ई आधार कार्ड पीडीएफ फाइल आधार कार्ड पासवर्ड रिमूव कैसे करें?| Aadhar Card Password Remove Process
Aadhar Card Password Remove Process : – क्या आपको पता है की आप अपने आधार कार्ड की कॉपी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं? यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने ई आधार कार्ड डाउनलोड करने की ऑनलाइन सुविधा प्रदान की है। जब आप आधार कार्ड के लिए आवेदन करते हैं और जैसे ही आपका आधार कार्ड बनकर तैयार हो जाता है, आप यूआईडीएआई के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ई आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं। जब आप ई आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करते हैं, तो वह पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड होता है और यह एक पासवर्ड प्रोटेक्टेड फाइल होती है जिसको खोलने के लिए पासवर्ड की आवश्यकता होती है।
अक्सर लोगों को विश्वविद्यालयों वेबसाइट, कॉलेजों वेबसाइट, स्कूल एडमिशन साइट्स, गवर्नमेंट रिक्रूटमेंट साइट्स तथा अन्य एजेंसियों की वेबसाइटों पर ऑनलाइन आवेदन करते समय पहचान पत्र तथा निवास प्रमाण पत्र के तौर पर आधार कार्ड की आवश्यकता होती है। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर उसको पहचान पत्र और निवास स्थान प्रमाण पत्र के तौर पर इन वेबसाइटों पर अपलोड कर सकते हैं।
लेकिन यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त ई आधार कार्ड की डिजिटल अर्थात सॉफ्ट कॉपी को उपरोक्त ऑनलाइन आवेदनों के लिए अपलोड करने में सबसे बड़ी प्रॉब्लम यह आती है कि यह फाइल पासवर्ड प्रोटेक्टेड पीडीएफ फाइल होती है, जिसे ओपन करने के लिए एक विशेष पासवर्ड की आवश्यकता होती है।
ई आधार कार्ड पासवर्ड क्या है?/What is E Aadhar Card Password?
जब आप यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन अपना आधार कार्ड डाउनलोड करते हैं, तो वह पीडीएफ फाइल में डाउनलोड होता है। यह एक पासवर्ड प्रोटेक्टेड पीडीएफ फाइल होती है, जिसे खोलने करने के लिए पासवर्ड की आवश्यकता होती है। यहां पर आपका पासवर्ड 6 डिजिट अथवा 8 डिजिट का हो सकता है। अगर आपका पासवर्ड 6 अंको का है तो यह आपके आधार कार्ड में पंजीकृत एड्रेस का पिन कोड होगा। अगर यह 8 अंकों का है, तो यह आधार कार्ड पर अंकित आपके नाम के प्रथम चार अक्षर तथा आप की जन्मतिथि के वर्ष के चार अंको को मिलकर बना हुआ होगा।
ई आधार कार्ड को डाउनलोड कर उसे खोलने में आपको कोई परेशानी नहीं होगी क्योंकि आपके पास इसका पासवर्ड है। आप ई आधार कार्ड को manually पासवर्ड की सहायता से ओपन कर, उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं। लेकिन समस्या तब आती है जब आप ई आधार कार्ड की सॉफ्ट कॉपी को ऑनलाइन आवेदन के समय अपलोड करते हैं। आप पासवर्ड सुरक्षा के साथ ई आधार कार्ड को अन्य एजेंसी को भेज अथवा अपलोड नहीं कर सकते है। क्योंकि यह लाभार्थी या रिसेप्शनिस्ट के लिए पठनीय या सुलभ नहीं होगा। अर्थात यह फाइल पासवर्ड प्रोटेक्टेड होने की वजह आपके अलावा अन्य एजेंसियां देख पाने में असमर्थ होती हैं।
अगर आपके साथ भी यह समस्या है, तो डरने की कोई बात नहीं है। पासवर्ड प्रोटेक्टेड ई आधार कार्ड पीडीएफ फाइल से Aadhar Card Password Remove करने के कई तरीके प्रयोग में लाए जाते हैं। इस पोस्ट के माध्यम से ई आधार कार्ड पीडीएफ फाइल से Aadhar Card Password Remove करने के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी अतः e Aadhar Card Password Remove करने के विभिन्न तरीकों के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल का अंत तक अवश्य पढ़ें।
आधार कार्ड पासवर्ड हटाने की प्रक्रिया/Aadhar Card Password Remove Process
