Jharsewa Jharkhand Certificate Apply Online
Jharkhand Jharsewa Portal | झारखण्ड झारसेवा प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन | झारसेवा प्रमाण पत्र एप्लीकेशन स्टेटस | Jharsewa portal Apply
Jharsewa Jharkhand : – झारखंड ई डिस्ट्रिक्ट एक व्यापक और Web Enabled सेवा पोर्टल है, जो झारखंड सरकार के द्वारा प्रदान की जाने वाली सरकारी सेवाओं तक इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से पहुंच प्रदान करता है। झारखंड ई डिस्टिक पोर्टल को Jharsewa Jharkhand के नाम से भी जाना जाता है।
यह राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराया गया एंड टू एंड एकीकृत समाधान है, जो विभिन्न सरकारी विभागों की ज़रूरतों को पूरा करता है और नागरिकों को विभिन्न प्रकार की ई गवर्नेंस सेवाएं उपलब्ध कराता है।
झारसेवा झारखंड एक नागरिक केंद्रित सेवा पोर्टल है, जो Jharkhand e District एप्लीकेशन प्रोसेस को संभालते हुए नागरिकों को प्रमाण पत्रों, भूमि रिकॉर्ड और पेंशन आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन करने जैसी विभिन्न नागरिक केंद्रित सेवाओं का लाभ उठाने के लिए एक इंटरफ़ेस प्रदान करता है।
Jharsewa Jharkhand के माध्यम से नागरिक विभिन्न प्रकार की सरकारी सेवाओं जैसे जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्रों, भूमि पदों की जानकारी एवं उससे संबंधित अन्य सेवाएं, सामाजिक सुरक्षा पेंशन से संबंधित सेवाएं आदि को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से प्राप्त कर सकता है।
Table of Contents
Key Highlights of Jharsewa Jharkhand (e district Jharkhand)
Name of Portal | Jharsewa Jharkhand (Jharkhand eDistrict) |
Launched by | Govt of Jharkhand |
Launched on | |
Tagline | JharSewa eDistrict |
Beneficiaries | Residents of Jharkhand |
Objective of Portal | To provide Citizens Centric Services Online to the Citizen of Jharkhand |
Designed, Developed & Maintained by | A Jharkhand Unit of National Information Center |
Official Website | Click Here |
[भूलेख झारखण्ड] Jharbhoomi Jharkhand Land Record
Jharsewa Jharkhand Portal (e district Jharkhand Portal)
झारसेवा झारखंड पोर्टल की शुरूआत ई डिस्टिक राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस योजना (Nation E Governance Porject) के तहत शुरू किए गए 31 मिशन मॉड प्रोजेक्ट (MNP) में से एक हैं। मिशन मॉड प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य चिन्हित की गई उच्च मात्रा वाली नागरिक केंद्रित सेवाओं को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से जिला व उप जिला स्तर तक पहुंचाना है, जो किसी अन्य मिशन मोड प्रोजेक्ट का हिस्सा ना हो।
झारखंड ई जिला परियोजना का उद्देश्य नागरिकों को कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से सरकारी सेवाओं का लाभ प्रदान करना है। Jharsewa Jharkhand प्रोजेक्ट के अंतर्गत कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से सभी सरकारी सेवाओं को एक ही छत के नीचे लाया गया है। राज्य सरकार द्वारा कुछ सेवाएं ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भी उपलब्ध कराई जाती है।
इस पोर्टल के माध्यम से नागरिक सभी प्रकार की सरकारी सेवाओं जैसे विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्रो, भूमि पट्टों की जानकारी व उससे जुड़ी अन्य सेवाएं,सामाजिक सुरक्षा पेंशन से संबंधित सेवाओं अभी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अगर संक्षेप में कहा जाए तो Jharsewa Jharkhand नागरिकों को त्वरित और प्रभावी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयास और समय को कम करने के लिए एक उत्तम साधन है।
Jhar Sewa Jharkhand Portal के उद्देश्य
आपने देखा होगा कि कुछ वर्षों पहले तक देश के विभिन्न राज्यों में रहने वाले लोगों को जाति प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, शादी पंजीकरण प्रमाण पत्र आदि सेवाओं के लिए विभिन्न सरकारी कार्यालयों के बार बार चक्कर काटने होते थे, जिसमें नागरिकों को पैसे के साथ-साथ समय की भी अनावश्यक रूप से बर्बादी होती थी।
भारत सरकार ने आम नागरिकों की इन्हीं परेशानियों को देखते हुए मिशन मोड प्रोजेक्ट के अंतर्गत प्रमाण पत्र, समाज कल्याण से जुड़ी योजनाएं, रिवेन्यू कोर्ट से संबंधित सेवाएं, राशन कार्ड व शिकायत से संबंधित सेवाएं आदि उच्च मात्रा वाली नागरिक केंद्रित सेवाओं को चयनित किया गया है। झारसेवा झारखंड पोर्टल का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार की इस योजना के अंतर्गत झारखंड में इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से इन नागरिक सेवा को जिला व उप जिला स्तर तक पहुंचाना है।
Jharkhand JharSewa Certificate क्या है?
