Skip to content
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Terms & Contitions
  • Privacy Policy

Hinदी Abhiमान

  • होम
  • केंद्रीय योजनाएं
    • केंद्रीय फेसिलिटी वेब पोर्टल
      • यूआईडीएआई-आधार कार्ड
    • केंद्रीय योजना
  • राज्यों की योजनाएं
    • राज्य फेसिलिटी वेब पोर्टल
    • राज्य सरकार योजना
  • बिजली वितरण बोर्ड
  • विविध
  • बेव स्टोरीज
  • हमारे बारे में

Ghar Ghar Rojgar Punjab Yojana-pgrkam.com

July 9, 2022August 16, 2021 by SIDHANT YADAV

पंजाब घर घर रोजगार एवं कारोबार मिशन 2021: ऑनलाइन आवेदन, pgrkam.com रजिस्ट्रेशन

Ghar Ghar Rojgar Punjab  ऑनलाइन आवेदन |Ghar Ghar Rojgar Punjab Yojana Apply |  pgrkam.com Online Portal | पंजाब घर घर रोजगार योजना फॉर्म | http/www.pgrkam.com

Ghar Ghar Rojgar Punjab Yojana 2022- पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु Ghar Ghar Rojgar Punjab  & Karobar Mission की शुरुआत की है।  इस योजना को Ghar Ghar Rojgar Punjab  के नाम से भी जाना जाता है जिसके अंतर्गत राज्य के प्रत्येक घर से एक व्यक्ति को रोजगार देने की राज्य सरकार की योजना है।  

इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक घर के युवा बेरोजगार को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु राज्य के अनेक स्थानों पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा। राज्य के बेरोजगार युवा को रोजगार मेले में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा।  विभिन्न कंपनियों द्वारा योग्यता मानदंडों के आधार पर अपनी कंपनी के लिए कर्मचारियों का चयनइन बेरोजगार युवाओं में से किया जाएगा। 

आज इस लेख के माध्यम से  Punjab Ghar Ghar Rojgar Yojana 2021 से जुड़ी सभी जानकारीयो जैसे पात्रता शर्तें, आवश्यक दस्तावेज तथा आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की जाएगी। पंजाब घर घर योजना एवं कारोबार मिशन 2021 के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें। 

Ghar Ghar Rojgar Punjab  2022 Highlights

योजना का नामपंजाब घर घर रोजगार एवं कारोबार मिशन
किसके द्वारा शुरू की गयीकैप्टन अमरेन्द्र सिंह के द्वारा, मुख्यमंत्री पंजाब
लाभार्थीपंजाब के पंजीकृत सभी बेरोजगार युवा।
उद्देश्यराज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मेलों के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना।
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन आवेदन
आवेदन की आरम्भ तिथिरोजगार मेलों के आयोजन से पूर्व , आवेदन तथा पंजीकरण तिथि देखने के लिए नियमित Ghar Ghar Rojgar Punjab  पोर्टल पर अवश्य जाएं।
आवेदन की अंतिम तिथिनवीनतम तिथि के लिए पोर्टल पर विजिट करें।
मेगा जॉब फेयर शुरू होने की तिथि24 सितम्बर 2020
मेगा जॉब फेयर की अंतिम तिथि30 सितम्बर 2020
आधिकारिक वेबसाइटhttp://www.pgrkam.com/

