Adani Electricity Mumbai Limited|Adani Electricity Bill Payment | Duplicate Bill Download
Adani Electricity Mumbai Limited | Adani Electricity Bill Payment |BSES Adani Electricity Bill Payment Online | Adani Electricity Duplicate Bill | Adani Electricity Bill Download | Adani Electricity Name Change |Adani Electricity Complaint
Adani Electricity Mumbai Limited – Adani Electricity Mumbai Limited (AEML) बिजली वितरण व आपूर्ति अदानी ग्रुप से संबंध रखती है, जो Thinking Big, Doing Better की टैगलाइन के साथ काम करती है। अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड (एईएमएल), Adani Transmission Limited की 100% सहायक कंपनी है, जो मुंबई शहर में बिजली वितरण व आपूर्ति के कार्य में लिप्त है।
Adani Electricity Mumbai Limited द्वारा मुंबई शहर में भरोसेमंद बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ साथ अपने उपभोक्ताओं को नई कनेक्शन, बिल पेमेंट आदि Facilities प्रदान कर रही है। Adani Electricity Mumbai Limited मुंबई शहर के 400 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में रहने वाली आबादी के 2.9 मिलियन बिजली उपभोक्ताओं को बिजली वितरण व आपूर्ति की सेवा दे रही है। अदानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड द्वारा मुंबई के उपनगरीय क्षेत्रों पश्चिम में बांद्रा से भयंदर तथा पूर्व में सायन से मानखुर्द तक अपनी सेवा दे रही है।
Adani Electricity Mumbai Limited अपनी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से मुंबई के बिजली उपभोक्ताओं को Adani Electricity New Connection, Adani Electricity Bill Payment, Adani Electricity Duplicate Bill, Adani Electricity Duplicate Bill Download, Adani Electricity Name Change, Adani Electricity Complaint, Pay Adani Electricity Bill आदि ऑनलाइन सेवाएं प्रदान कर रही है।
Table of Contents
Key Highlights of Adani Electricity Mumbai Limited (AEML) Portal
Name of Portal | Adani Electricity Mumbai Limited (AEML) |
Launched by | Adani Electricity Mumbai Ltd |
Founded | |
Mobile App | Adani Electricity Mobile App |
Services | Electricity Distribution in Mumbai City |
Owner | Gautam Adani |
Parent | Adani Transmission Limited |
Key Person | Kandarp Patel
CEO Adani Electricity Mumbai Ltd. |
Beneficiaries | Residents of Mumbai |
Objective of Portal | To provide electricity related facility to Residents of Mumbai |
Designed, Developed & Maintained by | Adani Electricity Mumbai Limited |
Official website | Click Here |
Twitter Account | Click Here |
AVVNLOnline BILL Payment – Ajmer Vidyut Vitran Nigam Limited
Adani Electricity Mumbai Limited द्वारा Online प्रदान की जाने वाली सेवाएं
इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी Adani Electricity Mumbai Limited अपने आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने उपभोक्ताओं को निम्नलिखित ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध करवा रही हैं।
- AEML Login
- Adani Electricity New Connection Apply
- Quick Adani Electricity Bill Payment
- View Adani Electricity Duplicate Bill
- Adani Electricity Duplicate Bill Download
- Adani Electricity Name Change Online
- Online Adani Electricity Complaint,
- Check Location Map
- Track Request Status
- Check Status of Application
- Adani Electricity New Connection Status
- Know Your Bill
- Know Your Tariff
- Bill Over SMS Service
- Register for SMS & Email Alert
- Change Your Adani Electricity Bill Language
- Check Complaint Status
- Consumption Calculator
- Check meter reading dates
- E-mail customer care
- Request for Paperless billing
- View Payment History
Adani Electricity Mumbai Login & Registration कैसे करे?
