JVVNL Bijli Mitra App क्या है और इसका प्रयोग कैसे करे?
दोस्तो क्या आप बिजली Bijli Mitra App के बारे जानते है? अगर नही तो कोई बात नही आप बिल्कुल सही जगह पर है। जैसा कि Bijli Mitra App के नाम से पता चल गया होगा कि यह बिजली से सम्बंधित एक Application है। हाँ यह बिजली से सम्बंधित Mobile Application है। Bijli Mitra App Rajasthan राज्य में जयपुर शहर के बिजली उपभोक्ताओ के लिए Jaipur Vidyut Vitran Nigam Ltd.(JVVNL) के द्वारा बनायी गयी है। यह उपभोक्ताओ को उनके बिजली बिल से सम्बंधित सूचनाओ को Online देखने और बिल भुगतान के लिए तैयार किया गया है। JVVNL बिजली मित्र एप को Google Play Store से या फिर www.bijlimitra.com पर जाकर कर सकते है। यह Android or iOS दोनो प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है।
Table of Contents
Bijli Mitra App पर दी जाने वाली सुविधाए –
बिजली मित्र एप में जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के द्वारा उपभोक्ताओ का Online काफी सुविधाए दी गयी है, जिनका उपयोग उपभोक्त घर पर बैठे ही कर सकता है। जो इस प्रकार है –
- Bill Payment Online
- Online Bill History
- SD Payment Online
- Self Bill Generate
- Register Complaints
- Consumption History
- My Profile
- Doorstep Request
- Consumption Calculator
- Bill Estimation
- Refund Details
- Service Requests
- Meter Details
- Connection Details
- To lodge any type of complaint
- Know deposit details
- Services
- Service Payment
- Register Application
- Track Application
- Tariff Change
- Name Change
- Load/Demand Change
- Notifications
- Energy Tips
- Download Duplicate Bill
- Information regarding sub-division
- Calculation of Electricity consumer
- My Login Account
- My Profile
- Feed Back
- Locate Office
Bijli Mitra Application में उपरोक्त सभी सुविधाओ को मिलाकर Dashboard सहित कुल 21 प्रकार की सुविधाए उपलब्ध है। हाल ही में जयपुर विद्युत वितरण निगम (Jaipur Vidyut Vitran Nigam Limited) ने उपभोक्ताओं को बिजली बिलो की विस्तृत सूचना उपलब्ध कराने के लिए Bijli Mitra App में कुछ नई सुविधाएँ जोडी है, ताकि उपभोक्ता घर बैठे ही इस एप के माध्यम से ना केवल बिजली बिल में लगे विभिन्न Charges की सूचना प्राप्त कर सकता है, बल्कि वर्ष भर के विद्युत बिलों (electricity bill) की विस्तृत सूचना डाउनलोड़ भी कर सकते हैं।
जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक ए.के.गुप्ता के अऩुसार उपभोक्ताओं को इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए Google Play Store से Bijli Mitra App को अपड़ेट करना होगा। जैसे ही यह application Update हो जाती है। इसमें दिये गये Option ”अन्य डेबिट” में बिजली बिल में लगे विभिन्न चार्जेज की सूचना को उपभोक्ता देख सकते है तथा Dashboard से वार्षिक लेजर डाउनलोड़ कर सकते हैं।
NBPDCL Bill Receipt Download कैसे करे
बिजली मित्र एप में लॉगिन कैसे करे –
राजस्थान सरकार ने अपने बिजली उपभोक्ताओ के लिए Bijli Mitra App के साथ साथ Web Portal www.bijlimitra.com ( URL:-https://www.bijlimitra.com/custumerLoginPage ) भी बना रखा है। जो मोबाईल एप व वेब पोर्टल दोनो में कार्य करने का तरीका एक ही है। अगर कोई व्यक्ति Temporary or Permanent बिजली Connection लेना चाहता है, तो उसे सबसे Bijli Mitra Web Portal पर या Bijli Mitra App पर Login करना होगा। नये Connection के लिए निम्नलिखित Steps का पालन करे-
