Warning: Error while sending QUERY packet. PID=110907 in /home/u478781194/domains/hindiabhimaan.com/public_html/wp-includes/wp-db.php on line 2056
[BKESL Bill Payment] Bikaner Electricity Supply Limited-CESC Rajasthan
BKESL Bill Payment|BKESL Bikaner |CESC Bikaner |Bikaner Electricity Supply Limited |BKESL New Connection | BKESL Online Bill Payment | BKESL Bill Payment Online| BKESL Payment status
BKESL Bill Payment – Bikaner Electricity Supply Limited कोलकाता इलेक्ट्रिक सप्लाई कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड (Calcutta Electric Supply Corporation (India) Ltd) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। BKESL Bikner ने जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की बिजली वितरण फ्रेंचाइजीज के रूप में 1 मई 2017 को बीकानेर, राजस्थान में विद्युत वितरण व आपूर्ति संचालन का काम शुरू किया था। राजस्थान सरकार ने अन्य बिजली वितरण कंपनियों के बीच CESC Limited को प्रतिस्पर्धा बोली प्रक्रिया के आधार पर फ्रेंचाइजीज के रूप में 14 मार्च 2017 को चयनित कर एग्रीमेंट किया था।
CESC भारत की पहली पूरी तरह से एकीकृत विद्युत उपयोगिता वाली कंपनी है, जो 1899 से कोलकाता और हावड़ा में 1125 MW Generation Capacity तथा 20000 KM Transmission & Distribution के साथ बिजली का उत्पादन और वितरण का काम कर रही है। जो वर्तमान में देश के लगभग 567 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में रहने वाले 30 लाख उपभोक्ताओं को अपनी सेवा प्रदान कर रही है। बीकानेर डिस्ट्रीब्यूशन फ्रेंचाइजी लगभग 160 किलोमीटर क्षेत्र में रहने वाले 1.45 लाख पंजीकृत उपभोक्ताओं को बिजली का वितरण व आपूर्ति करती है।
Bikaner Electricity Supply Limited कंपनी द्वारा बीकानेर में मौजूदा वितरण प्रणालियों को विकसित और आधुनिकीकरण करके बिजली उपभोक्ताओं को सर्वोत्तम सेवा प्रदान करने की ग्राहक केंद्रित पहल की जा रही है। बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड द्वारा Immediate Fault Rectifications, New Connedciton और उपभोक्ता शिकायतों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
बिजली वितरण कंपनी BKESL Bikaner की आधिकारिक वेबसाइट का प्रयोग कर कोई भी BKESL Consumer ऑनलाइन Quick BKESL Bill Payment, Bharat Billpay, Apply for New Connection Online, Check Payment Status, BKESL complaint & request, Online BKESL Bill Payment Receipt,BKESL duplicate bill, BKESL login, BKESL bill view आदि सेवाओं को घर बैठे प्राप्त कर सकता है।
Table of Contents
Key Highlights of BKESL Bikaner Portal
Name of Portal | Bikaner Electricity Supply Limited (BKESL Bikaner)
A Franchisee of JDVVNL |
Launched by | Government of Rajasthan |
Related Department | Department of Energy Govt. of Rajasthan |
Beneficiaries | Residents of Bikner |
Objective of Portal | To provide BKESL Bill Payment Facility alogwith other facilities of Bikaner |
Designed, Developed & Maintained by | Bikaner Electricity Supply Limited |
Official website | Click Here |
BKESL Bikaner द्वारा प्रदान की जाने वाली Online सेवाएं
बिजली वितरण एवं आपूर्ति प्रदाता कंपनी Bikaner Electricity Supply Limited अपने उपभोक्ताओं को कम्पनी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से निम्नलिखित ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध करवा रही हैं।
- BKESL Bikaner Login
- BKESL Bill Payment through Quick Bill Pay
- BKESL Bill Payment through Bharat Bill Pay
- BKESL Bill Payment Status
- Complaint & Requests
- Tariff
- View/Print Bill
- Report Power Theft
- Report Supply Off
- Power Consumption Guide
- Planned Outage
BKESL Bill Payment Procedure
बिजली वितरण एवं आपूर्ति प्रदाता कंपनी Bikaner Electricity Supply Limited का कोई भी उपभोक्ता अपने BKESL Electricity Bill का भुगतान BKESL Bikaner कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते हैं। बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड ने BKESL उपभोक्ताओं को BKESL Bill Payment के लिए अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर निम्नलिखित विकल्प उपलब्ध करवाए हैं।
