vi) Verify designations – Designations को भी standard designation master के अनुरूप update करे।
(vii) Verify employees – कर्मचारियों का सत्यापन करें।
- अगर उपरोक्त तमाम steps verified हो जाए, तो online payment invoice database को transfer करने के लिए आसानी से MDB Data Transfer पर Click करे
Step 4: Employee Payment Details (Add / Remove Employee Assignments and Deductions): –
- किसी भी Employee की payment details में कुछ जोड़ना, घटाना या सुधार करना हो तो उसे “Invoice Processing” Menu में “Employee Payment Details” के option पर जाकर किया जा सकता है।
- किसी भी Group में bulk में assignments and deductions को संशोधित करने के लिए Processing Tab Invoice Processing में ‘Add Assignment and Group Deductions’ के विकल्प का उपयोग कर सकते है।
- PayManager/PriPaymanager पर वेतन निलंबन, आंशिक भुगतान और व्यक्तिगत कटौती और कटौती के लिए अनेक विकल्प उपलब्ध है।
- Pay manager Portal पर Quantity, formulas, & slab का उपयोग करके कटौती को जोड़ा जा सकता है
Step 5: Assigning Invoice Numbers to Invoices: –
- इनवॉइस तैयार करने के लिए तथा इनवॉइस नंबर Assign करने के लिए “Invoice Processing” मेन्यू में “Invoice Assignment” विकल्प का उपयोग कर सकते है।
- यह विकल्प चालान संख्या निर्दिष्ट करने के Manual & Automatic दो तरीके प्रदान करता है।
- Automatic विकल्प निर्दिष्ट की गयी range के अनुसार Automatic चालाना नम्बर Assign करता है।
Step 6: Monthly Salary Process: –
- मासिक भुगतान की प्रक्रिया के लिए “Invoice Processing” मेनू में “Monthly Salary Process” विकल्प का उपयोग करे।
- किसी विशेष महीने की तमाम invoices यहाँ पर Process के लिए उपलब्ध होती है।
- चालान को तैयार करने के बाद चालान निर्माता द्वारा उसे सुधारक / डीडीओ के पास भेजना होता है।
Step 7: Report Processing: –
- यहाँ पर Treasury/DDO को लिए जरूरी तमाम Reports उपलब्ध रहती है।
Step 8: Forward / Reverse Invoices:-
- किसी भी Invoice को Forward/reverse करने के लिए “Authorization” मेनू में “Forward Invoices” / “Reverse Invoices” option का उपयोग किया जाता है। इसके बाद authorized DDO invoices को DDO Treasury में भेजेगा।
- यदि DDO के द्वारा invoices पर किसी प्रकार का Objections लगाया जाता है, तो तो वे invoice, Objection के साथ Invoice निर्माता के पास वापस भेज दी जाएगी।
- Cash-challenged Bills भी DDOs के पास भेजे जाएंगे और DDO उसे निर्माता के पास Objection के साथ वापस भेज सकता है।
Step 9: Closing the Billing Cycle: –
- हालांकि, टेलीविजन इसे नहीं करता है। यह स्वचालित रूप से ट्रेजरी अनुरोध द्वारा सौंपा जाएगा, टीवी आवंटन प्रक्रिया को अभी भी इसलिए बनाए रखा गया ताकि डीडीओ द्वारा आवश्यक परिवर्तनों को किया जा सकते है। इसे “Authorization” मेनू में “TV number assignment” विकल्प का उपयोग करके सौंपा जा सकता है।
Step 10: Use Employee Corner-
कोई भी कर्मचारी अपनी व्यक्तिगत पहचान का उपयोग करते हुए निम्नलिखित को देखने के लिए “कर्मचारी कॉर्नर” का उपयोग कर सकते है: –
- Personal Data
- Payroll
- GA 55
- Income Tax
- Form 16
Key Highlights of PayManager/PriPaymanager Portal
पोर्टल का नाम |
PayManager/PriPaymanager Rajasthan Portal (पेमैनेजर राजस्थान पोर्टल) |
पोर्टल की शुरुआत |
सन 2011 में राजस्थान सरकार द्वारा |
पोर्टल के लाभार्थी |
राजस्थान सरकार के सभी सरकारी कर्मचारी |
रजिस्ट्रेशन का तरीका |
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन |
पोर्टल का उद्देश्य |
राजस्थान सरकार के सरकारी कर्मचारियों की सैलरी बिल बनाने से संबंधित समस्या को दूर करना। |
आधिकारिक वेबसाइट |
Pay Manager Alternate Employee/DDO Login page का इस्तेमाल कैसे करे?-
राजस्थान सरकार के PriPaymanager web portal पर Login करने के लिए आमतौर पर हर कोई www.paymanager2.raj.nic.in वाले link का इस्तेमाल करता है। लेकिन कई बार इस लिंक का उपयोग करने पर समस्या हो जाती है जिसके कारण उपयोगकर्ता Paymanager की आधिकारिक वेबसाइट पर नहीं पहुंच पाता है। अगर किसी व्यक्ति को इस Link पर Login करने में परेशानी होती है, तो वह निम्नलिखित Steps को Follow करके Paymanager web portal पर login कर सकता है: –
- सर्वप्रथम PriPayManager पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट के www.paymanager.raj.nic.in वाले link पर जाए।
- Paymanager का Login Page खुल जाएगा। यहाँ पर दिये गये Username & Password box में अपना यूजर नेम और पासवर्ड ना भरे।
- लॉगइन पेज में Login बटन के थोडा नीचे दिये गये “For DDO/Employee Login” या “Alternate URL 2(paymanager.raj.nic.in/Mainold.aspx)” का लिंक दिखाई देगा। दोनों लिंक में से किसी एक लिंक पर Click करे।
- उपरोक्त दोनों लिंक में से किसी एक लिंग का चुनाव करने पर Main site का Interface आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- य़हाँ अपना Username & Password को Enter Username & Enter Password वाले Boxes में भरे।
- Password के नीचे दिए गए Captcha को Enter Captcha वाले Box में भरे।
- लॉगइन सेक्शन में DDO, Employee, Department, Digital, Sub DDO & HOD/SubHOD आदि विकल्प दिखाई देंगे।
- उपरोक्त विकल्पों में से अपनी सुविधा अनुसार अपने काम से संबंधित विकल्प का चयन करें।
- Login के Button पर Click करे। आपके सामने Finance Department of Govt of Rajasthan के PriPaymanager Team की तरफ से New Updates से संबंधित एक message लिखा मिलेगा।
- यहाँ आपको Check Box के साथ “I read message properly and will do needful work of my side” लिखा मिलेगा।
- इस Box को Check out करके नीचे दिये गये Button “Take me to main site” पर Click करे। आपके सामने Main Website खुल जाऐगी।
PriPaymanager की ID & Password कैसे जान सकते है?
Paymanager राजस्थान सरकार के वित्त विभाग की एक website है, जो किसी भी सरकारी कर्मचारी या कर्मचारियों के ग्रुप द्वारा salary बनाने के साथ Salary slip Download करने, Annual salary statement (Paymanager GA55) देखने के लिए बनायी गयी है। इस पे मैनेजर की आधिकारिक वेबसाइट पर TA,DA & Mediclaim की भी online सुविधा भी प्रदान की गई है।
अगर आप पहली बार PayManager/PriPaymanager का प्रयोग कर रहे है, तो आपको paymanager login ID & paymanager login password अपने Department से पता करना होगा। फिर भी आपके Paymanager Login ID & Paymanager Login Password निम्न प्रकार हो सकते है –
- जहाँ तक सम्भव है, आपकी Employee ID को ही आपके Department के द्वारा आपकी Paymanager/Pripaymanager Login ID बना दी जाती है।
- अगर आप पहली बार Paymanager का इस्तेमाल कर रहे है, तो आपका Paymanager Password आपके Salary Bank Account के आखिरी चार Digits हो सकता है
- Paymanager Password DDMMYYYY प्रारूप में आपकी जन्मतिथि भी हो सकती है। जैसे मान लीजिये आपकी date of birth 10/08/1985 है, तो आपका password “10081985” होगा
अगर आप राजस्थान सरकार के कर्मचारी है, तो, Paymanager की सुविधाओं का लाभ उठा सकते है।
Paymanager की वेबसाइट paymanager.raj और paymanager2.raj में क्या अन्तर है?
