CG Bhuiya Land Record-e-Bhuiyan CG

[CG Bhuiya] CG Bhuiyan Land Record : डिजिटल हस्ताक्षरित भू नक्शा, खसरा B-I, खतौनी P-II 

CG Bhuiya Land Record | Chhattisgarh Bhuiyan CG Online | CG Bhuiyan Naksha |  CG Bhuiya B1 Download | CG Bhuiya in Hindi  |  भूइयां  डिजिटल हस्ताक्षर भू नक्शा | bhuiyan.cg.nic.in

CG Bhuiya Land Record -छत्तीसगढ़ सरकार ने डिजिटल इंडिया की ओर कदम बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ लैंड रिकॉर्ड का कंप्यूटरीकरण कर ऑनलाइन कर दिया है। राज्य सरकार ने CG Bhuiyan Portal (https://bhuiyan.cg.nic.in/) के माध्यम से छत्तीसगढ़ भूमि संबंधी रिकॉर्ड को ऑनलाइन देखने की सुविधा प्रदान की है। राज्य सरकार ने  इस पोर्टल का विकास  नेशनल इनफॉरमेशन सेंटर के सहयोग से भारत सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट नेशनल लैंड रिकॉर्ड मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम (NLRMP के अंतर्गत किया है।

CG Bhuiya Land Record पोर्टल के माध्यम से भूमि से जुड़े रिकॉर्ड को सरल बनाने के लिए सेंट्रलाइज्ड एंड कंप्यूटराइज  किया गया है।  इस पोर्टल का प्रयोग कर राज्य का कोई भी नागरिक अपनी जमीन से जुड़ी जानकारियाँ एवं  सेवाएं ऑनलाइन घर बैठे ही प्राप्त कर पाएंगे। इस पोर्टल को शुरू करने के पीछे राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ भूमि रिकॉर्ड  तथा भूमि से जुड़ी सेवाओं का डिजिटलीकरण करते हुए आम लोगों तक ऑनलाइन पहुंचाना है।

इस पोस्ट में आज मैं आपको CG Bhuiyan Land Record Portal से जुड़ी समस्त जानकारियां जैसे भू नक्शा, B1 खसरा, p11 खतौनी के बारे में विस्तार से जानकारी दूंगा। अगर आप छत्तीसगढ़ भू रिकॉर्ड के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं, तो मेरे साथ अंत तक बने रहें

Table of Contents

CG Bhuiya Land Record Portal (bhuiyan.cg.nic.in) 

छत्तीसगढ़ सरकार ने  सी जी भूईंया लैंड रिकॉर्ड को सेंट्रलाइज एंड डिजिटलाइज कर ऑनलाइन करने के लिए CG Bhuiya Land Record Portal की स्थापना की है। इस पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट https://bhuiyan.cg.nic.in/ है।  Bhuiyan CG Portal की इस वेबसाइट का प्रयोग कर कोई भी नागरिक ना केवल CG Land Record को ऑनलाइन घर बैठे चेक कर सकता है भूमि से जुड़ी सेवाओं को भी ऑनलाइन प्राप्त भी कर सकता है। 

CG Bhuiya Portal Chhattishgarh राज्य का भू अभिलेख कंप्यूटरीकरण परियोजना का हिस्सा है। इस परियोजना के दो भुइयां व भू नक्शा है। CG Bhuyian में खसरा व खाता से संबंधित जानकारियाँ निहित है जबकि भू नक्शा में खसरा के नक्शे से संबंधित जानकारियाँ    संकलित हैं। 

CG-Bhuiya-CG-Bhuiyan-Land-Record

राज्य के नागरिकों को CG Bhuiya Portal के माध्यम से खसरा (P-II)  व खतौनी (B-I) आदि देखने की सुविधा प्रदान की गई है, जबकि भू नक्शा के माध्यम से खसरे की नकल देखने की सुविधा प्रदान की गई है। अर्थात सीजी भुइया पोर्टल छत्तीसगढ़ सरकार का एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जहां से राज्य के नागरिक  अपने भूमि संबंधी रिकॉर्ड को ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। 

Key Highlights of CG Bhuiya Land Record Portal 

Name of Portal  CG Bhuiya Land Record Portal 
Launched by Government of  Chhattisgarh 
Launched on
Related Department Revenue Department of Govt. of Chhattisgarh 
Beneficiaries Residents of Chhattisgarh 
Objective of Portal  To  provide Land Record online to the Resident of Chhattisgarh 
Designed, Developed & Maintained  by  Nation Information Centre, Chhattisgarh 
Official website Click Here

Atal Pension Yojana Online Apply कैसे करे?

