[एमपी भूलेख] MP Land Record : Online खसरा खतौनी नकल ,भू नक्शा मध्यप्रदेश,MP Bhulekh
MP Land Record Online | एमपी भूलेख खसरा खतौनी नकल ऑनलाइन | MP Bhulekh Online | भू नक्शा मध्यप्रदेश | MP Land Record In Hindi | MP Land Record BhuNaksha | MP Land Record Naksha | MP Land Revenue Record
MP Land Record Online -मध्य प्रदेश सरकार के राजस्व विभाग ने MP Land Record का कंप्यूटरीकरण कर ऑनलाइन कर दिया है। राज्य सरकार ने एमपी भूलेख पोर्टल (mpbhulekh.gov.in) के माध्यम से एमपी लैंड रिकॉर्ड (MP Land Record) ऑनलाइन देखने की सुविधा प्रदान की है। किसी भी आम व्यक्ति के लिए भूमि के मालिकाना हक से संबंधित दस्तावेज़ यानी कि रिकॉर्ड ऑफ राइट्स को समझना काफी मुश्किल है। अतः भारत सरकार ने आम आदमी की इसी समस्या का समाधान करने के लिए सन 2008 में नेशनल लैंड रिकॉर्ड मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम (NLRMP की शुरुआत की थी
इस प्रोग्राम के माध्यम से भारत सरकार भूमि से जुड़े रिकॉर्ड को सरल सरल बनाने के लिए सेंट्रलाइज्ड एंड कंप्यूटराइज करना चाहती है। इस प्रोग्राम के माध्यम से सरकार भूमि रिकॉर्ड को डिजिटलाइज कर आम लोगों तक सरल भाषा में ऑनलाइन पहुंचाना चाहती है।अर्थात भूमि से संबंधित रिकार्ड और उससे जुड़ी सेवाओं को ऑनलाइन करना ही इस का मुख्य मकसद है। वर्तमान में राज्य का कोई भी व्यक्ति एमपी भूलेख पोर्टल के माध्यम से कहीं भी किसी भी समय MP Land Record Online घर देख सकता है।
विभिन्न राज्यों ने नेशनल लैंड रिकॉर्ड मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम को अपनाते हुए भूमि से संबंधित रिकॉर्ड को सेस्टैंडर्डाइज्ड व कंप्यूटराइज कर लिया है। मध्य प्रदेश सरकार ने भी Madhya Pradesh Land Record को डिजिटलाइज करते हुए NLRMP प्रोग्राम के अंतर्गत एमपी भूलेख पोर्टल की स्थापना की है। राज्य सरकार ने एमपी भूलेख पोर्टल के माध्यम से एमपी भूअभिलेख (MP Land Record) जैसे खसरा, खतौनी, नक्शा भू अभिलेख तथा भूलेख आदि को ऑनलाइन देखने की सुविधा प्रदान की है।
इस पोर्टल का प्रयोग कर राज्य का कोई भी नागरिक अपनी जमीन से जुड़ी जानकारियाँ एवं सेवाएं ऑनलाइन घर बैठे ही प्राप्त कर पाएंगे। इस पोर्टल को शुरू करने के पीछे राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश भूमि रिकॉर्ड तथा भूमि से जुड़ी सेवाओं का डिजिटलीकरण करते हुए आम लोगों तक ऑनलाइन पहुंचाना है।
Key Highlights of MP Land Record Portal
Name of Portal | MP Bhulekh Land Record Portal Or MP Land Record Portal |
Launched by | Government of Madhya Pradesh |
Launched on | |
Related Department | Revenue Department of Govt. of Madhya Pradesh |
Beneficiaries | Residents of Madhya Pradesh |
Objective of Portal | To provide MPLand Record online to the Resident of Madhya Pradesh |
Designed, Developed & Maintained by | Nation Information Centre, Madhya Pradesh |
Official website | Click Here |
MP Bhulekh Portal (mpbhulekh.gov.in/)
मध्य प्रदेश सरकार ने MP Land Record को सेंट्रलाइज एंड डिजिटलाइज कर ऑनलाइन करने के लिए एमपी भूलेख पोर्टल की स्थापना की है। इस पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट https://mpbhulekh.gov.in/ है। एमपी भूलेख पोर्टल की इसवेबसाइट का प्रयोग कर कोई भी नागरिक ना केवल एमपी लैंड रिकॉर्ड को ऑनलाइन घर बैठे चेक कर सकता है बल्कि राजस्व विभाग से संबंधित सेवाओं को भी ऑनलाइन प्राप्त भी कर सकता है।
राज्य सरकार के राजस्व विभाग ने नेशनल इंफॉर्मेशन सेंटर के सहयोग से Madhya Pradesh Bhulekh Portal को तैयार किया है। इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य MP Land Record System को डिजिटलाइज करते हुए राज्य में भूमि सुधार करना है। इस पोर्टल की माध्यम से राज्य सरकार मध्य प्रदेश लैंड रिकॉर्ड से जुड़ी सेवाओं जैसे खसरा,खतौनी,नक्शा भू-अभिलेख, भूलेख आदि को जनता तक ऑनलाइन पहुंचाना चाहती है।
मध्य प्रदेश भूलेख पोर्टल मध्य प्रदेश सरकार का एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां से राज्य के नागरिक MP Land Record Online प्राप्त कर सकते हैं।
एमपी लैंड रिकॉर्ड पोर्टल के उद्देश्य
मध्य प्रदेश सरकार ने Madya Pradesh Land Record Portal के माध्यम से एमपी लैंड रिकॉर्ड व भूमि से संबंधित सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है। राज्य सरकार लैंड रिकॉर्ड का डिजिटलीकरण कर राजस्व प्रबंधन को आधुनिक बनाना चाहती हैं। एमपी भूलेख पोर्टल के माध्यम से सरकार MP Land Record का पूर्ण डिजिटलीकरण कर राजस्व विभाग के कामकाज में पारदर्शिता लाना चाहती है
राज्य सरकार भूमि रिकॉर्ड प्रबंधन प्रणाली को आधुनिक एवं पारदर्शी बनाते हुए Madhya Pradesh Land Record से जुड़े तमाम विभागों को एक ही जगह पर लाकर संचालित करना जाती है। इस पोर्टल के माध्यम से सरकार भूमि प्रबंधन से जुड़े विभागों के अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित करते हुए भ्रष्टाचार को कम करना चाहती हैं तथा एमपी लैंड रिकॉर्ड से संबंधित सेवाओं को ऑनलाइन जनता तक पहुंचाना चाहती हैं।
राज्य सरकार ने भूमि रिकॉर्ड को आम जनता तक पहुंचाने के लिए ना केवल एमपी भूलेख पोर्टल की स्थापना की है बल्कि विभिन्न जन सेवा केंद्र (Common Service Centre-CSC) की स्थापना भी की है।
किसी व्यक्ति के लिए Land Record) क्यो आवश्यक होता है?