- Online Quick Bill Pay
- BKESL Bill Payment Through NEFT/RTGS
- BKESL Bill Payment Through Bharat Bill Pay
BKESL Quick Bill Payment
अगर कोई व्यक्ति Bikaner Electricity Supply Limited की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना Online BKESL Bill Payment करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow करें।
- सर्वप्रथम बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर Navigation Menu में Quick Bill Pay का विकल्प दिखाई देगा। इस Quick Bill Pay के विकल्प पर Click करे।
- इस Quick Bill Pay पर Click करते ही Quick Bill View/Pay के नाम से नया भेद खुल जाएगा, जहाँ Quick Bill View और Quick Bill Pay के दो विकल्प दिखाई देंगे।
- Quick Bill Pay के विकल्प का चयन करें तथा Quick Bill Pay Section में K. Number/ के संख्या के कॉलम में अपना 12 डिजिट का K. Number भरे। अगर आप K Number भूल गए है,तो अपने BKESL Electricity Bill में इसे Check करे।
- सिक्योरिटी कोड के तौर पर दिए गए कैप्चा कोड को निर्धारित कॉलम में भरें तथा Submit के बटन पर Click करे।
- Submit के बटन पर Click करते ही आपको नये पेज पर Redirect कर दिया जायेगा। जहाँ आप अपनी BKESL Electricity Bill Payment की राशि निर्धारित Column में भरे।
- Payment के विकल्प पर Click करते ही Payment Gateway खुल जाएगा। जहां दिए गए विभिन्न पेमेंट मोड में से अपना Payment Mode चुने और निर्देशों का पालन करते हुए Proceed करे। इस प्रकार आप सफलतापूर्वक अपना BKESL Bill Payment Online कर सकते है।
- सफलतापूर्वक पेमेंट होते ही आपके द्वारा उपलब्ध करवाए गए मोबाइल नंबर पर मैसेज आ जाएगा।
BKESL Quick Bill View
अगर कोई व्यक्ति Bikaner Electricity Supply Limited की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना BKESL Online Bill देखना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow करें।
- सर्वप्रथम बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर Navigation Menu में Quick Bill Pay का विकल्प दिखाई देगा। इस Quick Bill Pay के विकल्प पर Click करे।
- इस Quick Bill Pay पर Click करते ही Quick Bill View/Pay के नाम से नया भेद खुल जाएगा, जहाँ Quick Bill View और Quick Bill Pay के दो विकल्प दिखाई देंगे।
- Quick Bill View के विकल्प का चयन करें तथा K. Number के कॉलम में अपना 12 डिजिट का K. Number भरे।
- जैसे ही आप 12 डिजिट का K. Number निर्धारित कॉलम में भरते ही आपके कंप्यूटर या मोबाइल स्क्रीन पर उपलब्ध कराई गई सूचना के आधार पर बिल का विवरण खुल जाएगा।
- आप प्रिंट ऑप्शन का प्रयोग कर इस विवरण का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।
BKESL Bill Payment Through NEFT/RTGS
अगर कोई व्यक्ति BKESL Bikaner Portal की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से NEFT/RTGS का प्रयोग कर अपनी BKESL Electricity Bill Payment Online करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow करें।
- सर्वप्रथम बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर Navigation Menu में Quick Bill Pay का विकल्प दिखाई देगा। इस Quick Bill Pay के विकल्प पर Click करे।
- इस Quick Bill Pay पर Click करते ही Quick Bill View/Pay के नाम से नया भेद खुल जाएगा, जहाँ Quick Bill View और Quick Bill Pay के दो विकल्प दिखाई देंगे।
- इस Quick Bill Pay पर Click करते ही नए पेज पर Redirect कर दिया जाएगा, जहाँ NEFT/RTGS का Section दिखाई देगा। जिसमें K. Number/ के संख्या के कॉलम में अपना 12 डिजिट का K. Number भरे।
- सिक्योरिटी कोड के तौर पर दिए गए कैप्चा कोड को निर्धारित कॉलम में भरें तथा Submit के बटन पर Click करे।
- Submit के बटन पर Click करते ही आपको नये पेज पर Redirect कर दिया जायेगा। जहाँ आपको आपके BKESL Electricity Bill Payment की राशि निर्धारित Column में भरे।
- Payment के विकल्प पर Click करते ही Payment Gateway खुल जाएगा। जहां दिए गए विभिन्न Payment Modes में से NEFT/RTGS Payment Mode का चुनाव करे।
- दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए Proceed करे। इस प्रकार आप सफलतापूर्वक अपना BKESL Bill Payment Online कर सकते है।
Paymanager/Pripaymanager पर काम कैसे करे?