CG Bhuiya Land Record Portal पर नागरिक सेवाएं

छत्तीसगढ़ सरकार ने CG Bhuiya Land Record पोर्टल पर भूमि रिकॉर्ड व भूमि  से जुड़ी सेवाओं को  आमजन के लिए ऑनलाइन कर दिया है।  Bhulekh CG पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रदान की जाने वाली नागरिक सुविधाएँ इस प्रकार हैं।

  • खसरा विवरण
  • अभिलेख दुरुस्ती हेतु आवेदन
  • अभिलेख दुरुस्ती की वर्तमान स्थिति
  • भूस्वामी/ दुरुस्ती दिनांक वार खसरा विवरण
  • डिजिटल हस्ताक्षरित B-I/P-II आवेदन
  • दस्तावेज़ क्रमांक से पीडीएफ डाउनलोड
  • नक्शा देखें
  • नजूल संधारण खसरा से संबंधित भूमि विवरण
  • परिवर्तित भूमि संधारण खसरा से संबंधित भूमि विवरण
  • पंजीयन खतरो का ब्यौरा
  • ग्राम वार फसल  वार क्षेत्राच्छादन रिपोर्ट
  • ग्राम वार भूस्वामी वार क्षेत्राच्छादन रिपोर्ट
  • कृषि खातेदार जिनके द्वारा फसल ली गई है
  •  नामांतरण पंजी प्रिंट
  • असर्वेक्षित एवं वन ग्राम फसल विवरण  

CG Bhuiyan Land Record Portal के उद्देश्य

छत्तीसगढ़ सरकार ने सीजी भुईयां लैंड रिकॉर्ड पोर्टल के माध्यम से भूमि रिकॉर्ड व भूमि  से जुड़ी सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है। इस पोर्टल को शुरू करने के पीछे राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य  राज्य के land record  का डिजिटलीकरण कर राजस्व प्रबंधन को आधुनिक बनाना।  इस पोर्टल के माध्यम से सरकार  छत्तीसगढ़ लैंड रिकॉर्ड का पूर्ण डिजिटलीकरण कर राजस्व विभाग के कामकाज में पारदर्शिता लाना चाहती है 

राज्य सरकार भूमि रिकॉर्ड प्रबंधन प्रणाली को पारदर्शी एवं आधुनिक बनाते हुए राज्य के भूमि रिकॉर्ड से जुड़े तमाम विभागों को एक ही प्लेटफॉर्म से संचालित करना चाहती है। इस पोर्टल के माध्यम से सरकार भूमि प्रबंधन से जुड़े विभागों के अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित कर भ्रष्टाचार  पर अंकुश लगाना चाहती हैं तथा छत्तीसगढ़ लैंड रिकॉर्ड  से संबंधित सेवाओं को  जनता तक ऑनलाइन पहुंचाना चाहती हैं।

छत्तीसगढ़ भुइयां सीजी पोर्टल के लाभ 

  • राज्य का कोई भी नागरिक किसी भी जगह से कभी भी CG Bhuiyan Portal का प्रयोग कर अपनी भूमि का रिकॉर्ड ऑनलाइन देख सकता है।
  • इस पोर्टल का प्रयोग कर भूमि से संबंधित सेवाएं प्राप्त करने में अनावश्यक रूप से खर्च होने वाले समय व धन को बचाया जा सकता है।
  • इस पोर्टल  मदद से व्यापक, आधुनिक एवं पारदर्शी भूमि प्रणाली विकसित  की गई है, जिससे भूमि रिकॉर्ड में त्रुटि होने की संभावना बहुत कम हो गई है।
  • अपनी भूमि का विवरण प्राप्त के लिए राजस्व विभाग के कार्यालय में  या पटवारी  बार-बार  चक्कर काटने की मजबूरी नहीं है। 
  • Bhuiyan CG पोर्टल के शुरू होने से राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार में कमी आई है।
  • इस पोर्टल के माध्यम से राज्य सरकार ने राजस्व विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों की जवाबदेही तय की है जिससे सिस्टम में पारदर्शिता आई है।

CG Bhuiyan पोर्टल पर खसरा विवरण कैसे चेक करें?