- किसी भी भूमि के मालिकाना हक की जांच करने के लिए लैंड रिकॉर्ड आवश्यक है।
- जब कोई व्यक्ति बैंक किया किसी संस्था से भूमि पर ऋण लेना चाहता है तो उसे भूमि रिकॉर्ड की जरूरत होती है।
- जब कोई व्यक्ति अपनी जमीन या संपत्ति को दूसरे व्यक्ति को बिक्री करता है तो जमीन से जुड़े कागज़ात की आवश्यकता होती है।
- भूमि से जुड़े रिकॉर्ड किसी व्यक्ति के भूमि पर मालिकाना हक को भी सत्यापित करते हैं।
- भूमि रिकॉर्ड का इस्तेमाल किसी भी बैंक में बैंक खाता खोलने के लिए भी किया जा सकता हैं।
- पारिवारिक संपत्ति बँटवारे के समय भी भूमि रिकॉर्ड की आवश्यकता होती है।
- भूमि रिकॉर्ड का प्रयोग विभिन्न व्यक्तिगत उद्देश्यों के लिए भी किया जा सकता है।
- विभिन्न कानूनी विवादों में भूमि रिकॉर्ड का प्रयोग जमानत के तौर पर भी किया जा सकता है।
मध्य प्रदेश भूलेख नक्शा पोर्टल के लाभ
- राज्य का कोई भी नागरिक किसी भी जगह से कभी भी मध्य प्रदेश लैंड रिकॉर्ड पोर्टल के माध्यम से अपनी भूमि का रिकॉर्ड ऑनलाइन देख सकता है।
- इस पोर्टल का प्रयोग कर भूमि से संबंधित सेवाएं प्राप्त करने में अनावश्यक रूप से खर्च होने वाले समय व धन को बचाया जा सकता है।
- इस पोर्टल के माध्यम से त्रुटि रहित, व्यापक, आधुनिक एवं पारदर्शी भूमि प्रणाली विकसित की गई है, जिससे भूमि रिकॉर्ड त्रुटि होने की संभावना बहुत कम है।
- भूमि से संबंधित विवरण के लिए पटवारी या किसी भी राजस्व विभाग के कार्यालय में बार-बार चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं रह गई है।
- मध्य प्रदेश लैंड रिकॉर्ड से संबंधित सेवाएं जैसे जमाबंदी नकल, खसरा खतौनी व भूलेख यूपी नक्शे आदि ऑनलाइन घर बैठे ही प्राप्त हो रही है।
- मध्य प्रदेश लैंड रिकॉर्ड पोर्टल के शुरू होने से राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार में कमी आई है।
- राजस्व विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों की जवाबदेही तय होने से सिस्टम में पारदर्शिता आई है।
एमपी लैंड रिकॉर्ड भूलेख पोर्टल पर Register & Login कैसे करें?
मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल पर कुछ सुविधाएँ प्राप्त करने के लिए नागरिक को पहले एमपी लैंड रिकॉर्ड भूलेख पोर्टल पर लॉग इन करना होता है। इस पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम MP Land Record Bhulekh Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर Service Section में Public User का विकल्प दिखाई देगा। Public User के विकल्प पर क्लिक करें। आपके समक्ष पब्लिक यूजर के नाम से एक नया पेज खुल जाएगा।
- नए पेज में पब्लिक यूजर रजिस्टर (Register Public User) का विकल्प दिखाई देगा। इस विकल्प पर क्लिक करें। आपके समक्ष पब्लिक यूजर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
- सामान्य जानकारी के अंतर्गत अपनी यूज़र आईडी, नाम, पिता/ पति का नाम भरें तथा सूचना संचरण जानकारी के अंतर्गत पूरा पता,पिन कोड, ई-मेल वह मोबाइल नंबर सहित भरें। ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य, जिला तथा तहसील का चुनाव करें।
- इसके बाद Send OTP के बटन पर क्लिक करें। आपके मोबाइल नंबर व मेल आईडी पर ओटीपी भेज दिया जाएगा। ओटीपी को निर्धारित कॉल में भरें और रजिस्टर करें (Register) के विकल्प पर क्लिक करें।
- आपकी स्क्रीन पर सफलतापूर्वक पंजीकरण का मैसेज डिस्प्ले हो जाएगा तथा आपके मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड भेज दिया जाएगा।
- इसके बाद लॉग इन करने के लिए एमपी लैंड रिकॉर्ड भूलेख पोर्टल के होम पेज पर जाएं और लॉगइन के विकल्प पर क्लिक करें तथा अपना यूज़र आईडी व पासवर्ड भरें।
- ड्रॉप डाउन लिस्ट से डिपार्टमेंट अर्थात टाइप ऑफ यूजर का चयन करें तथा Captcha Code को भरे और Submit के बटन पर Click करे।
- आपके समक्ष नया पासवर्ड सेट करने के लिए एक पॉप अप बॉक्स खुल जाएगा जिसमें अपना नया पासवर्ड भरें और पासवर्ड बदलें (Change Password) की विकल्प पर क्लिक करें।
- अब नए पासवर्ड के साथ लॉगिन करें। अगर आपका पासवर्ड और यूजर आईडी सही है, तो आप सफलतापूर्वक एमपी भूलेख पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे।
एमपी लैंड रिकॉर्ड पोर्टल पर खसरा खतौनी, भू अभिलेख कैसे चेक करें?