Table of Contents

  • Ghar Ghar Rojgar Punjab Portal (PGRKAM.COM)
  • Apply Ghar Ghar Rojgar Punjab Yojana 2021 
  • pgrkam.com पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण तिथि
  • घर घर रोजगार एवं कारोबार मिशन 2021 के उद्देश्य
    • Ghar Ghar Rojgar Punjab  स्टैटिसटिक्स
  • Ghar Ghar Rojgar Punjab  2022 के लाभ
      • पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई पंजाब घर-घर रोजगार योजना से राज्य की बेरोजगारी युवाओं को निम्नलिखित लाभ प्राप्त हो सकते हैं।
  • Ghar Ghar Rojgar Punjab  2021 के दस्तावेज़ (पात्रता )
  • Ghar Ghar Rojgar Punjab  2022 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
  • Ghar Ghar Rojgar Punjab  2022 पोर्टल पर लॉगिन कैसे करे ?
  • पंजाब घर घर योजना पोर्टल पर जॉब सर्च कैसे करे ?
  • महिलाओं के लिए जॉब सर्च करने की प्रक्रिया
  • पर्सन विद डिसेबिलिटी जॉब सर्च कैसे करें?
  • रोजगार देखने की मैनुअली प्रक्रिया क्या है?
  • एंपलॉयर मैनुअल देखने की प्रक्रिया
  • फीडबैक देने की प्रक्रिया
  • पंजाब घर घर रोजगार एवं कारोबार मिशन हेल्पलाइन नंबर

Ghar Ghar Rojgar Punjab Portal (PGRKAM.COM)

पंजाब सरकार ने राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए पंजाब घर घर रोजगार एवं कारोबार योजना की शुरुआत की है। इस योजना के सफल संचालन हेतु राज्य सरकार ने पंजाब घर घर रोजगार एवं कारोबार पोर्टल की शुरुआत की है जिस की आधिकारिक वेबसाइट http://www.pgrkam.com/ है। इस वेबसाइट के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा पंजीकृत बेरोजगार युवाओं को समय-समय पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए आयोजित रोजगार मेला, सरकारी तथा गैर सरकारी नौकरियों की जानकारी साझा की जाती है। 

अर्थात नौकरी का इच्छुक बेरोजगार युवा PGRKAM पोर्टल पर अपने आप को पंजीकृत कर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकता है। राज्य सरकार द्वारा इस पोर्टल पर ना केवल बेरोजगार युवाओं को पंजीकरण करने की सुविधा प्रदान की गई है बल्कि नियुक्तियों अर्थात प्राइवेट कंपनियों को जोकि अपनी कंपनी के लिए उचित शैक्षणिक योग्यता वाला कर्मचारी चयन करना चाहते हैं को भी पोर्टल पर पंजीकरण करने की सुविधा प्रदान की गई है। 

अर्थात कोई भी गैर सरकारी संस्थान जिसे अपने संस्थान में कर्मचारियों की नियुक्ति की आवश्यकता है, वे इन रोजगार मेलों में अपने आप को पंजीकृत कर अपनी संस्था/कंपनी के लिए आवश्यक योग्यता मानदंडों के अनुरूप बेरोजगार युवाओं में से साक्षात्कार के माध्यम से कर्मचारी के रूप में चयन कर सकते हैं। सरल शब्दों में कहा जाए तो नियुक्त अभी Ghar Ghar Rojgar Punjab  Portal पर रोजगार मेलों के आयोजन से पहले अपने आप को पंजीकृत करा सकते हैं।

Apply Ghar Ghar Rojgar Punjab Yojana 2021 

Ghar Ghar Rojgar Punjab  राज्य सरकार द्वारा चलाई गई रोजगार एवं कौशल प्रशिक्षण योजना है। योजना के अंतर्गत रोजगार पाने के लिए बेरोजगार युवाओं को अपने व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी उपलब्ध कराना आवश्यक है। रोजगार के अवसर तलाश रहे राज्य के बेरोजगार युवाओं को  Ghar Ghar Rojgar Punjab  2021  का लाभ उठाने के लिए घर घर रोजगार योजना पोर्टल पर अपना पंजीकरण करना आवश्यक है। रजिस्ट्रेशन कराने के उपरांत युवाओं को राज्य सरकार द्वारा विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए जाने वाले रोजगार मेला तथा रोजगार के अवसरों की सूचना प्राप्त करने में आसानी होगी। 

अर्थात पंजाब घर घर रोजगार पोर्टल के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए रोजगार के अनेक अवसरों की सूचना ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त की जा सकती है। घर घर रोजगार योजना 2021 पोर्टल के माध्यम से ना केवल सरकारी नियुक्तियों/नौकरियों की सूची बल्कि प्राइवेट नौकरियों की सूची भी प्राप्त की जा सकती है। नौकरी के इच्छुक लाभार्थी अपनी योग्यता एवं कौशल के आधार पर अपने लिए उचित नौकरी का चयन कर सकते हैं।