झारखंड सरकार भारत सरकार के मिशन मोड प्रोजेक्ट के अंतर्गत आने वाली चिन्हित सेवाओं को आम जनता को झारखंड झारसेवा e-district पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है। इन सेवाओं के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्रों जैसे जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्र, लोकल रेजिडेंट प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए इनकम एंड ऐसेट प्रमाण पत्र आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा प्रदान की जा रही है।
इन सभी प्रकार के सर्टिफ़िकेट को झारखंड झारसेवा सर्टिफ़िकेट सेवा श्रेणी के अंतर्गत जारी किया जाता है। कोई भी नागरिक उपरोक्त में से किसी भी प्रकार के प्रमाण पत्र को प्राप्त करने के लिए झारसेवा झारखंड पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग कर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। झारखंड झारसेवा प्रमाण पत्र सूचनाओं के सत्यापन के बाद में निर्धारित समय सीमा में आवेदक को जारी कर दिया जाएगा।
How to Apply for New Ration Card
Mission Mode Project के अंतर्गत आने वाली मुख्य सेवाएं
भारत सरकार ने मिशन मोड प्रोजेक्ट के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर पर मुख्य तौर पर पांच प्रकार की सेवा श्रेणियो को चयनित किया है, जो इस प्रकार हैं
- प्रमाण पत्र जारी करना– जन्म प्रमाण पत्र,मृत्यु प्रमाण पत्र, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, राष्ट्रीयता पहचान पत्र, जाति प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र एव एंप्लॉयमेंट आदि।
- समाज कल्याण से जुड़ी योजनाएं– वृद्धावस्था पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, विकलांग पेंशन योजना, निराश्रित पेंशन योजना एव छात्रवृत्ति आदि।
- रिवेन्यू कोर्ट से संबंधित सेवाएं – सर्विस लिस्ट, केस लिस्ट, केस स्थगन, स्टे आर्डर, फाइनल ऑर्डर, ऑर्डर ऑफ एग्जीक्यूटिव ऑफ स्टेट,सूचना, ट्रैकिंग तथा मिसकैरेज एप्लीकेशन फाइल करना,सरकारी बकाया और वसूली,भूमि राजस्व से संबंधित नोटिस, राजस्व रिकॉर्ड भुगतान, राजस्व ट्रैक डिफॉल्ट प्रक्रिया व राजकोष रसीदो के अपडेशन से संबंधित मुद्दे
- राशन कार्ड से संबंधित सेवाएं – राशन कार्ड पता परिवर्तन, नाम जोड़ने, नाम हटाने व डुप्लीकेट राशन कार्ड जारी करने के लिए आवेदन।
- शिकायत से संबंधित सेवाएं – जिला स्तर पर शिकायतों का निवारण, आवेदन, ट्रैक, निगरानी, अपील तथा सभी प्रकार की आरटीआई सेवाएं।
आरटीआई सेवाएं उन सभी विभागों/ कार्यालयों पर लागू होंगी जिन्हें ई डिस्टिक प्रोग्राम के अंतर्गत सेवाओं की डिलीवरी के लिए आईसीटीसी इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाई गई है। राज्य सरकार उपरोक्त पांच प्रकार की चयनित की गई सेवाओं के अंतर्गत आने वाली अन्य सेवाओं को भी इस पोर्टल के माध्यम से आम पब्लिक को उपलब्ध करवा सकती है।
Jharsewa Jharkhand पर उपलब्ध सेवाएं