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य की भूमि संबंधी रिकॉर्ड का डिजिटलीकरण करते हुए आमजन के लिए ऑनलाइन उपलब्ध करवा दिया है। अगर कोई व्यक्ति CG Bhuiyan पोर्टल पर अपना खसरा विवरण ऑनलाइन चेक करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम CG Bhuiya पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। 
  • Home Page  पर नागरिक सुविधाओं के सेक्शन में खसरा विवरण का ऑप्शन दिखाई देगा। खसरा विवरण के ऑप्शन पर क्लिक करें। Click करते ही  खसरा विवरण के नाम से नया पेज खुल जाएगा।
  • ड्रॉपडाउन लिस्ट से अपने जिला, तहसील तथा ग्राम का चयन करें। उसके बाद विवरण देखने के प्रकार खसरा वार तथा नामवार में से किसी एक का चयन करें 
  • यदि आपने नाम वार विकल्प का चयन किया है, तो आपके समक्ष नाम का कोई अंश दें, का एक विकल्प  खुल जाएगा।  अपना नाम  या उसके कुछ अंश भरें  और खोजे के बटन पर क्लिक करें। 
  • नाम चयन करे, का विकल्प खुल जाएगा। Drop Down List से अपने नाम का चयन करे। आपके खसरा विवरण की जानकारी आपकी Screen पर आ जाएगी। 
  • अगर आपने खसरा वार विकल्प का चयन किया है, तो आपके समक्ष खसरा क्रमांक दर्ज करे, का विकल्प खुल जाएगा। अपना खसरा नम्बर भरे और खोजे के बटन पर क्लिक करें।आपके खसरा विवरण की जानकारी आपकी Screen पर आ जाएगी। 

Pradhan Mantri Ujala Yojana 

CG Bhuiya पोर्टल पर खसरा B-1 तथा खतौनी P-II डाउनलोड कैसे करें?

अगर कोई व्यक्ति CG Bhuiyan पोर्टल पर अपना खसरा बी-1  व खतौनी पी-II ऑनलाइन  डाउनलोड करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम CG Bhuiya पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। 
  • Home Page  पर नागरिक सुविधाओं के सेक्शन में डिजिटल हस्ताक्षरित B-I/P-II आवेदन का ऑप्शन दिखाई देगा। डिजिटल हस्ताक्षरित B-I/P-II आवेदन  के ऑप्शन पर क्लिक करें। Click करते ही  आसामीवार बी-I खतौनी/पी-II खसरा रिपोर्ट के नाम से नया पेज खुल जाएगा।
  • जहाँ ग्राम चुने या ग्राम क्रमांक दे के दो विकल्प दिखाई देगें, किसी एक विकल्प का चयन करे। अगर ग्राम क्रमांक  के विकल्प का चयन किया है, तो ग्राम क्रमांक भरें तथा देखें के विकल्प पर क्लिक करें। 
  • अगर आपने ग्राम चुने के विकल्प का चयन किया है, तो ड्रॉप डाउन लिस्ट से जिला, तहसील  व ग्राम का चयन करें। आपके सामने विवरण देखने के प्रकार के दो विकल्प खसरा वार तथा नामवार दिखाई देगें। इनमें से किसी एक का चयन करें 
  • यदि आपने नाम वार विकल्प का चयन किया है, तो आपके समक्ष नाम का कोई अंश दें, का एक विकल्प  खुल जाएगा।  अपना नाम  या उसके कुछ अंश भरें  और खोजे के बटन पर क्लिक करें। 
  • नाम चयन करे, का विकल्प खुल जाएगा। Drop Down List से अपने नाम का चयन करे। नाम का चयन करते ही बी-I खतौनी रिपोर्ट तथा पी-II खसरा रिपोर्ट  के दो विकल्प दिखाई देगें। 
  • अगर आपको बी-I खतौनी रिपोर्ट चाहिए तो बी-I खतौनी रिपोर्ट का चयन करे। इसके बाद अपना नाम, मोबाइल नम्बर व ई-मेल भरे और रिपोर्ट बटन पर Click करे। बी-I खतौनी रिपोर्ट  रिपोर्ट आपके समक्ष खुल जाएगी। 
  • यदि पी-II खसरा रिपोर्ट चाहिए तो, पी-II खसरा रिपोर्ट का चयन करे और अपना नाम, मोबाइल नम्बर व ई-मेल भरे और रिपोर्ट बटन पर Click करे। बी-I खतौनी रिपोर्ट  आपके समक्ष खुल जाएगी। 
  • अगर आपने खसरा वार विकल्प का चयन किया है, तो आपके समक्ष खसरा क्रमांक प्रविष्ट करे या खसरा क्रमांक चुने के दो विकल्प दिखाई देगें। इन में से किसी एक का चयन करे। 
  • अगर खसरा क्रमांक प्रविष्ट करे के विकल्प का चयन किया है,तो खसरा क्रमांक प्रविष्ट करे तथा खसरा क्रमांक चुने का चयन किया है , तो खसरा क्रमांक को ड्रॉप डाउन लिस्ट से चुने। 
  • अगर आपको बी-I खतौनी रिपोर्ट चाहिए तो बी-I खतौनी रिपोर्ट का चयन करे। इसके बाद अपना नाम, मोबाइल नम्बर व ई-मेल भरे और रिपोर्ट बटन पर Click करे। बी-I खतौनी रिपोर्ट  रिपोर्ट आपके समक्ष खुल जाएगी। 
  • यदि पी-II खसरा रिपोर्ट चाहिए तो, पी-II खसरा रिपोर्ट का चयन करे और अपना नाम, मोबाइल नम्बर व ई-मेल भरे और रिपोर्ट बटन पर Click करे। बी-I खतौनी रिपोर्ट  रिपोर्ट आपके समक्ष खुल जाएगी। 