मध्य प्रदेश सरकार ने एमपी लैंड रिकॉर्ड का डिजिटलीकरण करते हुए आमजन के लिए ऑनलाइन उपलब्ध करवा दिया है। अगर कोई व्यक्ति एमपी लैंड रिकॉर्ड पोर्टल पर खसरा खतौनी, भू अभिलेख ऑनलाइन चेक करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम MP Land Record Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर मध्य प्रदेश राज्य का जिले के नाम सहित नक्शा दिखाई देगा। खसरा/ खतौनी/ नक्शा देखने के लिए नक्शे पर दिए गए जिलों में से उस जिले के नाम पर क्लिक करें जिससे संबंधित नक्शा देखना आप चाहते हैं।
- जिले के नाम पर क्लिक करते ही आपको मध्य प्रदेश भूलेख पोर्टल पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा तथा आपके समक्ष खसरा विवरण का एक पेज खुल जाएगा। ड्रॉपडाउन लिस्ट से अपने जिले, तहसील तथा गांव का चयन करें।
- इसके बाद सर्च करने के विकल्प के तौर पर दिए गए तीन विकल्प (i) भू स्वामी, (ii) खसरा संख्या (iii) खाता संख्या में से किसी एक का चयन करें, जिसके माध्यम से आप खसरा/ खतौनी/ नक्शा अभी चेक करना चाहते हैं।
- अगर आपने भू स्वामी का चयन किया है, तो भू स्वामी चयन करें के नाम से एक ड्रॉप डाउन लिस्ट का विकल्प खुल जाएगा, जहां से भू स्वामी का चयन करें।
- यदि आपने खसरा संख्या का चयन किया है, तो खसरा संख्या चयन के लिए एक ड्रॉप डाउन लिस्ट का विकल्प खुल जाएगा, जहां से खसरा संख्या का चयन करें।
- अगर आपने खाता संख्या का चयन किया है, तो खाता संख्या चयन के लिए एक ड्रॉप डाउन लिस्ट का विकल्प खुल जाएगा, जहां से खाता संख्या का चयन करें।
- इसके बाद सिक्योरिटी कोड के तौर पर दिए गए कैप्चा कोर्ट को निर्धारित कॉलम में सही-सही भरें और “विवरण देखें” के बटन पर क्लिक करें।
- विवरण देखें पर क्लिक करते ही भू स्वामी/ खसरा संख्या/खाता संख्या के विकल्प से संबंधित विवरण भूस्वामी और खसरा का वास्तविक विवरण आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
- यदि आप बी-1 का रिकॉर्ड देखना चाहते हैं, तो भूस्वामी और खसरा का वास्तविक विवरण के सामने दिए गए बी-1 के लिंक पर क्लिक करें। आपके समक्ष बी-1 का विवरण आ जाएगा
- अगर आप इस विवरण का प्रिंट आउट लेना चाहते हैं तो नीचे दिए गए प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक करें। नया पेज खुलने पर अपने प्रिंटर का चयन कर इस विवरण का प्रिंट आउट कर सकते हैं।
एमपी भूलेख पोर्टल पर खसरा खतौनी नकल कैसे चेक करें?
अगर कोई व्यक्ति MP Land Record Portal पर खसरा खतौनी नकल ऑनलाइन चेक करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम भूलेख यू पी पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर Service Section में Free Service का विकल्प दिखाई देगा। Free Service के विकल्प पर क्लिक करें। आपके समक्ष निशुल्क सेवा नियंत्रण पटल के नाम से एक नया पेज खुल जाएगा।
- नए पेज में खसरा/बी -1/नक्शा प्रतिलिपि (Khasra/B-1/Map Copy) का विकल्प दिखाई देगा। इस विकल्प पर क्लिक करें।
- खसरा विवरण में ड्रॉप डाउन लिस्ट से जिला, तहसील, रा.नि.म., पटवारी हल्का तथा गांव का चयन करें तथा सर्च करने के विकल्प भू स्वामी व खसरा संख्या में से किसी एक का चयन करें, जिसके माध्यम से आप खसरा खतौनी नकल चेक करना चाहते हैं।
- अगर आपने भू स्वामी का चयन किया है, तो भू स्वामी चयन करें के नाम से एक ड्रॉप डाउन लिस्ट का विकल्प खुल जाएगा, जहां से भू स्वामी का चयन करें।
- अगर आपने खसरा संख्या का चयन किया है, तो खसरा संख्या चयन के लिए एक ड्रॉप डाउन लिस्ट का विकल्प खुल जाएगा, जहां से खसरा संख्या का चयन करें।
- इसके बाद सिक्योरिटी कोड के तौर पर दिए गए कैप्चा कोर्ट को निर्धारित कॉलम में सही-सही भरें और “विवरण देखें” के बटन पर क्लिक करें।
- विवरण देखें पर क्लिक करते ही भू स्वामी/ खसरा संख्या का विवरण आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। जहां आपको देखें के कोल्लम में खसरा तथा नक्शा का विकल्प दिखाई देगा।
- अगर खसरा देखना चाहते हैं तो, खसरा के विकल्प पर क्लिक करें तथा यदि आप नक्शा देखना चाहते हैं, तो नक्शे के विकल्प पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप खसरा या नक्शा पर क्लिक करते हैं, तो आपकी स्क्रीन पर उससे संबंधित विवरण खुल जाएगा।
- अगर आप इस विवरण का प्रिंट आउट लेना चाहते हैं तो नीचे दिए गए प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक करें। नया पेज खुलने पर अपने प्रिंटर का चयन कर इस विवरण का प्रिंट आउट कर सकते हैं।
Atal Pension Yojana Online Apply कैसे करे?