झारखंड सरकार में ईडिस्टिक सेवा JharSewa Jharkhand के अंतर्गत भारत सरकार के मिशन मोड प्रोजेक्ट के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर पर चयनित की गई पांच प्रकार की सेवा श्रेणियों को मुख्य तीन श्रेणियों में रखकर झारखंड के नागरिकों को सेवाएं प्रदान की जा रही है। ई डिस्टिक झारखंड सेवा के अंतर्गत दी जाने वाली सेवाओं की सूची इस प्रकार है।
प्रमाण पत्र से संबंधित सेवाएं–
- जन्म प्रमाण पत्र जारी करना।
- मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करना ।
- जाति प्रमाण पत्र जारी करना।
- आय प्रमाण पत्र जारी करना ।
- लोकल रेजिडेंट सर्टिफ़िकेट इश्यू करना।
- ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए इनकम एंड ऐसेट सर्टिफ़िकेट जारी करना।
- विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र जारी करना।
समाज कल्याण से जुड़ी पेंशन योजनाएं–
- वृद्धावस्था पेंशन योजना,
- विधवा पेंशन योजना,
- विकलांग पेंशन योजना,
वाह्य सेवाएँ –
- चुनाव से संबंधित सेवाएं
- उपभोक्ता न्यायालय से संबंधित सेवाएँ
- राजस्व न्यायालय से संबंधित सेवाएं
- भूमि रिकॉर्ड से संबंधित सेवाएँ
- वाणिज्यिक कर विभाग से संबंधित सेवाएं
- कृषि, पशु पालन और सहकारिता विभाग की सेवाएँ
- श्रम, रोज़गार प्रशिक्षण और कौशल विकास विभाग की सेवाएँ
- एनर्जी डिपार्टमेंट से संबंधित सेवाएं
- शिकायत निवारण से संबंधित सेवाएं।
- सरकारी सेवाओं के बारे में जानकारी
- सरकारी सेवाओं से संबंधित फॉर्म
- मरीज़ों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रणाली
Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin
Jharsewa Jharkhand Registration प्रक्रिया
अगर कोई व्यक्ति झारसेवा झारखंड पोर्टल पर ऑनलाइन सेवाएं प्राप्त करना चाहता है, तो कुछ सेवाएं प्राप्त करने के लिए Portal पर Registration करना आवश्यक है। झरसेवा झारखंड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम झारसेवा झारखंड पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर Top Right Side में Registration Yourself का विकल्प दिखाई देगा। Registration Yourself के लिंक पर क्लिक करें।
- Registration Yourself के लिंक पर क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा, जहाँ अपना पूरा नाम, ईमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर करें।
- 8 से 15 Characters तक का अपना पासवर्ड सेट करें। Password में कम से कम एक Special Character, एक Numeric और एक एक Letter Small & Upper Case में होना आवश्यक है।
- Drop Down List से अपने राज्य का चुनाव करें और Captcha Code को दिए गए Column में भरे और Submit के बटन पर Click करे।
- आपके द्वारा उपलब्ध करवाए गए मोबाइल नंबर पर एक वेरिफिकेशन ओटीपी कोड आएगा जिसे दिए गए Column में भरे और Validate के बटन पर Click करे।
- सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन का मैसेज आपकी स्क्रीन पर डिस्प्ले होगा तथा आपकी ईमेल आईडी पर वेरिफिकेशन लिंक भेजा जाएगा। ईमेल आईडी पर वेरीफिकेशन लिंक पर जाकर उसे एक्टिवेट करें।
- आपकी email ID ही UserID के तौर पर काम करेगी। अपनी Email ID & Password का इस्तेमाल करके Login कर सकते है।
Jharsewa Jharkhand Certificate के लिए Online Apply कैसे करे?