पंजाब घर घर रोजगार योजना

pgrkam.com पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण तिथि

पंजाब सरकार द्वारा घर घर रोजगार योजना के अंतर्गत राज्य के विभिन्न स्थानों पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता है। रोजगार मेलों का आयोजन करने से पहले राज्य सरकार द्वारा रोजगार मेलों में भाग लेने के लिए राज्य के बेरोजगार युवाओं को पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण कराने की सुविधा प्रदान की जाती है। राज्य सरकार द्वारा आयोजित रोजगार मेला में भाग लेने के लिए प्रतिभागी का पंजीकरण आवश्यक है। राज्य के इच्छुक लाभार्थी को किसी भी रोजगार मेले में भाग लेने से पहले पंजाब घर घर रोजगार पोर्टल पर पंजीकरण करा लेना चाहिए। 

नौकरी के इच्छुक लाभार्थीयो को इस पोर्टल पर पंजीकरण कराने के लिए किसी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं है, भी अपने घर से ही इंटरनेट के माध्यम से घर घर रोजगार योजना के पोर्टल पर जाकर अंतिम तिथि से पहले अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है। आवेदन/पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद राज्य सरकार द्वारा रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता है। प्रत्येक पंजीकृत बेरोजगार युवा रोजगार मेले में भाग लेकर रोजगार के अवसर प्राप्त करने के पात्र है।   

Sarbat Sehat Bima Yojana Punjab

घर घर रोजगार एवं कारोबार मिशन 2021 के उद्देश्य

वर्तमान में देश में बेरोजगारी की स्थिति काफी विकराल रूप ले चुकी है। उचित शैक्षणिक योग्यता के बावजूद भी बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। केंद्र सरकार तथा विभिन्न राज्य सरकारों को राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने की चुनौती है।

बेरोजगार युवाओं की इसी समस्या को देखते हुए अपना नैतिक दायित्व पूरा करते हुए पंजाब सरकार ने राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु पंजाब घर घर रोजगार एवं कारोबार मिशन की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा राज्य के विभिन्न स्थानों पर समय-समय पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा।

इन रोजगार मेलों के माध्यम से राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार तलाशने के अवसर प्रदान किए जाएंगे।   पंजाब घर घर रोज़गार योजना 2022 को शुरू करने के पीछे राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सुनिश्चित करते हुए उन्हें गरिमा पूर्ण जीवन जीने का अवसर प्रदान करना है। राज्य सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करा कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना चाहती हैं। 

Ghar Ghar Rojgar Punjab  स्टैटिसटिक्स

Available Government Job Vacancies10104
Available Private Job Vacancies15686
Registered Job Seekers1221541
Registered Employers10383

Ghar Ghar Rojgar Punjab  2022 के लाभ

पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई पंजाब घर-घर रोजगार योजना से राज्य की बेरोजगारी युवाओं को निम्नलिखित लाभ प्राप्त हो सकते हैं।