अगर कोई व्यक्ति Adani Electricity Mumbai Limited की आधिकारिक वेबसाइट के पर जाकर Adani Electricity Mumbai Portal पर Registration & Login करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow करें।
- सर्वप्रथम Adani Electricity Mumbai Limited की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर Top Header में Sign In का विकल्प दिखाई देगा। Sign In के विकल्प पर Click करे। Login Page खुल जाएगा। अगर आप पहले से Adani Electricity Mumbai पोर्टल पर Register है, तो अपना Username & Password भरकर Sign in के बटन पर Click कर Login करे।
- अगर आप New User है, तो इस Login Page में Sing In के नीचे “Not Yet Signed Up? Register Now” का Link दिखाई देगा। Register Now के Link पर Click करे।
- आपकी Screen पर New User Registration Form खुल जाएगा। जहाँ Account Number & Meter Number की Fields में Adani Electricity Mumbai Bill में दिए गए Account Number & Meter Number भरे।
- दिए गए Captcha Code को दिए गए field में भरे और Validate Account के बटन पर Click करे।
- एक नया पेज खुलेगा, जहाँ अपनी सूचनाएँ भरे और Submit करे।
- आपके Registered Mobile/Email ID पर Activation Key Link भेजा जा सकता है। एक बार अपनी E-mail ID अवश्य Check करे और Account Activate करने के लिए प्राप्त हुए Link पर Click करे।
- Adani Electricity Mumbai पोर्टल पर Login करने के लिए वापस Login सेक्शन पर जाए और अपना Username & Password की सहायता से Login करे।
BESL Bharatpur Electricity Services
Adani Electricity Mobile App Download कैसे करे?
Adani Electricity Mumbai Limited ने बिजली वितरण एवं आपूर्ति से संबंधित सेवाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए Adani Electricity Mumbai वेब पोर्टल के साथ-साथ Adani Electricity Mobile App को भी Launch किया है। अदानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड के उपभोक्ता मोबाइल ऐप का उपयोग कर घर बैठे अपने बिजली बिल का भुगतान व अन्य सेवाओं का लाभ आसानी से अपने मोबाइल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। Adani Electricity Mumbai Limited ने ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई जाने वाले तमाम सेवाओं को Adani Electricity Mobile App पर भी उपलब्ध करवाया है। अगर कोई भोक्ता अदानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से Adani Electricity Mobile App Download करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow करें।
- सर्वप्रथम Adani Electricity Mumbai Limited की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर Top Header में Google Play Store & Apple Store का Icon दिखाई देगे। अगर आप आईफोन का प्रयोग करते हैं तो App Store और Android Mobile का प्रयोग करते है, तो Google Play के ICON पर Click करे। Login Page खुल जाएगा।
- Google Play के ICON पर Click करते ही Google Play Store पर Redirect कर दिया जाएगा। जहाँ सबसे पहले Login करे।
- Google Play Store में Login के बाद नये पेज में Install का विकल्प दिखाई देगा। Install पर Click करे। एक नया पेज खुलेगा।
- नये पेज पर अपनी Device का चुनाव करे, जो Google Play Store से जुडी है। Install के बटन पर Click करे।
- कुछ ही समय में आपके द्वारा चुनी गई Device में Adani Electricity Mobile App Download हो जाएगी।
- Adani Electricity Mobile App को Open करे और उसमें अपना Account Set करे। उपभोक्ता Adani Electricity Mumbai Limited द्वारा ऑनलाइन पर प्रदान की जाने वाली सेवाओं को प्राप्त कर सकते हैं।
Adani Electricity Mumbai Limited Bill Payment Procedure
मुंबई शहर में बिजली वितरण एवं आपूर्ति करने वाली कंपनी Adani Electricity Mumbai Limited अपने उपभोक्ताओं को Adani Electricity Bill भुगतान की निम्नलिखित सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है
- Mobile Based Payment
- Online Payment
- Offline Payment
- E-Nach Registration
Adani Electricity Online Bill Payment की प्रक्रिया
बिजली प्रदाता कंपनी Adani Electricity Mumbai Limited ने अपने उपभोक्ताओं को ऑनलाइन बिल भुगतान करने की निम्नलिखित सुविधाएं उपलब्ध करवाई है।
- Online Bill Payment through Web Portal
- Bill Payment through RTGS/NEFT
- Adani Electricity Bill Payment through Net Banking
- Bill Payment through UPI (BillDesk payment gateway, bank UPI apps)
- 3rd party apps supporting UPI, like Google Pay, PhonePe and Paytm)
- Mobile Based Payment
Adani Electricity Bill Payment Through Web Portal
अदानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड अपने आधिकारिक पोर्टल Adani Electricity Mumbai के माध्यम से Adani Electricity Bill Payment करने की Online सुविधा प्रदान करती है। इस सुविधा का उपयोग कर उपभोक्ताओं बहुत ही कम समय में घर बैठे अपने बिजली बिल का भुगतान कर सकता है।अगर कोई उपभोक्ता Adani Electricity Mumbai Limited की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना Adani Electricity Bill Payment Online करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow करें।