ई आधार कार्ड पासवर्ड प्रोटेक्टेड पीडीएफ फाइल से Aadhar Card Password Remove करने के लिए विभिन्न ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन तरीके इस्तेमाल किए जाते हैं। इनमें से कुछ तरीके निम्नलिखित है।
- ई आधार कार्ड पासवर्ड प्रोटेक्टेड पीडीएफ फाइल से Online Aadhar Card Password remove करने की प्रोसेस।
- गूगल क्रोम का प्रयोग कर ऑफलाइन माध्यम से डेस्कटॉप अथवा लैपटॉप पर Aadhar Card Password remove करने की प्रक्रिया।
- Screenshot के माध्यम से Aadhar Card Password remove करने की प्रक्रिया।
विशेष ध्यान दें – अगर आप पासवर्ड प्रोटेक्टेड आधार कार्ड पीडीएफ फाइल का Unique Aadhar Card Password Remove करना चाहते हैं, तो आपके पास निम्नलिखित सूचनाएं अथवा उपकरण होने आवश्यक हैं।
- यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड की गई पासवर्ड प्रोटेक्टेड ई आधार पीडीएफ फाइल।
- ई आधार कार्ड पीडीएफ फाइल का यूनिक पासवर्ड।
- ऑनलाइन ई आधार पासवर्ड रिमूव करने के लिए लैपटॉप अथवा डेस्कटॉप का होना आवश्यक है।
- मोबाइल के माध्यम से ई आधार पासवर्ड रिमूव करने के लिए सक्षम एंड्राइड मोबाइल फोन अथवा आईफोन।
- ऑनलाइन कनेक्टिविटी के लिए इंटरनेट कनेक्शन आवश्यक है।
- मोबाइल फोन अथवा डेस्कटॉप और लैपटॉप में पीडीएफ रीडर होना आवश्यक है।
ई आधार कार्ड पीडीएफ फाइल से ऑनलाइन पासवर्ड कैसे रिमूव करें।
अगर आप यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किए गए ई आधार कार्ड पासवर्ड प्रोटेक्टेड पीडीएफ फाइल से ऑनलाइन माध्यम से Aadhar Card Password Remove करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट की सहायता से अपना पासवर्ड प्रोटेक्टेड आधार कार्ड पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करें।
- इसके बाद e Aadhar Card Password Remove करने के लिए ilovepdf.com वेबसाइट पर जाएं।
- ilovepdf.com वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। होम पेज पर विभिन्न विकल्पों में से पीडीएफ पासवर्ड रिमूव करने के लिए “Unlock PDF” के बटन पर क्लिक करें।
- एक नया विंडो खुल जाएगा। नए पेज पर “Select PDF File” का विकल्प दिखाई देगा।
- “Select PDF File” की बटन पर क्लिक करें और यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड की गई पासवर्ड प्रोडक्ट ई आधार कार्ड पीडीएफ फाइल का चुनाव करें।
- पासवर्ड प्रोटेक्टेड फाइल अपलोड हो जाने के बाद “Unlock PDF” के बटन पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप “Unlock PDF” की बटन पर क्लिक करते हैं, तो कुछ पासवर्ड प्रोटेक्टेड फाइल पासवर्ड की मांग कर सकती हैं। अपना पासवर्ड दिए गए निर्धारित स्थान पर भरें।
- Send के बटन पर क्लिक करें। आप की पीडीएफ फाइल से Aadhar Card Password Remove हो जाएगा और एक नया पेज खुल जाएगा।
- नया पेज खुलने के साथ ही Aadhar Card Password Remove होने के बाद पीडीएफ फाइल ऑटोमेटिक डाउनलोड हो जाएगी।
- नए पेज पर PDF file help in unlocked का मैसेज दिखाई देगा। अगर फाइल ऑटोमेटिक डाउनलोड नहीं होती है तो “Download unlock PDFs” के बटन पर क्लिक करें।
- “Download unlock PDFs” के बटन पर क्लिक करते ही आपका Aadhar Card Password Remove PDF File स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
- अब इस फाइल को डाउनलोड कर ऑनलाइन आवेदन करने वाली किसी भी वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं। क्योंकि यह फाइल अब पासवर्ड प्रोटेक्ट नहीं है।
- इस प्रकार आप आसानी से पासवर्ड प्रोटेक्टेड पीडीएफ फाईल से ilovepdf.com वेबसाइट का प्रयोग कर कुछ ही स्टेप्स में Aadhar Card Password Remove कर सकते है।
गूगल क्रोम का प्रयोग कर ई आधार कार्ड पीडीएफ फाइल से पासवर्ड कैसे हटाए?