  • इस योजना के माध्यम से राज्य के बेरोजगार युवाओं को अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुरूप रोजगार के अवसर तलाशने का विकल्प मिलेगा।
  • नौकरी का पी चुके प्रत्येक युवा अपने आप को घर घर रोजगार योजना पोर्टल पर पंजीकृत करा कर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकता है।
  • पंजाब के बेरोजगार युवाओ को रोजगार प्राप्त करने के लिए विभिन्न सरकारी तथा गैर सरकारी विभागों के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर विभिन्न रोज़गार मेलों (जॉब फेयर) का भी आयोजन किया जायेगा।
  • Ghar Ghar Rojgar Punjab  2021 के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा राज्य की निजी एवं सरकारी विभागों में नौकरी के लिए इच्छुक व्यक्तियों के लिए लगभग 25 रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा। जिनमें राज्य के बेरोजगार युवा भाग लेकर अपने लिए रोजगार के अवसर पैदा कर सकते हैं। 
  • इस योजना के माध्यम से राज्य के बेरोजगार युवा रोजगार प्राप्त कर सम्मान पूर्वक जीवन जीने का अवसर प्राप्त कर सकता है।
  • राज्य के पंजीकृत बेरोजगार युवा अपनी योग्यता के अनुरूप सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाओ या विभागों में सेवा के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।
  • पंजाब घर घर रोजगार एवं कारोबार मिशन पोर्टल के माध्यम से बेरोजगार युवा अपने आप को पंजीकृत कर रोजगार के अवसरों से संबंधित सूचना प्राप्त कर सकते हैं।
  • पंजाब सरकार ने 2020-21 के अंतर्गत 800 प्लेसमेंट शिवरो के आयोजन के माध्यम से 150000 युवओं को रोजगार के अवसर तलाश ने तथा 69600 बेरोजगारों युवाओं की कैरियर काउंसलिंग के माध्यम से मदद करने का लक्ष्य सुनिश्चित किया है। की मदद करने का लक्ष्य रखा है।
  • Ghar Ghar Rojgar Yojana 2021 के अंतर्गत राज्य के बेरोजगार युवाओ के साथ-साथ कर्मचारियों का चयन करने वाली कंपनियों एवं संस्थानों को भी पंजीकरण करने का अवसर प्रदान किया गया है। 
  • नियोक्ता रोजगार मेलों के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों का चयन कर सकते हैं।

[Jamabandi Punjab] Punjab Land Records Society (PLRS)

Ghar Ghar Rojgar Punjab  2021 के दस्तावेज़ (पात्रता )

पंजाब घर घर रोजगार एवं कारोबार मिशन 2021 के अंतर्गत भाग लेने वाले बेरोजगार युवाओं निम्नलिखित योग्यता मानदंड पूरे करना आवश्यक है।

  • आवेदक पंजाब का स्थायी निवासी होना आवश्यक है।
  • केवल राज्य के बेरोजगार शिक्षित युवा ही इस योजना में भाग ले सकते हैं।
  • आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • पहचान पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज होना चाहिए।
  • राज्य का निवासी सिद्ध करने के लिए निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • शैक्षणिक एवं कौशल प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
  • कम्युनिकेशन हेतु मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी होना चाहिए।
  • पासपोर्ट आकार का नवीनतम फोटो ग्राफ।

Ghar Ghar Rojgar Punjab  2022 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

अगर आप पंजाब के निवासी हैं तथा राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई  Ghar Ghar Rojgar Punjab  2021 के अंतर्गत आयोजित किए जाने वाले रोजगार मेलों में रोजगार के अवसर तलाश में चाहते हैं तो रोजगार मेला में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पंजाब घर घर रोजगार एवं कारोबार मिशन 2021 के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन/पंजीकरण के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • Ghar Ghar Rojgar Punjab  की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज नीचे दिए गए इंटरफ़ेस के अनुरूप खुल जाएगा। 
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर Click to registration का विकल्प दिखाई देगा। Click to registration के इस लिंक पर क्लिक करें।
  • आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा। 
  • पंजाब घर घर रोजगार योजनानए पेज में ड्रॉपडाउन सूची से उपयोगकर्ता के उस प्रकार का चयन करें जिसके लिए आप पोर्टल पर पंजीकरण करना चाहते हैं। 
  • अगर आप रोजगार की तलाश कर रहे हैं, तो ड्रॉपडाउन सूची से job seeker कल का चयन करें।
  • Job Seeker का चुनाव करते ही आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। आवेदन फार्म में दिए गए स्थान पर अपना प्रथम तथा अंतिम नाम को भरें।
पंजाब घर घर रोजगार योजना
  • दिए गए विकल्पों में से अपने लिंग का चुनाव करें तथा ड्रॉपडाउन सूची से अपनी शैक्षणिक योग्यता, जिले, कांस्टीट्यूएंसी का चुनाव करें।
  • दिए गए निर्धारित फील्ड में अपनी ईमेल आईडी तथा 10 अंकों के  मोबाइल नंबर को दर्ज करें। 
  • अपना 10 अंकों के मोबाइल नंबर को सही-सही भरें क्योंकि रजिस्ट्रेशन वेरिफिकेशन के लिए मोबाइल नंबर आवश्यक है।
  • अगर आप पंजाब घर घर योजना पोर्टल से रोजगार से संबंधित सूचनाएं प्राप्त करना चाहते हैं तो Yes का चुनाव करें अन्यथा No के विकल्प का चुनाव करें। 
  • Terms and conditions के बॉक्स को चेक करें और Submit के बटन पर क्लिक करें। 
  • Submit के बटन पर क्लिक करते ही, आपके मोबाइल नंबर पर यूजरनेम पासवर्ड तथा वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा। अत: अपना मोबाइल फोन पास अवश्य रखें।
  • वन टाइम पासवर्ड को वेरीफाई करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल कर प्राप्त हुए ओटीपी को निर्धारित स्थान पर भरें और वेरीफाई करें।
  • पंजाब घर घर योजना पोर्टल पर केवल वेरीफाई रजिस्टर्ड प्रयोगकर्ता ही लॉगइन कर सकते हैं।
  • पोर्टल पर एक बार सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद पंजाब घर घर रोजगार एवं कारोबार मिशन पोर्टल पर लॉगइन कर रोजगार मेला तथा रोजगार के अवसरों की सूचना प्राप्त कर सकते हैं।