CG Bhuiya Portal पर भू नक्शा कैसे चेक करें?

अगर कोई व्यक्ति CG Bhuiyan पोर्टल पर  भू नक्शा ऑनलाइन चेक करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम एमपी भूलेख पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। 
  • Home Page  पर नागरिक सुविधाओं के सेक्शन में नक्शा देखें, का ऑप्शन दिखाई देगा। नक्शा देखें  के ऑप्शन पर क्लिक करें। Click करते ही  भू नक्शा छत्तीसगढ़ पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।
  • इसके बाद ड्रॉप डाउन लिस्ट से District, Tehsil, RI तथा Village का चयन करें। जिला, तहसील तथा गांव का चुनाव करते  ही संबंधित गांव का भू नक्शा प्रदर्शित हो जाएगा।
  • अगर आपको गांव के किसी खसरे का नक्शा चाहिए, तो  नक्शे में उस खसरा नंबर पर क्लिक करें।
  • खसरा नंबर पर क्लिक करते ही संबंधित खसरे का भू नक्शा खसरे की समस्त जानकारी के साथ खुल जाएगा। 

CG Bhuiyan पोर्टल पर अभिलेख दुरुस्ती हेतु  ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

अगर कोई व्यक्ति CG Bhuiyan पोर्टल पर अपना अभिलेख दुरुस्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम CG Bhuiya Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। 
  • Home Page  पर नागरिक सुविधाओं के सेक्शन में अभिलेख दुरुस्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन का ऑप्शन दिखाई देगा। अभिलेख दुरुस्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन के ऑप्शन पर क्लिक करें। Click करते ही  नया पेज खुल जाएगा।
  • नामांतरण का आधार के विकल्प पंजीकृत दस्तावेज़ व अन्य में से किसी एक का चुनाव करें। 
  • अगर आपने  पंजीकृत दस्तावेज  का चयन किया है, तो ड्रॉपडाउन लिस्ट से  नामांतरण कारण का चयन करें। विलेख मैं अंकित ई पंजीयन आईडी नंबर लिखें। जैसे – CG6312345678987456
  • नामांतरण संबंधी दस्तावेज अपलोड करें परंतु ध्यान रहे अपलोड किए जाने वाले दस्तावेज PDF Format में होने चाहिए तथा फाइल की अधिकतम साइज 2MB  से अधिक ना हो। 
  • इसके बाद ड्रॉपडाउनलिस्ट से जिला, तहसील, ग्राम तथा  खसरा (  खाते में मौजूद सभी खसरे) का चुनाव करें तथा  ब्लैक में अंकित e-panjiyan दिनांक को अंकित करें। 
  • अगर आपने अन्य  का चयन किया है, तो ड्रॉपडाउन लिस्ट से  नामांतरण कारण का चयन करें तथा नामांतरण संबंधी दस्तावेज अपलोड करें परंतु ध्यान रहे अपलोड किए जाने वाले दस्तावेज PDF Format में होने चाहिए तथा फाइल की अधिकतम साइज 2MB  से अधिक ना हो। 
  • इसके बाद ड्रॉपडाउनलिस्ट से जिला, तहसील, ग्राम तथा  खसरा (  खाते में मौजूद सभी खसरे) का चुनाव करें।
  • इसके बाद आवेदक का नाम, पिता या पति का नाम, पता ,मोबाइल नंबर तथा आधार क्रमांक भरें व ड्रॉप डाउन लिस्ट से वर्ग, जाति तथा लिंग का चयन करें।  
  • प्रस्तावित गोस्वामी जोड़ें व  प्रस्तावित गोस्वामी का मोबाइल नंबर भरे  तथा OTP प्राप्त करे के बटन पर Click करे। आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा ओटीपी को निर्धारित कॉल में भरें और सबमिट करें।
  •  इस प्रकार आप अभिलेख दुरुस्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

Ayushman Bharat Yojana Registration Online

CG Bhuiyan Portal पर अभिलेख दुरुस्ती वर्तमान स्थिति कैसे  देखें?