- सर्वप्रथम Adani Electricity Mumbai Limited की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर Payment का Option दिखाई देगा। इस Payment के Option पर Click करे।
- एक नया पेज खुलेगा जिसमें Payment के विकल्प पर Click करे। Payment के चार विकल्प (i) Mobile Based Payment (ii) Online Payment (iii) Offline Payment (iv) E-Nach Registration दिखाई देगें।
- Online Payment के विकल्प पर Click करे। Pay Your Bill Now के नाम के साथ एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर आप सीधे ही Navigation Menu पर Quick Pay के Link पर Click करे भी आ सकते है।
- जहाँ Enter Account Number की Field में अपना 9 अंको का Adani Electricity Bill Account Number को भरे। दिए गए Captcha Code (I’m not a robot) को Check करे और Quick Pay के Link पर Click करे।
- Quick Pay के बटन पर Click करते ही Current Adani Electricity Bill का विवरण आपकी Screen पर प्रदर्शित हो जाएगा। अपने बिजली बिल को देखे और Pay के बटन पर Click करे।
- Payment Gateway खुल जाएगा, जहाँ Payment के (i) Credit & Debit Cards (ii) Net Banking (iii) UPI (iv) Online VDS (v) RTGS/NEFT (vi) RTGS/NEFT Via Adanielectricity.com के विकल्प मिलेगे। दिए गए Payment Method में से किसी एक का चयन करे।
- अगर आपने Credit & Debit Cards का चुनाव किया है, तो अपने Debit & Credit Card (Visa Card, MasterCard, American Express and Dinners) का चुनाव करे।
- दिए गए Field में अपने Card Number, Card Holder Name, Expiry Date, CVV आदि को भरते हुए निर्देशो का पालन करेत हुए Adani Electricity Bill Payment के लिए Proceed करे।
- Payment Gateway पर भुगतान प्रमाणित हो जाने पर आपके बैंक खाते या क्रेडिट कार्ड से पैसे तुरंत कट जाएंगे तथा आपको एक Transaction Reference Number मिलता है जो Acknowledgement के तौर पर काम करता है।
- अगर क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से Adani Electricity Mumbai Limited Bill Payment करते हैं,ध्यान रहे ₹5000 से अधिक पर .75% तथा GST का Convenience Fee लिया जाएगा।
- अगर आप Net Banking के विकल्प का चयन करते है, तो Citibank, IDBI Bank, HDFC Bank, State Bank of India, Punjab National Bank, ABN AMRO, Bank of India, Indusind Bank, Union Bank of India and AXIS Bank सहीत लगभग 25 बैंको से इसकी सुविधा प्रदान की गयी है।
- Payment Method के तौर पर Netbanking का चुनाव करे तथा ड्रॉप डाउन लिस्ट से Bank का चुनाव करें, जिसके माध्यम से आप Payment करना चाहते है।
- Adani Electricity Bill की राशि को भरे और दिशा निर्देशों का पालन करते हुए Payment के लिए Proceed करे।
- भुगतान सत्यापन के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी पर OTP भेजा जाएगा। One Time Password संबधित कालम में भरे। आपके Account से तुरन्त पैसे कट जाएगें।
- अगर आपने UPI (Unified Payment Interface) का चयन किया है, तो आप दिशा निर्देशों का पालन करते हुए बिलडेस्क पेमेंट गेटवे, बैंक यूपीआई एप तथा थर्ड पार्टी ऐप जैसे Google Pay, PhonePe, PayTM आदि के माध्यम से Adani Electricity Mumbai Bill Payment कर सकते है।
- AEML Mumbai उपभोक्ता Adani Electricity Bill का भुगतान BHIM App के माध्यम से भी किया जा सकता है।
Adani Electricity Mumbai Bill Payment Online VDS
Adani Electricity Mumbai Limited अपने उपभोक्ताओं को एडवांस में बिल पेमेंट करने के लिए VDS (Voluntary Deposit Scheme) Mode of Payment की सुविधा प्रदान की है जिसके अंतर्गत डिपॉजिट कराई गई अतिरिक्त राशि पर 7 प्रतिशत की दर से कंपनी द्वारा ब्याज उपलब्ध करवाया जाता है। यदि कोई उपभोक्ता Adani Electricity Mumbai Ltd की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना Adani Electricity Mumbai Bill Online भुगतान करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow करें।
- सर्वप्रथम Adani Electricity Mumbai Limited की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। Adanielectricity का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर Payment का Option दिखाई देगा। इस Payment के Option पर Click करे।
- एक नया पेज खुलेगा जिसमें Payment के विकल्प पर Click करे। Payment के चार विकल्प (i) Mobile Based Payment (ii) Online Payment (iii) Offline Payment (iv) E-Nach Registration दिखाई देगें।
- Online Payment के विकल्प पर Click करे। Pay Your Bill Now के नाम के साथ एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर आप सीधे ही Navigation Menu पर Quick Pay के Link पर Click करे भी आ सकते है।