Ghar Ghar Rojgar Punjab  2022 पोर्टल पर लॉगिन कैसे करे ?

अगर आप पंजाब के बेरोजगार युवा है और रोजगार के अवसर तलाशने के लिए सरकार द्वारा शुरू किए गए पंजाब घर घर योजना पोर्टल पर लॉग इन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम घर घर योजना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर लॉग इन करने के लिए click to login का का विकल्प दिखाई देगा। Click to Login इस विकल्प पर क्लिक करें।
  • Click to Login इस  विकल्प पर क्लिक करते ही लॉगइन पेज खुल जाएगा। अगर आप इस पोर्टल पर पहले से पंजीकृत है तो अपना यूजर नेम तथा पासवर्ड को दिए गए निर्धारित स्थान पर भरें।
  • Submit के बटन पर क्लिक करें। अगर आप इस पोर्टल पर पहले पंजीकृत नहीं है तो new user ? Click here to register with the portal के लिंक पर क्लिक करें और पहले पोर्टल पर अपने आप को रजिस्टर करें।
  • अगर आप इस पोर्टल में रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त कर लॉगइन करना चाहते हैं तो लॉगइन बटन के नीचे दिए गए login with OTP के लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा जिसमें अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को दर्ज करें और Get OTP के बटन पर क्लिक करें। 
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुए ओटीपी को दिए गए निर्देश स्थान पर भरकर वेरीफाई करें और सबमिट करें।
  • इस प्रकार दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आप ओटीपी के माध्यम से Ghar Ghar Rojgar Punjab  पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे।
Punjab ghar ghar rojgar yojana

पंजाब स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट ऑनलाइन कैसे करे?

पंजाब घर घर योजना पोर्टल पर जॉब सर्च कैसे करे ?

रोजगार के इच्छुक लाभार्थी नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर पोर्टल पर जॉब सर्च कर सकते हैं।

