NBPDCL Bill Receipt Download कैसे करे

NBPDCL Bill Receipt Online Download कैसे करे

NBPDCL Bill Receipt Download Online | NBPDCL Bill Receipt Print Online | NBPDCL Payment Receipt | NBPDCL Complaint |  | NBPDCL Online Bill Payment | NBPDCL Bill Payment Receipt | NBPDCL New Connection Apply |NBPDCL Customer Care

NBPDCL Bill Receipt Online –  NBPDCL एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम (Public Sector Undertaking) है, जो सीधे तौर पर  बिहार सरकार के नियंत्रण में आती है। NBPDCL का पूरा मतलब दक्षिण बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड होता है, जिसे English में North Bihar Power Distribution Company Limited के नाम से जाना जाता है।

दक्षिणी बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड दक्षिणी बिहार में सबसे किफायती दरों पर सभी वर्गो या श्रेणियो के ग्राहकों को निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण बिजली की आपूर्ति करने के लिए जिम्मेदार हैं। एनबीपीडीसीएल (NBPDCL Bihar) की स्थापना विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 14 के तहत सन् 2012 में  हुई थी। वर्तमान  में NBPDCL लगभग 506 बिजली ट्रांसफार्मर, 246 बिजली प्रणाली स्टेबलाइजर्स, 825 11 केवी  और 139 33 केवी के फीडर, 20,900 बिजली वितरण ट्रांसफार्मर के साथ बिहार की जनता को बिजली जैसी बुनियादी सुविधा प्रदान कर रहा है।

एनबीपीडीसीएल कंपनी दक्षिण बिहार के 21 जिलों में बिजली वितरण व आपूर्ति कर रही है। दक्षिण बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा अपने ग्राहकों को भरोसेमंद बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने और उपभोक्ताओं तक पहुंच को आसान बनाने के लिए NBPDCL New Connection, NBPDCL Bill Receipt Download, NBPDCL Bill Payment, NBPDCL Complaint  आदि ऑनलाइन सर्वश्रेष्ठ सेवा प्रदान  की जा रही है। 

दक्षिण बिहार के बिजली ग्राहक North Bihar Power Distribution Company  Limited की ऑफिशियल वेबसाइट का प्रयोग कर NBPDCL Bill Payment Receipt ,NBPDCL  Apply New Connection, NBPDCL New Connection Status, Download Duplicate NBPDCL Bill, NBPDCL Bill Payment Receipt Print, Online NBPDCL Complaint , NBPDCL Customer Care Number आदि सेवाओं का घर बैठे लाभ प्राप्त कर सकते है। 

Table of Contents

Key Highlights of North Bihar Power Distribution Company  Limited (NBPDCL) Portal 

Name of Portal  North Bihar Power Distribution Company  Limited (NBPDCL)
Launched by North Bihar Power Distribution Company  Limited 
Founded on  1st November 2012
Type of Company  Public Sector Company 
Related Department Department of Energy Govt. of Bihar
Beneficiaries Residents of 21 Districts of North Bihar
Objective of Portal  To  provide Online Facilities i.e. NBPDCL Bill Receipt, NBPDCL Bill Payment, NBPDCL Electricity Bill Receipt, NBPDCL Bill Payment Receipt Download, etc to Residents of North Bihar 
Designed, Developed & Maintained  by  North Bihar Power Distribution Company  Limited
Headquarter Kishunpur Amkhoria, Sajaur, Bihar 812006
Managing Director Sandeep K.R. Pudakalkatti, IAS, 
Official website Click Here
Twitter Account Click Here 

NBPDCL  के अन्तर्गत आने वाले Districts 

NBPDCL वर्तमान में दक्षिण बिहार के  निम्नलिखित 21 जिलों में  रहने वाली आबादी को बिजली वितरण एवं आपूर्ति की  निर्बाध एवं  गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदान कर रही है।

पश्चिमी चंपारण

 

पूर्वी चंपारण

सीतामढ़ी

सीहोर

गोपालगंज

मुजफ्फरपुर 

वैशाली

सिवान

 

सारण

अररिया

बेगूसराय

खगरिया

सहरसा

सुपौल 

मधुबनी

 

दरभंगा

समस्तीपुर

मधेपुरा

कटिहार

पूर्णिया

किशनगंज 

NBPDCL Ltd.  द्वारा Online प्रदान की जाने वाली सेवाएं 

दक्षिणी बिहार के 21 जिलों में बिजली वितरण एवं आपूर्ति  करने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी North Bihar Power Distribution Company  Limited अपने उपभोक्ताओं को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से निम्नलिखित ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध करवा रही हैं।

  • Consumer Login 
  • Live Chat with Support 
  • Power off/Fuse Call Center Contact Details
  • NBPDCL App Download
  • Prepaid Meter Online Recharge 
  • Solar Panel Application Apply Online 
  • Online Feedback
  • Download Forms
  • NBPDCL Bill Receipt Download
  • Notifications 
  • NBPDCL Bill Check
  • Load & Consumption Calculator
  • NBPDCL New Connection Apply
  • NBPDCL Complaint  Registration Online 
  • NBPDCL Complaint Status
  • NBPDCL Bill Receipt & Payment Instant
  • Locate Payment Outlets
  • NBPDCL Bill Payment Receipt 
  • NBPDCL Bill  Receipt Print Online
  • Consumer Registration 
  • New Connection Guidelines

 Ration Card Online Apply

NBPDCL Bill Payment Procedure 

दक्षिण बिहार में बिजली वितरण एवं आपूर्ति  करने वाली कंपनी North Bihar Power Distribution Company  Limited ने अपने ग्राहकों को NBPDCL Bill Payment की Online Or Offline दोनों प्रकार की Facility प्रदान करती है। दक्षिण बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड का कोई भी उपभोक्ता अपने NBPDCL Electricity Bill Payment कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से Online कर सकते हैं।

NBPDCL ने अपने उपभोक्ताओं को Online Electricity Bill  जमा करने के साथ साथ  Offline सुविधा भी प्रदान की है। दक्षिण बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा बिल भुगतान के लिए उपलब्ध की जाने वाली सेवाएं

  • Web Portal- https://nbpdcl.co.in
  • Common Service Center (CSC) 
  • Any Time Payments (ATP) machines
  • All Modes of Bharat Bill Payment System (BBPS)
  • PayTM
  • NBPDCL App
  • Online Bill Payment through UPI & Mobile Wallet

NBPDCL  Login & Registration  कैसे करे?  