BKESL Bill Payment Through Bharat BillPay
अगर कोई व्यक्ति BKESL Portal की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से Bharat BillPay का प्रयोग कर अपने BKESL Electricity Bill Payment Online करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow करें।
- सर्वप्रथम बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर Navigation Menu में Bharat BillPay का विकल्प दिखाई देगा। इस Bharat BillPay के विकल्प पर Click करे।
- Bharat BillPay के Link पर Click करते ही Bharat BillPay के नए पेज पर Redirect कर दिया जाएगा, जहाँ दिए गए Column, Enter your bank or non bank name में उस बैक का नाम भरे जिसमें आपका Bank Account है।
- Pay के बटन पर Click करे। आपको संबंधित बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा। जहाँ User ID व Password से Login करे तथा Make Payments Section में Bill Pay & Recharge के लिंक पर Click करे।
- इसके बाद अपना Electricity के लिंक पर Click करे और Add Biller का प्रयोग कर BKESL को Biller/Payee को तौर पर Add करे।
- Biller Add करने पर आपके BKESL Electricity Bill Payment की राशि व Customer Details को निर्धारित कॉलम में भरे। Payment के विकल्प का प्रयोग करे और Payment Mode को चुने और Verify करते हुए Proceed करे।
- इस प्रकार कोई भी नागरिक BKESL Bill Payment आसानी से Online कर सकता है।
BKESL Login & Registration कैसे करे?
अगर कोई व्यक्ति Bikaner Electricity Supply Limited की आधिकारिक वेबसाइट BKESL Login & Registration करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow करें।
- सर्वप्रथम बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर Navigation Menu में My Account का विकल्प दिखाई देगा। अगर इस BKESL Portal पर आप Registered है, तो अपना User Name & Password को निर्धारित कॉलम में भरें।
- Sing In के बटन पर क्लिक करें। अगर आपका यूजर नेम एंड पासवर्ड सही है, तो आप सफलतापूर्वक लॉगिन कर पाएंगे।
- अगर आप न्यू यूजर हैं, तो Home Page पर Navigation Menu में Register With Us का विकल्प दिखाई देगा। इस Register With Us के विकल्प पर Click करे या My Account Section में Sign In के बटन के नीचे दिए गए Customer Registration के बटन पर Click करे।
- आपके समक्ष User Registration Form खुल जाएगा। जहाँ Account Information में Username अधिकतम 12 Character भरे। Username में आप Alphabet & Number का प्रयोग कर सकते है। इसके बाद Check Availability पर Click करे Username की उपलब्धता सुनिश्चित करे।
- इसके बाद अपना Password Set करे और उसे Confirm करे। Password 12 Character से अधिक ना हो। Password में आप Alphabet & Number का प्रयोग कर सकते है। Email ID, Security Question और Mobile Number भरे।
- Personal Section में First, Middle, Last Name, City/Town of Your Supply में Bikaner भरे और Terms & Conditions और Privacy Policy के Statement को Check करे।
- दिए गए Captcha Code को निर्धारित कॉलम में भरें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें। आपके Mobile/Email ID पर Activation Key Link भेज दिया जाएगा। Activation के लिए उस लिंक पर Click करे।
- अब आप अपना Username & Password का प्रयोग कर Login कर सकते है।
eMitra Rajasthan Portal Service
BKESL Apply for New Connection
यदि कोई व्यक्ति Bikaner Electricity Supply Limited की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से Online BKESL New Connection Apply करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow करें।
- सर्वप्रथम बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर Navigation Menu में New Connection का विकल्प दिखाई देगा। इस New Connection के विकल्प पर Click करे।