अगर कोई व्यक्ति CG Bhuiyan पोर्टल पर अभिलेख दुरुस्तीकी वर्तमान स्थिति देखना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम CG Bhuiya पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। 
  • Home Page  पर नागरिक सुविधाओं के सेक्शन में अभिलेख दुरुस्तीकी वर्तमान स्थिति का ऑप्शन दिखाई देगा। अभिलेख दुरुस्ती की वर्तमान स्थिति के ऑप्शन पर क्लिक करें। Click करते ही  नया पेज खुल जाएगा।
  • ड्रॉपडाउनलिस्ट से जिला, तहसील तथा ग्राम का चुनाव करें। अभिलेख सुरसती की वर्तमान स्थिति की   सूची आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी। इस सूची में अपना आवेदन क्रमांक देखें और अपने आवेदन की वर्तमान स्थिति चेक करें।
  • यहां से आप जारी इश्तिहार,,नोटिस  तथा आपत्ती पत्रक  को डाउनलोड करने का विकल्प भी मिलेगा। डाउनलोड के लिंक पर क्लिक करके आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं। 

CG Bhuiya Portal पर भूस्वामी/ दुरुस्ती दिनांक वार खसरा विवरण कैसे  देखें?

अगर कोई व्यक्ति CG Bhuiyan पोर्टल पर  भूस्वामी/ दुरुस्ती दिनांक वार खसरा विवरण देखना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम CG Bhuiya Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। 
  • Home Page  पर नागरिक सुविधाओं के सेक्शन में भूस्वामी/ दुरुस्ती दिनांक वार खसरा विवरण का ऑप्शन दिखाई देगा। भूस्वामी/ दुरुस्ती दिनांक वार खसरा विवरण के ऑप्शन पर क्लिक करें। Click करते ही खसरा & खतौनी का विवरण नाम से एक नया पेज खुल जाएगा।
  • यहां आपको दो विकल्प (i) क्रेता व आदेश अभिलेख दृष्टि दिनांक वार (ii)  पूर्व भूस्वामी दिखाई देंगे।  सुविधा अनुसार किसी एक विकल्प का चयन करें। 
  • अगर पहले विकल्प का चयन किया है तो ग्राम चुने या ग्राम क्रमांक दे का विकल्प दिखाई देगा। ड्रॉपडाउन लिस्ट से जिला, तहसील तथा ग्राम का चुनाव करें। यदि आपने नाम वार विकल्प का चयन किया है, तो आपके समक्ष नाम का कोई अंश दें, का एक विकल्प  खुल जाएगा।  अपना नाम  या उसके कुछ अंश भरें  और खोजे के बटन पर क्लिक करें। 
  • नाम चयन करे, का विकल्प खुल जाएगा। Drop Down List से अपने नाम का चयन करे। नाम का चयन करते ही बी-I खतौनी रिपोर्ट तथा पी-II खसरा रिपोर्ट  के दो विकल्प दिखाई देगें। 
  • अगर आपको बी-I खतौनी रिपोर्ट चाहिए तो बी-I खतौनी रिपोर्ट का चयन करे। इसके बाद अपना नाम, मोबाइल नम्बर व ई-मेल भरे और रिपोर्ट बटन पर Click करे। बी-I खतौनी रिपोर्ट  रिपोर्ट आपके समक्ष खुल जाएगी। 
  • यदि पी-II खसरा रिपोर्ट चाहिए तो, पी-II खसरा रिपोर्ट का चयन करे और अपना नाम, मोबाइल नम्बर व ई-मेल भरे और रिपोर्ट बटन पर Click करे। बी-I खतौनी रिपोर्ट  आपके समक्ष खुल जाएगी। 
  • अगर आपने खसरा वार विकल्प का चयन किया है, तो आपके समक्ष खसरा क्रमांक प्रविष्ट करे या खसरा क्रमांक चुने के दो विकल्प दिखाई देगें। इन में से किसी एक का चयन करे। 
  • अगर खसरा क्रमांक प्रविष्ट करे के विकल्प का चयन किया है,तो खसरा क्रमांक प्रविष्ट करे तथा खसरा क्रमांक चुने का चयन किया है , तो खसरा क्रमांक को ड्रॉप डाउन लिस्ट से चुने। 
  • अगर आपको बी-I खतौनी रिपोर्ट चाहिए तो बी-I खतौनी रिपोर्ट का चयन करे। इसके बाद अपना नाम, मोबाइल नम्बर व ई-मेल भरे और रिपोर्ट बटन पर Click करे। बी-I खतौनी रिपोर्ट  रिपोर्ट आपके समक्ष खुल जाएगी। 
  • यदि पी-II खसरा रिपोर्ट चाहिए तो, पी-II खसरा रिपोर्ट का चयन करे और अपना नाम, मोबाइल नम्बर व ई-मेल भरे और रिपोर्ट बटन पर Click करे। बी-I खतौनी रिपोर्ट  रिपोर्ट आपके समक्ष खुल जाएगी। 