एमपी भूलेख पोर्टल पर खसरा/बी-1/नक्शा कैसे चेक करें?
अगर कोई व्यक्ति MP Land Record Portal पर खसरा/बी-1/ नक्शा ऑनलाइन चेक करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम एमपी भूलेख पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर Service Section में Free Service का विकल्प दिखाई देगा। Free Service के विकल्प पर क्लिक करें। आपके समक्ष निशुल्क सेवा नियंत्रण पटल के नाम से एक नया पेज खुल जाएगा।
- नए पेज में खसरा/बी -1/नक्शा (Khasra/B-1/Map) का विकल्प दिखाई देगा। इस विकल्प पर क्लिक करें।
- खसरा विवरण में ड्रॉप डाउन लिस्ट से जिला, तहसील तथा गांव का चयन करें तथा सर्च करने के विकल्प के तौर पर दिए गए तीन विकल्प (i) भू स्वामी, (ii) खसरा संख्या (iii) खाता संख्या में से किसी एक का चयन करें, जिसके माध्यम से आप Khasra/B-1/Map चेक करना चाहते हैं।
- अगर आपने भू स्वामी का चयन किया है, तो भू स्वामी चयन करें के नाम से एक ड्रॉप डाउन लिस्ट का विकल्प खुल जाएगा, जहां से भू स्वामी का चयन करें।
- यदि आपने खसरा संख्या का चयन किया है, तो खसरा संख्या चयन के लिए एक ड्रॉप डाउन लिस्ट का विकल्प खुल जाएगा, जहां से खसरा संख्या का चयन करें।
- अगर आपने खाता संख्या का चयन किया है, तो खाता संख्या चयन के लिए एक ड्रॉप डाउन लिस्ट का विकल्प खुल जाएगा, जहां से खाता संख्या का चयन करें।
- इसके बाद सिक्योरिटी कोड के तौर पर दिए गए कैप्चा कोर्ट को निर्धारित कॉलम में सही-सही भरें और “विवरण देखें” के बटन पर क्लिक करें।
- विवरण देखें पर क्लिक करते ही भू स्वामी/ खसरा संख्या/खाता संख्या के विकल्प से संबंधित विवरण भूस्वामी और खसरा का वास्तविक विवरण आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
- यदि आप बी-1 का रिकॉर्ड देखना चाहते हैं, तो भूस्वामी और खसरा का वास्तविक विवरण के सामने दिए गए बी-1 के लिंक पर क्लिक करें। आपके समक्ष बी-1 का विवरण आ जाएगा
- अगर आप इस विवरण का प्रिंट आउट लेना चाहते हैं तो नीचे दिए गए प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक करें। नया पेज खुलने पर अपने प्रिंटर का चयन कर इस विवरण का प्रिंट आउट कर सकते हैं।
MP Bhulekh Portal पर भू नक्शा कैसे चेक करें?
अगर कोई व्यक्ति MP Land Record Portal पर भू नक्शा ऑनलाइन चेक करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम एमपी भूलेख पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर Service Section में Free Service का विकल्प दिखाई देगा। Free Service के विकल्प पर क्लिक करें। आपके समक्ष निशुल्क सेवा नियंत्रण पटल के नाम से एक नया पेज खुल जाएगा।
- नए पेज में भू नक्शा का विकल्प दिखाई देगा। इस विकल्प पर क्लिक करें।
- खसरा विवरण में ड्रॉप डाउन लिस्ट से जिला, तहसील तथा गांव का चयन करें। जिला, तहसील तथा गांव का चुनाव करते ही संबंधित गांव का भू नक्शा प्रदर्शित हो जाएगा।
- खसरा का विवरण में अपना खसरा नंबर भरें और जमा करे के बटन पर क्लिक करें। क्लिक करते हैं आप के खतरे से संबंधित भू नक्शा आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- इस प्रकार राज्य का कोई भी नागरिक एमपी लैंड रिकॉर्ड भूलेख पोर्टल का प्रयोग करते हुए अपने राज्य के किसी भी गांव की भूमिका भू नक्शा ऑनलाइन चेक कर सकता है।
MP Bhulekh Portal से प्रतिलिपि आवेदन पत्र डाउनलोड कैसे करें?
अगर कोई व्यक्ति MP Land Record Portal से प्रतिलिपि आवेदन पत्र (Copy of Application Form) ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम एमपी भूलेख पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर Service Section में Free Service का विकल्प दिखाई देगा। Free Service के विकल्प पर क्लिक करें। आपके समक्ष निशुल्क सेवा नियंत्रण पटल के नाम से एक नया पेज खुल जाएगा।
- नए पेज में प्रतिलिपि आवेदन पत्र (Copy Application Form) का विकल्प दिखाई देगा। इस विकल्प पर क्लिक करें। एक नया पेज खुल जाएगा जहां (i) आवेदन फार्म (ii) खसरा/बी-1/ मैप नकल नया आवेदन पत्र के विकल्प दिखाई देंगे।
- आवेदन फार्म अथवा खसरा/बी-1/ मैप नकल नया आवेदन पत्र मे से जो भी डाउनलोड करना है उस पर क्लिक करें। एप्लीकेशन फार्म पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा। जिसका प्रिंटआउट लेकर आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इस प्रकार कोई भीव्यक्ति एमपी लैंड रिकॉर्ड भूलेख पोर्टल का प्रयोग करते हुए प्रतिलिपि आवेदन पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कर सकता है।
Ayushman Bharat Yojana Registration Online
Land Record MP Bhulekh Portal पर भू अभिलेख प्रतिलिपि कैसे करें?