राजस्थान सरकार के वित्त विभाग के द्वारा सरकारी कर्मचारियों के वेतन से संबंधित समस्याओं के निपटारे के लिए Paymanager के तौर पर एक Portal को तैयार किया है। इस web portal के मुख्यतः: दो web pages है। एक web page http://paymanager.raj.nic.in, जो केवल और केवल Department के लिए तैयार किया गया है तथा दूसरा web page http://paymanager2.raj.nic.in जो प्रत्येक सरकारी कर्मचारी के लिए तैयार किया गया है। इसके अलावा दोनों web page में कोई खास अंतर नही है।
अगर आप www.paymanager.raj.nic.in पर जाते है और वहाँ से Employee के रूप में Login करना चाहते है। तो वहाँ भी आपको For DDO/Employee Login का Option मिलेगा, जो आपको http://paymanager2.raj.nic.in वाली web page पर रीडायरेक्ट कर देता है। दूसरे webpage में प्रवेश करने के लिए आपको अपनी Employee ID & Password डालना अनिवार्य है। इसके अलावा दोनों web pages में कोई खास अन्तर नही है।
Paymanager Salary Bill/Slip क्या है, इसे Download कैसे करे?
राजस्थान सरकार के वित्त विभाग ने अपने सभी सरकारी कर्मचारियों की वेतन से संबंधित तमाम समस्याओं के निदान के लिए Paymanager के नाम से http://paymanager.raj.nic.in or http://paymanager2.raj.nic.in दो web Pages स्थापित किए है। जिनका इस्तेमाल करते हुए कोई भी सरकारी कर्मचारी अन्य सुविधाओं के साथ-साथ अपना Salary Bill बना सकता है और Salary slip Download कर सकता है।
अगर आप राजस्थान सरकार के कर्मचारी हैं और अपनी Salary bill download करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें : –
- सबसे पहले http://paymanager2.raj.nic.in लिंक का उपयोग करते हुए PayManager/PriPaymanagerr की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। पेमैनेजर पोर्टल का होम पेज खुल जाएगा।
- होम पेज पर लॉगइन सेक्शन दिखाई देगा। लॉगइन सेक्शन में अपना username & Password को enter करे तथा नीचे दिये गए Captcha को Enter the Captcha वाले box में भरें।
- Submit के बटन पर क्लिक करें। एक नया पेज खुलेगा, Dashboard के Left साइड में आपको “Employee corner” का विकल्प दिखाई देगा।
- “Employee corner” के लिंक पर Click करे ही, Drop-down list खुलेगी। ड्रॉप डाउन लिस्ट से Pay Slip या Payslip Month Wise विकल्प का चुनाव करे।
- अन्त में अपनी पसंद अनुसार जिस महीने हुए साल का पे स्लिप चाहते हैं, उसके Month, Year & Financial year को ड्रॉप डाउन लिस्ट से चुने।
- Submit के बटन पर Click करे। सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही, आपकी Salary Slip डाउनलोड करने के लिए PDF format or Excel Format के साथ खुल जाएगी।
- PDF format or Excel Format में से किसी एक का चुनाव करें, आपकी सैलरी स्लिप डाउनलोड हो जाएगी। सैलरी स्लिप डाउनलोड करने के बाद करने के बाद आप अपने सैलरी स्लिप का प्रिंट भी ले सकते हैं।
Paymanager GA55 Form क्या है, इसे Download कैसे करे?
