Delhi Ration Card Online Apply Kaise Kare

Delhi Ration Card

Delhi Ration Card Online Apply के बारे में जानने से पहले आपको बता दू कि दिल्ली राशन कार्ड (Delhi Ration Card) दिल्ली राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया एक आधिकारिक दस्तावेज हैं। राशन कार्ड, भारत सरकार द्वारा सन् 2013 में बनाये गए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA), 2013 के तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली (Public Distribution Service) के माध्यम से रियायती दरो पर अनाज खरीदने के लिए पात्र परिवारों को दिये जाते हैं।

दिल्ली सरकार द्वारा राशन कार्ड परिवार के मुखिया के नाम जारी करती है। परिवार के मुखिया से करीब सम्बंधी ही राशन कार्ड में अपना स्थान बना सकते है। समाज के विभिन्न तबको की आर्थिक परिस्थतियो को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार अलग अलग प्रकार के राशन कार्ड जारी करती है। राशन कार्ड की श्रेणी के आधार पर ही राशन कार्ड धारक को रियायती दर पर सामान उपलब्ध कराया जाता है।

राशन कार्ड एक प्रकार का दस्तावेज है, जो राज्यो सरकारो के खाद्य, आपूर्ति और उपभोक्ता मामला विभाग द्वारा दिया जाता है।  राशन कार्ड के पीछे सरकारो का उदेश्य राज्य में आर्थिक रूप से पिछडे नागरिकों को रियायती मूल्य पर भोजन और खाद्य पदार्थो की आपूर्ति करना है। किसी भी राज्य की तरह दिल्ली राशन कार्ड दिल्ली और पूरे देश में पहचान के प्रमाण के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में भी काम करता है।

मेरी यह पोस्ट दिल्ली में Delhi Ration Card Online Apply के साथ साथ राशन कार्ड में नाम व पते का विवरण बदलने की वर्तमान प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, आवश्यक दस्तावेज आदि के साथ- साथ आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान करने के सम्बंध में है।

Delhi Ration Card List 2020 कैसे चैक करे?

दिल्ली राज्य के खाद्य आपूर्ति विभाग के द्वारा राशन कार्ड के माध्यम से रियायती दरो पर खाद्य पदार्थ व अनाज पूर्ती की जाने वाले लोगो के नाम दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट में शामिल करती है। सरकार इसमें समय समय पर संशोधन भी करती रहती है। अगर आप अपना नाम दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट में देखने में परेशानी महसूस कर रहे है, तो इस लेख की सहायता से आसानी से राशन कार्ड लिस्ट देख सकेगें। राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए दो तरीके है।

First Way: –

यदि आपने भी Delhi Ration Card Online Apply किया है और अपना नाम  Delhi Ration Card List 2020 में देखना चाहते है, तो निम्न Steps को Follow करे –

Step 1: सबसे पहले आपको दिल्ली सरकार के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.fcs.delhi.gov.in पर जा सकते है और यहा पर Right Side Bar में दिये गये Citizen Corner में विभिन्न Options में से “ View Your Ration Card Details” पर Click करे। Click करते ही आपके सामने एक नया पेज View Your Ration Card Details का फॉर्म के साथ खुल जाऐगा।

www.fcs.delhi.gov.in
Delhi Card Ration List 2020

S

Step 2: नये पेज में मांगी गयी सूचनाएं Aadhar number of any family member, NFS Application ID, New Ration Card No. & Old Ration Card No. आदि मे से कोई एक सूचना सम्बंधित Columns में भरे। अगर आपके पास इन में से कोई भी सूचना नही है, तो फिर दूसरे तरीके को अपनाना होगा। जो में बाद में बताऊगाँ।

View Delhi Ration Card List 2020

Step 3: कोई भी एक सूचना भरकर जैसे ही आप Search के बटन पर Click करगें। आपके सामने आपके राशन कार्ड की Details Display हो जाऐगी। आप इस Details को या तो अपने System में सेव रख सकते है या फिर इसका Print Out ले सकते है।

Second Way: –

यदि आपने भी Delhi Ration Card Online Apply किया है और अपना नाम  Delhi Ration Card List 2020 में देखना चाहते है, तो निम्न Steps को Follow करे  –