- जहाँ Enter Account Number की Field में अपना 9 अंको का Adani Electricity Bill Account Number को भरे। दिए गए Captcha Code (I’m not a robot) को Check करे और Quick Pay के Link पर Click करे।
- Quick Pay के बटन पर Click करते ही Current Adani Electricity Bill का विवरण आपकी Screen पर प्रदर्शित हो जाएगा। अपने बिजली बिल को देखे और Pay के बटन पर Click करे।
- Payment Gateway खुल जाएगा, उस Payment Mode (Net Banking or Credit Cards) का चुनाव करे, जिसके माध्यम से VDS Mode of Payment करना चाहते है। अब आप जितना Adani Electricity Bill Payment के लिए Deposit करना चाहते है, Deposit करे। अब आप VDS Service के लिए पंजिकृत हो चुके है।
- आप VDS Mode of Payment के अंतर्गत कम से कम ₹3000 जमा करा सकते हैं जो 6 महीने के एवरेज Adani Electricity Mumbai Bill राशि से कम नहीं होनी चाहिए।
- VDS Mode of Payment सेवा के अंतर्गत अदानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड का उपभोक्ता अधिकतम ₹100000 डिपॉजिट कर सकता है। उपभोक्ता अधिकतम ₹20000 नकद जमा करा सकता है, 20,000 से अधिक की राशि पर उसे PAN Number उपलब्ध कराना होगा।
- VDS Mode of Payment के अन्तर्गत जमा कराई गई राशि पर Adani Electricity Mumbai Limited द्वारा 7% ब्याज दिया जाता है।
[BRPL Bill Payment] BSES Rajdhani New Connection Apply Online
Adani Electricity Bill Payment through NEFT/RTGS
अगर कोई व्यक्ति Adani Electricity Mumbai Limited की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना AEML Mumbai Bill Payment Through NEFT करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow करें।
- सर्वप्रथम Adani Electricity Mumbai Limited की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। Adanielectricity का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर Navigation Menu में Quick Pay के Link पर Click करे Pay Your Bill Now के नाम के साथ एक नया पेज खुलेगा। जहाँ Enter Account Number की Field में अपना 9 अंको का Adani Electricity Bill Account Number को भरे। दिए गए Captcha Code को Solve करते हुए Quick Pay के Link पर Click करे।
- आपके Current Adani Electricity Bill का विवरण आपकी Screen पर Display हो जाएगा। Pay के बटन पर Click करे। Payment Gateway खुल जाएगा, जहाँ RTGS/NEFT का चुनाव करे।
- वन टाइम Reference Bank Account नंबर Generate करें और ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए इस Reference Bank Account Number का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अपने बैंक अकाउंट में लॉगिन करें और इस Reference Bank Account Number को Payee Account Number को Adani Electricity Mumbai Limited के Payee Name से Add करे।
- अपने Adani Electricity Bill Amount का भुगतान करे। ध्यान रहे भुगतान राशि पैसे सहित Exact उतनी ही होनी चाहिए जितनी Adani Electricity Bill में है।
- Reference Bank Account Number को Save कर ले और अपने बैक से इस सबंध में Payment की जानकारी प्राप्त करे।
- अगर आप NEFT/RTGS सीधे अपने Bank Account से करना चाहते है, तो सबसे पहले अपने Bank Account में Login करे और Payee के तौर पर AEML Number को Required Format में Add करे।
- अगर आपका 9 अंको का Account Number XXXXXXXXX है, तो Adani Electricity के नाम से Payee को Add करे। आप Payee को Perfix<account no.> अर्थात EPAEML<XXXXXXXXX> के आधार जोड सकते है। Payee Create करने के लिए निम्नलिखित Details का इस्तेमाल करे।
Prefix | Beneficiary Name | Purpose | Bank Name | Branch Name | IFSC Code |
EPAEML | ADANI ELECTRICITY MUMBAI LIMITED | Energy Payment | HDFC BANK LTD | Kanjurmarg Branch, Mumbai | HDFC0004989 |
- Payee Create करने के बाद अपने Adani Electricity Bill Amount पैसे सहित Exact उतनी ही जितनी Adani Electricity Bill में है का भुगतान करे।
[BYPL Bill Payment] BSES Yamuna Bill Payment Online
AEML Bill Payment through Third Party like PayTM (Wallet)
अगर कोई व्यक्ति अपना Bill Payment through PayTM करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow करें।
- सर्वप्रथम PayTM की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। अथवा PayTM Mobile App को Open करे।
- Home Page पर Navigation Menu में Recharge & Bill सेक्शन के अंतर्गत Electricity का Option दिखाई देगा। इस Electricity के विकल्प पर Click करे।
- Pay For Electricity के Page से Electricity Boards विकल्प में Drop Down List से State के रूप में Maharashtra का चुनाव करे।
- इसके बाद Electricity Board कॉलम की Drop Down List से Adani Electricity का चुनाव करे।
- इसके बाद Consumer Account Number के Field में अपना 9 अंकों का Consumer Account Number सही सही भरे। अगर आपको Consumer Account Number सही सही याद नही है,तो अपने Adani Electricity Mumbai Bill में देखे।