अगर कोई व्यक्ति झारसेवा झारखंड पोर्टल की माध्यम से किसी भी प्रकार के प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम झारसेवा झारखंड पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर Top Right Side में Login के विकल्प दिखाई देगा। अगर आपने पहले से Jharsewa Jharkhand Portal पर Registration करा रखा है, तो Login पर Click करे और अपनी Email ID & Password भरकर Login करे।
- अगर आपने Portal पर Registration नही करवाया है और New User है, तो आपको Top Right Side में Login के विकल्प के साथ Registration Yourself का विकल्प दिखाई देगा। Registration Yourself के लिंक पर क्लिक कर पहले Registration करे।
- Jharkhand Jharsewa Portal पर Login करने के बाद आपको Service Plus के Page पर Redirect कर दिया जाएगा। जहाँ Left Sidebar में Apply for services के Section के अन्तर्गत View All available Services का विकल्प दिखाई देगा।
- View All available Services के लिंक पर Click करे। Apply for Services का Page खुल जाएगा, जहाँ Jharsewa Jharkhand के अंतर्गत आने वाली सभी सेवाओं की सूची दिखाई देगी।
- आपको जिस सेवा के लिए आवेदन करना है, उस सेवा के लिंक पर Click करे। संबधित सेवा का Application Form खुल जाएगा।
- Application Form में मांगी गयी सभी सूचनाएं जैसे Applicant Personal Details, Address Details & Contact Details आदि को सही सही भरे। अलग अलग सेवा के हिसाब से ये सूचनाएँ अलग अलग हो सकती है।
- Application Form के लिए आवश्यक दस्तावेज़ों को दिए गए दिशानिर्देशो का पालन करते हुए Proper Size & Format में Upload करे। अगर आवश्यक हो तो, Photo & Signature भी Upload करे।
- आवेदन पत्र सही सही भरने के बाद Declaration को Check करते हुए Application Form को Submit करे। इस प्रकार आप Jharsewa Jharkhand Portal पर उपलब्ध किसी भी सेवा के लिए Online आवेदन कर सकते है।
Jharsewa Jharkhand Application Status ऑनलाइन चैक कैसे करे?
अगर किसी व्यक्ति झारसेवा झारखंड पोर्टल पर किसी सेवा के संबंध में ऑनलाइन आवेदन किया है और वह झारसेवा झारखंड अप्लीकेशन स्टेटस को ऑनलाइन चेक करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम झारसेवा झारखंड पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर Top Right Side में Login के विकल्प दिखाई देगा। Login पर Click करे और अपनी Email ID & Password भरकर Login करे।
- Jharkhand Jharsewa Portal पर Login करने के बाद Service Plus के Page पर Left Sidebar में View Status of Application के Section के अंतर्गत Track Application Status का विकल्प दिखाई देगा।
- Track Application Status के लिंक पर Click करे। View Status of Application का Page खुल जाएगा, जहाँ Range of Date( From date, To Date) का चुनाव करे।
- Application Reference Number को दिए गए Column में भरे और Get Data के बटन पर Click करे।
- Get Data पर Click करते ही आपके द्वारा उपलब्ध कराए गए Application Reference Number के संबंध में सूचना आपकी Screen पर Display हो जाएगी।
Jharsewa Jharkhand Case Certificate (OBC) के लिए Online Apply कैसे करे?