CG Bhuiya पोर्टल पर दस्तावेज क्रमांक से PDF  डाउनलोड कैसे   करें?

अगर कोई व्यक्ति CG Bhuiyan पोर्टल पर  दस्तावेज़ क्रमांक से PDF डाउनलोड करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम CG Bhuiyan पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। 
  • Home Page  पर नागरिक सुविधाओं के सेक्शन में दस्तावेज़ क्रमांक से PDF डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई देगा। दस्तावेज़ क्रमांक से PDF डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करें। Click करते ही आसामीवार बी-I खतौनी/ पी-II खसरा PDF डाउनलोड नाम से एक नया पेज खुल जाएगा।
  • दस्तावेज क्रमांक के कॉलम में दस्तावेज नंबर भरे और डाउनलोड के बटन पर क्लिक करें। आपकी स्क्रीन पर बी-I खतौनी/ पी-II खसरा  का विवरण खुल जाएगा जिसे आप पीडीएफ फ़ॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं। 

Pradhan Mantri Berojgari Bhatta Yojana

CG Bhuiyan पोर्टल पर नजूल संधारण खसरा से संबंधित भूमि विवरण कैसे देखें?

अगर कोई व्यक्ति CG Bhuiya पोर्टल पर नजूल संधारण खसरा से संबंधित भूमि विवरण देखना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम CG Bhuiyan पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। 
  • Home Page  पर नागरिक सुविधाओं के सेक्शन में नजूल संधारण खसरा से संबंधित भूमि विवरण का ऑप्शन दिखाई देगा। नजूल संधारण खसरा से संबंधित भूमि विवरण के ऑप्शन पर क्लिक करें। Click करते ही Najool Search Report नाम से एक नया पेज खुल जाएगा।
  • भूखंड का विवरण देखें के अंतर्गत  (i)  भूस्वामी के नाम से(ii)  भूखंड क्रमांक से, दो विकल्प मिलेंगे। किसी एक विकल्प का चयन करें और ड्रॉप डाउन लिस्ट से जिला, तहसील, शहर या ग्राम का चयन करें।
  • भूस्वामी  के नाम का अर्थ प्रविष्ट करें के कॉलम में अपना नाम या नाम के कुछ अक्षर भरे और खोजें के विकल्प पर क्लिक करें।
  •  आपकी स्क्रीन पर नजूल संधारण खसरा से संबंधित भूमि विवरण प्रदर्शित हो जाएगा। 

CG Bhuiya पोर्टल पर परिवर्तित भूमि संधारण खसरा से संबंधित भूमि विवरण कैसे देखें?

अगर कोई व्यक्ति CG Bhuiyan पोर्टल पर परिवर्तित भूमि संधारण खसरा से संबंधित भूमि विवरण देखना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम CG Bhuiya पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। 
  • Home Page  पर नागरिक सुविधाओं के सेक्शन में  परिवर्तित भूमि संधारण खसरा से संबंधित भूमि विवरण का ऑप्शन दिखाई देगा।  परिवर्तित भूमि संधारण खसरा से संबंधित भूमि विवरण के ऑप्शन पर क्लिक करें। Click करते ही Diversion Search Report नाम से एक नया पेज खुल जाएगा।
  • भूखंड का विवरण देखें के अंतर्गत  (i)  भूस्वामी के नाम से(ii)  भूखंड क्रमांक से, दो विकल्प मिलेंगे। किसी एक विकल्प का चयन करें और ड्रॉप डाउन लिस्ट से जिला, तहसील, शहर या ग्राम का चयन करें।
  • भूस्वामी  के नाम का अर्थ प्रविष्ट करें के कॉलम में अपना नाम या नाम के कुछ अक्षर भरे और खोजें के विकल्प पर क्लिक करें।
  •  आपकी स्क्रीन पर नजूल संधारण खसरा से संबंधित भूमि विवरण प्रदर्शित हो जाएगा। 

CG Bhuiya पोर्टल पर पंजीयन  खसरो का ब्यौरा कैसे देखें?