- New Connection पर Click करते ही New Connection Application Form खुल जाएगा। अगर Existing Application में सुधार करना है, तो Existing Application के बटन पर click करे।
- Drop Down List से Type of Connection (Permanent/Temporary), Requisition For (New Load/Shifting/Revising load) आदि का चुनाव करे।
- Neighbour Details में पडौसी का K. Number, Name, Address आदि भरे तथा Applicant Details में Individual/Organization और Single Applicant/Multiple Applicant के विकल्प में से किसी एक का चुनाव करे।
- इसके बाद Applicant का नाम, पिता या पति का नाम, पता, लिंग, आवेदक का प्रकार, मोबाइल नम्बर, इमेल, जन्म की तारीख व Occupancy Status का को भरे या चुनाव करे।
- जहाँ Connection लगवाना है, उसका पता जैसे, House /Flat No., Street Name/Block/Mohalla, Area Name, Locality Type, District, City/Town, LandMark, Constituency, Pin Code आदि को भरे।
- Corresponding Address भरे तथा Other Information में Bank Name, Account No. Pan No. Aadhar No. को सही सही भरे.
- इसके बाद Connection/Supply Details में Load, Purpose of Supply, Category, Character of Supply, Phase के साथ साथ Billing Type को भरे।
- Submit के बटन पर Click करे। BKESL New Connection के लिए आपका आवेदन Submit हो जाएगा। सम्बधित विभाग द्वारा आपकी Informations का सत्यापन किया जाएगा और Site की Vist कर Site Inspection तैयार किया जाएगा।
- अगर विभाग को सब कुछ सही लगा, तो आपको BKESL Bikaner New Connection दे दिया जाएगा।
जन सूचना पोर्टल राजस्थान क्या है?
BKESL Bill Payment Status कैसे चैक करे?
अगर कोई व्यक्ति BKESL Bikaner Portal की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से BKESL Bill Payment Status Online चैक करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow करें।
- सर्वप्रथम बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर Navigation Menu में Payment Status का विकल्प दिखाई देगा। इस Payment Status के विकल्प पर Click करे।
- आपके सामने नया पेज खुल जाएगा, जहाँ Enter K No. for Viewing Last Payment Details के Column में अपना K. No. भरे।
- Submit के बटन पर Click करे। आपके द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना के आधार पर System की Screen पर BKESL Bikaner Bill Payment Status Display हो जाएगा।
BKESL Bikaner Online Complaint कैसे करे?
अगर कोई व्यक्ति BKESL Bikaner Portal की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से BKESL Bikaner Bill Payment से संबंधित शिकायत दर्ज करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow करें।
- सर्वप्रथम बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर Navigation Menu में Complaint & Request का विकल्प दिखाई देगा। इस Complaint & Request के विकल्प पर Click करे।
- आपके सामने नया पेज खुल जाएगा, जहाँ Enter K No. for Registering Complaint/Request के Column में अपना K. No. भरे।
- I Want to के Column में Drop Down List से Register Billing Related Complaint का चुनाव करे। अगर आपको इस सबंध में कोई Request करनी है, तो Drop Down List से Register Request का चुनाव करे।
- Submit के बटन पर Click करे। आपको नये पेज पर Redirect कर दिया जाएगा। जहाँ अपने Connection से संबंधित Details भरे और अपनी शिकायत Type करे और Submit करे।
- इस प्रकार कोई भी व्यक्ति BKESL Bikaner Portal के माध्यम से BKESL Bikaner Bill payment से संबधित शिकायत ऑनलाइन दर्ज कर सकता है।
BKESL Bikaner Online Complaint Status कैसे चैक करे?