राजस्थान सरकार के वित्त विभाग ने अपने सभी सरकारी कर्मचारियों की वेतन से संबंधित तमाम समस्याओं के निदान के लिए PayManager/PriPaymanager के नाम से http://paymanager.raj.nic.in or http://paymanager2.raj.nic.in दो web pages स्थापित किए है। जिनका इस्तेमाल करते हुए कोई भी सरकारी कर्मचारी अन्य सुविधाओं के साथ-साथ Annual salary statement (Paymanager GA55) भी Download कर सकता है।
राजस्थान सरकार के किसी भी Employee को अपना Paymanager GA55 Form download करने के लिए निम्नलिखित steps का पालन करना होता है: –
- सबसे पहले http://paymanager2.raj.nic.in लिंक का उपयोग करते हुए PayManager/PriPaymanager की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। पेमैनेजर पोर्टल का होम पेज खुल जाएगा।
- होम पेज पर लॉगइन सेक्शन दिखाई देगा। लॉगइन सेक्शन में अपना username & Password को enter करे तथा नीचे दिये गए Captcha को Enter the Captcha वाले box में भरें।
- Submit के बटन पर क्लिक करें। एक नया पेज खुलेगा, Dashboard के Left साइड में आपको “Employee corner” का विकल्प दिखाई देगा।
- Employee Corner कि ड्रॉप डाउन लिस्ट में GA55 Employee Details का विकल्प दिखाई देगा। ड्रॉप डाउन लिस्ट से GA55 Employee Details के विकल्प का चुनाव करें।
- जैसे ही आप GA55 Employee Details के विकल्प का चुनाव करेंगे। आपके सामने GA55 Employee Report नाम से Form Display होगा।
- इसके बाद ड्रॉप डाउन लिस्ट से Year का चुनाव करें और साथ ही “Estimated/Non-Estimated” विकल्प में से किसी एक का चुनाव करें। आप यहां पर Estimated विकल्प का ही चुनाव करें क्योंकि No-Estimated GA55 तब निकलता है, जब वित्तीय वर्ष पूरा नहीं हुआ हो।
- अब PDF Format or Excel Format आपके सामने होगा। आप जिस भी Format में Report चाहते है, उस पर Click करे।
- आपकी GA55 Report Download हो जाएगी। GA55 Report Download हो जाने के बाद आप इसका प्रिंट ले सकते हैं।
PriPaymanager Password Reset or Paymanager Forgot Password Rest कैसे करे?
आमतौर पर ऐसा देखा गया है कि जब आप किसी पोर्टल को काफी दिनों तक Use नही करते है, तो आप अक्सर उनके लॉगइन Password भूल जाते है। ऐसे ही आपके साथ PriPaymanager के मामले में हो सकता है। या फिर हो सकता है कि आप Security issue को ध्यान में रखते हुए अपना Password बदलना चाहते हो। तो मैं आपको बताता हूँ कि कैसे आप Paymanager Password Reset कर सकते है या Paymanager Forgot Password Reset कैसे कर सकते है।
अगर आप अपना Paymanager Password भूल गये है अथवा सिक्योरिटी परपज से बदलना चाहते हैं, तो आप निचे दिए गए Steps को Follow करे: –
- सर्वप्रथम www.paymanager2.raj.nic.in लिंक का उपयोग करते हुए राजस्थान सरकार के PriPaymanager Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
- PriPaymanager होम पेज खुल जाएगा यहां लॉगइन सेक्शन दिखाई देगा Login सेक्शन में Login Button के नीचे Forgot Password (Employee Login) लिखा मिलेगा।
- Forgot Password (Employee Login) के इस लिंक पर Click करे। आपके सामने नीचे दी गई Image के अनुरूप एक Reset Password Request Form प्रदर्शित होगा।
- Employee ID Box में अपनी Employee ID भरे, जो सम्भवत: RJ से शुरू होती है।
- इसके बाद Bank Account Number box में आपको अपने उस Bank Account के Number भरे, जिस बैंक अकाउंट आपकी Salary आती है।
- अब आपको अपनी Date of Birth दिए गए निर्धारित फील्ड में DD/MM/YYYY के Format में भरनी है। जन्मतिथि को आप साथ में दिये गये Calendar की मदद से भी भर सकते है।
- इसके बाद अपना Mobile Number भरे। ध्यान रहे यहां आपको अपना बैंक अकाउंट के साथ Registered Mobile Number ही भरना है। यह Optional है। आप चाहे तो मोबाईल नम्बर डाले अन्यथा रहने दे।
- अगर आप मोबाईल नम्बर डालते है, तो नीचे दिए गये Button “Verify Contact No” पर Click करे। आपके उपरोक्त मोबाईल नंबर पर एक OTP आयेगा।