  • सर्वप्रथम पंजाब घर घर योजना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। 
पंजाब घर घर रोजगार योजना
  • होम पेज पर ही जॉब सेलेक्ट करने के लिए सर्च विकल्प दिया  गया है। 
  • सर्च सेक्शन में  ड्रॉपडाउन सूची से जॉब के प्रकार का चुनाव करें।
  • इसके बाद ड्रॉपडाउन सूची से अपने शैक्षणिक योग्यता का चुनाव करें। दिए गए कॉलम में अपने अनुभव का चुनाव करें।
  • अगर आप वर्तमान में कहीं पर नियुक्त है, तो उसकी जानकारी दिए गए निर्धारित कॉलम में भरें। 
  • Search Jobs के विकल्प पर क्लिक करें। आपके द्वारा दी गई सूचना के आधार पर जॉब्स की सूची आपके स्क्रीन पर खुल जाएगी।
  • आप हम पर से जॉब टाइटल तथा  ऑर्गेनाइजेशन के नाम के आधार पर भी जॉब सर्च कर सकते हैं।
  • इसके लिए जॉब टाइटल अथवा और गद ऑर्गेनाइजेशन के नाम को दिए गए निर्धारित कॉलम में भरें तथा सर्च जॉब के विकल्प पर क्लिक करें।
  • संबंधित जॉब्स से संबंधित तालिका स्क्रीन पर खुल जाएगी।

महिलाओं के लिए जॉब सर्च करने की प्रक्रिया

अगर कोई महिला इस पोर्टल के माध्यम से जॉब सर्च करना चाहती है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। 

  • सर्वप्रथम घर घर रोजगार योजना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर  job for women का लिंक दिखाई देगा।  इस लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुल जाएगा जहां दो विकल्प दिखाई देंगे।  जैसे प्राइवेट जॉब्स फॉर वूमेन, गवर्नमेंट जॉब्स फॉर वूमेन आदि।
  • अगर आप प्राइवेट जॉब फॉर वूमेन के लिंक पर क्लिक करेंगे तो महिलाओं के लिए प्राइवेट संस्था तथा कंपनियों की जॉब सूची खुल जाएगी।
  • अगर आप गवर्नमेंट जॉब्स फॉर वूमेन के लिंक पर क्लिक करते हैं तो सरकारी विभाग में महिलाओं से संबंधित रोजगार की सूची खुल जाएगी।
  • अगर आप इस सूची में दिए गए किसी भी जॉब्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो सूची के सामने दिए गए अप्लाई के लिंक पर क्लिक करें।
  • संबंधित जॉब का आवेदन पत्र खुल जाएगा। आवेदन पत्र में मांगी गई आवश्यक सूचनाओं को सही सही भरें और सबमिट करें।

पर्सन विद डिसेबिलिटी जॉब सर्च कैसे करें?

  • सर्वप्रथम Ghar Ghar Rojgar Punjab  की आधिकारिक वेब पोर्टल पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। 
  • होम पेज पर जॉब फॉर पर्सनल विद डिसेबिलिटी का विकल्प दिखाई देगा।
  • जॉब फॉर पर्सनल विद डिसेबिलिटी के लिंक पर क्लिक करें। एक नया पेज खुल जाएगा।
पर्सन विद डिसेबिलिटी जॉब सर्च
  • ड्रॉपडाउन सूची से जॉब के प्रकार, शैक्षणिक योग्यता, तथा अनुभव का चयन करें।
  • प्लेस ऑफ पोस्टिंग के स्थान पर अपनी पोस्टिंग के नाम को भरें। 
  • इसके बाद सर्च जॉब के बटन पर क्लिक करें। आपके द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के आधार पर जॉब की सूची स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।
  • अगर आप ऑर्गेनाइजेशन तथा जॉब टाइटल के नाम पर जॉब सर्च करना चाहते हैं तो दिए गए निर्धारित कॉलम में जॉब टाइटल तथा ऑर्गेनाइजेशन का नाम भरें और सर्च जॉब के बटन पर क्लिक करें।
  • जॉब के लिए आवेदन करने के लिए जॉब सूची में से अपनी पसंद का जॉब चुने और उसके सामने दिए गए अप्लाई के बटन पर क्लिक करें।

रोजगार देखने की मैनुअली प्रक्रिया क्या है?

