DDA Housing Scheme 2022: सस्ती दर पर पाये DDA के1354 फ्लैट्स
DDA Housing Scheme 2022 | डीडीए हाउसिंग स्कीम |DDA Housing Scheme Apply Online | DDA Housing Scheme 2021 Registration | DDA Flats Booking Scheme
DDA Housing Scheme – वर्तमान में महँगाई दर अधिक होने की वजह से आम लोगों को दिल्ली में रहने के लिए मकान खरीदना लगभग असंभव हो गया है। लोगों की इसी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा डीडीए हाउसिंग स्कीम (DDA Housing Scheme) के तहत सस्ती दरों पर फ्लैट्स उपलब्ध करवाए जाते हैं। इस योजना के अंतर्गत दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा समाज के सभी वर्गों के लिए सस्ती दरों पर फ्लैट्स उपलब्ध करवाए जाएंगे।
DDA Housing Scheme के अंतर्गत दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा सस्ती दरों पर उपलब्ध कराए जाने वाले फ्लैट का आवंटन लकी ड्रा के आधार पर किया जाता है। दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा इस योजना में समाज के लगभग सभी वर्गों जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, विधवा महिला व सामान्य वर्ग आदि को शामिल किया जाता है। डीडीए हाउसिंग स्कीम लकी ड्रा का हिस्सेदार बनने के लिए आवेदन करना आवश्यक होता है।
अगर आप दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा जारी DDA Housing Scheme 2021के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं या योजना के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं, तो मेरे इस पोस्ट को अंत तक पढ़े। इस आर्टिकल के माध्यम से डीडीए हाउसिंग स्कीम के उद्देश्य, लाभ, पात्रता मानदंड, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया तथा अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान करूंगा।
Key Highlights of DDA Housing Scheme 2022
योजना का नाम | DDA Housing Scheme 2021 (डीडीए हाउसिंग स्कीम 2021) |
योजना से संबंधित विभाग | दिल्ली विकास प्राधिकरण |
योजना की घोषणा | उप राज्यपाल दिल्ली द्वारा |
योजना का उद्देश्य | समाज के सभी वर्गों को सस्ती दरों पर मकान उपलब्ध करवाना। |
योजना के लाभार्थी | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के निवासी |
आवेदन की प्रारंभ तिथि | 2 जनवरी 2021 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 16 फरवरी 2021 |
योजना वर्ष | 2021- 22 |
आधिकारिक पोर्टल | http://www.dda.org.in/ |
DDA Housing Scheme 2022
दिल्ली विकास प्राधिकरण लोगों की सस्ते घर प्राप्त करने की इच्छा को ध्यान में रखते हुए डीडीए हाउसिंग स्कीम 2021 की शुरुआत की है। योजना की शुरुआत दिल्ली के उपमुख्यमंत्री श्री अनिल बैजल ने दिसंबर 2020 में की थी इस योजना के अंतर्गत दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा समाज के सभी वर्गों के लिए सस्ती दरों पर फ्लैट्स उपलब्ध करवाए जाएंगे।
DDA Housing Scheme 2021 के अंतर्गत दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा दिल्ली के निवासियों के लिए दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों जैसे द्वारका, जसोला, मंगला पुरी, रोहिणी तथा बसंत विहार आदि पर स्थित 1354 फ्लैट को शामिल किया गया है। जिनमें से 254 Flats HIG, 757 Flats MIG, 53 Flats LIG और 291 Flats EWS कोटे के है। इन 1354 फ्लैट्स में से 215 फ्लैट्स जसोला विहार -साइन बाग मेट्रो स्टेशन व 15 फ्लैट वसंत कुंज में स्थित है, जो Higher Income Group के लिए है।
इस योजना में 352 फ्लैट द्वारका सेक्टर 19 बी में, 348 द्वारका सेक्टर 16B में व 4 वसंत कुंज में स्थित है, जो मिडल इनकम ग्रुप (Middle Income Group) के लिए है तथा 276 द्वारका मंगोलपुरी में अवस्थित है, जो लोअर इनकम ग्रुप (Economic Weaker Group) के लिए है। डीडीए द्वारा इन फ्लैट का आवंटन लकी ड्रा के आधार पर किया जाएगा। दिल्ली विकास प्राधिकरण ने योजना में लगभग समाज सभी वर्गों जैसे को शामिल किया है। डीडीए हाउसिंग स्कीम लकी ड्रा का हिस्सेदार बनने के लिए आवेदन करना आवश्यक है।
