Skip to content
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Terms & Contitions
  • Privacy Policy

Hinदी Abhiमान

  • होम
  • केंद्रीय योजनाएं
    • केंद्रीय फेसिलिटी वेब पोर्टल
      • यूआईडीएआई-आधार कार्ड
    • केंद्रीय योजना
  • राज्यों की योजनाएं
    • राज्य फेसिलिटी वेब पोर्टल
    • राज्य सरकार योजना
  • बिजली वितरण बोर्ड
  • विविध
  • बेव स्टोरीज
  • हमारे बारे में

AVSAR APP:- Registration, Login & Download Process

July 9, 2022April 28, 2022 by SIDHANT YADAV
Avsar-App-Login-Process

Avsar App Download:-दोस्तों क्या आप अवसर ऐप के बारे में जानते हैं?अगर आप अवसर ऐप के बारे में नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं। आज  इस पोस्ट के माध्यम से  आपको अवसर ऐप से संबंधित पूरी जानकारी मत लाएंगे जैसे अवसर एप क्या है? अवसर ऐप कैसे काम करता है? अवसर ऐप में लॉगिन कैसे करें?  अवसर ऐप डाउनलोड कैसे करें? अगर आप हरियाणा के निवासी हैं तो आपको अवसर ऐप के बारे में पता होना चाहिए।   अवसर ऐप के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Avsar-App

Table of Contents

  • अवसर एप क्या है?  
  • Avsar app as Student Assessment App
  • How does Avsar App work? 
  • How to login in Avsar App?
  • AVSAR App के लाभ
  • Avsar App के फीचर्स
  • निष्कर्ष

अवसर एप क्या है?  

अवसर एप को डायरेक्टरेट ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा सरकार द्वारा शिक्षा को आसान बनाने के लिए डिवेलप किया है। Avsar App छात्रों को एजुकेशनल मैट्रियल के साथ-साथ नई अपडेट प्रोवाइड कर आता है। यह एप्लीकेशन ना केवल छात्रों को शैक्षणिक मैट्रियल उपलब्ध कराता है बल्कि एजुकेशनल स्टाफ को भी न्यू अपडेट्स उपलब्ध कराता है।

Avsar-App-Snapshot

इस पोस्ट के माध्यम से Avsar App Review किया जाएगा अर्थात अवसर ऐप के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी। इस एप्लीकेशन का रिव्यू एजुकेशनल परपज की वजह से किया जा रहा है। इस एप्लीकेशन से संबंधित नवीनतम जानकारी प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

Avsar-App-Review

Avsar app as Student Assessment App

हरियाणा सरकार ने Avsar App को अक्टूबर 2020 में शिक्षा को आसान बनाने के लिए लांच किया था।  कोविड-19 महामारी के कारण स्कूल बंद हो चुकी थी। छात्र कोविड-19 की वजह से शिक्षा से वंचित हो गए थे। हरियाणा सरकार ने छात्रों की समस्या को ध्यान में रखते हुए उनके शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के तौर पर अवसर ऐप को  विकसित किया था। इस एप्लीकेशन के माध्यम से छात्रों को घर से ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करने तथा शिक्षकों को  वर्क फ्रॉम होम की सुविधा प्रदान की गई है। 

हरियाणा सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन ने  छात्र और शिक्षकों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए प्लानिंग के साथ अवसर ऐप को लांच किया था।अवसर ऐप पर छात्र शिक्षा से जुड़े content, broadcast को ऑनलाइन देख सकते हैं।  इस ऐप की मदद से छात्र शिक्षा से संबंधित वीडियोस को देख सकते हैं तथा मैट्रियल को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड  कर सकते हैं।शिक्षक अवसर पर लॉग इन कर असेसमेंट और सर्वे विकल्प का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

हरियाणा सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा अवसर ऐप के माध्यम से छात्रों और अध्यापकों की अटेंडेंस को भी सुनिश्चित किया है। अर्थात इस एप्लीकेशन की मदद से छात्र और शिक्षक दोनों अपनी  उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं।   कोरोना काल में स्कूल बंद होने की वजह से शिक्षा विभाग के समक्ष छात्रों की उपस्थिति और शिक्षकों के काम करने के संबंध में एक विकट समस्या पैदा हो गई थी।  

हरियाणा सरकार के शिक्षा विभाग ने इसी समस्या के सोल्यूशन के तौर पर अवसर ऐप को प्रतिपादित किया था।  कर्मचारी भी अवतार ऐप पर रोजाना अपनी उपस्थिति दर्ज करवा सकते हैं। 

How does Avsar App work? 