- One Time Password को दिए गए Field में भरे और अपने paymanager password reset or paymanager reset password कर सकते है।
- अगर आप मोबाईल नम्बर नही डालते है, तो आप Submit Details Button पर Click करे तथा अपना paymanager forgot password Or pri paymanager forgot password सफलतापूर्वक Rest कर सकते है।
- जब भी आप PriPaymanager password reset करे, तो ध्यान रखे कि आप जो Password reset कर रहे है उसमें कम से कम एक Capital Alphabet (A,B,C………), एक Small Alphabet (a,b.c…….), एक Numerical Number (1,2,3…………) और एक Special Character (@#$%……..) का होना अति आवश्यक है। सबसे जरूरी यह है कि Password का पहला अक्षर Capital Alphabet होगा।
PayManager/PriPaymanager Rajasthan पर HOD Registration Process-
अगर अगर कोई व्यक्ति पेमैनेजर राजस्थान पोर्टल पर HOD के तौर पर रजिस्ट्रेशन करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें: –
- सर्वप्रथम www.paymanager2raj.nic.in लिंक का उपयोग कर Paymanager पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए। पेमैनेजर पोर्टल का होम पेज खुल जाएगा
- Home Page से Paymanager का Login सेक्शन दिखाई देगा। Login के Button के नीचे HOD Registration का Link दिखाई देगा।HOD Registration के लिंक पर क्लिक करें।
- HOD Registration के लिंक पर क्लिक करते ही, HOD Registration Form खुल जाएगा। Account Details के अंतर्गत ड्रॉप डाउन लिस्ट से Department, IFMS Username का चुनाव करे।
- अपने IFMS Password को दिए गए फील्ड में भरें तथा Verify Login (IFMS) के लिंक पर क्लिक करें। अगर आपके अकाउंट में किसी प्रकार का मिसमैच है, तो आपकी स्क्रीन पर एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा जिसमें जाएगा कि IFMS Login के लिए आपका यूजर नेम और पासवर्ड सेम नहीं है।
- Account Details वेरीफाई हो जाने के बाद Personal Details में Employee ID or Nicuid के विकल्प दिखाई देंगे। अपनी सुविधानुसार कोई एक विकल्प चुनें।
- Employee ID/NICUIDm Paymanager Name, IFMS Name, Paymanager Email, IFMS Email को दिए गए फ्रेंड में भरें।
- Paymanager Mobile Number & IFMS Mobile Number को दिए गए Filed में भरे और Generate OTP को Select करे।
- आपके मोबाइल पर एक वन टाइम पासवर्ड आएगा। Authorization के लिए वन टाइम पासवर्ड को दिए गए कॉलम में भरें।
- इसके बाद Registration के Tab पर Click करे। Paymanger Rajasthan Portal पर HOD के तौर पर आपका सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। अब आप यूजर नेम और पासवर्ड का प्रयोग करते हुए पेमैनेजर पर लॉग इन कर सकते हैं।
PayManager/PriPaymanager Rajasthan पर DDO Login Process-
अगर अगर कोई व्यक्ति पेमैनेजर राजस्थान पोर्टल पर DDO के तौर पर Login करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें: –
- सर्वप्रथम www.paymanager2raj.nic.in लिंक का उपयोग कर Paymanager पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए। पेमैनेजर पोर्टल का होम पेज खुल जाएगा
- Home Page से PriPaymanager का Login सेक्शन दिखाई देगा। य़हाँ अपना Username & Password को Enter Username & Enter Password वाले Boxes में भरे।
- Password के नीचे दिए गए Captcha को Enter Captcha वाले Box में भरे। लॉगइन सेक्शन में DDO, Employee, Department, Digital, Sub DDO & HOD/SubHOD आदि विकल्प दिखाई देंगे।
- उपरोक्त विकल्पों में से DDO के विकल्प का चयन करे और Login के Button पर Click करे। आपकी स्क्रीन पर राजस्थान सरकार के वित्त विभाग की PriPaymanager Team की तरफ से New Updates से संबंधित एक message स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- Check Box के साथ “I read message properly and will do needful work of my side” दिखाई देगा। इस Box को Check out करे।
