Haryana Ration Card
Table of Contents
Haryana Ration Card हरियाणा राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया एक आधिकारिक दस्तावेज हैं। भारत के हर राज्य में राज्य सरकारो के द्वारा अपने-अपने नागरिको के लिए राशन कार्ड जारी किए जाते हैं। ये राशन कार्ड उन नागरिको के लिए जारी किये जाते है, जो बुनियादी वस्तुओं को भी नही खरीद पाते है।
ये राशन कार्ड हरियाणा सरकार के खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग के द्वारा भारत सरकार द्वारा सन् 2013 में बनाये गए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA), 2013 के तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली (Public Distribution Service) के माध्यम से रियायती दरो पर अनाज खरीदने के लिए एक परिवार में सदस्यों की आय और संख्या के आधार पर जारी करता है।
Haryana Ration Card परिवार के मुखिया के नाम पर जारी किया जाता है। इसमें परिवार के सभी सदस्य शामिल होते है, जो किसी ना किसी रूप में परिवार के मुखिया से सीधे तौर पर सम्बंधित हो। राशन कार्ड को कई श्रेणीयो में बांटा गया है और प्रत्येक श्रेणी राशन के सामान के लिए एक व्यक्ति के हक का निर्धारण करती है। मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से Haryana Ration Card से सम्बंधित तमाम Online सेवाओ की जानकारी दूगां।
List of Haryana Ration Card 2020 Online कैसे चैक करे?
अगर आप हरियाणा के निवासी है और आपने राशन कार्ड के लिए आवेदन दिया है तथा हरियाणा सरकार द्वारा जारी किये गये Haryana Ration Card List को चैक करना चाहते है, तो इसके लिए निम्नलिखित Steps को Follow करे –
Step 1: हरियाणा सरकार के Food and Civil Supplies Department- (FCS) की आधिकारिक वेबसाइट पर https://haryanafood.gov.in/ पर जाए। आपके सामने Web Portal का Main Page खुल जाऐगा।
Step 2: इसके बाद आप Main Nevigation Menu में E-Gov.Applications पर जैसे ही Mouse लेकर जाऐगें। नीचे एक Tab List खुल जाऐगी। इस list में से EPDS के Option पर Click करे। आप सीधे हरियाणा सरकार के खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग की site पर direct कर दिये जाते है। आप चाहे तो सीधे ही https://hr.epds.nic.in/ वेबसाईट पर जा सकते है।
Step 3: EPDS के Dashboard पर बायी तरफ तरफ दिए गये Options में Mis & Reports का Tab दिखाई देगा। उसपर Click करे, आपको Report नाम से Option दिखाई देगा। जैसे ही आप Report के Option पर Click करते है, आपके सामने एक नया Page खुल जाऐगा।
Step 4: नये Page में Ration Card के Option पर Click करे। जैसे ही आप Ration Card पर Click करेगें, आपके सामने DFSO wise Haryana Ration Card सूची आ जाऐगी। यहाँ से अपने DFSO पर click करे। आपके पास एक नया पेज खुल जाऐगा।
Step 5: इस नये पेज में AFSO wise लिस्ट खुल जाऐगी। अब आप AFSO wise list से अपने AFSO को चुनकर उसपर Click करे। आपके सामने FPS Wise Haryana Ration Card List खुल जाऐगी। इसके बाद आपको इस लिस्ट में से अपने FPS की ID पर जाकर Click करना है। आपके सामने नया पेज खुलेगा।
Step 6: जैसे ही आप FPS ID पर Click करते है आपके सामने Ration Card HOF wise Report आ जाऐगी। यहाँ पर HOF का अर्थ Head of Family है। यहाँ पर HOF wise Haryana Ration Card list में अपना नाम देखे और अपने नाम के सामने दिये गये View Option पर click करे। आपके सामने आपके राशन कार्ड की पूरी Detail आ जाऐगी। आप चाहे, तो इसका Print Out निकाल ले सकते है। इसमें Print Out का Option दिया गया होता है।
इस तरह से आप घर बैठे Online हरियाणा के किसी भी गाँव की BPL, APL & Antyodaya Ration Card धारको की सूची देख सकते है।
Also Read: –
Saral Haryana Ration Card कितने प्रकार का होता है?
