Check Delhi Police FIR Status Online: Delhipolice.nic.in
Delhi Police FIR Status । View Delhi Police FIR Status । Delhi Police FIR Status Online । Delhi Police Online FIR Status। Check Delhi Police FIR Status। Delhi Police FIR Case Status
Delhi Police History
जब देश में स्मार्ट पुलिस की बात आती है तो दिल्ली पुलिस का नाम सबसे पहले आता है। दिल्ली पुलिस के इतिहास को देखा जाए तो दिल्ली में पहले कोतवाल हुआ करता था। सन 1237 ईस्वी में40 साल की उम्र में Malikul Umara Faqruddin दिल्ली का पहला कोतवाल बना था। उस समय पुलिस मुख्यालय किला राय पिथौरा यानी कि वर्तमान महरौली में स्थित था। दिल्ली पुलिस का वर्तमान स्वरूप ब्रिटिश शासन में 1857 के संग्राम के बाद गठित किया गया।
1857 की लड़ाई के बाद इंडियन पुलिस एक्ट अट्ठारह सौ इकसठ लागू किया गया जिसके तहत दिल्ली पंजाब का एक हिस्सा हुआ करता था। और दिल्ली पुलिस पंजाब पुलिस के एक हिस्से के तौर पर काम करते थे । जब 1912 में दिल्ली को राजधानी के रूप में घोषित किया गया तो दिल्ली का पहला चीफ कमिश्नर नियुक्त किया गया और उसे इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस की तमाम पावर दी गई।
1912 के गजट नोटिफिकेशन के मुताबिक दिल्ली डिस्टिक डीआईजी ऑफ पुलिस के अंतर्गत आता था जिसका हेड क्वार्टर अंबाला में था। दिल्ली पुलिस का वर्तमान स्वरूप आजादी के बाद आया जब 1948 में दिल्ली का पहला इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस नियुक्त किया गया।
Smart & Digital Delhi Police
1966 में भारत सरकार द्वारा जस्टिस जी डी खोसला की अध्यक्षता में दिल्ली पुलिस कमीशन का गठन किया गया जिसने अपनी रिपोर्ट पेश की। इस आयोग ने दिल्ली में कमिश्नरी प्रणाली लागू करने की सिफारिश की थी जिसे मानते हुए 1 जुलाई 1978 में दिल्ली में पुलिस कमिश्नर प्रणाली को लागू किया गया। वर्तमान में दिल्ली पुलिस के 15 जिले हैं वह लगभग 90000 का बेड़ा है। दिल्ली पुलिस की गिनती विश्व की स्मार्ट पुलिस में आती है। इसी स्मार्टनेस को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने जनता को कुछ सुविधाएँ ऑनलाइन प्रदान की है। अब दिल्ली का कोई भी नागरिक Delhi Police FIR Status Online घर बैठे अपने सिस्टम पर देख सकते हैं और उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं। आज मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से Delhi Police FIR Status Online कैसे चेक करें के बारे में विस्तार से बताऊंगा। अगर आप Delhi Police FIR Status Online कैसे चेक किया जाए के बारे में विस्तार पूर्वक जानना चाहते हैं तो पोस्ट को अंत तक पढ़े आप को इस संबंध में संपूर्ण जानकारी दी जाएगी।
Ration Card Online Status Check
How to check Delhi Police FIR Status Online
आज डिजिटल युग का जमाना है। प्रत्येक युवा के हाथ में स्मार्ट फोन होता है। दिल्ली पुलिस ने भी अपने आप को आधुनिक व डिजिटलाइज करते हुए अपनी पुलिस की रोज़मर्रा की कार्यवाही को ऑनलाइन कर दिया है। CCTNS Portal इसमें अहम योगदान दे रहा है। इसी पोर्टल के माध्यम से आप Delhi Police FIR Status Online चेक कर सकते हैं। अगर आप भी Delhi Police FIR Status Online चेक करना चाहते हैं तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें-
- Delhi Police FIR Status Online चेक करने के लिए सर्वप्रथम दिल्ली पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। आपके समक्ष दिल्ली पुलिस ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- होम पेज में सीसीटीएनएस सेक्शन (CCNTS section) Citizen Services का ऑप्शन दिखाई देगा। सिटीजन सर्विसेज के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Citizen Services की विकल्प पर क्लिक करते हैं आपके समक्ष एक नया पेज खुल जाएगा। ना आपको व्यू एफ आई आर (View FIR) का विकल्प मिलेगा। View FIR के विकल्प पर क्लिक करें।
- View FIR पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा, जिसमें FIR Registered का के अंतर्गत (i) From 01/07/2015 (ii) Before 01/07/2015 (iii) M.V.Theft Cases e-FIR (iv) Property Theft Cases e-FIR (v) Complaint Status आदि विकल्प दिखाई देंगे।