अगर कोई व्यक्ति North Bihar Power Distribution Company  Limited की आधिकारिक वेबसाइट पर NBPDCL Login & Registration करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को  Follow करें।

  • सर्वप्रथम North Bihar Power Distribution Company  Limited की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट का Home Page खुल जाएगा।
  • Home Page पर Consumer Login का विकल्प दिखाई देगा। अगर आप पहले से NBPDCL Portal पर Registered है, तो Login Section में अपना CA Number & Password भरे और Next के Arrow  पर Click करे। 
  • अगर आप New User है, तो Home Page पर Consumer Login सेक्शन में नीचे की तरफ Forgot Password? | New Consumer Registration का विकल्प दिखाई देगा। इस New Consumer Registration के विकल्प पर Click करे। 
  • आपकी Screen पर Consumer Registration Form का Page खुल जाएगा। जहाँ Consumer Account Number के Column में अपना CA Number भरे और अपना Mobile Number दिए गए Column में भरे। 
  • Validate के बटन पर Click करे। आपके मोबाइल फोन पर OTP आयेगा, जिसे Verify करने के लिए निर्धारित Column में भरे और Submit करे। 
  • Submit करते ही एक नया पेज खुलेगा, जहाँ मांगी गई सूचनाओं को सही सही भरे और अपना Password Set करके Submit करे।
  • आपके Mobile/Email ID पर Activation Key Link भेजा जा सकता है। एक बार अपनी Mail ID Check करे और  Activation के लिए इस लिंक पर Click करे।
  • एक बार Registration हो जाने के बाद आप वापस Consumer Login Section में जाकर अपना CA Number & Password का प्रयोग कर Login कर सकते है। ध्यान रहे, CA Number ही आपका यूजर नेम होगा।

NBPDCL Quick Bill Payment-

NBPDCL के द्वारा NBPDCL Quick Bill Payment Option के तहत अपने उपभोगक्ताओ को NBPDCL के Web Portal में Login या Registration के बिना ही NBPDCL Bill Payment करने की सुविधा दी गयी है। लेकिन इसके लिए उपभोक्ता को CA नम्बर की आवश्यकता होगी, जो कि उपभोक्ता के बिल पर लिखा होता है।

CA Number क्या है?- What is CA Number?

CA Number का पूरा नाम Consumer/Customer Account Number होता है। यह नम्बर बिजली बिल के ऊपर लिखा होता है। Consumer Account Number 9 अंको की एक खाता संख्या होती है। जो प्रत्येक Consumer की Uniqe ID के तौर पर होती है। यानी की यह नम्बर उपभोक्ता का पहचान नम्बर होता है।  

CA Number

अगर आप ना तो अपना CA Number नही जानते है और ना ही आपके पास बिजली बिल की कॉपी है, तो भी आप अपना CA Number पुराने Account नम्बर से या Consumer ID से निम्नलिखित तरीके से जान सकते है –

CA Number कैसे Search करे?

अगर आप Account Number or Consumer ID Number से अपना CA Number सर्च करना चाहते हैं,  निम्नलिखित Steps को Follow करे –

Step 1: सर्वप्रथम NBPDCL की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।  ऑफिशियल वेबसाइट का Home page  खुल जाएगा Home Page पर Left Sidebar में Instant Payment का विकल्प दिखाई देगा। Instant Payment  के विकल्प पर Click  करने पर Sub Menu खुलेगा, जिसमें View & Pay Bill का विकल्प दिखाई देगा। 

NBPDCL Bill Receipt

Step 2: View & Pay Bill के विकल्प पर Click करे, Quick Bill Payment के लिए एक नया पेज खुलेगा, जहाँ  “ Click Here to Know Your CA Number” का विकल्प दिखाई देगा। इस Know Your CA Number वाले लिंक पर Click करे।

Step 3: Search Type में Search Rural Consumer Or Search Urban Consumer में से अपनी सुविधानुसार विकल्प चुने तथा Drop Down List से Division & Sub Division का चुनाव करे। दिए गए Column में अपनी NBPDCL Old Consumer ID भरे और Search के बटन पर Click क

Consumer Account Number

Step 4: Search के बटन पर Click करते ही System द्वारा CA Number सर्च करके आपके सामने CA Number से संबंधित Details पेश कर देगा। साथ ही आपको आपके Latest NBPDCL Power Bill अर्थात Electricity Bill की Details भी दिखा देगा।

Step 5:एक बार जब आपको अपना CA Number मिल जाए, तो उसे भविष्य में Reference के लिए याद रखे या कही पर नोट कर ले। NBPDCL के वेब पोर्टल पर Online  NBPDCL Bill Payment व Registration के लिए CA Number mandatory है।

Online NBPDCL bill payment की प्रक्रिया-

दक्षिण बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने अपने आधिकारिक वेब पोर्टल के माध्यम से उपभोक्ताओं को ना केवल NBPDCL Bill Payment करने बल्कि NBPDCL Bill Payment Receipt Downlaod करने की भी Online सुविधा प्रदान की है। यदि आप NBPDCL Bill Payment करना चाहते है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Step 1: सर्वप्रथम NBPDCL की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।  ऑफिशियल वेबसाइट का Home page  खुल जाएगा। Home Page पर Left Sidebar में Instant Payment का विकल्प दिखाई देगा। Instant Payment  के विकल्प पर Click  करने पर Sub Menu खुलेगा, जिसमें View & Pay Bill का विकल्प दिखाई देगा। 

Instant Payment

Step 2: View & Pay Bill के विकल्प पर Click करे, Quick Bill Payment के लिए एक नया पेज खुलेगा, जहाँ  “ Click Here to Know Your CA Number” का विकल्प दिखाई देगा। इस Know Your CA Number वाले लिंक पर Click करे।