अवतार ऐप पर काम करने के लिए आपको सबसे पहले इस एप्लीकेशन पर लॉग इन करना होगा।हरियाणा सरकार के शिक्षा विभाग ने इस एप्लीकेशन पर लॉगइन करने के तीन विकल्प उपलब्ध करवाए हैं।  जैसे (1) स्टूडेंट्स लॉगइन(2)  टीचर्स लॉगइन (3)  ऑफिसर  लॉगइन।  अर्थात अवसर ऐप में छात्रों, शिक्षकों तथा कर्मचारियों के लिए लॉगिन के अलग-अलग विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं। छात्र शिक्षक तथा कर्मचारी इस एप्लीकेशन पर लॉग इन कर  अपनी उपस्थिति दर्ज करवा सकते हैं तथा साथ ही रोजाना के कार्यों को  संपन्न कर सकते हैं। 

यह भी पढ़े:- हमराज आर्मी अप्प डाउनलोड कैसे करे?

How to login in Avsar App?

Avsar App Login करने के लिए हरियाणा सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा एप्लीकेशन में तीन प्रकार के विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं। इस एप्लीकेशन में छात्रों शिक्षकों तथा कर्मचारियों को लॉगिन करने की सुविधा उपलब्ध की है।

Avsar App Students login: अवसर एप्लीकेशन में छात्र अपना अकाउंट बनाकर लॉगिन कर सकते हैं। अगर आप हरियाणा सरकार  के शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले छात्र हैं तो आप इस एप्लीकेशन में लॉगिन कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन एंड्राइड मोबाइल के लिए गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध है। 

आप आसानी से गूगल प्ले स्टोर से इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।  यह एक सरकारी ऐप है जो पूर्णतया सुरक्षित है। इस एप्लीकेशन को हरियाणा सरकार  के शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से   से डाउनलोड किया जा सकता है। यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है। 

एप्लीकेशन पर लॉगइन करने के बाद एक्टिव सर्वे को भी ज्वाइन कर सकते हैं।इस एप्लीकेशन में आप एक से अधिक छात्रों को ऐड कर सकते हैं लेकिन  एप्लीकेशन में एक बार में एक ही छात्र लॉगिन कर सकता है।  

दूसरे छात्र को एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने से पहले पहले छात्र को लॉगआउट करना होगा। इसके बाद दूसरा छात्र अपने लॉगिन क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन कर इस एप्लीकेशन की सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकता है।

Avsar AppTeachers Login: अवसर ऐप में शिक्षकों को लॉग इन करने की सुविधा प्रदान की है। शिक्षक अपने मोबाइल फोन में Avsar App Download कर कुछ आसान स्टेप्स के साथ अपने  लॉगइन क्रैडेंशियल्स का इस्तेमाल कर आसानी से लॉगइन कर सकते हैं।लॉग इन करने के लिए लॉगइन आईडी भरने के बाद अपनी  जन्मतिथि को  दर्ज करें और कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करें।  शिक्षकों के लिए यहां पर असेसमेंट का विकल्प दिया गया है जहां से आप  कक्षा और सब्जेक्ट का चयन कर सकते हैं।

शिक्षकों के लिए भी यहां पर सर्वे का विकल्प उपलब्ध होता है। शिक्षक भी चल रहे सर्वे में भागीदारी ले सकते हैं। फीडबैक विकल्प का इस्तेमाल कर शिक्षक अवसर ऐप से संबंधित फीडबैक भी दे सकते हैं।

Avsar App Officers Login: हरियाणा सरकार ने शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अवसर एप पर लॉगइन(Avsar App Login) करने का अलग से विकल्प उपलब्ध कराया है।  शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी जैसे B.E.O, D.E.EO.,  और D.E.O. आदि अपने यूजर आईडी तथा पासवर्ड की मदद से एप्लीकेशन में लॉगिन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने मोबाइल फोन में अवसर ऐप को डाउनलोड करना होगा।  

लॉग इन करने के उपरांत अधिकारी एवं कर्मचारीगण अवसर पर साप्ताहिक रिपोर्ट  भर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आवश्यक है की अधिकारीगण संबंधित स्कूल में जाएं और उसी स्कूल से संबंधित रिपोर्ट दर्ज करें।

AVSAR App के लाभ

हरियाणा सरकार के शिक्षा विभागद्वारा विकसित की गई अवसर एप छात्रों शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए काफी मददगार साबित हुई है। कोविड-19 महामारी के दौरान यह एप्लीकेशन बंद हुई है स्कूलों की वजह से छात्रों की शिक्षा में आए व्यवधान को दूर कर पाई है। इस एप्लीकेशन में घर से ऑनलाइन लर्निंग को संभव बनाया है। Avsar App से निम्नलिखित लाभ प्राप्त हो रहे हैं।