- Proceed के बटन पर Click करे। आपको New Page पर Redirect कर दिया जाएगा। आपकी Screen पर Adani Electricity Mumbai Bill की Details खुल जाएगी। Bill Payment की राशि को सही सही दिए गए Filed में भरे
- किसी भी प्रकार के Cashback/Offer के लिए Promo Code को दिए Pormo Code के Filed में भरे तथा Make Payment के विकल्प पर Click करे।
- आपके सामने नये पेज में Payment के विभिन्न Mode खुल जाएगा। किसी एक Mode of Payment का चुनाव करे।
- Amount को Confirm करे और Pay Now के बटन पर Click करे। इस प्रकार Adani Electricity Bill Payment को आसानी से घर बैठे Online माध्यम से किया जा सकता है।
- Payment सफल होने पर Transaction Reference Number प्राप्त होगा। यह आपके Acknowledgement Slip के तौर पर काम करेगा।
AEML Bill Payment through Mobikwik (Wallet)
अगर कोई व्यक्ति अपना AEML Online Bill Payment through Mobikwik करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow करें।
- सर्वप्रथम Mobikwik की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। अथवा Mobikwik Mobile App को Open करे।
- Home Page पर Navigation Menu अंतर्गत Recharge Section में Electricity का ऑप्शन दिखाई देगा। इस Electricity के ऑप्शन पर Click करे।
- Electricity Bill Payment के Page से Electricity Boards विकल्प के Drop Down List से Adani Electricity Mumbai Limited का चुनाव करे और अपना 9 अंकों का Customer Account Number भरे।
- Go के बटन पर Click करे। आपको नये पेज पर Redirect कर दिया जायेगा। जहाँ आपको आपके Adani Electricity Mumbai Bill की Details दिखाई देगी। दि गई Electricity Bill Amount को निर्धारित कॉलम में भरे और Continue के बटन पर Click करे।
- Adani Electricity Bill भुगतान में छुट पाने के लिए Cashback/Offer के Promo Code को दिए गए Field में भरे।
- Make Payment के विकल्प पर Click करे Payment Mode में से किए एक Mode of Payment का चुनाव करे
- दिशा निर्देशों का पालन करते हुए Adani Electricity Mumbai Bill Payment का सफलतापूर्वक Mobikwik के माध्यम से Online भुगतान करें।
TSNPDCL Bill Desk Payment Online
Adani Electricity Offline Bill Payment
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बिजली वितरण एवं आपूर्ति करने वाली कंपनी अदानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड ने अपने उपभोक्ताओं को Adani Electricity Mumbai Bill Payment के लिए Online सुविधाओं के साथ-साथ निम्नलिखित ऑफलाइन सुविधाएं भी प्रदान की है।
- Bill Payment Centers
- Payment Kiosk
- Drop Boxes
- Collecting Banks
- Voluntary Deposit Scheme (VDS)
- NACH
- By Post
- TJSB Sahakari Bank and Partner Branches
Adani Electricity Duplicate Bill Download
अगर कोई व्यक्ति Adani Electricity Mumbai Limited की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना Adani Electricity Bill Download करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow करें।
- Adani Electricity Bill Download करने के लिए सर्वप्रथम Adani Electricity Mumbai Limited की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। Adani Electricity Mumbai का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर Navigation Menu में My Account का विकल्प दिखाई देगा। My Account के Link पर Click करे My Account के नाम के साथ एक नया पेज खुलेगा।
- My Account से संबंधित सेवाओं को प्राप्त करने के लिए Adani Electricity Mumbai Portal पर Login करना आवश्यक है। अत: Login Section से User Name & Password के साथ Login करे। अगर आप पोर्टल का पहली बार प्रयोग कर रहे हैं, तो पहले ऊपर बताए गए तरीके का इस्तेमाल कर Registration करे।
- Login करने के बाद My Account के अंतर्गत दिए गए विभिन्न विकल्पों में से View and Download Bill के विकल्प पर Click करे। इस लिंक पर Click करते ही आपके Bill की Details आपकी Screen पर Open हो जाएगी।
- Adani Electricity Bill Download और Adani Electricity Bill Print करने के लिए Download & Print के विकल्प का प्रयोग करे।
- इस प्रकार कोई भी उपभोक्ता आसानी से अपने घर बैठे ही Adani Electricity Duplicate Bill Download कर सकता है।
- Adani Electricity Mumbai Limited का उपभोक्ता Toll-Free Number 19122 पर Call करके भी अपने Adani Electricity Duplicate Bill की Copy प्राप्त कर सकता है।
- Adani Electricity Mumbai Ltd का कोई भी उपभोक्ता [email protected] पर email करे भी अपने Adani Electricity Duplicate Bill की Copy Online प्राप्त कर सकता है।
- Adani Electricity Mumbai Duplicate Bill की Copy प्राप्त करने के लिए Nearest Customer Care Centre की Visit कर सकता है।
TSSPDCL Bill Desk Payment Online
Adani Electricity Bill Payment History कैसे देखें?