Step 1: सबसे पहले आपको दिल्ली सरकार के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.fcs.delhi.gov.in के  लिंक पर Click करना होगा।

Step 2:  अगर आपके पास Aadhar number of any family member, NFS Application ID, New Ration Card No. & Old Ration Card No. आदि मे से कोई एक भी सूचना नही है, उपरोक्त Link पर ही जाए। इस Page पर आप www.fcs.delhi.gov.in > View Your Ration Card Details पर जाकर Search के नीचे दिये गये लिंक “Click Here to search by name of HOF, Father/Husband Name, House No. & Mobile No.” पर Click करके भी पहुँच सकते है।

Delhi Ration Card List 2020
View Delhi Ration Card List 2020

Step 3: जैसे ही आप उपरोक्त Link पर Click करते है, तो आपके सामने एक नया पेज आ जाऐगा। जिसमें उस व्यक्ति का नाम जिसका नाम आप राशन कार्ड में देख रहे है। अगर आप खुद है तो आपका नाम अगर किसी और का नाम देख रहे है, तो उसका नाम दिए गए Beneficiary Name (HOF) Column में भरे। इसके बाद अगले Columns में उसके पिता या पति का नाम, घर का पता व मोबाईल नम्बर दर्ज करे। अब Search के बटन पर Click करे।

Step 4: जैसे ही आप Search पर Click करते है, आपके सामने आपके राशन कार्ड की Details Display हो जाऐगी। जिसको आप Save य़ा Print Out कर सकते है।

Delhi Ration Card Online Apply कैसे करे?

अगर आप Delhi Ration Card Apply  करना चाहते है, तो आपको दिल्ली सरकार के द्वारा Delhi Ration Card Online Apply or  Offline Apply दोनो सुविधाएं प्रदान की है।

Delhi Ration Card Offline Apply: –  दिल्ली सरकार के पास offline राशन कार्ड का आवेदन करने के लिए निम्नलिखित Steps को Follow करे –

Step 1: सबसे पहले दिल्ली सरकार के FCS विभाग की आधिकारिक वेबसाईट https://fcs.delhi.gov.in पर जाकर Download कर सकते है।

Delhi Ration Card Online Apply

Step 2: दिल्ली Ration Card के लिए आवेदन पत्र Download करने के लिए आप सीधे Download पर Click करे। आपके पास नया पेज खुलेगा। जिसमें Application Form For NFSA 2013 पर Click करके Download कर सकते है।

Download Application From Online

Step 3: Print Out निकालने के बाद उपरोक्त आवेदन पत्र में दी गयी तमाम सूचनाओ जैसे name and address, family details, LPG Connection Details, Income Details & Bank Account information आदि को ध्यान से भरे।

Step 4: आवेदन पूरी तरह भरने के बाद आवेदन पत्र को सम्बंधित कार्यालय में जमा कराये और Acknowledgement Slip अवश्य प्राप्त करे।

Step 5: आवेदन जमा करने से पहले अच्छी तरह चैक करले कि आपने तमाम सूचनाएं ठीक से भर दी या नही। अगर आपने ठीक सूचना नही दी या आपका आवेदन अधूरा है, तो वह रद्द (reject) हो सकता है। सम्बधित विभाग के द्वारा आपकी Application में दिये गये तथ्यो की verification की जाऐगी। अगर आपके द्वारा दी गयी सूचनाओ से विभाग संतुष्ट है, तो वह आपको नया राशन कार्ड जारी कर देगा।

Step 6: सम्बधित विभाग के द्वारा आपकी Application में दिये गये तथ्यो की verification की जाऐगी। अगर आपके द्वारा दी गयी सूचनाओ से विभाग संतुष्ट है, तो वह आपको नया राशन कार्ड 15 दिन में जारी कर देगें।

Delhi Ration Card Online Apply: – दिल्ली सरकार के पास online राशन कार्ड का आवेदन करने के लिए निम्नलिखित Steps को Follow करे –