अगर कोई व्यक्ति झारसेवा झारखंड पोर्टल की माध्यम से OBC Caste Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम झारसेवा झारखंड पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर Top Right Side में दिए गए Login पर Click करके अपनी Email ID & Password भरकर Login करे।
- Jharkhand Jhar Sewa Portal पर Login करने के बाद Service Plus के Page पर Left Sidebar में Apply for services के Section के अन्तर्गत View All available Services का विकल्प दिखाई देगा।
- View All available Services के लिंक पर Click करे। Apply for Services का Page खुल जाएगा, जहाँ View में Column में Drop Down List से Jharkhand का चुनाव करे, आपको Jharsewa Jharkhand के अंतर्गत आने वाली सभी सेवाओं की सूची दिखाई देगी।
- Caste Certificate for OBC के लिंक पर Click करे,Application of Caste Certificate for Other Backward Caste (OBC) का Application Form खुल जाएगा।
- Application Form में Apply for के लिए Normal & Tatkal में से किसी एक का चुनाव करे। Personal Information में Name, Sex, DOB, Mobile Number, Email ID भरे और Drop Down List से Religion, Category, Caste का चयन करे।
- Relation & Permanent Address Details में Father Name, Address, Village, Police Station, Post Officer, Pincode आदि को भरे और Drop Down List से Country, State, District, Sub Division, Circle आदि का चुनाव करे। ,
- अपनी Location का चुनाव करे तथा Present Address, Fathers Details, Mother Details आदि Sections में मांगी गई सभी सूचनाएं सही सही भरे और Declaration को सावधानीपूर्वक पढे़ तथा Yes का चुनाव करे।
- Application Form को सही सही भरने के बाद Captcha Code को Solve करते हुए Submit के बटन पर Click करे। आपको एक Unique Application Reference Number जारी किया जाएगा।
Jharsewa Jharkhand Income Certificate के लिए Online Apply कैसे करे?
अगर कोई व्यक्ति झारसेवा झारखंड पोर्टल की माध्यम से Income Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम झारसेवा झारखंड पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर Top Right Side में दिए गए Login पर Click करके अपनी Email ID & Password भरकर Login करे।
- Jharkhand Jhar Sewa Portal पर Login करने के बाद Service Plus के Page पर Left Sidebar में Apply for services के Section के अन्तर्गत View All available Services का विकल्प दिखाई देगा।
- View All available Services के लिंक पर Click करे। Apply for Services का Page खुल जाएगा, जहाँ View में Column में Drop Down List से Jharkhand का चुनाव करे, आपको Jharsewa Jharkhand के अंतर्गत आने वाली सभी सेवाओं की सूची दिखाई देगी।
- Issue Income Certificate के लिंक पर Click करे, Income Certificate के लिए Application Form खुल जाएगा।
- Application Form में Personal Details के अंतर्गत Application Type के लिए Normal & Tatkal में से किसी एक का चुनाव करे। Personal Information में Name, Sex, DOB, Age Mobile Number और Applying For में Fresh Certificate/Higher Level Certificate में से किसी एक का चुनाव करे।
- Income Affidavit Details में Income Affidavit No. & Date भरे तथा Authorization Details में Drop Down List से Authorization Officer DEsignations का चुनाव करे।
- Relation का चयन करे और Present Address Details में Address, Police Station, Post Officer, Pincode आदि को भरे और Drop Down List से Country, State, District, Sub Division आदि का चुनाव करे।
- अपनी Location का चुनाव करे तथा Present Address सही सही भरे। Income Details में मांगी गयी जानकारी सही सही भरे और Application का Purpose का Drop Down List से चुनाव करे।
- Declaration को सावधानीपूर्वक पढे़ तथा Yes का चुनाव करे। Application Form को सही सही भरने के बाद Captcha Code को Solve करते हुए Submit के बटन पर Click करे। आपको एक Unique Application Reference Number जारी किया जाएगा।
Pradhan Mantri Karam Yogi Maandhan Scheme
Jharsewa Jharkhand Marriage Certificate के लिए Online Apply कैसे करे?
