क्या आप अपने आस पास में ‘D’mart’ की तलाश कर रहे हैं?
अगर आप ‘D’mart Near Me’ की तलाश कर रहे है, तो आप सही प्लेटफार्म पर है!
इस प्लेटफॉर्म पर आपको ‘Nearest D’mart’ तलाशने के लिए अधिक मेहनत करने की आवश्यकता नहीं होगी।
‘Nearby D’mart’ का पता, दूरी और दिशा जानने के लिए बस नीचे दिए गए Google मानचित्र पर लाल रंग से प्रदर्शित किए गए पिन पर क्लिक करें।
लेकिन ध्यान रहे, Google Maps पर ‘D’mart Near Me’ की जानकारी लेने और उस स्थान पर जाने का निर्णय लेने से पहले यह सत्यापित अवश्य कर ले कि Google Maps पर प्रदर्शित ‘D’mart Near Me’ वास्तव में अभी भी Google Map में दी गई Location पर Exist करता हैं अथवा नही। यह सुनिश्चित करने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप को फोलो कर सकते है:-
Step 1: सर्वप्रथम ऊपर दिये गए Google मानचित्र पर दिए गए ‘Closest D’mart’ के Icon में से उस Icon पर क्लिक करे, जिसके बारे में आप जानना चाहते है।
Step 2: जैसे ही आप ‘D’mart Near Me’ के Icon पर क्लिक करेगें, Google Map के Top Left Side में सम्बंधित ‘D’mart’ के Address के साथ साथ ‘View Large Map’ का लिंक भी दिखाई देगा।
Step 3: जब आप ‘View Large Map’ के लिंक पर क्लिक करेगें, तो Google मैप बडे View के साथ आपके सिस्टम/मोबाइल की स्क्रीन पर खुल जाएगा। Left Side में आपको चुनिंदा ‘D’mart से सम्बंधित विवरण जैसे- Address, Closing Time, Website Address, Contact Number, Directions आदि भी दिखाई देगा।
Step 4: ‘D’mart’ के विवरण में दिए गए Contact नम्बर पर सम्पर्क कर आप यह पता कर सकते है कि वर्तमान में यह ‘D’mart’ दिए गए स्थान पर Exist करता है अथवा नही।
Step 5: एक बार यह सुनिश्चित हो जाए कि आपके द्वारा चुना गया ‘D’mart’ Google Map पर दिखाई गई Location पर Exist करता है, तो आप उस ‘D’mart’ पर Google Navigation की मदद से आसानी से पहुँच सकते है।
यह भी पढ़े:- VI Store Near Me कैसे चेक करें?
Online ‘D’mart Near Me’ के बारे में पता करे?
आप ‘Nearby D’mart’ की जानकारी Google Search Engine की मदद से प्राप्त कर सकते है। अगर आप गूगल सर्च इंजन की मदद से ‘D’mart Near Me’ की तलाश करना चाहते है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-
Step 1:- सर्वप्रथम अपने मोबाइल फोन अथवा पीसी System में कोई भी एक ब्राउज़र ओपन करें। ब्राउज़र में ‘गूगल सर्च इंजन टाइप’ करे। Enter का बटन दबाकर गूगल सर्च इंजन को ओपन करें।
Step 2: गूगल सर्च इंजन के सर्च बॉक्स में ‘D’mart Near Me’ टाइप करें और सर्च के आइकन पर क्लिक करें। अगर आप मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में लोकेशन के विकल्प को अवश्य ऑन कर ले।
Step 3: जैसे ही, आप सर्च के आइकन पर क्लिक करेंगे, ‘D’mart Near Me’ के सभी परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देंगे। यहां पर दिखाए गए परिणाम Distance के साथ दिखाई देंगे। यहाँ पर आपको ‘Nearby D’mart’ के दूरी तथा एड्रेस के साथ साथ ‘D’mart’ के स्टेटस के बारे में भी सूचना दिखाई देगी।
Step 4: ‘Closest D’mart’ तक पहुंचने के लिए आप ‘D’mart Near Me’ के गूगल परिणामों में से उस ‘D’mart’ का चुनाव करें, जिसकी आप विजट करना चाहते है।
Step 5: दिए गए Google परिणामो में आपको ‘Direction’ का link भी दिखाई देगा। ‘D’mart Near Me’ की लोकेशन पर पहुँचने के लिए ‘Direction’ के लिंक पर क्लिक करें।
Step 6: जैसे ही आप सम्बंधित D’mart के ‘Direction’ लिंक पर क्लिक करेंगे, गूगल मैप चुनिंदा लोकेशन के साथ खुल जाएगा। यहाँ पर आपको पूरा Route दिखाई देगा। अब आप गूगल मैप नेविगेशन की मदद लेकर ‘Nearest D’mart; तक पहुंच सकते हैं।
Just Dial Application के माध्यम से
जस्ट डायल एप्लीकेशन के माध्यम से भी आप ‘D’mart Near Me’ सर्च कर सकते हैं। अगर आप जस्ट डायल के माध्यम से ‘D’mart Near Me’ सर्च करना चाहते है, तो नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें।
Step 1: सर्वप्रथम अपने मोबाइल फोन में Just Dial एप्लीकेशन डाउनलोड करें और उसे ओपन करें अथवा जस्ट डायल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
Step 2: Just Dial के Homepage से अपने शहर की उस लोकेशन का चुनाव करे, जहाँ पर आप ‘Nearest D’mart’ Search करना चाहते है। Location का चुनाव करने के बाद Search for Anything, Anywhere in India के Search Box में ‘D’mart Near Me’ टाइप करें।
Step3: Search Box में Search Item का नाम दर्ज करने के बाद Search Icon पर Click करे। सर्च आइकन पर क्लिक करते ही ‘Nearest D’mart’ के परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगे।
Step 4: Just Dial आपको परिणामो को Filter करने की स्वीकृति देता है। स्क्रीन पर प्रदर्शित ‘D’mart Near me’ के परिणामों को आप टॉप रिजल्ट, पॉपुलर सिटी, दूरी, लोकेशन अथवा रेटिंग के आधार पर फिल्टर कर सकते हैं।
Step 5: अपनी सुविधानुसार किसी एक Filter का इस्तेमाल कर और Search करे। आपकी पंसद के मुतिबिक Nearest D’mart स्क्रीन पर दिखाई देगें। इस प्रकार कोई भी व्यक्ति आसानी से जस्ट डायल की मदद से ‘D’mart Near Me’ को सर्च कर सकता है।
यह भी पढ़े:- Patanjali Store Near Me कैसे चेक करें?