Step 3: दिए गए Column में अपना CA Number भरे  और Submit के बटन पर Click करे। आपकी Latest Bill Information आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी। आप यहाँ से Bill Month, नियत तिथि, नियत तिथि से पहले देय राशि, नियत तिथि देय राशि, नियत तिथि के दस दिन बाद तक देय राशि, Previous भुगतान राशि, पहले की भुगतान तिथि आदि भी देख सकते है।

NBPDCL Bill Receipt

Step 4: बिल इनफार्मेशन में अपने NBPDCL Bill Payment की  राशि को वेरीफाई करें और Total Amount के Colomn में भरे। Email Address & Mobile Number को दिए गए Column में भरे तथा Confirm Payment के बटन पर Click करे।

Step 5: Please Confirm Your Payment Details के नाम से आपकी Payment Details प्रदर्शित हो जाएगी। Payment Details को अच्छी तरह वेरीफाई कर ले और Pay Now के बटन पर Clik करे। 

payment_confirmation

Step 6: आपको Payment Gateway पर Redirect कर दिया जाएगा, जहाँ Debit Card, Credit Card और Interneting Banking से NBPDCL Bill Payment की सुविधा दी गयी है। 

Step 7: Payment Gateway New Pop Up Window के साथ खुलेगा। इस चरण को पूरा करने के लिए अपने ब्राउज़र में www.nbpdcl.co.in  को Pop Up  खोलने की अनुमति देना आवश्यक है।

payment_gateway

Step 8: Credit Cards/Debit Cards/Internet Banking में से किसी एक विकल्प का चयन करें। अगरआपने Credit Card का चुनाव किया है, तो  Drop Down List से Card Type का चुनाव करे। 

Step 9: Make Payment के बटन पर क्लिक करें। Payment Authentification के लिए आपके पंजीकृत मोबाइल व ईमेल आईडी पर ओटीपी आएगा, उसे दिए गए निर्धारित कॉलम में भरें। Payment Gateway पर Payment प्रमाणित हो जाने पर पंजीकृत ईमेल आईडी व मोबाइल नंबर पर Payment Reference No.  प्राप्त होगा।

Step 10: Payment Reference No. को Save कर ले, यह आपके Acknowledgement Receipt का काम करेगा। Process सफलता पूर्वक होने के बात NBPDCL Bill Receipt (Payment)  Print Out अवश्य ले।

NBPDCL Bill Receipt (Payment) download करने का तरीका-

NBPDC अपने वेब पोर्टल www.nbpdcl.co.in पर User को उसके द्वारा भरे गये Quick Bill Payment NBPDCL की रसीद यानी कि NBPDCL Bill Receipt online Download करने की भी सुविधा देता है। अगर कोई व्यक्ति दक्षिणबिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना NBPDCL Bill  Receipt Payment Online  Download करना चाहता है, तो नीचे दिए गए  स्टेप्स को  Follow करें।

Step 1: NBPDCL Bill Receipt Download करने के लिए सर्वप्रथम North Bihar Power Distribution Company  Limited की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।

Step 2: Home Page पर Left Sidebar में Instant Payment का विकल्प दिखाई देगा। Instant Payment  के विकल्प पर Click  करने पर Sub Menu खुलेगा, जिसमें Print Receipt का विकल्प दिखाई देगा।

payment_reciept

Step 3: Print Receipt के विकल्प पर Click करे, NBPDCL Bill  Receipt(for Payment)  के लिए एक नया पेज खुलेगा, जहाँ अपना CA Number दिए गए Column में भरे।

payment_reciept

Step 4: Captcha Code को Type of Code के Column में भरे तथा Submit के बटन पर Click करे। आपके द्वारा उपलब्ध करवाई गई सूचना के आधार पर आपके CA Number की NBPDCL Bill Receipt  आपके सिस्टम की स्क्रीन पर खुल जाएगी। 

NBPDCL Bill Receipt

Step 5: अगर अपनी NBPDCL Bill Receipt Download करना चाहते है, तो Save PDF के बटन पर Click करे। Save PDF के बटन पर Click करते ही आपके System में NBPDCL Bill Payment Receipt PDF Format में Download हो जाएगी। 

Step 6: इस प्रकार कोई भी व्यक्ति NBPDCL की Official Website से घर बैठ Online अपनी NBPDCL Bill Receipt Download कर सकता है।  आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से Mobile Number 7666008833 पर Missed Call करके भी प्राप्त कर सकते है। 

JVVNL Bijli Mitra क्या है? 

NBPDCL Bill Payment Receipt Print कैसे करे?

अगर कोई व्यक्ति दक्षिण बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से NBPDCL Bill Receipt Online Print करना चाहता है, तो नीचे दिए गए  स्टेप्स को  Follow करें।

  • सर्वप्रथम North Bihar Power Distribution Company  Limited की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • Home Page पर Left Sidebar में Instant Payment का विकल्प दिखाई देगा। Instant Payment  के विकल्प पर Click  करने पर Sub Menu खुलेगा, जिसमें Print Receipt का विकल्प दिखाई देगा। 
  • Print Receipt के विकल्प पर Click करे, NBPDCL Bill Receipt  के लिए एक नया पेज खुलेगा, जहाँ अपना CA Number दिए गए Column में भरे। 
  • Captcha Code को Type of Code के Column में भरे तथा Submit के बटन पर Click करे। आपके द्वारा उपलब्ध करवाई गई सूचना के आधार पर आपके CA Number की NBPDCL Bill Payment Receipt आपके सिस्टम की स्क्रीन पर खुल जाएगी। 
  • अगर अपनी NBPDCL Bill Receipt Print करना चाहते है, तो Print के बटन पर Click करे। Print के बटन पर Click करते ही आपके System में NBPDCL Bill Receipt PDF Format में खुल जाएगी। 
  • अपने Printer का चुनाव करे और Print की Command दे। आपकी NBPDCL Bill Receipt Print हो जाएगी। जिसे सुरक्षित रख ले। 
  • इस प्रकार कोई भी व्यक्ति NBPDCL की Official Website से घर बैठ Online अपनी NBPDCL Bill Receipt Print कर सकता है। 

NBPDCL Bill Receipt Download कैसे करे?