DDA Housing Scheme 2022 Schedule
आवेदन की शुरुआत तिथि | 2 जनवरी 2021 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 16 फरवरी 2021 |
आवेदन के लिए पेमेंट जमा कराने की अंतिम तिथि | 16 फरवरी 2021 |
लकी ड्रा की तिथि | 16 फरवरी के बाद जारी की जाएगी |
लकी ड्रा में ऐसे सफल आवेदकों की जमा राशि की वापसी | लकी ड्रा के के 30 दिन बाद तक |
फ्लैट एलॉटमेंट | डीडीए द्वारा बाद में जारी की जाएगी |
फ्लैट का कब्जा | एलोकेशन के बाद पहली किस्त का भुगतान करने पर |
Delhi Ration Card Online Apply
DDA Awaas Software For DDA Housing Scheme 2022
दिल्ली विकास प्राधिकरण ने डीडीए हाउसिंग प्रोजेक्ट 2021 के सफल क्रियान्वयन के लिए Awaas Software को भी लॉन्च किया है। इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से DDA Housing Scheme 2021 से संबंधित पेमेंट से लेकर पोजीशन तक के सभी काम किए जाएंगे। योजना के लिए आवेदन पत्र भी डीडीए आवास सॉफ्टवेयर के माध्यम से ही ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे यह कह दिया।
इस सॉफ्टवेयर का प्रयोग दिल्ली विकास प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही किया जा सकता है। Execution of Conveyance Deeds के लिए आवेदक को दिल्ली विकास प्राधिकरण के ऑफिस में ही जाना होगा। दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा डीडीए हाउसिंग स्कीम 2021 के अंतर्गत अधिमान्य स्थान शुल्क (preferential location charges) नही लिया जाएगा।
Computer लकी ड्रा द्वारा फ्लैट अलॉट हो जाने के बाद 90 दिन के अंदर अंदर यूनिट कॉस्ट आवेदक को डीडीए के पास जमा करवानी होगी। Allottee को डीडीए द्वारा डीडीए आवास सॉफ्टवेयर के माध्यम से फ्लैट का Digitally signed Possession Letter ऑनलाइन प्रदान किया जाएगा। Allottee द्वारा तमाम आवश्यक कागजात की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी आवाज सॉफ्टवेयर के माध्यम से अपलोड की जाएंगी। Allottee को Physical Possession & Deed execution date ऑनलाइन माध्यम से प्रदान की जाएगी।
DDA Housing Scheme 2022 Flat List
दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा DDA Housing Scheme 2021 के अंतर्गत कुल 1354 फ्लैट्स को शामिल किया गया है, जिन 1350 प्लेट जसोला, वसंत कुंज, द्वारका तथा मंगलापुरी में अवस्थित है। जिनमें से लगभग 254 Flats HIG, 757 Flats MIG, 53 Flats LIG और 291 Flats EWS वर्ग के कोटे के है। डीडीए हाउसिंग स्कीम के अंतर्गत पोजीशन लेने के बाद Alottee 5 साल तक किसी अन्य व्यक्ति को ट्रांसफर नहीं कर सकता है। दिल्ली विकास प्राधिकरण हाउसिंग स्कीम के अंतर्गत फ्लैट की लिस्ट इस प्रकार है।
Category | Number of flats | Area |
EWS | 291 | Jasola,Vasant Kunj, Dwarka & Manglapuri |
LIG | 52 | Vasant Kunj, Dwarka & Manglapuri Jasola |
MIG | 757 | Jasola,Vasant Kunj, Dwarka & Manglapuri |
HIG | 254 | Jasola,Vasant Kunj, Dwarka & Manglapuri |
दिल्ली की झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले व्यक्तियों को in-situ Project के अंतर्गत आवास उपलब्ध करवाए जाएंगे। बिल्डरों की 40% भूमि के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत, एफएआर को 300 कर दिया गया है। क्योकि पहले कम एफएआर के कारण निवेशक इन-सीटू परियोजनाओं में रुचि नहीं लेते थे। गाजीपुर में अपशिष्ट निपटान संयंत्र स्थापित करने के लिए दक्षिणी दिल्ली नगर निगम को 8049 वर्ग मीटर भूमि के लिए डीएनए भी दिया गया है।
DDA Housing Scheme 2021 Flat Cost List
दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा DDA Housing Scheme 2022 के अंतर्गत बिक्री किए कराए जाने वाले 215 3BHK HIG फ्लैट्स, जो जसोला में स्थित है, की कीमत 1.7 करोड़ रुपए से 2.14 करोड रुपए रखी गई है जबकि वसंत कुंज में स्थित 13 HIG 3BHK फ्लैट की कीमत 1.43 करोड रुपए से 1.72 करोड रुपए रखी गई है। दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा जारी DDA Housing Scheme 2021 को Pradhan Mantri Awas Yojana-Housing for All(Urban) के अंतर्गत Credit Linked Subsidy Scheme से जोडते हुए सब्सिडाइज किया जाएगा।
डीडीए हाउसिंग स्कीम के अंतर्गत ली जाने वाली कीमत के अंदर जमीन की कीमत साथ-साथ कंस्ट्रक्शन और अन्य सर चार्ज भी शामिल हैं। लकी ड्रा में नाम आ जाने के बाद आवेदक को 90 दिन के अंदर यूनिट कॉस्ट जमा करवानी आवश्यक है। दिल्ली विकास प्राधिकरण हाउसिंग स्कीम के अंतर्गत फ्लैट की आवेदन शुल्क कैटेगरी वार इस प्रकार है।
Category | Amount |
Higher Income Group | Rs 2 Lacs |
Middle Income Group | Rs 2 Lacs |
Lower Income Group | Rs 1 lacs |
Economically Weaker Section | Rs 25 Thousands |
DDA Housing Scheme 2021 को डीडीए के चेयरमैन उप राज्यपाल श्री अनिल बैजल द्वारा आधिकारिक रूप से 2 जनवरी 2021 को लॉन्च किया जा चुका है। योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक अंतिम तिथि 16 फरवरी 2021 तक आवेदन कर सकता है। योजना के आरंभ होने के 10 दिन के अंदर डीडीए हाउसिंग स्कीम के अंतर्गत 8000 से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।
DDA Housing Scheme 2022 का उद्देश्य
दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा DDA Housing Scheme 2022 को शुरू करने के पीछे मुख्य उद्देश्य उन लोगों के लिए आवास उपलब्ध करवाना है, जो आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने की वजह से दिल्ली में मकान नहीं खरीद पाते हैं। वीडियो द्वारा डीडीए हाउसिंग स्कीम 2022 के अंतर्गत सस्ती दरों पर मकान उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, ताकि प्रत्येक व्यक्ति के पास अपना खुद का घर हो सके। इस योजना के पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति को सस्ती दर पर उपलब्ध कराना है ताकि कोई भी व्यक्ति घर के भी घर ना रहे। DDA Housing Scheme 2022 के अंतर्गत ना केवल मिडिल व गरीब वर्ग के लिए सस्ती दरों पर मकान उपलब्ध करवाए जा रहे हैं बल्कि हायर इनकम ग्रुप के लिए भी सस्ती दरों पर फ्लैट्स उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
DDA Housing Scheme 2022 आवश्यक दस्तावेज व पात्रता मानदंड
- आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक हो।
- आवेदक की उम्र 18 साल या उससे अधिक हो।
- जिन लोगों ने डीडीए हाउसिंग स्कीम के अंतर्गत पहले ही घर प्राप्त कर लिया है, वह इस योजना के पात्र नहीं हैं।
- आवेदक का निवास प्रमाण पत्र।
- आवेदक का आधार कार्ड।
- पैन कार्ड।
- मोबाइल नंबर।
- नवीनतम एवं पासपोर्ट आकार के फोटो।
DDA Housing Scheme 2022 का लाभ
- दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा DDA Housing Scheme 2021 भी गरीब लोग उठा पाएंगे जो अपना घर खरीद पाने में असमर्थ थे।
- दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा योजना के अंतर्गत ₹500000 तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- डीडीए हाउसिंग स्कीम 2021 के द्वारा प्रदान किए जाने वाले Flats में ना केवल पार्किंग की सुविधा मिलेगी बल्कि लिफ्ट की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई हैं।
- दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा पारदर्शिता के लिए कंप्यूटर के माध्यम से ड्रा निकाला जाएगा जिसमें चीटिंग की संभावना ना के बराबर होगी।
- राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के निवासियों को सस्ती दरों पर मकान उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
- डीडीए हाउसिंग स्कीम के अंतर्गत मकान प्राप्त कर बहुत से लोगों का दिल्ली शहर में अपना घर का सपना पूरा हो जाएगा।
- इस योजना के अंतर्गत आवेदक अतिरिक्त शुल्क के साथ अपनी मनपसंद लोकेशन का चुनाव कर सकता है।
DDA Housing Scheme Mode of Payment
दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा DDA Housing Scheme 202 को पूर्णतया ऑनलाइन कर दिया गया है। आवेदक अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकता है तथा Application Fee को भी ऑनलाइन जमा करवा सकता है। पहले हाउसिंग स्कीम के अंतर्गत बैंकों को पेमेंट के लिए लिंक उपलब्ध करवाया जाता था। लेकिन दिल्ली विकास प्राधिकरण ने डीडीए आवास सॉफ्टवेयर को Developed कर लिया है जिसके माध्यम से डीडीए के आवाज सॉफ्टवेयर पोर्टल पर तमाम पेमेंट ऑनलाइन रिसीव की जाएंगे।
जो व्यक्ति दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा लाई गई डीडीए हाउसिंग स्कीम 2021 के अंतर्गत अपनी पसंद की लोकेशन के लिए बुकिंग करना चाहते, उन्हें अतिरिक्त फीस चुकानी होगी। दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा यह अतिरिक्त शुल्क फ्लैट के फ्लावर, लोकेशन व ग्रीन एरिया के आधार पर तय की जाएगी। अभी तक डीडीए द्वारा अतिरिक्त शुल्क का निर्धारण नहीं किया गया है। दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट से जुड़े लोगों के लिए अपनी पसंद का लोकेशन बुक करने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।
DDA Housing Scheme 2021 Concession
दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा DDA Housing Scheme 2021 को खासकर उन लोगों के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है, जो आर्थिक परेशानियों की वजह से दिल्ली में अपना घर नहीं खरीद पा रहे थे। इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले लोगों को ₹500000 तक का कंसेशन दिया गया है। ताकि प्रत्येक व्यक्ति अपना खुद के मकान का सपना साकार कर सकें। दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा डीडीए हाउसिंग स्कीम के अंतर्गत विधवा महिलाओं के लिए नरेला में रोहिणी में 1000 से अधिक फ्लैटों का निर्माण किया जा रहा है , जो उन्हें 40% सस्ती दरों पर उपलब्ध करवाए जाएंगे। डीडीए फ्लैट्स एप्लीकेशन कंसेशन फीस तालिका इस प्रकार है।
Category | Application Fees |
Economically weaker section | ₹25,000/- |
Lower-income group | ₹1,00,000/- |
Middle-income group and high-income group | ₹2,00,000/- |
For 1 BHK | ₹15,000/- |
DDA Housing Scheme ऑनलाइन आवेदन
दिल्ली विकास प्राधिकरण ने वर्ष 2020 के लिए डीडीए हाउसिंग स्कीम की शुरुआत कर दी है। योजना के लिए 2 जनवरी 2021 से आवेदन प्रारंभ कर दिया गया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 फरवरी 2021 है। जो व्यक्ति डीडीए हाउसिंग स्कीम के अंतर्गत मकान प्राप्त करना चाहते हैं, वे दिल्ली विकास प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन अपना आवेदन जमा करा सकते हैं।
अंतिम तिथि के बाद योजना के अंतर्गत किए गए तमाम आवेदनों को एकत्रित कर कंप्यूटर के माध्यम से ड्रा निकाला जाएगा। कंप्यूटर ड्रा बिल्कुल पारदर्शी होगा जिसमें किसी प्रकार की कोई धांधली बाजी नहीं की जा सकती है।
Pradhan Mantri Berojgari Bhatta Yojana
DDA Housing Scheme 2022 के अंतर्गत पंजीकृत बैंक
दिल्ली विकास प्राधिकरण ने डीडीए हाउसिंग स्कीम 2022 के अंतर्गत पेमेंट के रूप में निम्नलिखित राष्ट्रीयकृत बैंको को अपने साथ जोड़ा है।
- कोटक महिंद्रा बैंक
- इंडसइंड बैंक
- यस बैंक
- एचडीएफसी बैंक
- आई सी आई सी आई बैंक
- एक्सिस बैंक
- आईडीबीआई बैंक