- नीचे दिये गये Button “Take me to main site” पर Click करे। “Take me to main site” के लिंक पर क्लिक करते ही PriPaymanager Rajasthan Portal पर DDO के तौर पर आपका सफलतापूर्वक लॉगिन हो जाएगा और आपके सामने Main Website खुल जाएगी
PriPaymanager के लाभ
PriPaymanager को राजस्थान सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा सरकारी कर्मचारियों की सैलरी से संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए शुरू किया गया है। पे मैनेजर पोर्टल को शुरू होने से सरकारी कर्मचारियों को निम्नलिखित लाभ प्राप्त हो रहे हैं।
- राज्य के सरकारी कर्मचारियों को PayManager/PriPaymanager गेटवे के माध्यम से सभी व्यावसायिक सु क्षमताओं जैसे वेतन पर्ची, वार्षिक वेतन विवरण, अवकाश, लाभ विवरण, अग्रिम, आदि की ऑनलाइन सुविधा प्रदान करना है।
- सरकारी कर्मचारियों को पे मैनेजर के उपयोग के लिए यूजर नेम और पासवर्ड प्रदान करते हुए उनके द्वारा सैलरी बिल स्वयं जनरेट करने की सुविधा प्रदान की गई है।
- सरकारी कर्मचारी अपनी सैलरी में किसी भी गलती को दुरुस्त कर सकता है तथा उसकी सूचना संबंधित अधिकारी को ऑनलाइन भेज सकता है।
- राज्य सरकार का कर्मचारी अपना Paymanager GA55 Form Download कर सकता है। कर्मचारी GA55 Form के साथ-साथ अपनी Salary Slip Download कर सकता है
PriPaymanager Helpline Number
इस पोस्ट के माध्यम से पेमैनेजर राजस्थान के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई है। फिर भी किसी व्यक्ति को पेमैनेजर से संबंधित किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो वह राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए हेल्पलाइन नंबर तथा ईमेल आईडी पर पर संपर्क कर सकता है।
- Helpline Number – 141-5111007, 5111010
- Email ID – paymanager-rj@nic.in
आज आपने इस पोस्ट में Paymanager/Pripaymanager पर काम कैसे करे के बारे में विस्तार से पढा है। मुझे विश्वास है कि आपको अब शायद ही Paymanager/Pripaymanager पर काम कैसे करे, सिखने के लिए किसी अन्य वेबसाईट पर जाने की आवश्यकता होगी। अगर आप Paymanager में Salary Bill बनाना सिखना चाहते है, तो इस यहाँ Click करे।
PriPaymanager से सम्बंधित प्रश्नावली
Q-1. Paymanager GA55 Form Download कैसे करे?
Ans – Paymanager GA55 Form Download करने की प्रोसेस-
PayManager or PriPaymanager पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
Login सेक्शन में Username & Password भरकर Login करे।
डैसबोर्ड पर लेफ्ट साइड में एम्पलाई कॉर्नर टैब पर क्लिक करें।
ड्रॉप डाउन लिस्ट से GA 55 Employee Details के टैब पर Click करे।
GA 55 Form कर्मचारी के नाम तथा अन्य विवरण के साथ खुल जाएगा।
यहाँ से Paymanager GA55 Form Download (PDF /Excel Format) कर सकते है।
Q-2. Add Group Allowance के विकल्प का क्या प्रयोग है?
Ans – यदि PriPaymanager राजस्थान पोर्टल पर कर्मचारियों के किसी एक समूह को समान छूट मिलती है, तो उस ग्रुप के सभी कर्मचारियों को Add Group Allowance के विकल्प का प्रयोग कर सभी कर्मचारियों को एक ही ग्रुप में जोड़ कर छूट प्रदान की जा सकती है।
Q-3. Paymanager पर Password Reset कैसे करे?
Ans – Paymanager Password Reset की प्रोसेस-
PayManageror PriPaymanager की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
Login Page से Forgot Password (Employee Login)पर क्लिक करें।
Reset Password Request Form में Employee ID भरे।
Bank Account Number का चुनाव करे।
Date of Birth दिए गए निर्धारित फील्ड में DD/MM/YYYY के Format में भरे।
Mobile Number भरे। यह Optional है।
अगर आप मोबाईल नम्बर है, तो Verify Contact No पर Click करे।
OTP को दिए गए Field में भरे और अपने paymanager password reset करे।
अगर आप मोबाईल नम्बर नही भरा, तो Submit Details Button पर Click करे।
अपना paymanager forgot password Rest करे।
Q-4. Bulk Deduction के विकल्प का क्या प्रयोग है?