NBPDCL Bill Receipt Print  by PG/Vendor कैसे करे?

अगर कोई व्यक्ति दक्षिण बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से NBPDCL Bill Receipt (for Payment) Online Print करना चाहता है, तो नीचे दिए गए  स्टेप्स को  Follow करें।

  • सर्वप्रथम North Bihar Power Distribution Company  Limited की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • Home Page पर Left Sidebar में Instant Payment का विकल्प दिखाई देगा। Instant Payment  के विकल्प पर Click  करने पर Sub Menu खुलेगा, जिसमें Print Receipt by PG/Vendor का विकल्प दिखाई देगा। 
  • Print Receipt by PG/Vendor के विकल्प पर Click करे, NBPDCL Bill Receipt for PG/Vendor के लिए एक नया पेज खुलेगा, जहाँ Payment Type में PG/Vendor का अपनी सुविधानुसार चुनाव करे। अगर आपने PG का चुना किया है, तो अपना Vendor Reference Number और CA Number दिए गए Column में भरे, CA Number भरना Optional है। 
  • Drop Down List से Payment Gateway का चुनाव करे। Captcha Code को Type of Code के Column में भरे तथा Submit के बटन पर Click करे। 
  • अगर आपने Vendor का चुनाव किया है, तो अपना Vendor Reference Number और CA Number दिए गए Column में भरे, CA Number भरना Optional है। 
  • Drop Down List से Vendor का चुनाव करे। Captcha Code को Type of Code के Column में भरे तथा Submit के बटन पर Click करे। 
  • आपके द्वारा उपलब्ध करवाई गई सूचना के आधार पर NBPDCL Bill Receipt for PG/Vendor आपके सिस्टम की स्क्रीन पर खुल जाएगी। 
  • अगर अपनी NBPDCL Bill Payment Receipt Print करना चाहते है, तो Print के बटन पर Click करे। Print के बटन पर Click करते ही आपके System में NBPDCL Bill Payment for PG/Vendor PDF Format में खुल जाएगी। 
  • अपने Printer का चुनाव करे और Print की Command दे। आपकी NBPDCL Bill Receipt Print हो जाएगी। जिसे सुरक्षित रख ले। 
  • इस प्रकार कोई भी व्यक्ति NBPDCL की Official Website से घर बैठ Online अपनी NBPDCL Bill Receipt Print for PG/Vendor कर सकता है। 

Bihar Ration Card List Status Online

NBPDCL Bill Payment Online  through NEFT/RTGS

अगर कोई व्यक्ति दक्षिण बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना NBPDCL Bill Payment Online through NEFT/RTGS  करना चाहता है, तो नीचे दिए गए  स्टेप्स को  Follow करें।

  • सर्वप्रथम NBPDCL की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।  ऑफिशियल वेबसाइट का Home page  खुल जाएगा।
  • Home Page पर Left Sidebar में Instant Payment का विकल्प दिखाई देगा। Instant Payment  के विकल्प पर Click  करने पर Sub Menu खुलेगा, जिसमें View & Pay Bill का विकल्प दिखाई देगा। 
  • View & Pay Bill के विकल्प पर Click करे, Quick Bill Payment के लिए एक नया पेज खुलेगा, जहाँ  “ Click Here to Know Your CA Number” का विकल्प दिखाई देगा। इस Know Your CA Number वाले लिंक पर Click करे।
  • दिए गए Column में अपना CA Number और Submit के बटन पर Click करे।  आपकी Latest Bill Information आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी। आप यहाँ से Bill Month, Due Date, Net Payable before due date, Amount Payable upto due date + 10 days, Amount payable after due date + 10 days, Previous Payment Amount, Previous Payment Date आदि भी देख सकते है। 
  • बिल इनफार्मेशन में अपने NBPDCL Bill Payment की  राशि को वेरीफाई करें और Total Amount के Colomn में भरे। Email Address & Mobile Number को दिए गए Column में भरे तथा Confirm Payment के बटन पर Click करे।
  • Please Confirm Your Payment Details के नाम से आपकी Payment Details प्रदर्शित हो जाएगी। Payment Details को अच्छी तरह वेरीफाई कर ले और Pay Now के बटन पर Clik करे। 
  • आपको Payment Gateway पर Redirect कर दिया जाएगा, जहाँ Debit Card, Credit Card और Interneting Banking से NBPDCL Bill Payment की सुविधा दी गयी है। 
  • Payment Gateway New Pop Up Window के साथ खुलेगा। इस चरण को पूरा करने के लिए अपने ब्राउज़र में  www.nbpdcl.co.in को Pop Up  खोलने की अनुमति देना आवश्यक है।
  • Internet Banking के विकल्प का चयन करें तथा Drop Down List से Bank का चुनाव करे। 
  • Make Payment के बटन पर क्लिक करें। Payment Authentification के लिए आपके पंजीकृत मोबाइल व ईमेल आईडी पर ओटीपी आएगा, उसे दिए गए निर्धारित कॉलम में भरें।
  • Payment Gateway पर Payment प्रमाणित हो जाने पर पंजीकृत ईमेल आईडी व मोबाइल नंबर पर Payment Reference No.  प्राप्त होगा।
  • Payment Reference No. को Save कर ले, यह आपके Acknowledgement Receipt का काम करेगा। Process सफलता पूर्वक होने के बात NBPDCL Bill Receipt का Print Out अवश्य ले

HP Ration Card Check Status Online 

NBPDCL Bill Payment Online  through Bharat BillPay

अगर कोई व्यक्ति दक्षिण बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना NBPDCL Bill Payment Online through Bharat Bill Pay  करना चाहता है, तो नीचे दिए गए  स्टेप्स को  Follow करें।

