EPF Passbook Balance Check:-पीएफ मेंबर्स को अक्सर अपने प्रोविडेंट फंड के बैलेंस की जानकारी प्राप्त करना होता है। भारत सरकार ने प्रोविडेंट फंड मेंबर्स को इपीएफ पासबुक बैलेंस चेक(EPF Passbook Balance Check) करने की ऑनलाइन सुविधा प्रदान की है।
अब ईपीएफ मेंबर यूएएन पासबुक पोर्टल पर ईपीएफओ यूज़र आईडी तथा पासवर्ड की मदद से लॉगिन कर EPF Passbook Balance Check करने की सुविधा प्रदान की है। इस पोर्टल पर आप यूएएन आईडी तथा पासवर्ड की मदद से आसानी से लॉगिन कर सकते हैं, क्योंकि यूएएन पासबुक पोर्टल यूएएन अकाउंट के साथ जुड़ा हुआ है।
यूएएन पोर्टल पर इस्तेमाल किया जाने वाला ईपीएफओ पासवर्ड अब पासबुक पोर्टल पर EPF Passbook Balance Check करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
EPF Passbook Balance Check कैसे करें?
अगर आप पीएफ मेंबर है और अपनी EPF Passbook Balance Check करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स का अनुसरण कर आप आसानी से अपना EPF Passbook Balance Check कर सकते हैं।
Step 1: सर्वप्रथम इपीएफ इंडिया पासबुक पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। पासबुक पोर्टल का आधिकारिक पेज खुल जाएगा। इस वेबसाइट पर पहुंचने के लिए आप https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Step 2: इस लिंक पर क्लिक करते ही आपको कर्मचारी भविष्य निधि संगठन भारत सरकार के लॉगइन पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा। लॉगइन सेक्शन में अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर अर्थात UAN ID तथा Password दिए गए निर्धारित कॉलम में भरें।
यह भी पढ़े:- COVID-19 Vaccination Centres/Hospitals in Delhi
Step 3: दिए गए कैप्चा कोड को निर्धारित स्थान पर दर्ज करें और Login के बटन पर क्लिक करें। लॉगइन के बटन पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा। ध्यान रहे एक ही यूएएन अकाउंट में एक से अधिक मेंबर आईडी जुड़ी हुई हो सकती हैं।

Step 4: अगर आपके पास एक से अधिक member-id हैं, तो आप Select Member ID की ड्रॉपडाउन सूची से उस मेंबर आईडी का चुनाव करें जिसके लिए आप इपीएफ पासबुक बैलेंस चेक करना चाहते हैं।

Step 5: अगर आपके पास एक ही member-id है,तो अपनी मेंबर आईडी का चुनाव करें। EPF Passbook Balance Check करने के लिए “View Passbook(New Yearly)” के बटन पर क्लिक करें। “View Passbook(New Yearly)” के बटन पर क्लिक करते ही आपकी ईपीएफ पासबुक का विवरण स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।

Step 6: “View Passbook(OLD FUUL)” के बटन पर क्लिक करते हैं तो आपको ओल्ड पासबुक विकल्प के अंतर्गत आज तक का पूरा ईपीएफ पासबुक बैलेंस का विवरण स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे View Passbook (New Yearly) विकल्प के अंतर्गतक्लोजिंग बैलेंस कॉलम में भी देखा जा सकता है।

Step 7: ईपीएफओ पासबुक पोर्टल आपको EPF Passbook Balance Check करने के साथ-साथ इपीएफ पासबुक बैलेंस विवरण को डाउनलोड करने की अनुमति भी प्रदान करता है। इपीएफ पासबुक बैलेंस विवरण को डाउनलोड करने के लिए “Download Passbook” के लिंक पर क्लिक करें।

Step 8: आप जैसे ही “Download Passbook” के लिंक पर क्लिक करेंगेआपकी ईपीएफ पासबुक डाउनलोड के लिए तैयार हो जाएगी और एक पीडीएफ फाईल के रूप में स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी। जहां पर आपको आपके पीएफ अकाउंट से संबंधित समस्त प्रकार की ट्रांजैक्शंस का विवरण दिखाई देगा।
Step 9: जब आप स्टेप 6 और Step 7 की कार्रवाई कर रहे होते हैं, तो उस समय भी आपको ईपीएफ पासबुक डाउनलोड करने का पॉप अप मैसेज दिखाई देता है। अंतिम स्टेट के रूप में “Download File” क्लिक पर क्लिक करें। “Download File” के लिंक पर क्लिक करते ही आपके सिस्टम में ईपीएफ पासबुक पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगी जिसका आप प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।
इस प्रकार कोई भी ईपीएफ मेंबर अपना इपीएफ पासवर्ड और यूजर आईडी का इस्तेमाल कर ईपीएफ पासबुक पोर्टल से EPF Passbook Balance Check कर सकता है और उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट भी ले सकता है।यह भी पढ़े:- PICME Login & Registration and PICME Number