  • इस एप्लीकेशन पर एजुकेशनल वीडियो टेलीकास्ट किए जाते हैं, जो छात्रों के लिए काफी मददगार साबित होते हैं।
  • छात्र अवसर एप्लीकेशन पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा सकते हैं।
  • शिक्षक अवसर एप पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा सकते हैं।
  • शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारीगण  भी अपनी उपस्थिति मार कर सकते हैं।
  • अधिकारीगण अपने साप्ताहिक रिपोर्ट दर्ज कर सकते हैं।
  • छात्र साप्ताहिक सेक्स में सिलेबस प्राप्त कर सकते हैं।
  • अवसर ऐप पर छात्र एसेसमेंट देख सकते हैं।
  • Avsar App पर छात्रों की सुविधा के लिए कंटेंट लाइब्रेरी सेक्शन दिया गया है।
  • छात्र शिक्षा से जुड़े कंटेंट को वीडियो के फॉर्मेट में प्राप्त कर सकते हैं।
  • छात्र लर्निंग मटेरियल विकल्प के अंतर्गत रोजाना होने वाले एक्टिविटीज को ज्वाइन कर सकते हैं।
  • शिक्षक प्रोग्रेस रिपोर्ट को देख सकते हैं।
  • शिक्षकों के लिए भी असेसमेंट विकल्प उपलब्ध है।
  • छात्र और शिक्षक दोनों  सर्वे में भाग ले सकते हैं।
  • शिक्षक अवसर पर अपना फीडबैक दे सकता है।

Avsar App के फीचर्स

यह एप्लीकेशन हरियाणा में प्रत्येक स्कूली छात्र को डिजिटल एजुकेशन उपलब्ध कराता है। यह एप्लीकेशन छात्रों को संपूर्ण curriculum-mapped content  उपलब्ध  कराती है। अवसर एप डाउनलोड करने के बाद आप निम्नलिखित फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं।

  • Surveys
  • Assessments
  • Videos by Teachers.
  • Edusat Lecture Schedule
  • Learning Material
  • News

Avsar App पर उपलब्ध कराया गया कंटेंट क्लास वाइज और सब्जेक्ट वाइज है। इस एप्लीकेशन पर आप वर्तमान में चल रहे सर्वे में भाग ले सकते हैं। छात्र एवं अध्यापक एसेसमेंट विकल्प का चुनाव कर सकते हैं। छात्र अध्यापकों के द्वारा दिए गए एजुकेशनल वीडियो को देख सकते हैं साथ ही आगे आने वाले वीडियोस का शेड्यूल भी चेक कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन पर क्लास वाइज तथा सब्जेक्ट वाइज शैक्षणिक मटेरियल उपलब्ध कराया गया है। इन सबके अलावा अवसर एपपर शैक्षणिक क्षेत्र से जुड़ी हुई खबरें भी  उपलब्ध कराई जाती हैं।

निष्कर्ष

हरियाणा सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा  कोविड-19 के कारण एजुकेशनल इंस्टिट्यूट बंद होने की वजह से छात्रों  को हो रहे नुकसान को दूर करने के लिए Avsar App को डेवलप किया गया था। यह एप्लीकेशन हरियाणा सरकार का एक अच्छा प्रयास है। इस एप्लीकेशन की मदद से छात्र शिक्षक तथा कर्मचारीगण अपनी उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज करवा सकते हैं।  इस एप्लीकेशन पर छात्रों को अनेक प्रकार के शैक्षणिक वीडियो प्रदान किए जाते हैं जिनसे वे अपनी एजुकेशन पूरी कर सकते हैं। अगर आप हरियाणा में रहने वाले हैं और आपका बच्चा या आप कुछ छात्र हैं तो आपको अपने मोबाइल में यह  अवसर एप्लीकेशन अवश्य डाउनलोड करनी चाहिए।

यह भी पढ़े:- NBPDCL Bill Receipt Download कैसे करे

Categories राज्य फेसिलिटी वेब पोर्टल, राज्यों की योजनाएं
Post navigation
Punjab Educare App : A Digital School Bag
[Har Ghar Bijli] बिहार हर घर बिजली योजना 2022 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Har Ghar Bijli Mobile App Download
  • D’mart Near Me
  • How to Find a Reliance Trends Near Me
  • [Register] MP SIS Registration 2022: Students Apply, Login Online
  • How To Get UAN Number?
  • GTU Student Portal Registration & Login 2022 | Reset Forgot Password
  • ENTERTAINMENT
  • UIDAI – Aadhar Card
  • केंद्रीय फेसिलिटी वेब पोर्टल
  • केंद्रीय योजना
  • केंद्रीय योजनाएं
  • फुल फॉर्म
  • बिजली वितरण बोर्ड/निगम
  • राज्य फेसिलिटी वेब पोर्टल
  • राज्य सरकार योजना
  • राज्यों की योजनाएं
  • विविध
March 2023
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
« Jul    
“हिन्दी अभिमान न केवल सरकारी योजनाओं के बारे में नई और विश्वसनीय जानकारी आपसे साझा करता है, बल्कि देश भर में बिजली प्रदाता कंपनियों और डिस्कॉम के बारे में विस्तृत जानकारी भी प्रदान करता है। “

DISCLAIMER:

Hindi Abhimaan provides content for informational purposes only. Our content is not aimed to be a substitute for professional advice, medical advice, treatment, or diagnosis.

  • Facebook
  • Instagram
  • Privacy Policy
  • Contact Us
  • Terms & Contitions
  • Disclaimer
© 2023 Hinदी Abhiमान • Built with GeneratePress