हरियाणा सरकार आवेदक की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए आर्थिक आधार पर नागरिकों को चार प्रकार के राशन कार्ड issue करती है-
APL Ration Cards– हरियाणा सरकार द्वारा यह राशन कार्ड अपने उन नागरिको को दिया जाता है, जो भारत सरकार के Family Income Planning Commission द्वारा निर्धारित गरीबी रेखा लाईन से ऊपर है। इस राशन कार्ड का रंग हरा होता है। इनको महीने में प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम राशन मिलता है।
CBPL या SBPL Ration Card – यह राशन कार्ड पीले रंग का होता है। हरियाणा सरकार द्वारा यह राशन कार्ड अपने उन नागरिको को दिया जाता है, जो भारत सरकार के Family Income Planning Commission द्वारा निर्धारित गरीबी रेखा लाईन(Central Below Poverty Line- CBPL) से नीचे है। या फिर State के द्वारा तय गरीबी रेखा से नीचे(State Below Poverty Line- SBPL) आते हो। यह राशन कार्ड के माध्यम से लोग रियायती दर 13.50 रूपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से 2KG चीनी, 13.67 रूपये प्रति लीटर के हिसाब से 7 लीटर मिट्टी का तेल व 20 रूपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से 2.5 KG दाल आदि खरीद सकते है।
Antyodaya Anna Yojana (AAY) राशन कार्ड – हरियाणा सरकार द्वारा यह राशन कार्ड अपने उन नागरिको को दिया जाता है, जो अत्यधिक गरीब है और जिनके पास आय का कोई स्थायी स्रोत नही है। यह राशन कार्ड गुलाबी (Pink) रंग का है। इस कार्ड के माध्यम से लाभार्थी, ₹2 प्रति किलोग्राम के हिसाब से 35 किलोग्राम गेहूँ, 13.50 रूपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से 2KG चीनी, 13.67 रूपये प्रति लीटर के हिसाब से 7 लीटक मिट्टी का तेल व 20 रूपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से 2.5 KG दाल आदि खरीद सकते है।
Gray Ration Card –य़ह राशन कार्ड जैसा इसके नाम से ही पता चल जाता है, ग्रे रंग का होता है। अन्य प्राथमिकता वाले परिवारो (OPH) के लिए होता है। इस राशन कार्ड के धारक को प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम राशन हर महीने मिलता है।
Eligibility Criteria for New Haryana Ration Card –
अगर आप हरियाणा के नागरिक है और राशन कार्ड के आवेदन करना चाहते है, तो आपके लिए निम्नलिखित मानदंडो को पूरा करना जरूरी है –
- आवेदक के पास पहले से ही अन्य राज्य का राशन कार्ड नही होना चाहिए।
- आवेदन आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों से सम्बंध रखता हो।
- आवेदक के पास परिवार के सदस्यो के पास पहले से कोई अन्य राशन कार्ड ना हो।
- आवेदक भारत भारत का नागरिक हो तथा उसने 18 साल पूरे कर लिये हो।
Required Documents for New Ration Card Haryana –
अगर आप हरियाणा में अपने नये राशन कार्ड के लिए आवेदन देना चाहते है, तो आपको इसके लिए आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित दस्तावेज (list of required documents) भी जमा कराने होगें –
- Recent passport size photograph
- Aadhaar card
- Gas connection
- Previous electricity bills
- PAN card
- Income certificate
- Caste certificate
- Bank passbook
City Haryana Ration Card के लिए आवेदन कैसे करे?