गूगल क्रोम से पासवर्ड प्रोटेक्टेड ई आधार कार्ड पीडीएफ फाइल से Aadhar Card Password Remove करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम अपने सिस्टम में गूगल क्रोम को खोलें। अगर आपके सिस्टम में गूगल क्रोम पहले से डाउनलोड नहीं है तो गूगल क्रोम डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
- इसके बाद पासवर्ड प्रोटेक्टेड आधार कार्ड पीडीएफ फाइल को ओपन करने के लिए Ctrl और O के बटन को एक साथ प्रेस करें। अर्थात Ctrl+O को दबाएं (ध्यान दें यहां पर O शून्य नहीं है)
- Ctrl+O दबाते ही एक नया विंडो खुल जाएगा जहां से आप अपनी डाउनलोडेड पासवर्ड प्रोटेक्टेड ई आधार पीडीएफ फाइल का चुनाव करें और Open के बटन पर क्लिक करें।
- Open के बटन पर क्लिक करते ही एक नया विंडो खुल जाएगा। जहां पर आपको एक मैसेज मिलेगा कि “This file is password protected. Please enter a password”
- दिए गए निर्धारित फील्ड में अपनी ई आधार कार्ड पीडीएफ फाइल का यूनिक पासवर्ड भरें और Submit के बटन पर क्लिक करें।
- Submit के बटन पर क्लिक करते ही आपकी ई आधार कार्ड पासवर्ड प्रोटेक्टेड पीडीएफ फाइल नए पेज में पीडीएफ फॉरमैट में स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
- इस पेज पर आपको प्रिंट का आइकन दिखाई देगा। प्रिंट के आइकन पर क्लिक करते ही डेस्टिनेशन का चुनाव करने के लिए नया विंडो खुलेगा।
- Destination के विकल्प के अंतर्गत ड्रॉपडाउन सूची से “Save as PDF”विकल्प का चुनाव करें और Save की बटन पर क्लिक करें।
- अब इस ई आधार कार्ड पासवर्ड प्रोटेक्टेड फाइल से Aadhar Card Password Remove हो गया है। इस फाइल को जब भी आप खोलेंगे किसी भी पासवर्ड की आवश्यकता नहीं होगी।
- इस प्रकार आप आसानी से पासवर्ड प्रोटेक्टेड पीडीएफ फाईल से Google Chrome का प्रयोग कर कुछ ही स्टेप्स में Aadhar Card Password Remove कर सकते है।
Screenshot के माध्यम से Aadhar Card password remove करने की प्रक्रिया
Aadhar Card Password Remove करने के लिए आप Screenshot Method का प्रयोग भी कर सकते हैं। ध्यान रहे Screenshot Method के माध्यम से Aadhar Card Password Remove करते समय इमेज की क्वालिटी high resolution वाली नहीं होगी। अतः इमेज क्वालिटी में गिरावट आ सकती है। लेकिन अगर आपको तुरंत किसी वेबसाइट पर आधार कार्ड अपलोड करना है अथवा किसी व्यक्ति को आधार कार्ड की कॉपी भेजनी है तो आप Screenshot Method का उपयोग कर Aadhar Card Password Remove कर सकते हैं।
Screenshot Method के माध्यम से Aadhar Card Password Remove करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम अपने सिस्टम मे किसी भी PDF reader सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करें।
- अगर आप एंड्राइड फोन अथवा आईफोन का प्रयोग कर रहे हैं, Google Play Store/app store से अपने मोबाइल में एडोब पीडीएफ रीडर अथवा गूगल पीडीएफ को डाउनलोड करें।
- इसके बाद यूआईडीएआई से डाउनलोड की गई पासवर्ड प्रोटेक्टेड ई आधार कार्ड पीडीएफ फाइल को ओपन करें।
- यह फाइल पासवर्ड प्रोटेक्टेड होने की वजह से पासवर्ड की मांग करेगी। अपना पासवर्ड दिए गए स्थान पर भरें और सबमिट करें।
- Zoom In or Zoom Out विकल्प का उपयोग कर पीडीएफ फाइल के एलाइनमेंट को एडजस्ट करें।
- अगर आप डेस्कटॉप का प्रयोग कर रहे हैं तो कीबोर्ड पर दिए गए “PrtScn” के बटन पर क्लिक करें।
- अगर आप आईफोन का प्रयोग कर रहे हैं तो स्क्रीन को कैप्चर करने के लिए Power तथा Home (Power+Home) बटन को एक साथ दबाएं अथवा Power और Volume Up (Power+Volume Up) बटन को एक साथ दबाएं। के विकल्प का प्रयोग करें।
- अगर आप एंड्रॉयड फोन का प्रयोग कर रहे हैं तो Volume Down और Power (Volume Down + Power) बटन को एक साथ दबाएं।
- स्क्रीन कैप्चर करने के बाद इस इमेज का प्रयोग आप आसानी से कर सकते हैं। इस प्रकार आप आसानी से पासवर्ड प्रोटेक्टेड पीडीएफ फाईल से Aadhar Card Password Remove कर सकते है।
निष्कर्ष
उपरोक्त वर्णित तीनों तरीकों का इस्तेमाल कर आप यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड किए गए पासवर्ड प्रोटेक्टेड ई आधार कार्ड पीडीएफ फाइल से उसी स्थिति में Aadhar Card Password Remove किया जा सकता है, जब आपके पास इसका पासवर्ड उपलब्ध हो। क्योंकि Aadhar Card Password Remove करने के लिए ऊपर बतलाई गई समस्त विधियों में पासवर्ड फाइल को ओपन करना आवश्यक है और यह फाइल पासवर्ड के बिगर खुल नहीं हो सकती है।