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
DDA Housing Scheme 2022 की आवेदन प्रक्रिया
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के अंतर्गत आने वाले नागरिक दिल्ली विकास प्राधिकरण की डीडीए हाउसिंग स्कीम 202 के अंतर्गत सस्ती दर पर फ्लैट्स प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम दिल्ली विकास प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। डीडीए की ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- DDA Housing Scheme 2022 के अंतर्गत आवेदन करने के लिए मुख्य तौर पर 3 स्टेप्स (i) Registration (ii) Fill the Online Application Form (iii) Online Payment को फॉलो करना होगा।
- Home Page पर DDA Housing Scheme 2021 का विकल्प दिखाई देगा। इस विकल्प पर क्लिक करें।
- आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा, जहां Login For Applicant विकल्प दिखाई देगा। लॉगइन फॉर एप्लीकेंट के विकल्प पर क्लिक करें, लॉगइन पेज खुल जाएगा।
- अगर आप पहले से पंजीकृत हैं और आपके पास User ID & Password है, तो लॉगइन पेज पर User ID (पैन कार्ड नंबर आपका डिफ़ॉल्ट रूप से user-id होगा) और Password भरे।
- इसके बाद Request for OTP के बटन पर क्लिक करें और ओटीपी नंबर भरकर लॉगिन करें।
- अगर आप पहली बार प्रयोग कर रहे हैं तो Request For OTP के नीचे दिए गए “New User Register Hare” के विकल्प पर क्लिक करें। Registration Form खुल जाएगा।
- पंजीकरण फॉर्म में मांगी गई सूचनाएं Name Title, Name, Email ID, Mobile No., Pan Card No., Date of Birth, Aadhar No. और Gender को भरे।
- Request for OTP की बटन पर क्लिक करें। आपके पास एक ओटीपी आएगा। ओटीपी को निर्धारित कॉलम में भरें और सबमिट करें।
- इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड आपके रजिस्टर्ड मोबाइल और ईमेल पर भेज दी जाएंगे।
- इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड का प्रयोग करते हुए लॉगिन करें। आपके समक्ष पंजीकरण फॉर्म (Registration Form) खुल जाएगा।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई तमाम सूचनाएं जैसे Personal Details, Bank Details & Address Details आदि भरे। इसके बाद अपना हस्ताक्षर और फोटोग्राफ अपलोड करें।
- इसके बाद Declaration के Check Box पर Tick करे। इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सबमिट करें। आपके समक्ष registration number, date & registration fees के साथ नया पेज खुल जाएगा।
- यहां नेट बैंकिंग का प्रयोग कर NEFT/RTGS के माध्यम से आवेदन की शुल्क भर सकते हैं। Payment के विकल्प पर क्लिक करते ही application number, amount & payment के विकल्प के साथ नया पेज खुल जाएगा।
- पेमेंट प्रोसेस पूरी हो जाने के बाद पेमेंट रिसिप्ट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी जिसका आप प्रिंटआउट लेकर भविष्य में इस्तेमाल कर सकते हैं।
DDA Housing Scheme लॉगइन की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम दिल्ली विकास प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। डीडीए की ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर DDA Housing Scheme 2021 का विकल्प दिखाई देगा। इस विकल्प पर क्लिक करें।
- आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा, जहां Login For Applicant विकल्प दिखाई देगा। लॉगइन फॉर एप्लीकेंट के विकल्प पर क्लिक करें, लॉगइन पेज खुल जाएगा।
- अगर आप पहले से पंजीकृत हैं और आपके पास User ID & Password है, तो लॉगइन पेज पर User ID (पैन कार्ड नंबर आपका डिफ़ॉल्ट रूप से user-id होगा) और Password भरे।
- इसके बाद Request for OTP के बटन पर क्लिक करें और ओटीपी नंबर भरकर लॉगिन करें।
- सफलतापूर्वक लोगिन करने के बाद डीडीए हाउसिंग स्कीम 2021 के अंतर्गत 1354 फ्लैट के लिए प्रिसक्राइब्ड लोकेशन पर आवेदन कर सकते हैं।
