GTU Student Portal Login 2022: क्या आप GTU की फुल फॉर्म जानते हैं? जीटीयू का फुल फॉर्म (GTU full form) गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (Gujarat Technology University) है। तो चलो अब बताइए क्या आपने कभी Gujarat Technological University के बारे में सुना है? अगर नहीं तो कोई बात नहीं आप उचित प्लेटफार्म पर हैं। गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी गुजरात में अवस्थित है, जिसके द्वारा विभिन्न प्रकार के टेक्निकल कोर्सेज प्रोवाइड करवाए जाते हैं। गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी का अपना आधिकारिक वेबसाइट GTU student portal है। जीटीयू यूनिवर्सिटी गुजरात में काफी फेमस है। इस यूनिवर्सिटी से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पोस्ट के साथ बने रहे। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से संबंधित आपकी सभी प्रकार की जिज्ञासाओं और क्वेरीज का समाधान होगा।
Table of Contents
What is GTU?
GTU गुजरात में स्थित है टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी है जिसका पूरा नाम गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी है। इस यूनिवर्सिटी की स्थापना सन 2007 में की गई थी। जीटीयू के अंतर्गत 486 एफिलिएटिड कॉलेज आती है। गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी राज्य के पांच प्रमुख शहरों अहमदाबाद गांधीनगर वल्लभ विद्यानगर राजकोट और सूरत में बड़ी कॉलेजों को संचालित करती है।
उपरोक्त वर्णित सभी विश्वविद्यालय गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के कंट्रोल में आते हैं। जीटीयू यूनिवर्सिटी के द्वारा छात्रों को टेक्नोलॉजी के फील्ड में अनेक प्रकार के कोर्स उपलब्ध कराए जाते हैं। यूनिवर्सिटी के द्वारा engineering, architecture, management, pharmacy, और computer science आदि क्षेत्रों में कोर्स की सुविधा प्रदान की जाती है। वर्तमान में लगभग 400000 से अधिक छात्र गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में अध्यनरत है।
GTU Student Portal Overview
GTU full form | Gujarat Technological University |
State | Gujarat |
GTU Student Portal Login | http://student.gtu.ac.in/Login.aspx |
GTU Student Portal Registration | Registration steps see below |
GTU helpline number | 07923267570/521 |
GTU student portal रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
अगर आप गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत हैं और जीटीयू स्टूडेंट पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम जीटीयू स्टूडेंट पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट लॉगइन पेज पर विजिट करें।
- जीटीयू स्टूडेंट पोर्टल लॉगइन पेज पर जाने के लिए लॉगइन पेज लिंक का उपयोग करें।
- इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके समक्ष जीटीयू स्टूडेंट पोर्टल लॉगइन पेज खुल जाएगा।
- जीटीयू स्टूडेंट पोर्टल रजिस्ट्रेशन के लिए लॉगइन पेज पर नीचे की तरफ दिए “create an account” के लिंक पर क्लिक करें।
- Students profile registration का पेज खुल जाएगा। फॉर्म में अपना एनरोलमेंट नंबर/ यूनिवर्सिटी रोल नंबर दर्ज करें और “submit” के बटन पर क्लिक करें।
- सबमिट के बटन पर क्लिक करने के बाद आपकी रजिस्ट्रेशन इंफॉर्मेशन जैसे एनरोलमेंट नंबर, नाम, ईमेल आईडी आदि स्क्रीन पर दिखाई देंगी।
- मोबाइल नंबर के कॉलम में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें। सिस्टम द्वारा आपके मोबाइल नंबर पर पासवर्ड भेजा जाएगा।
- पासवर्ड को दर्ज करें और टर्म और कंडीशन के स्टेटमेंट को स्वीकार करते हुए “Register” के बटन पर क्लिक करें।
- रजिस्टर के बटन पर क्लिक करते ही GTU student portal रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस संपूर्ण हो जाएगी।
GTU Student Portal Login कैसे करें?