- अगर आप 1 जुलाई 2015 के बाद की Delhi Police FIR Case Status Online चेक करना चाहते हैं, तो “From 01/07/2015” के लिंक पर क्लिक करें।
- यदि आप 1 जुलाई 2015 के पहले की Delhi Police Online FIR Status चेक करना चाहते हैं, तो “Before 01/07/2015” के लिंक पर क्लिक करें।
- यदि आप गाड़ी चोरी से संबंधित Delhi Police FIR Status Online चेक करना चाहते हैं, तो “M.V.Theft Cases e-FIR” के लिंक पर क्लिक करें।
- यदि आप सामान या प्रॉपर्टी चोरी से संबंधित Delhi Police FIR Case Status Online चेक करना चाहते हैं, तो “Property Theft Cases e-FIR” के लिंक पर क्लिक करें।
- अपनी Query के आधार पर उपरोक्त में से किसी एक लिंक जिस के संबंध में आपको Delhi Police FIR Status Online चेक करना है, पर क्लिक करें।
- आपके सिस्टम के स्क्रीन पर f.i.r. सर्च ऑप्शन के साथ एक नया पेज खुल जाएगा। अगर आप एफ आई आर नंबर जानते हैं तो दिए गए आवश्यक फील्डस Enter District, Police Station and Year का चुनाव करते हुए एफ आई आर नंबर भरें और नीचे दिए गए सर्च के बटन पर क्लिक करें।
- यदि आप f.i.r. नंबर नहीं जानते, तो दिए गए आवश्यक Fields Enter District, Police Station & Year के साथ साथ enter the date range (i.e. enter FIR DATE FROM and TO Fields) भरे तथा Accused, Victim, Complainant & None के विकल्प में से किसी एक विकल्प को चुनें, जिससे आपका संबंध हो, Search के बटन पर क्लिक करें।
- Search के बटन पर क्लिक करते ही, आपकी स्क्रीन पर उस नंबर से संबंधित एफ आई आर की टेबल खुल जाएगी। View FIR के Column में FIR NO. के सामने बने हुए प्लस के निशान पर क्लिक करें।
- View FIR के Column में दिए गये + के निशान पर Click करते ही आपकी FIR PDF Format में Download हो जाऐगी। जिसे आप देख सकते है और उसका Print Out भी ले सकते है। उपरोक्त Steps को Follow करके आप किसी भी थाने की Delhi Police FIR Status Online घर बैठे ही चैक कर सकते है।
दिल्ली पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर सिटीजन सर्विस सेक्शन में दिल्ली के समस्त थानों के Non Sensitive Cases की तमाम FIRs Online मिल जाऐगी। दिल्ली पुलिस द्वारा Writ Petition No.(Crl.) 468/2010 in the matter of Court on its own motion V/s State मुल्जिम को एफ आई आर की कॉपी उपलब्ध कराने के संदर्भ में में Delhi High Court के दिनाक 06/12/2010 को दिए गए आदेश की पालना करते हुए दिल्ली पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड की जाती है। कोर्ट के आदेश को ध्यान में रखते हुए बच्चों, महिलाओं व मर्डर जैसे Sensative Cases की FIR को Upload नहीं किया जाता है।
Delhi Ration Card Online Apply
M.V.Theft Cases e-FIR Status Check Online
अगर दिल्ली में आपकी गाड़ी चोरी हो गई है और इस संबंध में आपने ऑनलाइन f.i.r. दर्ज की है तथा अब M.V. Theft e-FIR Status Online करना चाहते हैं तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें-
- MV Theft Delhi Police e-FIR Status Online चेक करने के लिए सर्वप्रथम दिल्ली पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। आपके समक्ष दिल्ली पुलिस ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- होम पेज में सीसीटीएनएस सेक्शन (CCNTS section) Citizen Services का ऑप्शन दिखाई देगा। Citizen Services के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Citizen Services की विकल्प पर क्लिक करते हैं आपके समक्ष एक नया पेज खुल जाएगा। ना आपको व्यू एफ आई आर (View FIR) का विकल्प मिलेगा। View FIR के विकल्प पर क्लिक करें।
- View FIR पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा, जिसमें FIR Registered का के अंतर्गत (i) From 01/07/2015 (ii) Before 01/07/2015 (iii) M.V.Theft Cases e-FIR (iv) Property Theft Cases e-FIR (v) Complaint Status आदि विकल्प दिखाई देंगे।
- गाड़ी चोरी से संबंधित e-FIR Status Online चेक करना चाहते हैं, तो “M.V.Theft Cases e-FIR” के लिंक पर क्लिक करें।
- M.V.Theft Cases e-FIR के विकल्प पर क्लिक करते ही MVT View FIR Portal का नया पेज आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- नई पेज में FIR Number के Column में FIR No. भरे और नीचे दिए गए विभिन्न Options जैसे Year, District, Police Station आदि को Drop Down Box से चुने।