अगर कोई उपभोक्ता Adani Electricity Mumbai Limited की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना Adani Electricity Mumbai Bill Payment Receipt देखना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow करें।
- Adani Electricity Bill Payment History देखने के लिए सर्वप्रथम Adani Electricity Mumbai Limited की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। Adani Electricity Mumbai का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर Navigation Menu में My Account का विकल्प दिखाई देगा। My Account के Link पर Click करे My Account के नाम के साथ एक नया पेज खुलेगा।
- My Account से संबंधित सेवाओं को प्राप्त करने के लिए Adani Electricity Mumbai Portal पर Login करना आवश्यक है। अत: Login Section से User Name & Password के साथ Login करे।
- Login करने के बाद My Account के अंतर्गत दिए गए विभिन्न विकल्पों में से View Payment History के विकल्प पर Click करे। इस View Payment History लिंक पर Click करते ही आपके Adani Electricity Mumbai Bill Payment की Details आपकी Screen पर Open हो जाएगी।
- Adani Electricity Bill Payment Receipt को Download अथवा Print t करने के लिए Print की Command दे और Print out को चयन करे, Print Out निकाले।
- इस प्रकार कोई भी उपभोक्ता आसानी से अपने घर बैठे Adani Electricity Bill payment Receipt को प्राप्त कर सकता है।
Adani Electricity Complaint ( Power Theft) कैसे करे?
अगर कोई उपभोक्ता Adani Electricity Mumbai Limited की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से Adani Electricity Mumbai Power Theft की शिकायत करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow करें।
- Adani Electricity Complaint के लिए सर्वप्रथम Adani Electricity Mumbai Limited की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। Adani Electricity Mumbai का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर Top Header में Contact Us का विकल्प दिखाई देगा। इस Contact Us के Link पर Click करे Contact Us के नाम के साथ एक नया पेज खुलेगा।
- नये पेज में Report Theft का विकल्प दिखाई देगा। Report Theft के विकल्प पर क्लिक करें, Theft Report का विकल्प खुल जाएगा। Drop Down List से Area of Power Theft का चुनाव करे।
- दिए गए Filed में Name, Telephone Number, Email Address को भरे, Report Theft के बारे में लिखे और Captcha Code को Solve करते हुए Submit के बटन पर Click करे।
- आपकी Adani Electricity Complaint सबमिट हो जाएगी तथा Adani Electricity Complaint Number Generate हो जाएगा।
- Adani Electricity Power Theft की सूचना आप Toll-Free Number 19122 पर फोन करके भी दे सकते है।
Adani Electricity Complaint/Feedback कैसे करे?