अगर आप New Haryana Ration Card के लिए आवेदन करने के इच्छुक है, तो आप नये राशन कार्ड का आवेदन करने के लिए निम्नलिखित Steps को Follow करे –
Step 1: इसके लिए सबसे पहले Prescribed Haryana Ration Card Form की आवश्यकता होगी। इसके लिए हरियाणा सरकार के FCS विभाग की आधिकारिक वेबसाईट https://saralharyana.gov.in/ वाले Link को Google Search Engine में डाले और Search करे। आपके सामने Saralharyana का web portal खुल जाऐगा।
Step 2: अगर आप पहले से उपरोक्त साईट के register user है, तो सीधे Home Page पर अपनी Login ID & Password भरकर नीचे दिये गये Captcha को fill करके Submit बटन पर Click करके Login कर सकते है।
Step 3: लेकिन अगर आप New User है, तो आपको Home Page पर Login section में Submit बटन के नीचे New User Register Here के लिंक पर Click करे। जैसे ही आप इस Link पर Click करते है। आपके सामने एक नया Page खुल जाऐगा।
Step 4: यह फार्म आपकी User Detail के लिए है। जिसमें अपना Name, Email ID, Mobile Number & Password भरने है। उसके बाद State को Dropdown Box से Select करे और नीचे दिये गये Captcha को भरते हुए Submit के बटन पर Click करे।
Step 5: Submit करते ही आपके मोबाईल नम्बर पर One Time Password (OTP) आयेगा। जिसको दिये गये Box में भरे और Validate पर Click करे। इसके बाद आपके पास successfully registered का popup box आयेगा।
Step 6: अब आप अपने User ID & Password भरकर https://saralharyana.gov.in पर Login करे। यहाँ से आप आवेदन पत्र Download कर सकते है। आवेदन पूरी तरह भरने के बाद आवेदन पत्र को क्षेत्रिय CSC केन्द्र या Food & Logistic Department तहसील केन्द्र में जमा कराये और Acknowledgement Slip अवश्य प्राप्त करे।
Step 7: आवेदन जमा करने से पहले अच्छी तरह चैक करले कि आपने तमाम सूचनाएं ठीक से भर दी या नही। अगर आपने ठीक सूचना नही दी या आपका आवेदन अधूरा है, तो वह रद्द (reject) हो सकता है। सम्बधित विभाग के द्वारा आपकी Application में दिये गये तथ्यो की verification की जाऐगी। अगर आपके द्वारा दी गयी सूचनाओ से विभाग संतुष्ट है, तो वह आपको नया राशन कार्ड जारी कर देगा।
Haryana Ration Card का स्टेटस Online चैक कैसे करे?
हरियाणा में राशन कार्ड के Status को Check करने के लिए हरियाणा सरकार दो प्रकार की सुविधा प्रदान करती है।
Web Portal: – Check Haryana Ration Card के लिए हरियाणा सरकार के आधिकारिक Web Portal https://saralharyana.gov.in/ पर जाकर Track Your Service Online सैक्शन में Track Online Application पर Click करे। आपके सामने एक नया Page खुल जाऐगा। जिसमें आपको Dropdown box से Department, Service Type चुननी होगी और उसके बाद Application Refference ID डालकर Check Status के बटन पर Click करना होगा। जिससे आपके सामने आपकी Application की Status Report आ जाऐगी।
इसके अलावा आप इसी Portal पर Track Ticket Online के बटन पर Click करे। आपके सामने एक नया Page खुल जाऐगा। उसमें अपनी Ticket Number और दिया गया Captcha भरकर Search करे।
Mobile SMS Sewa : – आप अपने मोबाईल फोन का प्रयोग करते हुए भी अपनी Application के Status को चैक कर सकते है। इसके लिए अगर आप अपने Registered Mobile फोन का प्रयोग करते है, तो आपको अपने registered mobile phone से SARAL लिखकर 7738299899 पर Send करे। आपके पास आपकी राशन कार्ड Application के Status की Detail आपके रजिस्ट्रर्ड मोबाईल पर Message के रूप में आ जाऐगी।
अगर आपके पास Registered Phone Number नही है, तब भी आप Message के माध्यम से अपनी Application ID को Track कर सकते है। इसके लिए आपको किसी भी मोबाईल फोन से SARAL लिखकर 7738299899 पर Send करे। आपके मोबाईल पर Application Status से सम्बंधित Message आ जाऐगा।
Jansahayak Ration Card Haryana में New Member कैसे जोडे?