- इसके बाद नीचे दिए गए ऑप्शन From date to date को भरते हुए कंप्लेनेंट नीचे दिए गए कोल्लम में अपना नाम भरे तथा सर्च के बटन पर क्लिक करें।
- Search के बटन पर Click करते ही आपके System पर आपकी गा़डी चोरी से संबंधित Delhi Police Online e-FIR Status आ जाएगा।
- अगर आप अपने उपरोक्त f.i.r. को डाउनलोड करना चाहते हैं तो दिए गए Download FIR के बटन पर क्लिक करें आपकी MV Theft FIR PDF Format में Download हो जाएगी। आप उसका Print Out ले सकते है।
- इस प्रकार कोई भी व्यक्ति उपरोक्त Steps को Follow करके आपनी किसी भी थाने से सबंधित MV Theft Delhi Police FIR Status Online घर बैठे ही चैक कर सकते है।
Property Theft Cases e-FIR Status Check Online
अगर दिल्ली में आपका कोई सामान चोरी हुआ है या आपके घर में चोरी हुई है और और इस संबंध में आपने ऑनलाइन f.i.r. दर्ज की है तथा अपने Case से संबंधित Delhi Police FIR Status Online करना चाहते हैं तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें-
- Property Theft e-FIR Status Online चेक करने के लिए सर्वप्रथम दिल्ली पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। आपके समक्ष दिल्ली पुलिस ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- होम पेज में सीसीटीएनएस सेक्शन (CCNTS section) Citizen Services का ऑप्शन दिखाई देगा। सिटीजन सर्विसेज के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Citizen Services की विकल्प पर क्लिक करते हैं आपके समक्ष एक नया पेज खुल जाएगा। ना आपको व्यू एफ आई आर (View FIR) का विकल्प मिलेगा। View FIR के विकल्प पर क्लिक करें।
- View FIR पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा, जिसमें FIR Registered का के अंतर्गत (i) From 01/07/2015 (ii) Before 01/07/2015 (iii) M.V.Theft Cases e-FIR (iv) Property Theft Cases e-FIR (v) Complaint Status आदि विकल्प दिखाई देंगे।
- गाड़ी चोरी से संबंधित Delhi Police FIR Status Online चेक करना चाहते हैं, तो “Property.Theft Cases e-FIR” के लिंक पर क्लिक करें।
- Property.Theft Cases e-FIR के विकल्प पर क्लिक करते ही MVT View FIR Portal का नया पेज आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- नई पेज में FIR Number के Column में FIR No. भरे और नीचे दिए गए विभिन्न Options जैसे Year, District, Police Station आदि को Drop Down Box से चुने।
- इसके बाद नीचे दिए गए ऑप्शन From date to date को भरते हुए कंप्लेनेंट नीचे दिए गए कोल्लम में अपना नाम भरे तथा सर्च के बटन पर क्लिक करें।
- Search के बटन पर Click करते ही आपके System पर आपकी Property चोरी से संबंधित Delhi Police Online FIR Status आ जाएगा।
- अगर आप अपने उपरोक्त f.i.r. को डाउनलोड करना चाहते हैं तो दिए गए Download FIR के बटन पर क्लिक करें आपकी Property Theft FIR PDF Format में Download हो जाएगी। आप उसका Print Out ले सकते है।
- इस प्रकार कोई भी व्यक्ति उपरोक्त Steps को Follow करके आपनी किसी भी थाने से सबंधित Property Theft Delhi Police FIR Status Online घर बैठे ही चैक कर सकते है।
Conclusion –
दिल्ली पुलिस ना केवल भारत बल्कि विश्व है की प्रतिष्ठित पुलिस प्रणालियों में अपना विशेष स्थान रखती हैं। दिल्ली पुलिस को प्रोफेशनल तरीके से काम करने के कारण स्मार्ट पुलिस के तौर पर जाना जाता है। दिल्ली पुलिस हमेशा से दिल्ली के निवासियों को प्राथमिकता देते हुए उनके लिए हर समय उपलब्ध रहती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस शांति सेवा व न्याय के सिद्धांत को अपनाते हुए दिल्ली पुलिस सदैव आपके साथ को प्राथमिकता देती हैं। दिल्ली पुलिस ने दिल्लीवासियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए कुछ ऑनलाइन सेवाएं 2010 से शुरू की थी। इन सेवाओं में से एक Check Delhi Police FIR Status Online की सेवा भी है जिसका ना केवल दिल्ली का नागरिक बल्कि भारत के या विश्व के किसी भी कोने में रहने वाला व्यक्ति इस सेवा का लाभ उठा सकता है
Comments are closed.