अगर कोई व्यक्ति झारसेवा झारखंड पोर्टल की माध्यम से Marriage Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम झारसेवा झारखंड पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर Top Right Side में दिए गए Login पर Click करके अपनी Email ID & Password भरकर Login करे।
- Jharkhand Jhar Sewa Portal पर Login करने के बाद Service Plus के Page पर Left Sidebar में Apply for services के Section के अन्तर्गत View All available Services का विकल्प दिखाई देगा।
- View All available Services के लिंक पर Click करे। Apply for Services का Page खुल जाएगा, जहाँ View में Column में Drop Down List से Jharkhand का चुनाव करे, आपको Jharsewa Jharkhand के अंतर्गत आने वाली सभी सेवाओं की सूची दिखाई देगी।
- Marriage Registration Certificate के लिंक पर Click करे, Marriage Registration Form खुल जाएगा।
- Applicant Details के अन्तर्गत Name, Address, Mobile Number, Email Address आदि सही सही भरे।
- Husband Details में पति का नाम, पति के पिता व माता का नाम, पति की उम्र,ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पता दिए गए कॉल में भरें तथा ड्रॉप डाउन लिस्ट से पति की राष्ट्रीयता,धर्म,बीपीएल कैटेगरी(हाँ/ना),देश आदि का चुनाव करें।
- Wife Details में पत्नी का नाम, पत्नी के पिता व माता का नाम, जन्म तिथि,ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पता दिए गए कॉल में भरें तथा ड्रॉप डाउन लिस्ट से पति की राष्ट्रीयता,धर्म,बीपीएल कैटेगरी(हाँ/ना),देश आदि का चुनाव करें।
- Marriage Details में विवाह की तिथि, विवाह का स्थान, पता, देश आदि का विवरण दें और आवेदक विवाह प्रमाण पत्र किस पते पर जारी करवाना चाहता है, उसकी सूचना दे।
- Witness Details में गवाहों के नाम व पते दिए गए कॉल में भरें तथा Photographs & Signature में पति, पत्नी का अलग अलग फोटो, पति पत्नी का संयुक्त फोटो, शादी से संबंधित फोटोग्राफ,गवाहों की फोटो तथा पति, पत्नी व गवाहों के हस्ताक्षर आदि को अपलोड करें।
- Declaration को सावधानीपूर्वक पढे़ और स्वीकृति दें। Application Form को सही सही भरने के बाद Captcha Code को Solve करते हुए Submit के बटन पर Click करे।
- आपको एक झार भूमि झारखंड पोर्टल द्वारा एक Unique Application Reference Number जारी किया जाएगा। जिसे भविष्य के रेफरेंस के लिए संभाल कर रखें।
Jharsewa Jharkhand Online Feedback कैसे दे?
अगर कोई व्यक्ति झारसेवा झारखंड पोर्टल पर किसी सेवा के संबंध में ऑनलाइन Feedback देना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम झारसेवा झारखंड पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर Top Right Side में Login के विकल्प दिखाई देगा। Login पर Click करे और अपनी Email ID & Password भरकर Login करे।
- Jharkhand Jharsewa Portal पर Login करने के बाद Service Plus के Page पर Left Sidebar में Message & Alert के Section के अंतर्गत Feedback Form का विकल्प दिखाई देगा।
- Feedback Form के लिंक पर Click करे। Feedback का Form खुल जाएगा, जहाँ Feedback Related to में General or Service में से किसी एक का चुनाव करे।
- अगर General का चुनाव करे, तो Feedback के Column में अपना Feedback भरे और Satisfaction Level में Unsatisfied or Satisfied में से किसी एक का चुनाव करे।
- अगर आपने Service के विकल्प का चुनाव किया है, तो Drop Down List से Service तथा Application Number का चुनाव करे।
- Feedback के Column में अपना Feedback भरे और Satisfaction Level में Unsatisfied or Satisfied में से किसी एक का चुनाव करे।
- दिए गए Captcha Code को दिए गए Field में भरे और Submit के बटन पर Click करे।
- इस प्रकार Jharsewa Jharkhand Portal पर आसानी से Online किसी भी सेवा के संबंध में Feedback दिया जा सकता है।
CSC Ayushman Bharat Yojana List
Jharsewa Jharkhand Portal पर ऑनलाइन सेवाओं के Direct Links
Name of Services | Related Department | Links |
Application for License of DHARMSHALA | Urban Development Department | Click Here |
Application for License of Marriage or Banquet Hall | Urban Development Department | Click Here |