Step 1: सबसे पहले जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की आधाकारिक वेबसाईट www.bijlimitra.com पर जाना होगा। इसके लिए आप इस लिंक का भी प्रयोग कर सकते है। आपके सामने Web Portal का Interface आ जाऐगा।
Step 2: अगर User पहले से registered है, तो वह अपनी Login Name & Password Box में अपना User Name & Password भरकर नीचे दिये गये Captcha को सही सही भरकर सीधा Login Button पर Click करके लॉगिन कर सकता है।
Step 3: अगर उपभोक्ता First time user है, तो उसे Login page पर लॉगिन बटन के नीचे दिये गए First Time User Register लिंक पर Click करे। आपके सामने एक नया पेज Consumer Registration Form निकल आयेगा।
Step 4: Consumer Registration Form में मांगी गयी सूचनाओ Consumer Name, User Name, Date of Birth, PinCode, Password, Confirm Password, Mob. Number, Email को सही सही भरे तथा दिये गये दो Security Questions के Dropdown Box में से Question Select करे और उनका जवाब भरे। इसके बाद Submit के Button पर Click करे।
Step 5: जैसे ही आप Submit के बटन पर Click करेगें। आपके दिये गये मोबाईल नम्बर पर एक One Time Password (OTP) आयेगा। उसे नीचे दिये गये OTP Box में भरे। अगर OTP नही आये तो Resend OTP के बटने पर Click करके दुबारा OTP प्राप्त करके यह प्रक्रिया अपनाये। अब Register के Button पर Click करे। आपके पास Registered Successfully का Popup Box आ जाऐगा। उसको Ok कर दे। अब आप अपने इस नये User Name & Password से Bijli Mitra पर Login कर सकते है।
JVVNL बिजली मित्र App से नया कनेक्शन की Request कैसे करे?
राजस्थान सरकार ने जयपुर के लोगो के लिए जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के माध्यम से online बिजली कनेक्शन की Application देने की सुविधा प्रदान की है। अगर कोई भी व्यक्ति चाहे वह Temporary बिजली कनेक्शन ले रहा हो या permanent बिजली कनेक्शन उसे निम्नलिखत Steps का पालन करे-
Step 1: सबसे पहले जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की आधाकारिक वेबसाईट www.bijlimitra.com पर जाना होगा। इसके लिए आप इस लिंक का भी प्रयोग कर सकते है। आपके सामने Web Portal का Interface आ जाऐगा।
Step 2: अगर User पहले से registered है, तो वह अपनी Login Name & Password Box में अपना User Name & Password भरकर नीचे दिये गये Captcha को सही सही भरकर सीधा Login Button पर Click करके लॉगिन करे। अगर कोई पहली बार User है, तो ऊपर बतलाये तरीके को अपना कर User Name & Password बनाये और फिल लॉगिन करे।
Step 3: Login करने के बाद Dashboard के Left Side में नीचे की तरफ दिये गये Register Application Option पर click करे। आपके सामने एक Application Registration Form खुल जाऐगा। जिसमें आपको Officer Detail, Type of Connection, Applicant Details, Connection Details, Bank Details सही सही भरनी होगी। नीचे आपको Required Documents की List दी गयी है। उसके अनुसार सारे Documents Upload करे। साथ ही अपने Scanned Signature भी Upload करने है। इसके बाद I Agree for the terms & condition के Box को Check करके, दिये गये Captcha को भरे और Submit के Application बटन पर Click करे। लेकिन ध्यान रखे कि Application Submit करने से पहले भरे गये Data को एक बार चैक जरूर कर ले। आपकी एक Application ID तैयार हो जाऐगी। जो Application Status को Track करने के काम आयेगी।
JVVNL Bijli Mitra Payment कैसे करे?