अगर आप जीटीयू स्टूडेंट पोर्टल पर लॉगइन करना चाहते हैं तो जीटीयू स्टूडेंट पोर्टल लोगिन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम जीटीयू स्टूडेंट पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट लॉगइन पेज पर विजिट करें।

- जीटीयू स्टूडेंट पोर्टल लॉगइन पेज पर जाने के लिए लॉगइन पेज लिंक का उपयोग करें।
- इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके समक्ष जीटीयू स्टूडेंट पोर्टल लॉगइन पेज खुल जाएगा।
- अपना Enrollment number/Username प्रथम बॉक्स में भरें।
- इसके बाद अपना पासवर्ड और सिक्योरिटी कोड के तौर पर दिए गए कैप्चा को दर्ज करें।
- दर्ज किए गए इनरोलमेंट नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड को ठीक से चेक करे और “sign-in” के बटन पर क्लिक करें।
- जीटीयू स्टूडेंट पोर्टल लॉगइन करने के उपरांत आपका स्टूडेंट प्रोफाइल अकाउंट डैशबोर्ड खुल जाएगा।
- यहां से आप अपना profile, results, grade history, examination, exam form, personal information, academic information आदि देख सकते हैं।
Also Read: ESIC Online Challan Payment
GTU student portal Forgot password रीसेट कैसे करें?
अगर जीटीयू स्टूडेंट पोर्टल का पासवर्ड भूल गए हैं और जीटीयू स्टूडेंट फॉरगॉटेन पासवर्ड फिर से रीसेट करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम जीटीयू स्टूडेंट पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर लॉगइन का विकल्प दिखाई देगा। लॉगइन के लिंक पर क्लिक करें।

- जीटीयू स्टूडेंट पोर्टल लॉगइन पेज खुल जाएगा। इस पेज पर अपना एनरोलमेंट नंबर और दिए गए कैप्चा कोड को भरे।
- इसके बाद “forget password” के लिंक पर क्लिक करें। पासवर्ड रीसेट करने के लिए नया पेज खुलेगा।
- इस पेज पर आपकी रजिस्ट्रेशन से संबंधित सूचनाएं दिखाई देंगी। दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करें।
- “Get Password” के बटन पर क्लिक करें। “Get Password” बटन पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर पासवर्ड प्राप्त होगा।
- इस प्रकार आप आसानी से ऑनलाइन जीटीयू स्टूडेंट पोर्टल लॉगइन पेज पर जाकर फ़ॉरगोट पासवर्ड के विकल्प का उपयोग करते हुए आसानी से पासवर्ड प्राप्त कर सकते हैं।
GTU Student Portal
गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के द्वारा छात्रों को ऑनलाइन लर्निंग की सुविधा प्रदान करने के लिए GTU Student Portal को भी संचालित किया जाता है। जीटीयू स्टूडेंट पोर्टल के माध्यम से छात्रों को ऑनलाइन क्लासेस प्रोवाइड करा जाती हैं। जीटीयू ने जीटीयू स्टूडेंट पोर्टल नाम से अपना खुद का प्लेटफार्म तैयार किया है जहां पर कई इंटरनेशनल रिसर्च प्रोजेक्ट भी शामिल किए गए हैं।
जीटीयू को इस प्रकार से निर्मित किया गया है ताकि पूरे देश में टेक्नोलॉजी से संबंधित एजुकेशन को बढ़ावा मिल सके। कोविड-19 के दौरान लोक डाउन लगने की वजह से छात्रों ने ऑफलाइन कक्षाओं के अभाव में काफी परेशानियों का सामना किया था। इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी ने छात्रों को ऑनलाइन क्लासेज देने के लिए जीटीयू स्टूडेंट पोर्टल को तैयार किया है। जीटीयू स्टूडेंट पोर्टल के माध्यम से छात्र घर बैठे ऑनलाइन क्लास से ले सकते हैं। अब छात्रों को एजुकेशन प्राप्त करने के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि इस पोर्टल के माध्यम से छात्र कोविड-19 जैसी चुनौतियों का सामना करते हुए घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं।
जीटीयू का पूरा नाम क्या है/What is the full form of GTU?