  • सर्वप्रथम Bharat Bill Pay की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • Home Page पर दिए गए Column में अपने बैंक का नाम भरे जिसके Bank Account से Payment करना चाहते है।
  • Pay के बटन पर Click करे। आपको संबंधित बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर पर  रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।  जहाँ User ID व Password से Login करे तथा Make Payments Section में Bill Pay & Recharge के लिंक पर Click करे।   
  • इसके बाद अपना  Electricity के लिंक पर Click करे और Add Biller का  प्रयोग कर North Bihar Power Distribution Company  Limited.  को Biller/ Payee को तौर पर Add करे। 
  • Biller Add करने पर आपके NBPDCL Bill Payment की राशि व Customer Details को निर्धारित कॉलम में भरे। Payment के विकल्प का प्रयोग करे और Payment Mode को चुने और Verify करते हुए Proceed करे। 
  • इस प्रकार कोई भी नागरिक NBPDCL Bill Payment Online आसानी से कर सकता है।  ध्यान रहे, Process सफलता पूर्वक होने के बात NBPDCL Bill Receipt का Print Out अवश्य ले

NBPDCL Bill Payment  Online through PayTM  

अगर कोई व्यक्ति दक्षिण बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना NBPDCL Bill Payment Online through PayTM  करना चाहता है, तो नीचे दिए गए  स्टेप्स को  Follow करें।

  • सर्वप्रथम PayTM की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • Home Page पर Electricity का विकल्प दिखाई देगा। इस Electricity के विकल्प पर Click करे।
  • Pay For Electricity के पेज से Electricity Boards विकल्प के अन्तर्गत Drop Down List से State के रूप में Bihar का चुनाव करे। 
  • इसके बाद Electricity Board कॉलम की Drop Down List में  North Bihar Power Distribution का चुनाव करे और  Consumer Number के Column में अपनी Consumer Number सही सही भरे। अगर आपको Consumer Number याद नही है, तो अपने North Bihar Power Distribution Company  Ltd Electricity Bill में देखे।   
  • Proceed के बटन पर Click करे। आपको नये पेज पर Redirect कर दिया जाएगा। जहाँ आपको आपके NBPDCL  Electricity Bill की Details खुल जाएगी।  Payment की जाने वाली राशि को निर्धारित कॉलम में भरे 
  • अगर आपके पास Cashback/Offer के लिए Promo Code है,तो उसे भी भरे जिससे आपको NBPDCL Bill Payment पर Discount मिल सके। 
  • Make Payment के विकल्प पर Click करे। आपके सामने Different Payment Mode खुल जाएगें। इनमें से किसी एक Payment Mode का चुनाव करे। 
  • Amount को Confirm करे और Pay Now के बटन पर Click कर  सफलतापूर्वक अपना NBPDCL Bill Payment Online कर सकते है। Process सफलता पूर्वक होने के बात NBPDCL Bill Receipt का Print Out अवश्य ले।

Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin

NBPDCL Bill Payment Online  through Mobikwik (Wallet) 

अगर कोई व्यक्ति अपना NBPDCL Online Bill Payment through Mobikwik करना चाहता है, तो नीचे दिए गए  स्टेप्स को  Follow करें।

  • सर्वप्रथम Mobikwik की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। अथवा Mobikwik Mobile App को Open करे। 
  • Home Page पर Navigation Menu में Recharge Section में  Electricity का विकल्प दिखाई देगा। इस Electricity के विकल्प पर Click करे।
  • Electricity Bill Payment के पेज से Electricity Boards विकल्प के Drop Down List से North Bihar Power Distribution Company Ltd. का चुनाव करे और अपना Customer Account Number भरे। 
  • Go के बटन पर Click करे। आपको नये पेज पर Redirect कर दिया जायेगा। जहाँ आपको आपके NBPDCL  Electricity Bill Payment की Details दिखाई देगी। Bill राशि को निर्धारित कॉलम में भरे और Continue के बटन पर Click करे।  
  • अगर आपके पास Cashback/Offer के लिए Promo Code है,तो उसे भी भरे जिससे आपको NBPDCL Bill Payment पर छुट मिल सके। 
  • Make Payment के विकल्प पर Click करे। Payment के विभिन्न Mode में से कोई एक Payment Mode का चुनाव कर आप  सफलतापूर्वक Mobikwik के माध्यम से अपना NBPDCL Bill Payment Online कर सकते है।
  • Process सफलता पूर्वक होने के बात NBPDCL Bill Receipt का Print Out अवश्य ले।

  Download Voter ID Card Online

NBPDCL Bill Receipt कैसे Check करे?

अगर कोई व्यक्ति दक्षिण बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से NBPDCL Bill Payment Receipt Online Check करना चाहता है, तो नीचे दिए गए  स्टेप्स को  Follow करें।

  • सर्वप्रथम North Bihar Power Distribution Company  Limited की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • Home Page पर Left Sidebar में Instant Payment का विकल्प दिखाई देगा। Instant Payment  के विकल्प पर Click  करने पर Sub Menu खुलेगा, जिसमें Print Receipt  का विकल्प दिखाई देगा। 
  • Print Receipt के विकल्प पर Click करे, NBPDCL Bill Receipt  के लिए एक नया पेज खुलेगा, जहाँ अपना CA Number दिए गए Column में भरे। 
  • Captcha Code को Type of Code के Column में भरे तथा Submit के बटन पर Click करे। आपके द्वारा उपलब्ध करवाई गई सूचना के आधार पर आपके CA Number की NBPDCL Bill Receipt आपके सिस्टम की स्क्रीन पर खुल जाएगी। 

NBPDCL New Connection Online Apply कैसे करे?