हरियाणा सरकार ने Ration Card में नया सदस्य जोडने के लिए अपने Online Portal में Add New Member in Ration Card की भी सुविधा दी है। अगर आप इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते है, तो आप निम्नलिखित Steps को Follow करे।
Step 1: किसी भी Browser जैसे Internet Explorer, Mozilla, Firefox or Google Chrome के Search bar में https://saralharyana.gov.in/ लिखे और Enter Press करे। आपके सामने Home page खुल जाऐगा।
Step 2: Online Application Form भरने से पहले Sign UP की आवश्यकता होगी। Sign Up के लिए आप ऊपर दिए गये शिर्षक “Haryana Ration Card के लिए आवेदन कैसे करे?” में बताए गये तरीके को Follow करे।
Step 3: Login ID और Password बनाने के बाद आप अपने User ID & Password का प्रयोग करते हुए https://saralharyana.gov.in पर Login करे।
Step 4: जब आप सफलता पूर्वक Login कर लेगें, तो आपके सामने एक नया Page खुल जाऐगा। जिसमें Left Side Bar में Apply for service का Option दिखायी देगा। उसपर Click करते ही View Service का Option दिखाई देगा। View Service के Option पर Click करे।
Step 5: जैसे ही आप View Service पर Click करेगें। आपके सामने तमाम सर्विसेज की list आपके सामने नये पेज के रूप में खुल जाऐगी।
Step 6: Service List में से “Add New Member” को चुने और उसके समान दिये गये option “Apply” पर Click करे। आपके सामने Add New Member in Ration Card का Form खुल जाऐगा।
Step 7: आप अपने 12 digits का राशन कार्ड नम्बर इसमें भरे और Go के बटन पर Click करे। अगर राशनकार्ड के सम्बंध में आपने पहले कोई Request दी है, तो यहाँ पर Remarks के तौर पर Reference ID के साथ Pending दिखाई देगी। यहाँ पर आपको अपने अन्य सदस्यो की Details भी दिखाई देगी। जिन्हे आप देख सकते है।
Step 8: नया सदस्य का नाम राशन कार्ड में जोडने के लिए Header में दिखाई दे रहे Add New Member के सामने बने + Icon पर Click करे। आपके सामने एक Form आ जाऐगा जिसमें नये सदस्य की Details भरे। अगर आप एक से अधिक सदस्यो को जोडना चाहते है, तो जितने भी सदस्य Add करने ही उतनी ही बार नीचे दिए गए + Icon पर Click करे। अगर कोई नाम गलती से जुड गया तो उसे हटा भी सकते है। अब Submit के बटन पर Click करे।
Step 9: आपके सामने आपके राशन कार्ड की पूरी Details आ जाऐगी। इसे आप Print के बटन पर Click करके Print भी कर सकते है। अब Print के Option से पहले दिए गए Option Attach Annexure बटन पर Click करे।
Step 10: इसके बाद आपके सामने Documents upload करने का Form खुल जाऐगा। अपना Residential Proof, Identity Proof व अन्य जरूरी दस्तावेज Upload करे और Save Annexure पर Click करे।
Step 11: आप अपनी Information को Download भी कर सकते है। इसके बाद Submit के बटन पर जाकर Submit करे। आपके सामने Acknowledgement Receipt आ जाऐगी। जिसका जिसमें आपकी Application Reference ID होती है। जिसकी सहायता से आप Application track कर सकते है। Print या Export के Button पर Click करके PDF Format में भी Save कर सकते है।
FAQs Regarding Saral Haryana Ration Card –
Q- 1. कोई भी व्यक्ति अपने राशन कार्ड में नया सदस्य कैसे जोड़ सकता है?