अगर कोई व्यक्ति CG Bhuiyan पोर्टल पर  पंजीयन खसरो का ब्योैरा देखना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम CG Bhuiyanपोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। 
  • Home Page  पर नागरिक सुविधाओं के सेक्शन में  पंजीयन खसरो का ब्योैरा का ऑप्शन दिखाई देगा।  पंजीयन खसरो का ब्योैरा के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • पंजीयन खसरो का ब्योैरा विकल्प पर Click करते ही आपकी स्क्रीन पर पंजीयन खसरो का ब्योैरा  से संबंधित भूमि विवरण प्रदर्शित हो जाएगा। 

Soil Health Card Scheme

CG Bhuiya पोर्टल पर ग्राम वार फसल वार क्षेत्राच्छादन रिपोर्ट कैसे देखें?

अगर कोई व्यक्ति CG Bhuiyan पोर्टल पर ग्राम वार फसलवार क्षेत्राच्छादन रिपोर्ट देखना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम CG Bhuiya पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। 
  • Home Page  पर नागरिक सुविधाओं के सेक्शन में ग्राम वार फसलवार क्षेत्राच्छादन रिपोर्ट का ऑप्शन दिखाई देगा।  ग्राम वार फसलवार क्षेत्राच्छादन रिपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें। Click करते ही ग्राम वार फसलवार क्षेत्राच्छादन रिपोर्ट नाम से एक नया पेज खुल जाएगा।
  • ड्रापडाउन लिस्ट से जिला, तहसील, ग्राम, मौसम व फसल वर्ष का चयन करे।  आपकी स्क्रीन पर ग्राम वार फसलवार क्षेत्राच्छादन रिपोर्ट प्रदर्शित हो जाएगी। 
  • यहाँ आपको Print Out का विकल्प भी दिखाई देगा। जिसका इस्तेमाल करते हुए Print Out ले सकते है।

CG Bhuiya पोर्टल पर ग्राम वार भूस्वामी वार फसल क्षेत्राच्छादन रिपोर्ट कैसे देखें?

अगर कोई व्यक्ति CG Bhuiyan पोर्टल पर ग्राम वार भूस्वामी वार फसल क्षेत्राच्छादन रिपोर्ट देखना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम CG Bhuiya पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। 
  • Home Page  पर नागरिक सुविधाओं के सेक्शन में ग्राम वार भूस्वामी वार फसल क्षेत्राच्छादन रिपोर्ट का ऑप्शन दिखाई देगा। ग्राम वार भूस्वामी वार फसल क्षेत्राच्छादन रिपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें। Click करते ही ग्राम वार भूस्वामी वार फसल क्षेत्राच्छादन रिपोर्ट नाम से एक नया पेज खुल जाएगा।
  • ड्रापडाउन लिस्ट से जिला, तहसील, ग्राम, मौसम, फसल वर्ष, भूमी प्रकार तथा फसल रिपोर्ट का चुनाव का चयन करे।  आपकी स्क्रीन पर ग्राम वार भूस्वामी वार फसल क्षेत्राच्छादन रिपोर्ट प्रदर्शित हो जाएगी। 
  • यहाँ आपको Print Out का विकल्प भी दिखाई देगा। जिसका इस्तेमाल करते हुए Print Out ले सकते है। 

CG Bhuiya पोर्टल पर नामांतरण पंजी रिपोर्ट कैसे देखें?

अगर कोई व्यक्ति CG Bhuiyan पोर्टल पर नामांतरण पंजी रिपोर्ट देखना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम CG Bhuiyan पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। 
  • Home Page  पर नागरिक सुविधाओं के सेक्शन में नामांतरण पंजी रिपोर्ट का ऑप्शन दिखाई देगा। नामांतरण पंजी रिपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें। Click करते ही नामांतरण पंजी रिपोर्ट नाम से एक नया पेज खुल जाएगा।
  • ड्रापडाउन लिस्ट से जिला, तहसील तथा ग्राम का चयन करें व खसरा क्रमांक भरकर रिपोर्ट देखें के बटन पर क्लिक करें। आपकी स्क्रीन पर नामांतरण पंजी रिपोर्ट प्रदर्शित हो जाएगी। 

Download Voter ID Card Online

CG Bhuiya Portal पर असर्वेक्षित एवं वन ग्राम के फसल विवरण  कैसे देखें?