  • सर्वप्रथम Ghar Ghar Rojgar Punjab  की आधिकारिक वेब पोर्टल पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। 
  • होम पेज पर जॉ हां करोब फॉर पर्सनल विद डिसेबिलिटी का विकल्प दिखाई देगा।
  • होम पेज पर जॉब सीकर मैनुअल का विकल्प दिखाई देगा। जॉब सीकर मैनुअल के इस लिंक पर क्लिक करें।
जॉब सीकर मैनुअल
  • जॉब सीकर मैनुअल के लिंक पर क्लिक करते ही जॉब से संबंधित सूचना पीडीएफ फॉर्मेट में स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी। 
  • इस सूची को डाउनलोड करें प्रिंट आउट ले और प्रिंटआउट से अच्छी तरह चेक कर आप अपने शैक्षिक योग्यता के अनुरूप जॉब का चयन कर सकते हैं।

एंपलॉयर मैनुअल देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम Ghar Ghar Rojgar Punjab  की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर एंपलॉयर मैनुअल का विकल्प दिखाई देगा। एंप्लॉयमेंट मैनुअल के लिंक पर क्लिक करें।
  • एंपलॉयर मैनुअल के लिंक पर क्लिक करते ही एंपलॉयर से संबंधित सूची स्क्रीन पर पीडीएफ फॉर्मेट में खुल जाएगी।
  • इस सूची को आप डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले सकते हैं।
एंपलॉयर मैनुअल

फीडबैक देने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम Ghar Ghar Rojgar Punjab  की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। होम पेज पर Give Feedback का विकल्प दिखाई देगा। 
  • Give Feedback के लिंक पर क्लिक करें। फीडबैक फॉर्म खुल जाएगा।
  • फीडबैक फॉर्म इन मांगी गई सूचनाओं को सही-सही भरें। 
  • फीडबैक बॉक्स में अपना फीडबैक टाइप करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
  • सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही Ghar Ghar Rojgar Punjab  पोर्टल पर आपका फीडबैक सबमिट हो जाएगा।

पंजाब घर घर रोजगार एवं कारोबार मिशन हेल्पलाइन नंबर

इस पोस्ट के माध्यम से पंजाब घर घर रोजगार एवं कारोबार मिशन पोर्टल के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई है। उपरोक्त लेख पढ़ने के बाद भी अगर किसी व्यक्ति को इस पोर्टल से संबंधित अधिक जानकारी की आवश्यकता है तो नीचे दिए गए फोन नंबर तथा ईमेल आईडी पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकता है।

Address 

Ground Floor, Punjab Mandi Board Building,

Sector 65A, SAS Nagar

  • 01725011186, 01725011185, 01725011184
  • pgrkam.degt@gmail.com

Read Also : – पीएसपीसीएल बिल पेमेंट रिसिप्ट और हिस्ट्री ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें?

Categories राज्य सरकार योजना, राज्यों की योजनाएं
Post navigation
PM eVIDYA Chennel
LIC Golden Jubilee Scholarship Scheme
  • D’mart Near Me
  • How to Find a Reliance Trends Near Me
  • [Register] MP SIS Registration 2022: Students Apply, Login Online
  • How To Get UAN Number?
  • GTU Student Portal Registration & Login 2022 | Reset Forgot Password
  • ENTERTAINMENT
  • UIDAI – Aadhar Card
  • केंद्रीय फेसिलिटी वेब पोर्टल
  • केंद्रीय योजना
  • केंद्रीय योजनाएं
  • फुल फॉर्म
  • बिजली वितरण बोर्ड/निगम
  • राज्य फेसिलिटी वेब पोर्टल
  • राज्य सरकार योजना
  • राज्यों की योजनाएं
  • विविध
March 2023
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
« Jul    
“हिन्दी अभिमान न केवल सरकारी योजनाओं के बारे में नई और विश्वसनीय जानकारी आपसे साझा करता है, बल्कि देश भर में बिजली प्रदाता कंपनियों और डिस्कॉम के बारे में विस्तृत जानकारी भी प्रदान करता है। “

DISCLAIMER:

Hindi Abhimaan provides content for informational purposes only. Our content is not aimed to be a substitute for professional advice, medical advice, treatment, or diagnosis.

  • Facebook
  • Instagram
  • Privacy Policy
  • Contact Us
  • Terms & Contitions
  • Disclaimer
© 2023 Hinदी Abhiमान • Built with GeneratePress