यदि कोई व्यक्ति North Bihar Power Distribution Company  Limited की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से  NBPDCL New Connection Apply Online  करना चाहता है, तो नीचे दिए गए  स्टेप्स को  Follow करें।

  • सर्वप्रथम North Bihar Power Distribution Company  Limited की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • Home Page पर Left Sidebar में New Connection का विकल्प दिखाई देगा। New Connection  के विकल्प पर Click करने पर Sub Menu खुलेगा, जिसमें New Service Connection  का विकल्प दिखाई देगा। 
  • New Service Connection के विकल्प पर Click करे, General OTP के लिए एक नया पेज खुलेगा, जहाँ अपना Mobile Number भरे और Drop Down List से अपना District का चुनाव करे। 
  • Generate OTP के बटन पर Click करे।  New Connection Form Open हो जाएगा, जहाँ Drop Down List से Connection Type का चुनाव करे और आपके मोबाईल फोन पर प्राप्त हुए OTP का भरे। 
  • Applicant Details में Applicant Name, Husband/Father Name, Mobile No, E-mail ID, Address भरे। Drop Down List से Block, Panchayat, Village/Ward, Division, Sub Division, Section का चुनाव करे और Pincode भी भरे। 
  • Connection Details में Drop Down List से Tariff, Phase, Load का चुनाव करे तथा ID Proof के तौर पर Ration Card, Passport, Aadhar Card, Voter ID, Driving Licence, PAN Card, ID Card issued by Government, BPL Card में से किसी एक को Upload करे।
  • Address Proof के तौर पर Ration Card, Passport, Aadhar Card, Voter ID, Driving Licence, PAN Card, ID Card issued by Government, BPL Card में से किसी एक को Upload करे।
  • Photo of Applicant & Ownership Documents को भी Upload करे। ध्यान रहे, Upload Documents की Size 500KB से कम हो और JPEG/JPG Format में ही हो। 
  • Form के अन्त में दी गई Declaration को अच्छी तरह पढे और  Submit के बटन पर Click करे।  एक Unique  Temporary Registration Number Generate हो जाएगा। आपको Order Number & Applicant Amount भी दिखाई देगी।  भविष्य के रेफरेंस के लिए Temporary Registration Number & Order Number को Save कर ले। 
  • Payment के बाद ही  आपकी Application Process को शुरू किया जाएगा। अत: Payment के लिंक पर Click करे, एक Pre-Payment Screen Display हो जाएगी।
  • Payment Details को Confirm Payment के बटन पर Click करे। Verification के लिए Confirmation Section खुल जाएगा। Details को Verify करे और Pay Now के बटन पर Click करे। 
  • आपको Payment Gateway पर Redirect कर दिया जाएगा। Payment Gateway New Pop Up Window के साथ खुलेगा। इस चरण को पूरा करने के लिए अपने ब्राउज़र में  www.nbpdcl.co.in को Pop Up  खोलने की अनुमति देना आवश्यक है।
  • Credit Cards/Debit Cards/Internet Banking में से किसी एक विकल्प का चयन करें। अगरआपने Credit Card का चुनाव किया है, तो  Drop Down List से Card Type का चुनाव करे। 
  • Make Payment के बटन पर क्लिक करें। Payment Authentification के लिए आपके पंजीकृत मोबाइल व ईमेल आईडी पर ओटीपी आएगा, उसे दिए गए निर्धारित कॉलम में भरें।
  • Payment Gateway पर Payment प्रमाणित हो जाने पर Screen पर Transaction Acknowledged Display हो जाएगी। Process सफलता पूर्वक होने के बात NBPDCL Bill Receipt का Print Out अवश्य ले।
  • Designated Officer द्वारा एप्लीकेशन स्वीकृत हो जाने के बाद Mail, SMS से Security Deposit & Supervision Charges की सूचना Consumer को भेज दी जाएगी। 

NBPDCL पोर्टल पर Online Complaint Register  कैसे करे?

यदि कोई व्यक्ति North Bihar Power Distribution Company  Limited की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से Online NBPDCL Bill Payment Receipt / NBPDCL  New Connection आदि से संबंधित शिकायत करना चाहता है, तो नीचे दिए गए  स्टेप्स को  Follow करें।

  • सर्वप्रथम North Bihar Power Distribution Company  Limited की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • Home Page पर Left Sidebar में Online Complaint का विकल्प दिखाई देगा। Online Complaint  के विकल्प पर Click करने पर Sub Menu खुलेगा, जिसमें Complaint Registration  का विकल्प दिखाई देगा। 
  • Complaint Registration के विकल्प पर Click करे, Online Complaint Registration System का एक नया पेज खुलेगा, जहाँ अपना CA Number, Complaint Name, Mobile No., Address आदि को भरे। 
  • Drop Down List से Division, Sub Division, Section, Complaint Category, Sub-Cotegory आदि का चुनाव करे और Complaint Details में Complaint Type करे।  
  • Captcha Code को Type the Code Shown Below Column में भरे और Submit के बटन पर Click करे। आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी और एक Unique Complaint Number Generate हो जाएगा।  

NBPDCL पोर्टल पर Online Complaint Status कैसे Check करे?

यदि कोई व्यक्ति North Bihar Power Distribution Company  Limited की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से Complaint/Service Request Status Online Check करना चाहता है, तो नीचे दिए गए  स्टेप्स को  Follow करें।

  • सर्वप्रथम North Bihar Power Distribution Company  Limited की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • Home Page पर Left Sidebar में Online Complaint का विकल्प दिखाई देगा। Online Complaint  के विकल्प पर Click करने पर Sub Menu खुलेगा, जिसमें Complaint/SR Status  का विकल्प दिखाई देगा। 
  • Complaint/SR Status के विकल्प पर Click करे, Complaint/Service Request Enquiry Status का एक नया पेज खुलेगा। Complaint/SR Number को दिए गए Column में भरे। 
  • Captcha Code को निर्धारित कॉल में भरें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें। Submit पर Click करते ही आपके द्वारा उपलब्ध गई सूचना के आधार पर NBPDCL Complaint Status आपकी Screen पर Display हो जाएगा। 

NBPDCL पोर्टल पर Online Feedback  कैसे दे?