यदि कोई व्यक्ति Bikaner Electricity Supply Limited पर BKESL Electricity Bill Payment से संबंधित Complaint Status/Request Status चेक करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow करें।
- सर्वप्रथम बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर Navigation Menu में Complaint & Request का विकल्प दिखाई देगा। इस Complaint & Request के विकल्प पर Click करे।
- आपके सामने नया पेज खुल जाएगा, जहाँ Enter K No. for Registering Complaint/Request के Column में अपना K. No. भरे।
- I Want to के Column में Drop Down List से Status of Billing Complaint का चुनाव करे। अगर आपको Request Status चैक करना है, तो Drop Down List से Status of Request का चुनाव करे।
- Submit के बटन पर Click करे। आपके द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना के आधार पर System की Screen पर Complaint/Request का Status Display हो जाएगा।
ई धरती अपना खाता राजस्थान पोर्टल
BKESL Bill View/ BKESL Bill Print कैसे चैक करे?
यदि कोई व्यक्ति Bikaner Electricity Supply Limited पर BKESL Bill View करना चाहता है या BKESL Bill Print करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow करें।
- सर्वप्रथम बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर Bottom की तरफ Scroll करने पर View/Print Bill का विकल्प दिखाई देगा। इस View/Print Bill के विकल्प पर Click करे।
- View/Print Bill पर Click करते ही एक नया पेज खुल जाएगा, जहाँ Enter K No. for Viewing Last Bill के Column में अपना K. No. भरे।
- Submit के बटन पर Click करे। आपके द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना के आधार पर System की Screen पर Last Bill की Details Display हो जाएगी।
- Print के विकल्प का प्रयोग कर कोई भी नागरिक BKESL Bill Details को Print भी कर सकते है।
BKESL Power Theft Report कैसे करे?
यदि कोई व्यक्ति Bikaner Electricity Supply Limited की आधिकारिक वेबसाइट पर BKESL Power Theft की शिकायत दर्ज करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow करें।
- सर्वप्रथम बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर Bottom की तरफ Scroll करने पर Report Power Theft का विकल्प दिखाई देगा। इस Report Power Theft के विकल्प पर Click करे।
- Report Power Theft पर Click करते ही Fill the Form below to report theft के नाम से एक नया पेज खुल जाएगा, जहाँ Drop Down List से Nature of Theft का चुनाव करे।
- Landmark/Location Guidance को भरे तथा Offender’s Address की Details भरे और दिए गए Captcha Code को निर्धारित Column में भरे।
- इसके बाद Submit के बटन पर Click करे। आपकी बिजली चोरी की शिकायत दर्ज हो जाएगी। बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड द्वारा आपकी पर्सनल डिटेल को गुप्त रखा जाएगा।
- इस प्रकार कोई भी व्यक्ति अपने आस-पास हो रही बिजली चोरी को रोकने के लिए बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर शिकायत कर सकता है।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान क्या है?
BKESL Supply Related Complaint ऑनलाइन कैसे करे?
यदि कोई व्यक्ति Bikaner Electricity Supply Limited की आधिकारिक वेबसाइट पर BKESL Power Supply से संबधित शिकायत दर्ज करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow करें।
- सर्वप्रथम बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर Bottom की तरफ Scroll करने पर Report Supply Off का विकल्प दिखाई देगा। इस Report Supply Off के विकल्प पर Click करे।
- Report Supply Off पर Click करते ही Supply Related Complaint के नाम से एक नया पेज खुल जाएगा, जहाँ अपना K Number, Consumer Name, Address, Phone Number, Email ID आदि भरे।
- इसके बाद Drop Down List से Division, Sub Division, Power House, Type , Nature of Complaint आदि का Drop Down List से चुनाव करे और Meter Number भरे।
- इसके बाद Complaint का विवरण दे तथा OH/UG, Home/Area, LT/HT का चुनाव करे।
- Location Guidance को भरे तथा Submit के बटन पर Click करे। इस प्रकार कोई भी व्यक्ति Power Supply से संबधित Complaint कर सका है।
CESC Rajasthan Mobile App Download कैसे करे?
बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड बिजली प्रादाता कम्पनी की मुख्य कम्पनी CESC Rajasthan ने BKESL Bikaner Bill Payment की सुविधा की पहुँच अपने ग्राहकों तक आसान बनाते हुए CESC Rajasthan Mobile Applicaton की शुरूआत की है। जिसका प्रयोग कर कोई भी व्यक्ति अपने BKESL Bikaner Electricity Bill का आसानी से भुगतान कर सकता है। अगर कोई व्यक्ति BKESL Bikaner Portal की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से CESC Rajasthan Mobile App Download करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow करें।
- सर्वप्रथम BKESL Bikaner की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर Menu में Right Side में CESC Rajasthan का ICon दिखाई देगा। इस CESC Rajasthan आइकन पर क्लिक करें। Click करते ही आपको CESC Rajasthan की Official Website पर Redirect कर दिया जाएगा।
- जहाँ Download Our App के नाम से एक विकल्प QR Code के साथ दिखाई देगा। Download Our App के लिंक पर Click करे। Download Our App के Link पर Click करते ही आपको Google Play Store CESC Rajasthan Mobile App के Link पर Redirect कर दिया जाएगा।
- यहाँ Install का विकल्प दिखाई देगा। Install के बटन पर Click करे। इसके लिए आपको Google Play Store पर Sign करना होगा। Sign In करने के बाद अपनी Device का चुनाव करे और Continue के बटन पर Click करे।
- कुछ ही देर में CESC Rajasthan Mobile App आपकी Device में Download हो जाएगी। जिसपर अपना Account बनाकर प्रयोग में ला सकते है।
- अगर आप चाहे, तो दिए गए QR Code का प्रयोग कर CESC Rajasthan Mobile App को Download कर सकते है।
- CESC Rajasthan Mobile App का प्रयोग कर कोई भी BKESL Bikaner Consumer बिजली प्रदाता कम्पनी द्वारा उपलब्ध करायी गयी सभी सेवाएँ मोबाईल पर प्राप्त कर सकता है।
BKESL Bikaner Contact Number
इस पोस्ट के माध्यम से बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड के समस्त पहलुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई है। अगर फिर भी किसी व्यक्ति को BKESL Bill Payment Or BKESL Bikaner Portal से संबंधित किसी प्रकार की समस्या है तो नीचे दिए गए BKESL Bikaner Contact Number पर संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान कर सकता है।
Cash Office Timings
Monday to Friday – 9:30 AM to 6 PM
Saturday – 9:30 AM to 2 PM
N.B. Cash offices will remain closed on all Public Holidays.
Centralized Customer Care(C4) Timings
9:30 AM to 5 PM
Centralized BKESL Customer Care Center
Designation | Name | Contact No (Landline) | Email ID |
Chief Executive Officer | 01413041000 | [email protected] | |
Chief Operating Officer | Mr. Santanu Bhattacharya | 01512227001 | [email protected] |
Head Commercial | Mr. Achintya Goswami | 01512227001 | [email protected] |
Head CRM | Mr. Arpan Dutta | 01512227001 | [email protected] |
BKESL Helpline Number – 0141-3532000, 1800-102-1912, 1800-200-1912
WhatsApp- 7230044002 & 9116107372
BKESL Bikaner Important Download Links
- Be Guided Stay Safe Tips
- Know your equipment, Know your running cost
- Save Energy, Save the Environment Tips
Also Read: – Integrated Shala Darpan Portal क्या है?l
Appreciated I like the way you are working and provide such a great updates. search for Tnreginet