उत्तर – इसके लिए आपहरियाणाराज्य सरकार की आधिकारिक खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग की वेबसाइट पर जाएँ। इसके लिए आपको राशन कार्ड अनुभाग पर, नए सदस्यों के लिंक का जाना होगा। यहाँ से जब एक बार आप सभी विवरण भर देते हैं और आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर देते हैं, तो दस्तावेजों और जानकारी के सत्यापन के पूरा होने के बाद नया सदस्य जोड दिया जाता है
Q- 2. क्या कोई राशन कार्डधारक अपनी दुकान खुद चुन सकता है?
उत्तर – हाँ, हरियाणासरकार ने अपने राशन कार्ड धारको को यह सुविधा दी है कि वे अपना राशन दुकान स्वयं चुन सकते है। इसके लिए उन्हे आधिकारिक Website https://fcs.Haryana.gov.in पर जाना होगा और Home Page में महत्वपूर्ण जन उपयोगी सूचनाएँ Section में दिये गये Option “राशन कार्ड धारक द्वारा स्वय दुकान चयन करने हेतू प्रपत्र” पर Click करना होगा। जिससे एक नया पेज खुलेगा जिसमें अपना राशनकार्ड क्रमांक लिखकर दिये गये Captcha को भरना होगा और देखे को Option पर Click करके अपनी दुकान चुन सकते है।
Q- 3. नया राशन कार्ड प्राप्त करने में कितना समय लगता है?
उत्तर – जब आप अपना आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा देते है। तो आवेदन व दस्तावेजो के सत्यापन की कार्यवाही पूरी होने के बाद 15 दिन के अन्दर अन्दर आपको राशन कार्ड जारी कर दिया जाता है।
Q- 4. राशन कार्ड के लिए आवेदन करने पर क्या कोई आवेदन शुल्क है?
उत्तर – हाँ, नये राशन कार्ड के आवेदन या पुराने राशन कार्ड में किसी भी प्रकार के संशोधन के लिए Rs. 20/- फीस देय है। जो आवदेक को जन सेवा केन्द्र संचालक को नकद या Digital Payment के माध्यम से जमा करानी होती है।
मुझे विश्वास है कि मैंने अपनी तरफ से “Haryana Ration Card Online Services” विषय पर सम्पूर्ण जानकारी आपके समक्ष रखी है। आप लोगो को राशन कार्ड के बारे में पूरी जानकारी हो गयी होगी और इससे सम्बंधित तमाम शंकाए खत्म हो गयी होगी। आप सभी पाठको से मेरी विनती है कि अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो, रिश्तेदारो व आस-पडौस में Share जरूर करे। ताकि वे भी Ration Card से सम्बंधित तथ्यो से परिचित हो सके।
अगर आपको इस पोस्ट के सम्बंध में अब भी कोई संदेह है, तो मुझे Comment Box में जरूर लिखे। मैं आपकी शंका को दूर करने की हर सम्भव कोशिश करूँगा।
Pingback: One District One Product Scheme Online Apply - Hindi Abhimaan
Pingback: SSSM ID-Samagra ID Portal MP - Hindi Abhimaan
Pingback: National Common Mobility Card-One Nation One Mobility Card - Hindi Abhimaan
Pingback: Pradhan Mantri Karam Yogi Maandhan Scheme-PMKYM Scheme - Hindi Abhimaan
Pingback: Haryana E Disha Portal - Hindi Abhimaan
Pingback: Haryana Jamabandi Nakal Online - Hindi Abhimaan