यदि कोई व्यक्ति North Bihar Power Distribution Company  Limited की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से Online NBPDCL Bill Payment Receipt  या अन्य सेवा के सम्बंध में Feedback देना चाहते है, तो नीचे दिए गए  स्टेप्स को  Follow करें।

  • सर्वप्रथम North Bihar Power Distribution Company  Limited की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • Home Page पर Left Sidebar में Online Feedback का विकल्प दिखाई देगा। Online Feedback  के विकल्प पर Click करने पर Sub Menu खुलेगा, जिसमें Feedback Form  का विकल्प दिखाई देगा। 
  • Feedback Form के विकल्प पर Click करे, Web Portal Feedback Form का एक नया पेज खुलेगा, जहाँ अपना CA Number, Name, E-Mail ID, Mobile No., Subject को दिए गए कॉलम में भरे। 
  • Description Box में अपना Feedback Type करे और कोई Documents हो, तो उसे Upload करे जिसकी Size 2 MB से ज्यादा ना हो। 
  • Captcha Code को Type the Code Shown Below Column में भरे और Submit के बटन पर Click करे। आपका Feedback दर्ज हो जाएगा।

PM Ujjwala Yojana 2021

NBPDCL Prepaid Meter Online Recharge कैसे करे?

यदि कोई व्यक्ति North Bihar Power Distribution Company  Limited की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से NBPDCL Prepaid Meter Online Recharge करना चाहता है, तो नीचे दिए गए  स्टेप्स को  Follow करें।

NBPDCL Mobile App Download कैसे करे?

North Bihar Power Distribution Company  Limited ने NBPDCL की पहुँच आम ग्राहकों तक आसान बनाते हुए SUVIDHA Mobile Application की भी शुरूआत की है। जिसका प्रयोग कर कोई भी व्यक्ति अपने NBPDCL  Bill Payment Receipt के साथ साथ उन सभी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकता है, जो NBPDCL अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रदान कर रही है।  अगर कोई व्यक्ति SUVIDHA App Download करना चाहता है, तो नीचे दिए गए  स्टेप्स को  Follow करें।

  • सर्वप्रथम NBPDCL Bihar  की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • Home Page पर Download SUVIDHA App to Avail Electricity Services का विकल्प दिखाई देगा। Suvidha App के इस लिंक पर Click करे। 
  • Suvidha Mobile App पर Click करते ही गूगल प्ले स्टोर पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा। जहाँ Install का विकल्प दिखाई देगा। आपको Google Play Store में Sign In करना होगा।  Google Play Store में Sign In करने के बाद Install के बटन पर Click करे।
  • एक दूसरा पेज खुल जाएगा। जहां Choose a Device के Column से अपनी Device का चुनाव करे और Continue के बटन पर Click करे। 
  • कुछ ही देर में आपके मोबाईल फोन में SUVIDHA App Download हो जाएगी। 
  • SUVIDHA App को Open करे और अपना Account बनाकर दक्षिणबिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाली ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाए। 

Pradhan Mantri Berojgari Bhatta Yojana

NBPDCL Helpline Number/NBPDCL Customer Care

इस पोस्ट के माध्यम से North Bihar Power Distribution Company  Limited  के बारे में  विस्तृत जानकारी प्रदान की गई है। अगर फिर भी किसी  उपभोक्ता को NBPDCL Bill Receipt Print, NBPDCL New Connection, NBPDCL Bill Payment  Receipt Online या फिर NBPDCL  Portal से संबंधित कोई समस्या है, तो दक्षिण बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने ग्राहकों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए नीचे दिए गए NBPDCL Customer Care Number या NBPDCL Helpline Number जारी किए है। कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या का समाधान कस्टमर केयर  नंबर पर संपर्क  करके कर सकता है। 

North Bihar Power Distribution Company  Limited

3rd Floor, Vidyut Bhawan,

Bailey Road, Patna,

India – 800001

Toll-Free Number – 1912

For Electricity Theft Intimation – 7033355555

For Municipal Corporation Area Only

Toll-Free Helpline Number –  1800-233-3435

For Queries (HPCL Prepaid Meter Related Online Payment Transaction  Only- 

Helpline Number – 9155379888, Timing 9 AM to 7 PM 

(Monday to Saturday) 

Email: – ajaykumarmeters@hplindia.com 

 Ayushman Bharat Golden Card

NBPDCL Contact Number

Sl No. Designation Email-Id
1 Managing Director md.nbpdcl@gmail.com
2 Director(Project) directorprojects.nbpdcl@gmail.com
3 Director(Operation) directoroperationnbpdcl@gmail.com
4 Revenue Cell revenue.nb@gmail.com
5 IT Cell itcell.nbpdcl@gmail.com
6 Public Grievance Cell pgc.nbpdcl3@gmail.com

Fuse Call Centre Contact Number

Place of posting Designation Mobile No. Phone No.
Control Room ,Patna Vidyut Bhawan 7763818426 7763818425
Divisional Control Room, Muzaffarpur (U-1) Muzaffarpur (U-1) 9264456432 0621-2210001
Divisional Control Room, Muzaffarpur (U-2) Muzaffarpur (U-2) 9264456401 0621-2210001
Divisional Control Room, Muzaffarpur (E) Muzaffarpur (E)   06212-273142
Divisional Control Room, Muzaffarpur (W) Muzaffarpur (W) 9264456400  
Divisional Control Room, Sheohar Sheohar 9264456402  
Divisional Control Room, Sitamarhi Sitamarhi 9264456403  
Divisional Control Room, Hajipur Hajipur 9939494732  
Divisional Control Room, Mahua Mahua 9264456430  
Divisional Control Room, Motihari Motihari 9264456405  
Divisional Control Room, Raxaul Raxaul 9264456406  
Divisional Control Room, Bettia Bettia 9264456407  
Divisional Control Room, Bagha Bagha 9264456429  
Divisional Control Room, Chhapra(W) Chhapra(W) 9264456408  
Divisional Control Room, Chapra(E ) Chapra(E ) 9264456409  
Divisional Control Room, Siwan Siwan 9264456410  
Divisional Control Room, Gopalganj Gopalganj 7763818929  
Divisional Control Room, Darbhanga (R ) Darbhanga (R ) 9264456412  
Divisional Control Room, Darbhanga (U) Darbhanga (U) 7763818777 9264456413
Divisional Control Room, Madhubani Madhubani 9264456414  
Divisional Control Room, Jhanjharpur Jhanjharpur 9264456415  
Divisional Control Room, Samastipur Samastipur 9264456416  
Divisional Control Room, Dalsinghsarai Dalsinghsarai 9264456417  
Divisional Control Room, Rosra Rosra 9264456418  
Divisional Control Room, Begusarai Begusarai 9264456419  
Divisional Control Room, Barauni Barauni 9264456420  
Divisional Control Room, Saharsa Saharsa 9264456421 06478-222364
Divisional Control Room, Khagaria Khagaria 9264456422  
Divisional Control Room, Madhepura Madhepura 9264456423  
Divisional Control Room, Supaul Supaul 9264456424  
Divisional Control Room, Purnea(W) Purnea(W) 6454242679 9264456425
Divisional Control Room, Araria Araria 9264456426  
Divisional Control Room, Katihar Katihar 9264456427  
Divisional Control Room, Kishanganj Kishanganj 6456222780  