Step 1: Delhi Ration Card Online Apply करने के लिए सबसे पहले दिल्ली सरकार की खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए। अर्थात आप www.nfs.delhi.gov.in लिंक पर Click करे या फिर यह Google Chrome या अन्य किसी Web Browser में डालकर Enter करे। आपके सामने दिल्ली सरकार की उपरोक्त साईट का Dashboard Open हो जाऐगा।

Download Application From Online

Step 2: इस Web Portal के Home Page से आप अपने लिए भाषा Hindi/English का चुनाव कर सकते है। Home Page के Right Side Bar में दिये गये Citizen Corner के विभिन्न Options में से Apply online for Food Security (खाद्य सुरक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन) के लिंक पर क्लिक करे।

www.nfs.delhi.gov.in

Step 3: आपके सामने Citizen Login Form का एक नया पेज खुल कर आयेगा। अगर आप पहले से registered User है, तो आप अपना यूजर नाम, पासवर्ड और कैप्चा कोड भर कर लॉगिन पर क्लिक करे।

Delhi Ration Card Online Apply

Step 4: लेकिन, आप पहले से Registered user नही है, तो Login Button के नीचे लिखे Register के Link पर Click करे। आपके सामने एक सिटीजन रजिस्ट्रेशन फॉर्म (Citizen Registration Form) नाम का एक नया Page खुलेगा। जिसमे आपको Documents Type  में Drop Down Box से Aadhar Card या Voter ID Card में से किसी एक का चुनाव करे।

Citizen Registration Form

Step 5: इसके बाद दूसरे Column Documents Number में उस Document का Number भरना है, जिस Documents को आपने चुना है। इसके बाद नीचे दिये गए Captcha को Type of Security Code के Column में भरकर नीचे दिये गए statement को Check करेगें। आपके सामने Continue का Button आ जाऐगा। अब Continue के बटन पर Click करे।

Step 6: अब आप अपनी Login ID & Password का प्रयोग करते हुए New Ration Card Registration पर Click करना है। आपके सामने एक Application Form खुल जाऐगा। इस Application Form में मांगी गई तमाम सूचनाओ को सही सही भरे और साथ ही required documents को Upload भी करे। इसके बाद Submit के बटन पर Click करे।  Delhi Ration Card Online Apply के लिए आपका Registration हो जाऐगा।

Step 7: आपका Application Form Submit हो जाऐगा। उसका Acknowledgement receipt को Print करके अपने पास रख ले। क्योकि यह Application Status Check करने के काम आयेगी।

Step 8: Delhi Ration Card Online Apply करने के बाद विभाग से एक प्रतिनिधि आपके संपर्क करेगा और आगे की प्रक्रिया में आपकी सहायता करेगा। यदि आपके द्वारा प्रस्तुत सभी दस्तावेज सही हैं, तो राशन कार्ड आपके दिये गए पते पर बनकर आ जाऐगा।

अगर Delhi Ration Card Online Apply आप खुद नही कर सकते है, तो इसके लिए बहुत सी 3rd Party वेबसाइटें हैं, जो आपको आवेदन पत्र भरने और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने में आपकी सहायता करती हैं। आप इन 3rd Party वेबसाइट पर जा सकते हैं और एक बार फॉर्म जमा करने और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने के बाद आप राशन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं

Also Read: – 

Delhi Ration Card Online Apply Application का Status कैसे चैक करे –

Step 1: दिल्ली सरकार के Department of Food, Supplies and Consumer Goods की आधिकारी वेबसाईट www.nfs.delhi.gov.in पर जाए।

Download e-ration card Delhi

Step 2: Home Page के Right Side Bar में दिये गये Citizen Corner के विभिन्न Options में से Track Food Security Application के Option पर क्लिक करे।

Track your food security card

Step 3: आपके सामने Track Your Food Security Application Form का एक नया पेज खुल जाऐगा। Form में मांगी गई सूचनाएं Aadhar number of any family member, NFS Application ID, New Ration Card No. & Old Ration Card No. आदि मे से कोई एक दर्ज कर Search के button पर Click करे। आपके सामने आपके  Delhi Ration Card Online Apply Application Form की Status Report सामने आ जाऐगी। जिसे आप Print Out भी कर सकते है।