Pradhan Mantri Karam Yogi Maandhan Scheme
DDA Housing Scheme Payment की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम दिल्ली विकास प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। डीडीए की ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर Payment का विकल्प दिखाई देगा। इस विकल्प पर क्लिक करें।
- Payment के विकल्प पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा, जहां पर online payment for DDA flats/plot /group Housing property / cooperative society / unauthorised colonies का विकल्प दिखाई देगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
- आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा, जहां Menu में दिए गए Make Payment(If Challan if Generated) का विकल्प दिखाई देगा। इस विकल्प पर क्लिक करें।
- Login Page खुल जाएगा। जहाँ पर DDA Flats & Group Housing Flats & Plots में से जिसके लिए Payemnt करनी है, उसका चुनाव करे। अपनी Login Details जैसे Challan Number, Mobile Number आदि भरे तथा कैप्चा कोड को निर्धारित कॉलम में भरें।
- इसके बाद लॉगइन के बटन पर क्लिक करें। लॉग इन करने के बाद आप DDA Housing Scheme 2021 की पेमेंट कर सकते हैं।
DDA Housing Scheme Payment Status कैसे देखें?
- सर्वप्रथम दिल्ली विकास प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। डीडीए की ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर Payment का विकल्प दिखाई देगा। इस विकल्प पर क्लिक करें।
- Payment के विकल्प पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा, जहां पर online payment for DDA flats/plot /group Housing property / cooperative society / unauthorised colonies का विकल्प दिखाई देगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
- आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा, जहां पर Check Payment Status का विकल्प दिखाई देगा। इस विकल्प पर क्लिक करें एक नया पेज खुल जाएगा।
- जहाँ पर DDA Flats & Group Housing Flats & Plots/UC में से जिसके लिए Payemnt Status चैक करना है, उसका चुनाव करे और Challan Number भरे।
- Search के बटन पर Click करे। आपकी Payment का Status आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
Online Instant Flat Booking कैसे करें?
- सर्वप्रथम दिल्ली विकास प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। डीडीए की ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर Online Instant Flat Booking का विकल्प दिखाई देगा। इस विकल्प पर क्लिक करें।
- आपको एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा जहां फ्लैट की कैटेगरी व लोकेशन का चुनाव करें और Book Now के विकल्प पर क्लिक करें।
- उपलब्ध फ्लैट्स की ड्रॉप डाउन लिस्ट से ब्लॉक का चुनाव करें और सर्च फ्लाइट (Search Flats) के बटन पर क्लिक करें।
- चुने हुए ब्लाक में उपलब्ध फ्लैट्स की सूची आपके समक्ष आ जाएगी जिसमें से आपको जो भी फ्लैट पसंद हो उसका चुनाव कर सकते हैं।
Current/Live Housing Scheme कैसे देखे?
- सर्वप्रथम दिल्ली विकास प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। डीडीए की ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर Current/Live Housing Scheme का विकल्प दिखाई देगा। इस विकल्प पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप Current/Live Housing Scheme के विकल्प पर क्लिक करते हैं,आपकी स्क्रीन पर वर्तमान में चल रही सभी योजनाएं प्रदर्शित हो जाएंगे।
- फ्लैट की लिस्ट में से अपनी पसंद की लिस्ट का चुनाव कर फ्लैट्स को देख सकते हैं।
CSC Ayushman Bharat Yojana List
DDA Property Search कैसे करे?