Application registration होने के बाद कनेक्शन की फीस भरनी होगी। इसे आप Online भर सकते है। Online भुगतान Registered User और Guest User दोनो के द्वारा की जा सकती है।
Step 1: इसके लिए Registered User पहले https://www.bijlimitra.com/custumerLoginPage पर लॉगिन करे और New Connection Option में दिये गये Online Payment Option पर click करे।
Step 2: आपके सामने एक नया Form आ जाऐगा। जिसमें अपनी Application ID & Pay Towards को Select करे तथा अपनी Payment की राशि व मोबाईल नम्बर भरे। Proceed to pay बटन पर click करे।
Step 3: जैसे ही Proceed to Pay पर Click करेगे, तो आपके सामने एक Payment mode का नया पेज आ जाऐगा। जहाँ पर आपको Credit Card, Debit Card, Net Banking, Google Pay, PhonePe, Bharat QR Code, UPI और Wallet आदि Payment के Option मिलेगें। कोई भी एक Option चुने और सही Details भरकर Make Payment बटन पर Click करे। आपकी Payment successfully हो जाऐगी।
Step 4: अगर Guest User से payment करना चाहता है, तो सबसे पहले उसे www.bijlimitra.com पर जाकर Quick Pay के Icon पर Click करना होगा।
Step 5: इसके बाद Customer Login वाली जगह पर NC Payment का Option आयेगा। NC Payment के लिंक पर Click करे।
Step 6: इसके बाद NC Payment के नीचे Application ID का Option आयेगा। जिसमें आपको अपनी Application ID भरनी होगी। जैसे ही आप Application ID भरते है। आपकी Details मोबाईल सही नीचे आ जाऐगी।
Step 7: अब आप Select Pay Towards वाले Dropdown box से Demand Pay चुने और जितनी Payment आपको भुगतान करनी है। उसे नीचे दिये गये रूपये वाले साईन बाक्स में भरकर Submit वाले बटन पर Click करे।
Step 8: आपके सामने एक Payment mode का नया पेज आ जाऐगा। जहाँ पर आपको Credit Card, Debit Card, Net Banking, Google Pay, PhonePe, Bharat QR Code, UPI और Wallet आदि Payment के Option मिलेगें। कोई भी एक Option चुने और सही Details भरकर Make Payment बटन पर Click करे। आपकी Payment successfully हो जाऐगी।
[TPADL Ajmer] Tata Power Ajmer Distribution Limited
JVVNL Bijli Mitra Application ID कैसे Track करे?
जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने अपने ग्राहको को online बिजली कनेक्शन की Application ID को Track करने की सुविधा भी दी है। रजिस्ट्रर्ड प्रयोगकर्ता व अतिथि प्रयोगकर्ता दोनो अपनी Application ID Track कर सकते है इसके लिए निम्नलिखत Steps का पालन करे-
Step 1: सबसे पहले जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की आधाकारिक वेबसाईट www.bijlimitra.com पर जाना होगा। इसके लिए आप इस लिंक का भी प्रयोग कर सकते है। आपके सामने Web Portal का Interface आ जाऐगा।
Step 2: अगर User पहले से registered है, तो वह अपनी Login Name & Password Box में अपना User Name & Password भरकर नीचे दिये गये Captcha को सही सही भरकर सीधा Login Button पर Click करके लॉगिन करे। अगर कोई पहली बार User है, तो ऊपर बतलाये तरीके को अपना कर User Name & Password बनाये और फिल लॉगिन करे।
Step 3: Login करने के बाद Dashboard के Left Side में नीचे की तरफ दिये गये Register Application Option पर click करे। आपके सामने एक Track Application option आ जाऐगा, उसपर Click करे। आपके सामने Application Status आ जाऐगा।
Step 4: अगर Guest User है, तो Application ID Track करने के लिए पहले www.bijlimitra.com पर जाकर Track Application के Icon पर Click करना होगा। इसके बाद Application Number डालकर Submit बटन पर Click करे। आपके सामने आपकी Application का Current Status आ जाऐगा।
BESL Bharatpur Electricity Services Limited-CESC Rajasthan
JVVNL Bijli Mitra पर Online Complaint कैसे करे?
जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने अपने ग्राहकों को online बिजली कनेक्शन बिजली से संबंधित सेवाओं की ऑनलाइन सुविधा प्रदान की है। यदि कोई व्यक्ति जेवीवीएनएल बिजली मित्र से संबंधित JVVNL Bijli Mitra की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से शिकायत करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम JVVNL Bijli Mitra की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- Bijli Mitra Portal के Home Page पर Complaint (Register/Track) का विकल्प आइकन के साथ दिखाई देगा। इस Complaint (Register/Track) के विकल्प पर क्लिक करें।
- Register के लिंक पर Click करते ही Register Complaint का Form खुल जाएगा। K Number के कॉलम में अपना K Number भरे।
- Drop Down List से निम्नलिखित Type of Complaint (i) Transform Brunt (ii) No Current Complaint (iii) Written Complaint (iv) Safety Related (v) Theft Information (vi) Meter Related (viii) Bill Related (ix)Service Line Related (x) On Door Connection Request में से किसी एक का चुनाव करे।
- Drop Down List से Type of Complaint की Sub Category का चुनाव करे तथा अपनी लिखित शिकायत या उससे संबंधित दस्तावेज़ों को अपलोड करें।
- Enter Remarks Column में अपनी Complaint के बारे में Type करे। लेकिन केवल Alphabets का ही प्रयोग करे। इसके बाद Submit के बटन पर क्लिक करें।
- Submit के बटन पर Click करते ही आपकी शिकायत JVVNL Bijli Mitra Portal पर Register हो जाएगी और एक Unique Complaint Number Genereate हो जाएगा।
- भविष्य के reference के लिए Complaint Number के Save करले।
JVVNL Bijli Mitra पर Complaint Online Track कैसे करे?
यदि किसी व्यक्ति जेवीवीएनएल बिजली मित्र से संबंधित JVVNL Bijli Mitra की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से शिकायत दर्ज की है और वह JVVNL Complaint Status देखना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम JVVNL Bijli Mitra की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- Bijli Mitra Portal के Home Page पर Complaint (Register/Track) का विकल्प आइकन के साथ दिखाई देगा। इस Complaint (Register/Track) के विकल्प पर क्लिक करें।
- Track के लिंक पर Click करते ही Track Complaint का Page खुल जाएगा। जहाँ Enter Complaint Number के Box में अपना Complaint Number भरे।
- इसके बाद Submit के बटन पर क्लिक करें। Submit के बटन पर Click करते ही आपके द्वारा उपलब्ध कराई गई कंप्लेंट नंबर का विवरण स्क्रीन पर खुल जाएगा।
AVVNLOnline BILL Payment – Ajmer Vidyut Vitran Nigam Limited
JVVNL Bijli Mitra पर Advance Electricity Bill Pay कैसे करे?
यदि किसी व्यक्ति जेवीवीएनएल बिजली मित्र से संबंधित JVVNL Bijli Mitra की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से JVVNL Electricity Bill Advance में Online Pay करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम JVVNL Bijli Mitra की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- Bijli Mitra Portal के Home Page पर Quick Pay का विकल्प आइकन के साथ दिखाई देगा। इस Quick Pay के विकल्प पर क्लिक करें।
- Quick Pay के लिंक पर Click करते ही New Page खुल जाएगा। जहाँ Pay Your Electricity Bill in Advance का विकल्प दिखाई देगा।
- Pay Your Electricity Bill in Advance के विकल्प के सामने Click to Pay के लिंक पर Click करे।
- Advance Bill Payment का पेज खुल जाएगा, जहाँ Enter K Number के Column में अपना K Number भरे ।
- इसके बाद Submit के बटन पर क्लिक करें। Submit के बटन पर Click करते ही एक नया पेज खुल जाएगा जहाँ अपनी Pay की जाने वाली Amount को निर्धारित Column में भरे और Pay के विकल्प का चयन करे।
- Payment के विकल्प पर Click करते ही आपको Payment Gateway पर Redirect कर दिया जाएगा। जहाँ Payment Mode का चयन करे और Advance Payment के लिए Proceed करे।
JVVNL Bijli Mitra पर Demand/Service Payment Online कैसे करे?
यदि किसी व्यक्ति जेवीवीएनएल बिजली मित्र से संबंधित JVVNL Bijli Mitra की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से JVVNL Demand/Service Payment Online Pay करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम JVVNL Bijli Mitra की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- Bijli Mitra Portal के Home Page पर Quick Pay का विकल्प आइकन के साथ दिखाई देगा। इस Quick Pay के विकल्प पर क्लिक करें।
- Quick Pay के लिंक पर Click करते ही New Page खुल जाएगा। जहाँ Pay Your Demand/Service Payment Online का विकल्प दिखाई देगा।
- Pay Your Demand/Service Payment Online के विकल्प के सामने Click to Pay के लिंक पर Click करे।
- Service/Demand Payment का पेज खुल जाएगा, जहाँ Enter Application ID के Column में अपना अपने Demand/ Service Application की Application ID भरे ।
- इसके बाद Submit के बटन पर क्लिक करें। Submit के बटन पर Click करते ही एक नया पेज खुल जाएगा जहाँ अपनी Pay की जाने वाली Amount को निर्धारित Column में भरे और Pay के विकल्प का चयन करे।
- Payment के विकल्प पर Click करते ही आपको Payment Gateway पर Redirect कर दिया जाएगा। जहाँ Payment Mode का चयन करे और Advance Payment के लिए Proceed करे।
JVVNL Duplicate Payment Receipt Download कैसे करे?