अगर कोई व्यक्ति MP Land Record Portal से भू अभिलेख प्रतिलिपि ऑनलाइन देखना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम एमपी लैंड रिकॉर्ड भूलेख पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- एमपी लैंड रिकॉर्ड भूलेख पोर्टल पर कुछ सेवाएं प्राप्त करने के लिए पब्लिक यूजर के तौर पर लॉग इन करना आवश्यक है अतः सबसे पहले लॉगइन के विकल्प पर क्लिक कर पोर्टल में लॉगिन करें।
- इसके बाद Home Page पर Service Section में Public User का विकल्प दिखाई देगा। Public User के विकल्प पर क्लिक करें। आपके समक्ष पब्लिक यूजर के नाम से एक नया पेज खुल जाएगा।
- नए पेज में भू अभिलेख प्रतिलिपि (Copy of Land Records) का विकल्प दिखाई देगा। इस विकल्प पर क्लिक करें। आपकी स्क्रीन पर खसरा विवरण से संबंधित पेज खुल जाएगा।
- खसरा विवरण में ड्रॉप डाउन लिस्ट से आवेदन का प्रकार, जिला, तहसील तथा गांव का चयन करें। इसके बाद भूलेख रिकॉर्ड चेक करने के लिए भू स्वामी, खसरा संख्या तथा निष्क्रिय खसरा संख्या में से किसी एक का चयन करें।
- अगर आपने भू स्वामी का चयन किया है, तो भू स्वामी चयन करें के नाम से एक ड्रॉप डाउन लिस्ट का विकल्प खुल जाएगा, जहां से भू स्वामी का चयन करें।
- यदि आपने खसरा संख्या का चयन किया है, तो खसरा संख्या चयन के लिए एक ड्रॉप डाउन लिस्ट का विकल्प खुल जाएगा, जहां से खसरा संख्या का चयन करें।
- अगर आपने निष्क्रिय खसरा संख्या का चयन किया है, तो निष्क्रिय खसरा संख्या चयन के लिए एक ड्रॉप डाउन लिस्ट का विकल्प खुल जाएगा, जहां से खसरा संख्या का चयन करें।
- विवरण देखें पर क्लिक करते ही खसरा का विवरण आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। अगर आप खसरा संख्या जोड़ना चाहते हैं तो चयन करें कि कॉलम में चेक करें और खसरा जोड़े के विकल्प पर क्लिक करें।
- अगर आप भी उपरोक्त खसरे के विवरण के संबंध में सत्यापित प्रतिलिपि चाहते हैं तो आवेदन करें के विकल्प पर क्लिक करें।
Bhulekh MP Portal पर भू अभिलेख प्रतिलिपि डाउनलोड कैसे करें?
अगर कोई व्यक्ति MP Land Record Portal से भू अभिलेख प्रतिलिपि ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम एमपी लैंड रिकॉर्ड भूलेख पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- एमपी लैंड रिकॉर्ड भूलेख पोर्टल पर लॉगिन करें और Home Page पर Service Section में Public User का विकल्प दिखाई देगा। Public User के विकल्प पर क्लिक करें। आपके समक्ष पब्लिक यूजर के नाम से एक नया पेज खुल जाएगा।
- नए पेज में भू अभिलेख प्रतिलिपि डाउनलोड (Copy of Land Records Download ) का विकल्प दिखाई देगा। इस विकल्प पर क्लिक करें। आपकी स्क्रीन पर खसरा की प्रतिलिपि से संबंधित नया पेज खुल जाएगा।
- नए पेज में खसरा की प्रतिलिपि के (i) बी-1 की प्रतिलिपि (ii) खाता बार खसरा की प्रतिलिपि (iii) नक्शा की प्रतिलिपि (iv) एम पी आर की प्रतिलिपि (v) आदेश की प्रतिलिपि (vi) अधिकार अभिलेख की प्रतिलिपि विकल्प दिखाई देंगे।
- जिस भी रिकॉर्ड की प्रतिलिपि को डाउनलोड करना है, उसके नाम पर क्लिक करें। आपके समक्ष भू अभिलेख प्रतिलिपि का विवरण आ जाएगा। अब आप इसे यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।
एमपी लैंड रिकॉर्ड भूलेख पोर्टल पर राजस्व भुगतान की प्रक्रिया?