अगर कोई उपभोक्ता Adani Electricity Mumbai Limited की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से Adani Electricity Mumbai के संबंध में Complaint/Feedback करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow करें।
- Adani Electricity Complaint के लिए सर्वप्रथम Adani Electricity Mumbai Limited की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। Adani Electricity Mumbai का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर Top Header में Contact Us का विकल्प दिखाई देगा। इस Contact Us के Link पर Click करे Contact Us के नाम के साथ एक नया पेज खुलेगा।
- नये पेज में Your Feedback का विकल्प दिखाई देगा। Your Feedback के विकल्प पर क्लिक करें, Your Feedback का Form खुल जाएगा। दिए गए Filed में Name, Mobile Number, Telephone No., Email Address,Contact Account, Area को भरे।
- Drop Down List से Feedback (Payment Option Offers), Rating, Customer Care Center, Power Reliability Offered, Power Reliability Offered, Consumer Are, No Supply Complaints address आदि का चुनाव करे।
- Comments Type में (i) Enquiry (ii) Complaint (iii) Suggestion (iv) Request (v) Appreciation आदि में से किसी एक का चुनाव करे और उससे संबधित Comments Appreciation Box में Type करे।
- दिए गए Captcha Code को Solve करते हुए Submit के बटन पर Click करे।
- आपकी Adani Electricity Complaint/Feedback सबमिट हो जाएगा तथा Adani Electricity Complaint Number Generate हो जाएगा।
Adani Electricity Complaint Status Check कैसे करे?
अगर कोई उपभोक्ता Adani Electricity Mumbai Limited की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से Adani Electricity Mumbai Complaint Status Online Check करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow करें।
- Adani Electricity Complaint के लिए सर्वप्रथम Adani Electricity Mumbai Limited की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। Adani Electricity Mumbai का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर Top Header में Contact Us का विकल्प दिखाई देगा। इस Contact Us के Link पर Click करे Contact Us के नाम के साथ एक नया पेज खुलेगा।
- नये पेज में Track Your Complaint का विकल्प दिखाई देगा। Track Your Complaint के विकल्प पर क्लिक करें, Complaint Status का पेज खुल जाएगा। जहाँ Complaint Number or Account Number दिए गए Fields में भरे।
- दिए गए Captcha Code को Solve करते हुए Submit के बटन पर Click करे।आपके द्वारा उपलब्ध करवाए गए कंप्लेंट नंबर और अकाउंट नंबर के संबंध में Adani Electricity Complaint Status स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
NBPDCL Bill Receipt Download कैसे करे?
Adani Electricity से सबंधित Query Send कैसे करे?
अगर कोई उपभोक्ता Adani Electricity Mumbai Limited की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से Adani Electricity Mumbai के संबंध में Query करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow करें।
- Adani Electricity Complaint के लिए सर्वप्रथम Adani Electricity Mumbai Limited की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। Adani Electricity Mumbai का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर Top Header में Contact Us का विकल्प दिखाई देगा। इस Contact Us के Link पर Click करे Contact Us के नाम के साथ एक नया पेज खुलेगा।
- नये पेज में Send Your Query का विकल्प दिखाई देगा। Send Your Query के विकल्प पर क्लिक करें, Send Your Query का विकल्प खुल जाएगा। Ask Question के box में अपनी Query Type करे। Drop Down List से Category & Sub Category का चुनाव करे।
- दिए गए Filed में Name, Mobile Number, Email Address, Company Name, Street को भरे तथा Drop Down List से Consumer Area को Select करे।
- City के बारे में लिखे और Captcha Code को Solve करते हुए Submit के बटन पर Click करे।
- आपकी Adani Electricity Query सबमिट हो जाएगी तथा Adani Electricity Query Number Generate हो जाएगा।
Adani Electricity Mumbai New Connection Apply कैसे करे?
यदि कोई व्यक्ति Adani Electricity Mumbai Limited की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से Online Adani Electricity New Connection Apply करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow करें।
- सर्वप्रथम Adani Electricity Mumbai Limited की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। Adani Electricity Mumbai का होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर Navigation Menu में New User का विकल्प दिखाई देगा। New User के Link पर Mouse ले जाते ही Sub Menu खुल जाएगें। Apply For New Connection के विकल्प पर Click करे। Online Application Portal खुल जाएगा।
- New User से संबंधित सेवाओं को प्राप्त करने के लिए Adani Electricity Mumbai Portal पर Login करना आवश्यक है। अत: Login Section से User Name & Password के साथ Login करे।