यदि किसी व्यक्ति जेवीवीएनएल बिजली मित्र से संबंधित JVVNL Bijli Mitra की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से JVVNL Electricity Bill Duplicate Payment Receipt Online Downlaod करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम JVVNL Bijli Mitra की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- Bijli Mitra Portal के Home Page पर Quick Pay का विकल्प आइकन के साथ दिखाई देगा। इस Quick Pay के विकल्प पर क्लिक करें।
- Quick Pay के लिंक पर Click करते ही New Page खुल जाएगा। जहाँ Download Duplicate Your Electricity Bill Payment Receipt का विकल्प दिखाई देगा।
- Download Duplicate Your Electricity Bill Payment Receipt के विकल्प के सामने Download Receipt के लिंक पर Click करे।
- Download Bill Payment Receipt का पेज खुल जाएगा, जहाँ Enter K Number के Column में अपना K Number भरे ।
- इसके बाद Submit के बटन पर क्लिक करें। Submit के बटन पर Click करते ही आपके द्वारा उपलब्ध कराये गए K Number के Bill का विवरण एक नये पेज में खुल जाएगा।
- Print के बटन पर Click करे। आपकी Bill Payment Receipt PDF Format में Download हो जाएगी। जिसका आप Print Out भी ले सकते है।
BKESL Bill Payment- Bikaner Electricity Supply Ltd
JVVNL Duplicate Demand Notice/Security Deposit Receipt Download कैसे करे?
यदि किसी व्यक्ति जेवीवीएनएल बिजली मित्र से संबंधित JVVNL Bijli Mitra की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से Duplicate JVVNL Demand Notice/Security Deposit Receipt Online Downlaod करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम JVVNL Bijli Mitra की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- Bijli Mitra Portal के Home Page पर Quick Pay का विकल्प आइकन के साथ दिखाई देगा। इस Quick Pay के विकल्प पर क्लिक करें।
- Quick Pay के लिंक पर Click करते ही New Page खुल जाएगा। जहाँ Download Duplicate Your Demand Notice/Security Deposit Receipt का विकल्प दिखाई देगा।
- Download Duplicate Your Demand Notice/Security Deposit Receipt के विकल्प के सामने Download Receipt के लिंक पर Click करे।
- Demand/SD Payment Receipt का पेज खुल जाएगा, जहाँ Enter Application Number के Column में अपना Application Number भरे ।
- इसके बाद Submit के बटन पर क्लिक करें। Submit के बटन पर Click करते ही आपके द्वारा उपलब्ध कराये गए Application Number के Demand Notice/Security Deposit का विवरण एक नये पेज में खुल जाएगा।
- Print के बटन पर Click करे। आपकी Bill Payment Receipt PDF Format में Download हो जाएगी। जिसका आप Print Out भी ले सकते है।
JVVNL Bijli Mitra App Download कैसे करे?
जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट JVVNL Bijli Mitra पर दी जाने वाली सुविधाओं कि पहुंच आम जनता तक बनाने के लिए वेबसाइट के साथ-साथ JVVNL Bijli Mitra App को भी विकसित किया है। JVVNL Bijli Mitra App को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर कोई भी उपभोक्ता जेवीवीएनएल बिजली मित्र पोर्टल पर मिलने वाली तमाम सेवाओं का ऑनलाइन लाभ उठा सकता है। यदि कोई व्यक्ति JVVNL Bijli Mitra की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से JVVNL Bijli Mitra App Download करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम JVVNL Bijli Mitra की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- Bijli Mitra Portal के Home Page पर Download on App Store or Download on Google Play के विकल्प आइकन के साथ दिखाई देगे। इनमें से Download on Google Play के विकल्प पर क्लिक करें।
- Download on Google Play के लिंक पर Click करते ही Download Our App के Link पर Click करते ही आपको Google Play Store Bijli Mitra Mobile App के Link पर Redirect कर दिया जाएगा।
- यहाँ Install का विकल्प दिखाई देगा। Install के बटन पर Click करे। इसके लिए आपको Google Play Store पर Sign करना होगा। Sign In करने के बाद अपनी Device का चुनाव करे और Continue के बटन पर Click करे।
- कुछ ही देर में JVVNL Bijli Mitra App आपकी Device में Download हो जाएगी। जिसपर अपना Account बनाकर प्रयोग में ला सकते है।
- अगर आप चाहे, तो दिए गए QR Code का प्रयोग कर JVVNL Bijli Mitra Mobile App को Download कर सकते है।
- JVVNL Bijli Mitra App का प्रयोग कर कोई भी JVVNL Consumer बिजली प्रदाता कम्पनी द्वारा उपलब्ध करायी गयी सभी सेवाएँ मोबाईल पर प्राप्त कर सकता है।
JDVVNL Bill Payment- JodhpurVidyut Vitran Nigam Ltd
JVVNL Bijli Mitra Helpline Number
इस पोस्ट के माध्यम से जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट JVVNL Bijli Mitra के समस्त पहलुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई है। अगर फिर भी किसी व्यक्ति को JVVNL Bijli Mitra Portal से संबंधित किसी प्रकार की समस्या है तो नीचे दिए गए JVVNL Bijli Mitra Contact Number पर संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान कर सकता है।
Toll Free Number – 1800-180-6507 or 1912
Landline Number: – 0141-2203000
Whatsapp Number: – 9414037085
Twitter : – @mdjaipurdiscom
@JVVNLCCare
जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का कोई उपभोक्ता यदि अपनी मीटर रीडिंग में संशोधन कराना चाहता है, तो रीडिंग संशोधित कराने हेतु निम्नलिखित व्हाट्सएप पर K. Number लिखकर मीटर रीडिंग की फोटो भेजें
जयपुर जोन | कोटा जोन | भरतपुर जॉन |
9413375901 | 9413375881 | 9413375882 |
जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा प्रदान की जाने वाली एसएमएस सेवाएं
Name of Service | SMS Text Format | SMS Number |
बिजली प्राप्त करने के लिए | JVVNL BILL XXXX OR JVVNL KNO XXXX | 7065051222 |
मोबाइल रजिस्टर्ड करने के लिए | JVVNL REGMOB XXXX | 7065051222 |
रिकॉर्ड में रजिस्टर्ड नंबर जानने के लिए | JVVNL MOB XXXX | 7065051222 |
लास्ट पेमेंट डिटेल जानने के लिए | JVVNL LPAY XXXX | 7065051222 |
नोट- उपरोक्त SMS Text में दिए गए xxxx के स्थान पर अपना 12 Digit का K. Number लिखे |
Also Read: – KEDL Kota Electricity Bill Payment
Pingback: Integrated Shala Darpan Portal Rajasthan - Hindi Abhimaan
Pingback: Jan Suchna Portal Rajasthan - Hindi Abhimaan
Pingback: Apana Khata Rajasthan Online e Dharti - Hindi Abhimaan
Pingback: KEDL Kota Electricity Bill Payment CESC Rajasthan - Hindi Abhimaan
Pingback: TPDDL New Connection Apply Online- TATA Power DDL - Hindi Abhimaan
Pingback: HPSEB Bill Payment Online-Himachal Pradesh - Hindi Abhimaan
Pingback: JDVVNL Bill Payment-Jodhpur Vidyut Vitran Nigam Ltd - Hindi Abhimaan
Pingback: NBPDCL Bill Receipt Download कैसे करे - Hindi Abhimaan
Pingback: BRPL Bill Payment Online-BSES Rajdhani - Hindi Abhimaan
Pingback: AVVNL Bill Payment Online-AVVNL Bill Desk - Hindi Abhimaan
Pingback: BSES Yamuna Bill Payment-BYPL Bill Payment Online - Hindi Abhimaan
Pingback: Paschimanchal Vidyut Vitran Nigam Limited - Hindi Abhimaan
Pingback: TPADL Ajmer Tata Power Ajmer Distribution Limited - Hindi Abhimaan
Pingback: Madhyanchal Vidyut Vitran Nigam Limited - Hindi Abhimaan