अगर कोई व्यक्ति MP Land Record Portal से राजस्व भुगतान करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम एमपी लैंड रिकॉर्ड भूलेख पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- एमपी लैंड रिकॉर्ड भूलेख पोर्टल पर लॉगिन करें और Home Page पर Service Section में Public User का विकल्प दिखाई देगा। Public User के विकल्प पर क्लिक करें। आपके समक्ष पब्लिक यूजर के नाम से एक नया पेज खुल जाएगा।
- नए पेज में राजस्व भुगतान (Revenue Payment ) का विकल्प दिखाई देगा। इस विकल्प पर क्लिक करें। आपकी स्क्रीन पर राजस्व भुगतान से संबंधित नया पेज खुल जाएगा।
- नए पेज में राजस्व भुगतान के (i) नवीन राजस्व भुगतान (ii) भुगतान प्रक्रिया लंबित (iii) पूर्वत भुगतान आदि विकल्प दिखाई देंगे। नवीन राजस्व भुगतान पर Click करे।
- ड्रॉप डाउन लिस्ट से अपने जिले, तहसील, गांव तथा भूमि के प्रकार का चयन करें। इसके बाद भू स्वामी तथा खाता बार में से किसी एक विकल्प का चयन करें ।
- अगर आपने भू स्वामी का चयन किया है, तो भू स्वामी चयन करें के नाम से एक ड्रॉप डाउन लिस्ट का विकल्प खुल जाएगा, जहां से भू स्वामी का चयन करें।
- यदि आपने खातावार का चयन किया है, तो खातावार चयन के लिए एक ड्रॉप डाउन लिस्ट का विकल्प खुल जाएगा, जहां से खसरा संख्या का चयन करें।
- इसके बाद विवरण देखें पर क्लिक करें। आपके समक्ष भूमि के भुगतान से संबंधित विवरण तथा कुल राजस्व भुगतान राशि प्रदर्शित हो जाएगी।
- जिस वर्ष की राशि पेंडिंग है, उसका चयन करें और जमाकर्ता के विवरण को सही सही भरे। I Accept all terms and condition को सेलेक्ट करें और भुगतान करें के बटन पर क्लिक करें।
- आपको भुगतान से संबंधित पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा जहां से आप अपने राजस्व भुगतान को सफलतापूर्वक कर पाएंगे।
MP Land Record Bhulekh Portal पर भुगतान प्रक्रिया लंबित कैसे देखें?
अगर कोई व्यक्ति MP Land Record Portal से लंबित भुगतान प्रक्रिया देखना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम एमपी लैंड रिकॉर्ड भूलेख पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- एमपी लैंड रिकॉर्ड भूलेख पोर्टल पर लॉगिन करें और Home Page पर Service Section में Public User का विकल्प दिखाई देगा। Public User के विकल्प पर क्लिक करें। आपके समक्ष पब्लिक यूजर के नाम से एक नया पेज खुल जाएगा।
- नए पेज में राजस्व भुगतान (Revenue Payment ) का विकल्प दिखाई देगा। इस विकल्प पर क्लिक करें। आपकी स्क्रीन पर राजस्व भुगतान से संबंधित नया पेज खुल जाएगा।
- नए पेज में राजस्व भुगतान के (i) नवीन राजस्व भुगतान (ii) भुगतान प्रक्रिया लंबित (iii) पूर्वत भुगतान आदि विकल्प दिखाई देंगे।
- ड्रॉप डाउन लिस्ट से अपने जिले, तहसील, गांव तथा भूमि के प्रकार का चयन करें। इसके बाद भू स्वामी तथा खाता बार में से किसी एक विकल्प का चयन करें ।
- अगर आपने भू स्वामी का चयन किया है, तो भू स्वामी चयन करें के नाम से एक ड्रॉप डाउन लिस्ट का विकल्प खुल जाएगा, जहां से भू स्वामी का चयन करें।
- यदि आपने खातावार का चयन किया है, तो खातावार चयन के लिए एक ड्रॉप डाउन लिस्ट का विकल्प खुल जाएगा, जहां से खसरा संख्या का चयन करें।
- भुगतान प्रक्रिया लंबित पर click करे। लंबित भुगतान प्रक्रियाओं की सूची आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी
MP Bhulekh Land Record Portal पर पूर्व राजस्व भुगतान कैसे देखें?
अगर कोई व्यक्ति MP Land Record Portal से पूर्व राजस्व भुगतान देखना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम एमपी लैंड रिकॉर्ड भूलेख पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- एमपी लैंड रिकॉर्ड भूलेख पोर्टल पर लॉगिन करें और Home Page पर Service Section में Public User का विकल्प दिखाई देगा। Public User के विकल्प पर क्लिक करें। आपके समक्ष पब्लिक यूजर के नाम से एक नया पेज खुल जाएगा।
- नए पेज में राजस्व भुगतान (Revenue Payment ) का विकल्प दिखाई देगा। इस विकल्प पर क्लिक करें। आपकी स्क्रीन पर राजस्व भुगतान से संबंधित नया पेज खुल जाएगा।
- नए पेज में राजस्व भुगतान के (i) नवीन राजस्व भुगतान (ii) भुगतान प्रक्रिया लंबित (iii) पूर्वत भुगतान आदि विकल्प दिखाई देंगे।
- ड्रॉप डाउन लिस्ट से अपने जिले, तहसील, गांव तथा भूमि के प्रकार का चयन करें। इसके बाद भू स्वामी तथा खाता बार में से किसी एक विकल्प का चयन करें ।
- अगर आपने भू स्वामी का चयन किया है, तो भू स्वामी चयन करें के नाम से एक ड्रॉप डाउन लिस्ट का विकल्प खुल जाएगा, जहां से भू स्वामी का चयन करें।
- यदि आपने खातावार का चयन किया है, तो खातावार चयन के लिए एक ड्रॉप डाउन लिस्ट का विकल्प खुल जाएगा, जहां से खसरा संख्या का चयन करें।
- पूर्व भुगतान पर click करे। लंबित भुगतान प्रक्रियाओं की सूची आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी
MP Land Record Bhulekh Portal पर वॉलेट रिचार्ज कैसे करें?
