How to Download Aadhar Card using Virtual ID

वर्चुअल आईडी से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें? |How to Download Aadhar Card using Virtual ID (VID)

How to Download Aadhar Card using Virtual ID (VID) : – भारत में आज के समय में आधार कार्ड पहचान का एक प्रमुख दस्तावेज बन गया है। आधार कार्ड का उपयोग दिन प्रतिदिन प्रत्येक क्षेत्र में बढ़ता जा रहा है। क्या आपको पता है कि आधार कार्ड को विभिन्न माध्यमों से डाउनलोड किया जा सकता है? क्या आप जानते हैं कि वर्चुअल आईडी के माध्यम से भी ई आधार कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है? 

इस पोस्ट के माध्यम से ई आधार कार्ड को वर्चुअल आईडी के माध्यम से डाउनलोड (Download Aadhar Card using Virtual ID) करने की विधि के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी। 

How to Download Aadhar Card using Virtual ID (VID)

अगर आप वर्चुअल आईडी के माध्यम से ई आधार कार्ड को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। 

Step 1: सर्वप्रथम Unique Identification Authority of India (UIDAI) की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें। आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने के लिए www.uidai.gov.in लिंक का उपयोग करें।

Step 2: आधार की आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा जहांपर मुख्य नेविगेशन मेंन्यू में  ‘My Aadhar’ का विकल्प दिखाई देगा। 

Step 3: जैसे ही माउस का कर्सर ‘My Aadhar’ के विकल्प पर ले जाते हैं, माय आधार का submenu खुल जाएगा। सब मेंन्यू में Aadhar Card से संबंधित विभिन्न सेक्शन जैसे get Aadhar, update your Aadhar, Aadhaar services, about your Aadhaar, Aadhaar on your mobile, download आदि दिखाई देंगे। 

Step 4: ‘Get Aadhar’  के सेक्शन अंतर्गत  ‘Download Aadhar’ का विकल्प दिखाई देंगा।  ‘Download Aadhar’ के विकल्प के लिंक पर क्लिक करें।

Step 5: जैसे ही आप इस ‘Download Aadhar’ के लिंक पर क्लिक करते हैं, आपको आधार कार्ड डाउनलोड के नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा। 

Step 6: नए पेज पर download electronic copy of your Aadhaar card  के अंतर्गत Aadhar card download करने के निम्नलिखित तीन विकल्प दिखाई देंगे (i) Aadhaar number (ii) enrollment ID (iii) virtual ID । 

Step 7: वर्चुअल आईडी के माध्यम से Aadhar card download करने के लिए Virtual ID (VID) के विकल्प का चुनाव करें। 

Step 8: नीचे दिए गए Virtual ID number अर्थात VID Number  के फील्ड में अपना 16 अंकों का Virtual ID/VID Number  नंबर भरे।  जैसे (1234/1234/1234/1234). 

Step 9: इसके बाद “I want a masked Aadhaar?” का चेक बॉक्स दिखाई देगा। यदि आप अपने आधार कार्ड नंबर को masked digits में प्राप्त करना चाहते हैं अर्थात आधार कार्ड के यूनिक आईडेंटिफिकेशन डिजिट नंबर के सभी अंकों को दिखाना नहीं चाहते हैं, तो ‘I want a masked Aadhaar’ के चेक बॉक्स पर क्लिक करें। अगर आप अपने आधार कार्ड नंबर को सार्वजनिक करना चाहते हैं, तो इस बॉक्स को unchecked रहने दें। 

Step 10: कैप्चा वेरीफिकेशन फील्ड के अंतर्गत नीचे दिए गए captcha code को सही-सही दर्ज करें तथा ‘Send OTP’ तथा “TOTP” के विकल्प में से अपनी सुविधा अनुसार किसी एक विकल्प का चुनाव करें।  TOTP 30 सेकंड के लिए जारी होने वाला 8 अंकों का एक टेंपरेरी पासवर्ड होता है।  

Step 11: यदि आपने ‘Send OTP’ के बटन पर क्लिक किया है, तो आधार से रजिस्टर्ड आपके मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा।  वन टाइम पासवर्ड को वेरीफाई करने के लिए दिए गए निर्धारित फील्ड में भरें। 

Step 12:  यदि आपने TOTP की विकल्प का चुनाव किया है, तो 30 सेकेंड के लिए मान्य 8 अंकों के जनरेट हुए टेंपरेरी वन टाइम पासवर्ड को दिए गए निर्धारित फील्ड में भरें। टेंपरेरी वन टाइम पासवर्ड अथवा वन टाइम पासवर्ड को वेरीफाई करने तथा आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए ‌‘Verify and Download’ के टैब पर क्लिक करें। जैसे ही पासवर्ड वेरीफाई होता है, आपका ई आधार कार्ड पीडीएफ फॉर्मेट में आपके सिस्टम में डाउनलोड हो जाएगा।

Step 13: वर्चुअल आईडी के माध्यम से डाउनलोड किए गए ई आधार का प्रिंट आउट लेने के लिए डाउनलोड फाइल को ओपन करें।  प्रिंट की विकल्प का इस्तेमाल कर आप यहां से डाउनलोड होए ई आधार का प्रिंट आउट लेकर उपयोग में ला सकते हैं। 

इस प्रकार कोई भी व्यक्ति उपरोक्त स्टेप्स का अनुसरण कर कुछ ही क्लिक्स में आसानी से वर्चुअल आईडी की मदद से यूनिक आइडेंटिफिकेशन ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपने घर बैठे ऑनलाइन अपना ई आधार कार्ड डाउनलोड (Download Aadhar Card using Virtual ID) कर सकता है।

आधार कार्ड ऑनलाइन डाऊनलोड करने की सभी विधिया जानने के लिए हमारे पोस्ट “आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे“को अवश्य पढे।