Ans – यदि PriPaymanager राजस्थान पोर्टल पर कर्मचारियों के एक से अधिक समूहों है और उनके वेतन की कटौती समान रूप से की जानी है, तो उन सभी ग्रुपों को Bulk Deduction के विकल्प का प्रयोग कर सभी समूह को एक लाया जा सकता है।
Q-5. Paymanager पर Salary Bill कैसे बनाते है?
Ans – PriPaymanager पर सैलेरी बिल बनाने की प्रोसेस-
पेमैनेजर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करें।
Bill Processing section में Salary Preparation के लिंक पर क्लिक करें।
Add Bulk Allowance के लिए Add Bulk Allowance के विकल्प का चुनाव करें।
Bill Name, Allowance Name and Type of the Allowance (Formula/ Amount or Slab) का चुनाव करें।
Employee List से Employee का चुनाव करे।
Submit के बटन पर Click करे।
Q-6. Paymanager पर Salary Bill Download कैसे करते है?
Ans – Paymanager Salary Bill Download की प्रोसेस-
PriPaymanager की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
DDO/Employee के तौर पर लॉगिन करें।
Employee corner के ड्रॉप डाउन लिस्ट से Pay Slip या Payslip Month Wise का चुनाव करे।
Month, Year & Financial year को ड्रॉप डाउन लिस्ट से चुने।
Submit के बटन पर Click करे।
PDF format or Excel Format में से किसी एक का चुनाव करे।
Q-7. Paymanager Employee Login कैसे करे?
Ans – Paymanager Employee Login की प्रोसेस-
PriPaymanager की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
Login सेक्शन में Username & Password भरे।
Captcha को भरे। DDO/Employee विकल्प का चयन करे।
Login के Button पर Click करे।
Q-8. Paymanager Salary Arrear कैसे बनाये?
Ans – Paymanager Salary Arrear बनाने की प्रोसेस-
PriPaymanager की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
Login सेक्शन में Username & Password भरकर Login करे।
Checker Login से Salary Arrear Calculation की सुविधा दी गयी है।
Paybill Menu अंतर्गत Login Checker का चयन करे।
Employee Name का चुनाव करे।
Paybill Code का चुनाव करे जिसमें Salary Arrears Generate और Pay करना चाहता है।
Q-9. Paymanager Salary Slip/Bill क्या होता है?
Ans – सैलरी स्लिप Employer द्वारा कर्मचारी को दिया जाने वाला एक डाक्यूमेंट्स है, जिसके अंतर्गत कर्मचारी की सैलरी से संबंधित है विवरण जैसे HRA, LTA, Bonus Paid आदि दिए होते हैं। सैलरी स्लिप में कर्मचारी के डिडक्शन का विवरण भी होता है। सैलरी स्लिप किसी भी कर्मचारी को उसकी मेल आईडी या फिर हार्ड कॉपी के रूप में पेपर पर जारी किया जाता है।
Q-10. कोई कर्मचारी कार्यालय प्रबंधक द्वारा प्रदान किए गए चालान की टीवी संख्या के बारे में जानकारी कैसे प्राप्त कर सकता है?
Ans – चालान की टीवी संख्या देखने के लिए प्रक्रिया-
सर्वप्रथम PriPaymanager की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
एम्पलाई कॉर्नर के अंतर्गत Reports पर क्लिक करें।
DDO Related Reports पर क्लिक करें।
TV Number Report पर जाए।
यहां से आप प्रबंधक द्वारा जारी किए गए चालान की टीवी संख्या के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Q-11. Bulk Permission के विकल्प का क्या प्रयोग है?
Ans – यदि PayManager/PriPaymanager राजस्थान पोर्टल पर कर्मचारियों के एक से अधिक समूहों को समान छूट मिलती है, तो उन सभी ग्रुपों को Bulk Permission के विकल्प का प्रयोग कर सभी समूह को एक साथ छूट प्रदान की जा सकती है।
Read Also : – ई धरती अपना खाता राजस्थान पोर्टल पर जमाबंदी कैसे देखे?
Thanks for this complement