अगर कोई व्यक्ति MP Land Record Portal से वॉलेट रिचार्ज करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम एमपी लैंड रिकॉर्ड भूलेख पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- एमपी लैंड रिकॉर्ड भूलेख पोर्टल पर लॉगिन करें और Home Page पर Service Section में Public User का विकल्प दिखाई देगा। Public User के विकल्प पर क्लिक करें। आपके समक्ष पब्लिक यूजर के नाम से एक नया पेज खुल जाएगा।
- नए पेज में रिचार्ज वॉलेट (Recharge Wallet) का विकल्प दिखाई देगा। इस विकल्प पर क्लिक करें। आपकी स्क्रीन पर वॉलेट रिचार्ज से संबंधित नया पेज खुल जाएगा।
- नए पेज में राजस्व भुगतान के (i) रिचार्ज राशि (ii) स्टेटमेंट (iii) फंड ट्रांसफर आदि विकल्प दिखाई देंगे।
- यहां से आप अपने वॉलेट को रिचार्ज भी कर सकते हैं तथा बुलेट का स्टेटमेंट भी देख सकते हैं। अगर आप अपने वॉलेट से किसी दूसरे वॉलेट के अंदर फंड ट्रांसफर करना चाहते हैं तो भी इस पोर्टल के माध्यम से फंड ट्रांसफर कर सकते हैं।
Pradhan Mantri Karam Yogi Maandhan Scheme
Madhya Pradesh Bhulekh Portal पर Profile & Password Update कैसे करें?
अगर कोई व्यक्ति MP Land Record Portal पर अपनी Profile & Password Update करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम एमपी लैंड रिकॉर्ड भूलेख पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- MP Land Record Portal पर लॉगिन करें और Home Page पर Service Section में Public User का विकल्प दिखाई देगा। Public User के विकल्प पर क्लिक करें। आपके समक्ष पब्लिक यूजर के नाम से एक नया पेज खुल जाएगा।
- नए पेज में व्यपवर्तन सूचना (Diversion Intimation) का विकल्प दिखाई देगा। इस विकल्प पर क्लिक करें। आपकी स्क्रीन पर (i) प्रोफाइल (देखे/बदलना)/Profile View or Update (ii) पासवर्ड बदलना (Password Change) के विकल्प दिखाई देंगे।
- प्रोफाइल अपडेट करने के लिए प्रोफाइल देखें/ बदले के विकल्प पर क्लिक करें तथा अपनी प्रोफाइल में जो अपडेट करना चाहते वह करें और सेव कर दें।
- अगर आप पासवर्ड बदलना चाहते हैं तो पासवर्ड बदलना (Password Change) के विकल्प पर क्लिक करें और अपना पुराना पासवर्ड भरते हुए नया पासवर्ड सेट कर सकते हैं।
MP Land Record Portal पर पब्लिक शिकायत/सुझाव कैसे करें?
अगर कोई व्यक्ति MP Land Record Portal पर शिकायत करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम MP Land Record भूलेख पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर Navigation Menu में Grievance का विकल्प दिखाई देगा। Grievance के विकल्प पर क्लिक करें। आपके समक्ष शिकायत/सुझाव का पेज खुल जाएगा।
- नए पेज में (i) पब्लिक (Public) (ii) पंजीकृत उपयोगकर्ता (iii) शिकायत/ सुझाव ट्रैक के विकल्प दिखाई देंगे।
- पब्लिक के विकल्प का चयन करे। शिकायत से संबंधित फॉर्म में शिकायतकर्ता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी भरे।
- ड्रॉप डाउन लिस्ट से Application Type, District, Tehsil, R.I. Halka, Village, Khasra Number आदि का चयन करें तथा लिखित शिकायत व शिकायत से संबंधित दस्तावेज को अपलोड करें।
- ध्यान रहे अपलोड किए जाने वाले डाक्यूमेंट्स की साइज 5MB से अधिक नहीं हो तथा डाक्यूमेंट्स PDF, JPG, JPEG & PNG Format में ही होनी चाहिए।
- शिकायत के विवरण में अपनी शिकायत का विवरण तथा पता Type करे। इसके बाद ओटीपी भेजें के विकल्प पर क्लिक करें। आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे निर्धारित कॉलम में भरें और सबमिट करें।
MP Land Record भूलेख पोर्टल पर पंजीकृत उपयोगकर्ता शिकायत कैसे करें?
अगर कोई व्यक्ति MP Land Record Portal पर रजिस्टर्ड उपयोगकर्ता शिकायत करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम MP Land Record Bhulekh Portalकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर Navigation Menu में Grievance का विकल्प दिखाई देगा। Grievance के विकल्प पर क्लिक करें। आपके समक्ष शिकायत/सुझाव का पेज खुल जाएगा।
- नए पेज में (i) पब्लिक (Public) (ii) पंजीकृत उपयोगकर्ता (iii) शिकायत/ सुझाव ट्रैक के विकल्प दिखाई देंगे।
- अगर आप पंजीकृत उपयोगकर्ता हैं, तो पंजीकृत उपयोगकर्ता के विकल्प का चयन करें। शिकायत से संबंधित फॉर्म में शिकायतकर्ता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी व पदनाभ भरे।
- ड्रॉप डाउन लिस्ट से District, तथा Tehsil का चयन करें तथा लिखित शिकायत व शिकायत से संबंधित दस्तावेज को अपलोड करें। ध्यान रहे अपलोड किए जाने वाले डाक्यूमेंट्स की साइज 5MB से अधिक नहीं हो तथा डाक्यूमेंट्स PDF, JPG, JPEG & PNG Format में ही होनी चाहिए।
- इसके बाद आवेदन समस्या प्रकार (i) Application Related (ii) H/W Related (iii) SWAN N/W Related (iv) Login Related (v) Feedback का चुनाव करे और शिकायत के विवरण में अपनी शिकायत का विवरण Type करे।
- इसके बाद ओटीपी भेजें के विकल्प पर क्लिक करें। आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे निर्धारित कॉलम में भरें और सबमिट करें।
MP Land Record Bhulekh Portal पर शिकायत की स्थिति कैसे देखें?