अगर कोई व्यक्ति CG Bhuiyan पोर्टल पर असर्वेक्षित एवं वन ग्राम के फसल विवरण को देखना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम CG Bhuiya पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। 
  • Home Page  पर नागरिक सुविधाओं के सेक्शन में असर्वेक्षित एवं वन ग्राम के फसल विवरण का ऑप्शन दिखाई देगा। असर्वेक्षित एवं वन ग्राम के फसल विवरण के ऑप्शन पर क्लिक करें। Click करते ही असर्वेक्षित/ एवन ग्राम/न तो राजस्व न तो वन ग्राम हेतु फसल विवरण नाम से एक नया पेज खुल जाएगा।
  • ड्रापडाउन लिस्ट से जिला, तहसील,ग्राम, मौसम तथा  फसल वर्ष का चयन करें । आपकी स्क्रीन पर असर्वेक्षित एवं वन ग्राम के फसल विवरण सूची प्रदर्शित हो जाएगी। 

CG Bhuiya Mobile App Download कैसे करें?

छत्तीसगढ़ सरकार ने अपना CG Bhuiya Land Recor Portal की पहुंच आम लोगों तक करने के लिए वेब पोर्टल के साथ-साथ अपना CG Bhuiyan  मोबाइल एप  को भी विकसित किया है। जिसके माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति अपने मोबाइल फोन से ही अपनी भूमि से संबंधित विवरण की ऑनलाइन जांच कर सकता है। अगर आप इस मोबाइल ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए Steps को फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम Google Play Store पर जाए। Google Play Store का Dashboard खुल जाएगा। 
  • Search Box में CG Bhuiya  Mobile App  को Type करे।
  • इसके बाद  Search के विकल्प पर Click कर Search करे। 
  • CG Bhuiyan App  से  संबंधित Mobile App की List आ जाएगी। 
  • सबसे ऊपर वाली   CG Bhuiya  Mobile App का चुनाव करे। 
  • Bhuiyan एंड्राइड मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड होते ही Install का विकल्प दिखाई देगा।  Install के विकल्प पर क्लिक करे। 
  • आपके मोबाइल फोन में मोबाइल ऐप  इंस्टॉल हो जाएगी। इसे Open कर इसका इस्तेमाल कर सकते है। 

छत्तीसगढ़ जिलानुसार भूमि रिकॉर्ड की जानकारी

भूलेख छत्तीसगढ़ बिलासपुर Click Here
भूलेख छत्तीसगढ़ रायगढ़ Click Here
भूलेख छत्तीसगढ़ कोरबा Click Here
भूलेख छत्तीसगढ़ रायपुर Click Here
भूलेख छत्तीसगढ़ दुर्ग Click Here
भूलेख छत्तीसगढ़ जांजगीर चम्बा Click Here
भूलेख छत्तीसगढ़ कोंडागांव Click Here
भूलेख छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा Click Here

Conclusion 

छत्तीसगढ़ सरकार ने CG Bhuiya Land Record Portal की मदद से भूमि से जुड़े राजस्व विभाग के प्रशासन को सुदृढ़ करने व भूमि से संबंधित रिकॉर्ड को अद्यतन करने की  शुरुआत की है। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य सरकार ने भूमि से जुड़े तमाम दस्तावेज़ों का डिजिटलीकरण कर भूमि से जुड़ी सेवाओं को आसान बनाया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिक अपनी भूमि से संबंधित विवरण घर बैठे ही ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। 

छत्तीसगढ़ सरकार ने  Bhuiya CG Land Record Portal के माध्यम से  ना केवल  भूमि से जुड़े सभी विभागों  के कामकाज में पारदर्शिता  लाई है बल्कि राजस्व विभाग विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार  पर अंकुश लगाया है।   CG Bhuiya Bhulekh Portal  का प्रयोग कर कोई भी व्यक्ति किसी भी समय अपनी भूमि संबंधी रिकॉर्ड की जांच  ऑनलाइन कर सकता है।  अर्थात भूमि संबंधी रिकॉर्ड के लिए अब उसे किसी पटवारी या राजस्व विभाग के कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है।

Also Read: – Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin

Comments are closed.