- Login करने के बाद My Application के अन्तर्गत New Connection के विकल्प पर क्लिक करें तथा Connection Type का चुनाव करे। जैसे New Connection Individual Registration करना हो, तो Load का चुनाव करे।
- एक Application Form खुल जाएगा, जहाँ New Connection की Porcess चार चरण में Complete होगी।
- प्रथम चरण में Applicant Details के अन्तर्गत मांगी गई सूचनाओ Applicant Name, Address at which supply is required, Contact Details, Bank Details आदि का चुनाव करे और Terms & Conditions के Statement को सावधानीपूर्वक पढे तथा Check करे। Save as Draft Or Submit के बटन पर Click करे।
- दूसरे चरण में Load से संबंधित सभी जानकारी को एक एक करके सही सही भरे और Submit करे।
- तीसरे चरण में Next चरण में Other Information को सही सही संबधित कॉलम मे भरे और Submit करे।
- चौथे चरण में New Connection के लिए आवश्यक दस्तावेजों को दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए Upload करे और Submit करे।
- संबंधित विभाग द्वारा आपके द्वारा उपलब्ध करायी गयी जानकारी का सत्यापन किया जाएगा तथा Site का Inspection किया जाएगा। सभी Process Complete हो जाने के बाद आपके द्वारा New Connection Charges जमा कराने के बाद New Connection Issue कर दिया जाएगा।
TPDDL New Connection- दिल्ली बिजली कनेक्शन ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
Adani Electricity Mumbai Helpline Number
इस पोस्ट के माध्यम से Adani Electricity Mumbai Limited के समस्त पहलुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की है। अगर फिर भी किसी व्यक्ति को Adani Electricity Mumbai Limited से संबंधित किसी प्रकार की समस्या है, तो अदानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड में अपने उपभोक्ताओं की विभिन्न प्रकार की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए नीचे दिए गए Adani Electricity Mumbai Customer Care Number व अन्य सुविधाएं जारी की है। कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या का समाधान केयर कस्टमर नंबर पर संपर्क करके कर सकता है।
Help Desk Email ID: – [email protected]
Head Customer Service Email ID – [email protected]
Internal Grievance Redressal (IGR) Email: [email protected]
24ंx7 Toll-Free Adani Electricity Helpline Number – 19122
Adani Electricity Mumbai Limited का कोई भी उपभोक्ता किसी भी प्रकार की शिकायत कर दर्ज कराने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से नीचे दिए गए नंबर पर मिस कॉल कर सकता है
Through Missed Call Number – 18005329998
Through SMS – Send Text Message- Power<9 digit account no.> to 7065313030
WhatsApp Service – इस सेवा के अंतर्गत सप्लाई रिपेयर सर्विस Avail की जा सकती हैं तथा रिप्रेजेंटेटिव से चैट भी की जा सकती है।
WhatsApp Number 9594519122
Consumer Grievance Redressal Forum (CGRF)
Adani Electricity,
1st Floor, Devidas Lane, Off. S.V. Road,
Near Devidas Lane Telephone Exchange,
Borivali (West), MUMBAI 400 103.
Tel: +91 – 22 – 50745004
Email: [email protected]
Website : cgrf.adanielectricity.com
Office Hours: 10.30 a.m. to 4.30 p.m.
Grievance Officer
Mr. Milind Kadam
Adani Electricity Mumbai Limited
Devidas Lane, Off SVP Road,
Near Devidas Lane, Telephone Exchange,
Borivali (W), Mumbai – 400103
Maharashtra, India.
Phone: +91 – 22 – 50549999
Email: [email protected]
Time: Mon to Sat (10:00 to 17:00)
Electricity Ombudsman
606, ‘KESHAVA’, Bandra Kurla Complex
Bandra East, Mumbai – 400 051
Tel /Telefax: +91 22 2659 2965
List of Adani Electricity Mumbai Limited Customer Care Centers
Working Days : Mon-Sat
Working Hours : 9:30 am to 5:00 pm
Lunch Time : 1:00 pm to 1:30 pm
Phone : 19122
Division | Address | Map |
Central | Western Express Highway, Dindoshi, Goregaon (East), Mumbai – 400 097 | View map |
East | Near Sahakar Cinema, Tilak Nagar Road No.3, Chembur, Mumbai – 400089 | View map |
East | Sakinaka Jn., Andheri-Kurla road, Near Park Davis, Andheri (E), Mumbai- 400 072. | View map |
North | Jn. of Shankar Lane & S V Road, Kandivali (West), Mumbai 400 067 | View map |
North | 2nd Floor, M.B. Trade Centre, Mira Bhayander Road, (Near Railway Fatak) Bhainder (E) Thane 401105 | View map |
South | RNA Corporate Park, Old Kalamandir, Near Collector’s Office, Bandra (East), Mumbai – 400 051 | View map |
South Central | Plot No. E-4 (i) & (ii) MIDC Area, Marol, Andheri (East ), Mumbai – 400 093 | View map |
South Central | 1st Floor, Usha Kiran Bldg, Opp Cafe Alfa,Near NADCO Shopping Centre, SV Road, Andheri(W), Mumbai 400058 | View map |
Also Read: – UHBVN Online Bill Payment कैसे करे?