अगर कोई व्यक्ति MP Land Record Portal शिकायत दर्ज की है और अब वह अपनी शिकायत को ट्रैक करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम MP Land Record भूलेख पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर Navigation Menu में Grievance का विकल्प दिखाई देगा। Grievance के विकल्प पर क्लिक करें। आपके समक्ष शिकायत/सुझाव का पेज खुल जाएगा।
- नए पेज में (i) पब्लिक (Public) (ii) पंजीकृत उपयोगकर्ता (iii) शिकायत/ सुझाव ट्रैक के विकल्प दिखाई देंगे।
- शिकायत/ सुझाव ट्रैक के विकल्प पर क्लिक करें और शिकायत संख्या/ मोबाइल नंबर को निर्धारित कॉलर में भरें तथा खोजें के बटन पर क्लिक करें।
- आपकी स्क्रीन पर उपलब्ध कराई गई सूचना के आधार पर शिकायत का विवरण प्रदर्शित हो जाएगा।
MP Bhulekh Portal पर Report कैसे देखें?
अगर कोई व्यक्ति MP Land Record पोर्टल पर Reports देखना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम MP Land Record भूलेख पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर Navigation Menu में Reports का विकल्प दिखाई देगा। Reports के विकल्प पर क्लिक करें। आपके समक्ष विभिन्न रिपोर्टो की सूची खुल जाएगा।
- जिस रिपोर्ट को देखना चाहते है, उस पर Click करे और दिनांक के कॉलम में वह तिथि भरे जिसकी रिपोर्ट आप देखना चाहते है।
- इसके बाद रिपोर्ट देखे के विकल्प पर Click करे। उपलब्ध कराई गयी सूचना के आधार पर रिपोर्ट आपकी Screen पर आ जाएगी।
MP Land Record Bhulekh Portal पर Report की सूची?
मध्य प्रदेश राजस्व विभाग द्वारा MP Land Record भूलेख पोर्टल पर समय-समय पर विभिन्न प्रकार की रिपोर्ट प्रकाशित की जाती हैं। राजस्व विभाग द्वारा जारी की जाने वाली रिपोर्ट की सूची इस प्रकार है।
- खसरा/ नक्शा त्रुटि/
- व्यपवर्तन सूचना/ डायवर्जन इंटीमेशन
- बंधक/ मॉर्टगेज
- आदेश अनुपालन निगरानी
- अन्य यूजर वॉलेट
- यूजर लॉगइन संख्या
- गतिविधि विहीन जिला
- डाउनलोड ग्राम सूची
- डाटा परिमार्जन रिपोर्ट
- व्यपवर्तन बिना सूचना
- भूमि बंधक/ लैंड मॉर्टगेज
- कोषालय चालान खोजें
- भू अभिलेख प्रतिलिपि संख्या 1
- यूजर कंप्यूटर पंजीकरण
- भू राजस्व मांग
- जीसीपी डाटा
- कृषि भूमि भू राजस्व भुगतान
- भूमि व्यपवर्तन निगरानी
- बैंक वार भूमि बंधक
- ऑनलाइन भुगतान
- भू अभिलेख प्रतिलिपि संख्या 2
- पंजीकृत/ कार्यशील उपयोगकर्ता
- शिकायत रिपोर्ट
- बी-1/ निस्तार डाटा एंट्री
- भूमि व्यपवर्तन- शुल्क भुगतान
- व्यपर्तित भूमि प्रयोजन
- आदेश अनुपालन
- BeGL वॉलेट
- भूमि वर्गीकरण
- अनावंटित जिला/ तहसील/ गांव
- फसल रिपोर्ट
- मिशन अभिलेख डाटा एंट्री
MP Land Record भूलेख पोर्टल Helpline Number
इस पोस्ट के माध्यम से आपको MP Land Record भूलेख पोर्टल के संबंध में संपूर्ण जानकारी विस्तार से दी गई है अगर फिर भी किसी व्यक्ति को Madhya Pradesh Land Record Bhulekh Portal से संबंधित किसी प्रकार की समस्या है और वह उस समस्या का समाधान चाहता है, तो मध्य प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध करवाए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकता है। व्यक्ति चाहे तो राजस्व विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई ईमेल आईडी व पते पर लिखित शिकायत/ समस्या भेज सकता है।
आयुक्त भू अभिलेख एवं बंदोबस्त,
मोती महल ग्वालियर मध्य प्रदेश – 474007
फ़ोन नंबर – 0751 -2441200,
फैक्स – 0751 – 2441202
आईडी – clrgwa@mp.nic.in
एमपी लैंड रिकॉर्ड भूलेख पोर्टल से संबंधित किसी प्रकार की तकनीकी सहायता के लिए
Help Desk No. 1800-233-6763 & 07554000340 (10AM – 6PM)
E-mail : support.gis@begl.org.in
Conclusion
मध्य प्रदेश सरकार ने MP Land Record Bhulekh Portal की मदद से भूमि से जुड़े राजस्व विभाग के प्रशासन को सुदृढ़ करने व भूमि से संबंधित रिकॉर्ड को अद्यतन करने की शुरुआत की है। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य सरकार ने भूमि से जुड़े तमाम दस्तावेज़ों का डिजिटलीकरण कर भूमि से जुड़ी सेवाओं को आसान बनाया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिक अपनी भूमि से संबंधित विवरण घर बैठे ही ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश सरकार ने एमपी लैंड रिकॉर्ड भूलेख पोर्टल के माध्यम से ना केवल भूमि से जुड़े सभी विभागों के कामकाज में पारदर्शिता लाई है बल्कि राजस्व विभाग विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया है। मध्य प्रदेश भूलेख पोर्टल का प्रयोग कर कोई भी व्यक्ति किसी भी समय अपनी भूमि संबंधी रिकॉर्ड की जांच ऑनलाइन कर सकता है। अर्थात भूमि संबंधी रिकॉर्ड के लिए अब उसे किसी पटवारी या राजस्व विभाग के कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है।
Also Record:- Download Voter ID Card Online
Comments are closed.