Delhi Govt. द्वारा जारी राशन कार्डो के प्रकार –

दिल्ली सरकार दिल्ली के लोगो आर्थिक स्थिति के आधार पर 4 प्रकार के राशन कार्ड जारी करती है-

APL Ration Cards– दिल्ली सरकार द्वारा यह राशन कार्ड अपने उन नागरिको को दिया जाता है, जो भारत सरकार के Family Income Planning Commission द्वारा निर्धारित गरीबी रेखा लाईन से ऊपर है। इस राशन कार्ड का रंग हरा होता है। इनको महीने में प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम राशन मिलता है।

BPL Ration Card –दिल्ली सरकार द्वारा यह राशन कार्ड अपने उन नागरिको को दिया जाता है, जो भारत सरकार के Family Income Planning Commission द्वारा निर्धारित गरीबी रेखा लाईन (Below Poverty Line- BPL) से नीचे है। इस राशन कार्ड के माध्यम से लोग रियायती दर 13.50 रूपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से 2KG चीनी, 13.67 रूपये प्रति लीटर के हिसाब से 7 लीटक मिट्टी का तेल व 20 रूपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से 2.5 KG दाल आदि खरीद सकते है।

Antyodaya Anna Yojana (AAY) राशन कार्ड – दिल्ली सरकार द्वारा यह राशन कार्ड अपने उन नागरिको को दिया जाता है, जो अन्य तबको की बजाया आर्थिक रूप से अत्यधिक कमजोर है और जिनके पास आय का कोई स्थायी स्रोत नही है। इस कार्ड के माध्यम से लाभार्थी, ₹2 प्रति किलोग्राम के हिसाब से 35 किलोग्राम गेहूँ, 13.50 रूपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से 2KG चीनी, 13.67 रूपये प्रति लीटर के हिसाब से 7 लीटर मिट्टी का तेल व 20 रूपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से 2.5 KG दाल आदि खरीद सकते है।

Anpurana Ration Card –य़ह राशन कार्ड दिल्ली राज्य सरकार द्वारा 65 साल से अधिक उम्र के उन बुजर्गो को दिया जाता है जिनके पास आय का कोई साधन ना हो। इस राशनकार्ड के आधार पर उनको रियायती दर पर खाद्य पदार्थ व अनाज के रूप में 10kg चावल उपलब्ध कराया जाता है।

Delhi Ration Card के लिए Eligibility Criteria क्या है?

दिल्ली सरकार के अनुसार जो भी नागरिक दिल्ली का राशन कार्ड बनवाना चाहते है। उनके पास निम्नलिखत कागजात का होना जरूरी है –

  • आवेदक दिल्ली का निवासी हो और उसका परिवार दिल्ली में ही रहता हो।
  • आवेदक के पास किसी अन्य राज्य का राशन कार्ड नही होना चाहिए।
  • आवेदन करने वाला समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों से होना चाहिए।
  • हाल ही में राज्य के बाहर से शादी करके आये पति या पत्नी राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • शादी करके बाहर जाने वाले जोड राशन कार्ड से अपना नाम कटवा सकते है।

Ration Card DELHI   के लिए required documents-

दिल्ली सरकार के अनुसार दिल्ली में नये राशन कार्ड के लिए आवेदन करने वाले के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना जरूरी है – देना चाहते है, तो आपको इसके लिए आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित दस्तावेज भी जमा कराने होगें –

  • राज्य सरकार द्वारा अधिकृत आवेदन पत्र
  • हाल ही में खिचे हुए passport size photograph ( ध्यान रहे परिवार के मुखिया की फोटो किसी राजपत्रित अधिकारी/MLA/MP/Municipal Councilor से सत्यापति अवश्य हो।)
  • उम्र प्रमाण पत्र (आवेदन का जन्म प्रमाण पत्र या स्कूल लिविंग)
  • परिवार का आय प्रमाण पत्र (परिवार की आय सरकार द्वारा निर्धारित मानदंण्डो के अनुरूप हो यदि वह Value Base कार्ड चाहता है)
  • पहचान पत्र (मतदान पहचान पत्र, ड्राईविग लाईसेंस, आधार कार्ड आदि)
  • प्रधान या वार्ड काउन्सलर की तरफ से Self Declaration and Certificate
  • मोबाईल नम्बर व Emial ID (Optoinal)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • Rent agreement अगर आवेदक किराये के मकान में रहता है।
  • परिवार के सदस्यो का पूरा विवरण
  • 10 साल से छोटे बच्चो का जन्म प्रमाण Proof
  • पूराने राशन कार्ड की हस्तान्तरण Certificate
  • आधार कार्ड