- सर्वप्रथम दिल्ली विकास प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। डीडीए की ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर Property Search का विकल्प दिखाई देगा। इस विकल्प पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप प्रॉपर्टी सर्च के विकल्प पर क्लिक करते हैं,आपकी स्क्रीन पर Property Meta Data Search का एक नया पेज खुल जाएगा। जहां पर (i) Search for DDA Flats (ii) Search for DDA Group Housing Flats (iii) Search for DDA Plots
- आप जिस प्रकार की प्रॉपर्टी देखना चाहते हैं, उस लिंक पर क्लिक करें।एक नया पेज खुल जाएगा जहां पर Flat Category/Type, Locality, Sector No., Pocket No. , Block No., ड्रॉपडाउन लिस्ट से चुनाव करें।
- इसके बाद Flat No. & Allottee Name को भरें और सर्च के बटन पर क्लिक करें। इस प्रकार आप डीडीए की किसी भी प्रॉपर्टी को सर्च कर सकते हैं।
DDA से संबंधित शिकायत कैसे दर्ज करें?
- सर्वप्रथम दिल्ली विकास प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। डीडीए की ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर Grievance का विकल्प दिखाई देगा। इस विकल्प पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप प्रॉपर्टी सर्च के विकल्प पर क्लिक करते हैं,आपकी स्क्रीन पर Property Meta Data Search का एक नया पेज खुल जाएगा। जहां पर (i) Online Samasya Nidaan Sewa (ii) Feedback on Maintenance of DDA Parks (iii) DDA at Your Service (DDA 311) Download From Google Play Store के विकल्प दिखाई देंगे
- शिकायत से संबंधित विकल्प पर क्लिक करें और अपनी शिकायत का विवरण लिखें और सबमिट करें।
DDA से संबंधित शिकायत का स्टेटस कैसे चेक करें?
- सर्वप्रथम दिल्ली विकास प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। डीडीए की ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर Status of Grievance in DDA का विकल्प दिखाई देगा। इस विकल्प पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करते हैं,आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा जहां अपने यूजर आईडी और पासवर्ड भरें।
- दिए गए कैप्चा कोड को निर्धारित कॉलम में भरें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
- शिकायत से संबंधित रिबन का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
DDA Portal पर Feedback कैसे करें?
- सर्वप्रथम दिल्ली विकास प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। डीडीए की ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर Feedback का विकल्प दिखाई देगा। इस विकल्प पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करते हैं,आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा। जिस कैटेगरी के लिए आप फीडबैक करना चाहते हैं उसका चुनाव करें और उस पर क्लिक करें।
- आपके समक्ष फीडबैक फॉर्म खुल जाएगा जिसमें अपने विवरण के साथ फीडबैक को टाइप करें और सबमिट करें।
DDA Helpline Number
अगर आप डीडीए से संबंधित किसी प्रकार की समस्या का समाधान चाहते हैं या Details में कोई जानकारी चाहते हैं, नीचे दी गई टेलीफ़ोन डायरेक्टरी ईमेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं।
Conclusion
दिल्ली विकास प्राधिकरण के चेयरमैन दिल्ली के उप राज्यपाल श्री अनिल बैजल ने हाल ही में दिल्ली के निवासियों को सस्ती दर पर फ्लैट उपलब्ध करवाने के लिए DDA Housing Scheme 2021 का शुभारंभ 2 जनवरी 2021 को किया है। इस योजना के अंतर्गत दिल्ली विकास प्राधिकरण ने लगभग सभी वर्गों को शामिल किया है। गरीब वर्ग के लोगों को इस योजना के अंतर्गत ₹500000 तक का कंसेशन दिया गया है।
इस योजना के अंतर्गत कुल 1354 फ्लाइट्स को बिक्री के लिए लाया गया है जो अधिकांश प्लेट द्वारका, जसोला मंगला पुरी, रोहिणी तथा बसंत विहार में स्थित है। जो भी व्यक्ति डीडीए हाउसिंग स्कीम 2021 का लाभ उठाना चाहता है वह जल्दी से जल्दी 16 फरवरी 2021 से पहले पहले अपना आवेदन पूरा कर ले।
Also Read: – Sarbat Sehat Bima Yojana Punjab
Comments are closed.