जैसे कि पहले बताया जा चुका है जीटीयू का पूरा नाम (GTU full form) गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (Gujarat Technological University) है।
गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के अंतर्गत किस प्रकार की कॉलेज शामिल हैं?
गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के अंतर्गत निम्न प्रकार की कॉलेज आती हैं।
- Graduate school of Pharmacy
- Graduate School of Engineering and Technology
- Graduate school of Management Studies
- school of applied Science and Technology
- Gujarat Power Engineering and Research Institute
Also Read: Saubhagya Yojana -Pradhan Mantri Sahaj Bijli Har Ghar Yojana
जीटीयू में एडमिशन किस प्रकार से होता है?
गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में डिप्लोमा कोर्सेज के अंतर्गत एडमिशन लेने वाले छात्रों के एडमिशन प्रक्रिया में admission committee for professional diploma courses(ACPDC) का सबसे बड़ा रोल है।
“Admission Committee for Professional Courses (ACPC) रेगुलर बैचलर और मास्टर डिग्री हासिल करने वाले छात्रों के दाखिले की प्रोसेस को संपन्न करती है।
GTU Student Portal की विशेषताएं
GTU student portal एक प्रकार का डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जिसे गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के द्वारा तैयार किया गया है। जीटीयू स्टूडेंट पोर्टल को खास तौर पर गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के छात्रों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। यह पोर्टल छात्र को डिजिटल बनाते हुए उनके कोर से संबंधित सभी सूचनाएं ऑनलाइन उपलब्ध करवाता है।
छात्र जीटीयू स्टूडेंट पोर्टल के माध्यम से अपनी Student profile, results, grade history, examination, exam form, personal information, academic information आदि तक आसानी से पहुंच बना सकते हैं।
Contact details of GTU
Gujarat Technological University
Nr. Vishwakarma Government Engineering College
Nr. Visat Three Roads, Visat – Gandhinagar Highway
Chandkheda, Ahmedabad – 382424 – Gujarat
जीटीयू स्टूडेंट पोर्टल से संबंधित FAQ
GTU Student Portal पर लॉगिन कैसे करें?
सर्वप्रथम जीटीयू स्टूडेंट पोर्टल पर जाएं।
लॉगइन के लिंक पर क्लिक करें।
एनरोलमेंट नंबर अथवा यूजरनेम दर्ज करें।
पासवर्ड और कैप्चा कोड को दर्ज करें।
साइन इन के बटन पर क्लिक करें।
वेरीफाई एंड साइन इन के बटन पर क्लिक करें।
GTU student portal पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
सर्वप्रथम जीटीयू स्टूडेंट पोर्टल पर जाएं।
लॉगइन पेज पर विजिट करें।
Create an Account के बटन पर क्लिक करें।
Enrollment number दर्ज कर सबमिट करें।
मोबाइल नंबर दर्ज करें।
मोबाइल पर प्राप्त हुए पासवर्ड को दर्ज करें।
टर्म और कंडीशन को स्वीकृति दे।
रजिस्टर के बटन पर क्लिक करें।
How to Recover Forgot Password?
सर्वप्रथम जीटीयू स्टूडेंट पोर्टल पर जाएं।
लॉगइन पेज पर विजिट करें।
Enrollment number और कैप्चा कोड दर्ज करें।
Forget Password के लिंक पर क्लिक करें।
नए पेज पर फिर से कैप्चा कोड को दर्ज करें।
Get Password की बटन पर क्लिक करें।
रजिस्टर्ड मोबाइल पर पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा।
GTU Student Portal का पूरा नाम क्या है?
जीटीयू स्टूडेंट पोर्टल का पूरा नाम गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी स्टूडेंट पोर्टल (Gujarat Technological University Student Portal) है। जहां पर GTU का पूरा नाम (GTU full form) Gujarat Technological University है।