Delhi Ration Card Download कैसे चैक करे –

Step 1: दिल्ली सरकार के Department of Food, Supplies and Consumer Goods की आधिकारी वेबसाईट www.nfs.delhi.gov.in पर जाए।

Download your e-ration Card

Step 2: Home Page के Right Side Bar में दिये गये Citizen Corner के विभिन्न Options में से Get e-Ration Card के Option पर क्लिक करे।

Download your e-ration Card

Step 3: आपके सामने Form of Downloading and Printing e-Ration Card का एक नया पेज खुल जाऐगा। Form में मांगी गई सूचनाएं (i)Ration Card No., (ii)Name of the Head of Family(HOF), (iii)Aadhaar No. of HOF/NFS ID, (iv) Year of Birth of HOF और (v) Mobile No. as given in the NFS Application or Registered later in NFS website आदि भरकर Continue के button पर Click करे। आपके सामने आपके e-Ration Card की Details आ जाऐगी। जिसे आप Download/Print कर सकते है।

Delhi Ration Card से सम्बंधित FAQs-

Q-1. अगर किसी के पास राशन कार्ड नही है, तो क्या दिल्ली सरकार से बिना राशन कार्ड के लाभ ले सकता है?

उत्तर – हाँ, इस सम्बंध में दिल्ली सरकार ने दिल्ली में रहने वाले उन लोगो के लिए सब्सिडी वाले खाद्यान्न और आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध कराने की एक विशेष योजना की घोषणा की है, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है।

Q-2. दिल्ली में Delhi Ration Card Online Apply करने के लिए कौन कौन से Documents जरूरी है?

उत्तर – दिल्ली में Delhi Ration Card Online Apply करने के लिए Passport Size Photographs, Aadhar Card & PAN Card जरूरी है।

Q-3. नया राशन कार्ड प्राप्त करने में कितना समय लगता है?

उत्तर – जब आप अपना Delhi Ration Card Online Apply सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा कर देते है। तो आवेदन व दस्तावेजो के सत्यापन की कार्यवाही पूरी होने के बाद 15 दिन के अन्दर अन्दर आपको राशन कार्ड जारी कर दिया जाता है।

Q-4. दिल्ली में Delhi Ration Card Online Apply/Offline Apply करने के लिए Application Form किस आधिकारिक Website से Download किया जा सकता है?

उत्तर – अगर आप दिल्ली में राशन कार्ड के लिए Apply करना चाहते है, तो दिल्ली सरकार के Department of Food, Supplies and Consumer Goods की आधिकारी वेबसाईट www.nfs.delhi.gov.in पर जाए। यहाँ पर आपको सभी जानकारियाँ मिल जाऐंगी।

मुझे विश्वास है कि मैंने अपनी तरफ से “Delhi Ration Card Online Apply” विषय पर सम्पूर्ण जानकारी आपके समक्ष रखी है। आप लोगो को राशन कार्ड के बारे में पूरी जानकारी हो गयी होगी और इससे सम्बंधित तमाम शंकाए खत्म हो गयी होगी। आप सभी पाठको से मेरी विनती है कि अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो, रिश्तेदारो व आस-पडौस में Share जरूर करे। ताकि वे भी Ration Card से सम्बंधित तथ्यो से परिचित हो सके।

अगर आपको इस पोस्ट के सम्बंध में अब भी कोई संदेह है, तो मुझे Comment Box में जरूर लिखे। मैं आपकी शंका को दूर करने की हर सम्भव कोशिश करूँगा।

Ration Card

Telangana Ration Card

Karnataka Ration Card

Bihar Ration Card

UP Ration Card

HP Ration Card

Haryana Ration Card

Rajasthan Ration Card

Jharkhand Ration Card

Comments are closed.