मुझे विश्वास है कि आपको मेरा उपरोक्त पोस्ट “NBPDCL Bill Receipt Download कैसे करे” अवश्य पंसद आया होगा। मेरी कोशिश  है कि मैं आप लोगो को हिन्दी भाषा में उचित जानकारी प्रदान करू। उसी को अपना ध्येय मानकर  NBPDCL  विषय पर गहन अध्ययन करके यह लेख लिखा है।

मुझे विश्वास है कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको अपनी Query के लिए किसी अन्य लेख को पढ़ने की आवश्यकता नही होगी। फिर भी, अगर आपका इस पोस्ट के सम्बंध में कोई सवाल है, तो मुझे Comments में लिखे। मैं उसका समाधान जरूर करूँगां। आपके comments का इंतजार रहेगा। अगर पंसद आये और लाभप्रद लगे तो इसे अपने दोस्तो, रिश्तेदारो को Social  Platform  Facebook, Twitter के साथ साथ अन्य दूसरे Social Networks site पर share करे।

NBPDCL Related FAQs

Q.-1. क्या कोई उपभोक्ता अपना NBPDCL Bill Payment Receipt Online प्राप्त कर सकता है?

Ans- हां, दक्षिण बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड का प्रत्येक कस्टमर अपनी NBPDCL Bill Payment Receipt प्राप्त कर सकता है। 
NBPDCLकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
Instant Payment के अन्तर्गत Print Receipt के लिकं पर Click करे।
अपना 9 Digits का CA Number  भरेऔर सबमिट करें, आपकी NBPDCL Bill Payment Receipt स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी। 

Q.-2. NBPDCL Bill Payment Online कितने प्रकार से की जा सकती है?

Ans-  अगर कोई व्यक्ति दक्षिण बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड का बिजली बिल भुगतान करना चाहता है तो वह  अपने NBPDCL Bill Payment  का ऑनलाइन भुगतान निम्नलिखित माध्यमों से कर सकते हैं।
Website Portal – https://www.nbpdcl.co.in/ 
Bihar Bijli Bill Mobile Application 
Mobile Wallet (PayTM, Mobikwik etc)

Q.-3. NBPDCL Electricity Bill  वेब पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन चेक कैसे करें?

Ans- अगर किसी उपभोक्ता को North Bihar Power Distribution Company  Limited की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना बिजली बिल चेक करना है, तो उसे नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
NBPDCL की Official Website पर विजिट करें।
Instant Payment के अन्तर्गत View & Pay Bill के लिकं पर Click करे।
अपना 9 Digits का CA Number  भरे और सबमिट करें, आपका Latest NBPDCL Electricity Bill स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। 

Q.-4. NBPDCL CA Number क्या होता है?

Ans- NBPDCL Electricity में Bill9 अंको की एक खाता संख्या होती है। इस खाता संख्या को ही CA. Number कहा जाता है, English में इसे Consumer Account Number कहते है। 

Q.-5. क्या कोई उपभोक्ता NBPDCL कनेक्शन में अपना नाम Online Name Change कर सकता है ?

Ans-  नहीं,  दक्षिण बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने अपने उपभोक्ताओं को ऑनलाइन नेम चेंज करने की सुविधा नहीं दी है। NBPDCL Name Change के लिए  उपभोक्ता को संबंधित विभाग में जाना होगा और एक लिखित आवेदन पत्र सबमिट करना होगा। 

Q.-6. क्या कोई उपभोक्ता अपने मोबाइल के माध्यम से अपना NBPDCL Electricity Bill प्राप्त कर सकता है। 

Ans-   हां,  नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड का उपभोक्ता सुविधा मोबाइल ऐप के माध्यम से अपना एन टी पी सी एल इलेक्ट्रिसिटी बिल ऑनलाइन प्राप्त कर सकता है।  अगर ग्राहक चाहे तो,अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कंपनी के मोबाइल नंबर 7666008833 पर Missed Call  करके अपना बिजली बिल प्राप्त कर सकता है।

Q.-7. अगर मुझे NBPDCL Bihar में शिकायत करनी है, तो कैसे करू?

Ans- इसके लिए आप NBPDCL टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर 1800 3456 198 या 1912 पर कॉल कर सकते हैं। NBPDCL की तरफ से एक अधिकृत व्यक्ति द्वारा आपसे अपकी समस्या के बारे में विस्तार से बताने का अनुरूध किया जाऐगा तथा आपकी शिकायत दर्ज कर ली जाऐगी। इसके लिए आपको एक टिकट आईडी प्रदान की जाऐगी जिसकी सहायता से आप जिसके साथ आप अपनी शिकायत की स्थिति देख सकते हैं।

Q.-8. अगर मैं अपने पिछले महीने का बिजली बिल देखना है, तो मैं कैसे देख सकता हूँ?

Ans-आप Nbpdcl वेबसाइट पर अपने पुराने बिल की जानकारी देख सकते है। इसके लिए आधाकारिक website के home page पर जाकर Instant Payment वाले option पर जाना होगा और ‘view bill or pay bill’ पर क्लिक करे। अब अपनी उपभोक्ता संख्या टाइप करें और फिर अपना वितरण सर्कल नंबर दर्ज करें। जिस महीने का बिल आप देखना चाहते है उसका का चयन करें। आप पीछले छह बिल प्राप्त कर सकते है।

Also Read: – Pradhan Mantri Karam Yogi Maandhan Scheme

Comments are closed.