Application for New License of Lodge | Urban Development Department | Click Here |
Application of New License for Hostel | Urban Development Department | Click Here |
Caste Certificate for EBC I and BC II | Department of Personnel, Administrative Reforms and Rajbhasha | Click Here |
Caste Certificate For EBC I And BC II NCL Where Local Inspection Report Is Required | Department of Personnel, Administrative Reforms, and Rajbhasha | Click Here |
Caste Certificate for EBC I and BC II (Non-Creamy Layer) | Department of Personnel, Administrative Reforms, and Rajbhasha | Click Here |
Caste Certificate for EBC I and BC II Where Local Inspection Report Is Required | Department of Personnel, Administrative Reforms, and Rajbhasha | Click Here |
Caste Certificate for OBC | Department of Personnel, Administrative Reforms, and Rajbhasha | Click Here |
Caste Certificate for OBC Migrant by SDO and DC | Department of Personnel, Administrative Reforms, and Rajbhasha | Click Here |
Caste Certificate for OBC-Migrants | Department of Personnel, Administrative Reforms, and Rajbhasha | Click Here |
Caste Certificate For OBC Where Local Inspection Report Is Required | Department of Personnel, Administrative Reforms, and Rajbhasha | Click Here |
Caste Certificate for SC Central by SDO and DC | Department of Personnel, Administrative Reforms, and Rajbhasha | Click Here |
Caste Certificate for Scheduled Caste | Department of Personnel, Administrative Reforms, and Rajbhasha | Click Here |
Caste Certificate for Scheduled Tribe | Department of Personnel, Administrative Reforms, and Rajbhasha | Click Here |
Caste Certificate for SC Where Local Inspection Report Is Required | Department of Personnel, Administrative Reforms, and Rajbhasha | Click Here |
Caste certificate for ST and SC Migrants | Department of Personnel, Administrative Reforms, and Rajbhasha | Click Here |
Caste Certificate for ST Central by SDO and DC | Department of Personnel, Administrative Reforms, and Rajbhasha | Click Here |
Caste Certificate For ST Where Local Inspection Report Is Required | Department of Personnel, Administrative Reforms, and Rajbhasha | Click Here |
Caste Certificate of OBC by SDO and DC | Department of Personnel, Administrative Reforms, and Rajbhasha | Click Here |
Caste Certificate of ST and SC Migrant by SDO and DC | Department of Personnel, Administrative Reforms, and Rajbhasha | Click Here |
Income and Asset Certificate for EWS | Department of Personnel, Administrative Reforms, and Rajbhasha | Click Here |
Income and Asset Certificate for EWS by SDO and DC | Department of Personnel, Administrative Reforms, and Rajbhasha | Click Here |
Issue of Caste Certificate | DEPARTMENT OF REVENUE | Click Here |
Issue of Income Certificate | DEPARTMENT OF REVENUE | Click Here |
Issue of Local Resident Certificate | DEPARTMENT OF REVENUE | Click Here |
Jharkhand Social Security Pensions | Department of Labour and Employment | Click Here |
Local Resident Certificate by Circle Officer | Department of Personnel, Administrative Reforms, and Rajbhasha | Click Here |
Marriage Registration Certificate | DEPARTMENT OF REVENUE | Click Here |
ST/SC Certificates to Migrants | DEPARTMENT OF REVENUE | Click Here |
Jharkhand JharSewa Contact us
State Designated Agency (SDA):
JAP-IT, Ground Floor, Engineers Hostel No. 2,
Near Golchakkar, Dhurwa, Ranchi-834004,
Phone-0651-2401581, 2401040
Email – [email protected]
Also Read: – [eNAM] National Agriculture Market Registration कैसे करे?
आपके द्वारा दी गई जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण है। जानकारी साझा करने की लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद । igrs की सभी जानकारी यहां देखें