आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें? |Process to Change Aadhar Card Mobile Number
Aadhar Card Mobile Number Change Online/Offline – क्या आधार कार्ड नंबर के साथ रजिस्टर्ड आपका मोबाइल नंबर गुम हो गया है? क्या आप अपना आधार कार्ड नंबर बदलना चाहते हैं? यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने नागरिकों को ऑनलाइन मोबाइल नंबर बदलने/अपडेट (Aadhar Card Mobile Number Change) की सुविधा प्रदान की है।
अक्सर देखा गया है कि लोगों का आधार से लिंक मोबाइल नंबर गुम हो जाता है अथवा काफी दिनों तक मोबाइल फोन यूज नहीं करने की वजह से मोबाइल नंबर ब्लॉक हो जाता है और सर्विस प्रोवाइडर द्वारा किसी अन्य व्यक्ति के नाम रजिस्टर कर दिया जाता है। ऐसी परिस्थिति में आपके लिए Aadhar Card Mobile Number Change करना आवश्यक होता है।
आप अपने Aadhar Card Mobile Number Change करना चाहते हैं, तो आधार नामांकन केंद्र पर जाकर आधार केंद्र प्रतिनिधि के माध्यम से UIDAI के डेटाबेस में अपडेट कर सकते हैं। इस लेख में ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों माध्यमों से Aadhar Card Mobile Number Change/Update करने की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया के बारे में बताया गया है।
आधार मोबाइल नंबर अपडेट करने की प्रक्रिया/ Aadhar Card Mobile Number Change Process
भारत सरकार ने विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ प्राप्त करने अथवा दस्तावेजों के प्रमाणीकरण के लिए आधार कार्ड को प्राथमिकता दी है। अतः आधार से जुड़ी ऑनलाइन सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया के डाटा बैंक में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर होना आवश्यक है। इस मोबाइल नंबर का प्रयोग ओटीपी के माध्यम से वेरिफिकेशन के लिए किया जाता है। अगर आप Aadhar Card Mobile Number Change करना चाहते हैं अथवा आधार कार्ड से पहली बार अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करना चाहते हैं, तो आधार नामांकन केंद्र के माध्यम से अपना मोबाइल नंबर आधार से रजिस्टर्ड करवा सकते हैं। आधार मोबाइल नंबर को ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन दोनों माध्यमों से अपडेट किया जा सकता है।
ऑफलाइन आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें?/Aadhar Card Mobile Number Change Offline
सामान्य जीवन में ऐसे अनेक उदाहरण हैं, जहां लोग या तो अपना मोबाइल नंबर खो देते हैं अथवा लंबे समय तक प्रयोग नहीं होने की वजह से उनका मोबाइल नंबर निष्क्रिय हो जाता है। समस्या तब आती है, जब यह मोबाइल फोन नंबर आधार कार्ड से जुड़ा हुआ होने के कारण आधार से संबंधित सेवाओं का लाभ प्राप्त करने में असमर्थ रहते हैं।
आधार से संबंधित सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आपका मोबाइल नंबर यूआईडीएआई के डेटाबेस में अपडेट होना आवश्यक है। अगर आप अपने नए मोबाइल नंबर को UIDAI के डेटाबेस में अपडेट करना चाहते हैं अर्थात ऑफलाइन माध्यम से आधार में अपना मोबाइल नंबर बदलना (Change Mobile Number in Aadhaar) चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1: सर्वप्रथम Aadhar Card Mobile Number Change करने के लिए अपने नजदीकी आधार नामांकन केंद्र अथवा आधार सेवा केंद्र पर जाएं।
स्टेप 2: आधार केंद्र प्रतिनिधि से आधार इनरोलमेंट/अपडेट/ करेक्शन फॉर्म प्राप्त करें। एनरोलमेंट में मांगी गई अपडेशन से संबंधित जानकारियों पुराने मोबाइल नंबर तथा नए मोबाइल नंबर को दिए गए निर्धारित कॉलम में भरें।
स्टेप 3: अपडेशन से संबंधित जानकारियां आधार अपडेशन फॉर्म में भरने के बाद उस पर हस्ताक्षर करे और आधार केंद्र अधिकारी के पास जमा कराएं तथा आधार अपडेशन सूचनाओं के प्रमाणीकरण के लिए बायोमेट्रिक जानकारी दें।
स्टेप 4: आधार सेवा केंद्र अधिकारी द्वारा यूआईडीएआई के डेटाबेस में Aadhar Card Mobile Number Change करने की एवज में फीस मांगी जाएगी। यूआईडीएआई द्वारा निर्धारित शुल्क ₹30 प्लस जीएसटी जमा कराएं।
स्टेप 5: आधार नामांकन केंद्र अधिकारी द्वारा आपको Aadhar Card Mobile Number Change से संबंधित रसीद प्रदान की जाएगी, जिसमें आधार अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) अंकित होगा।
स्टेप 6: आपके द्वारा आधार केंद्र के माध्यम से Aadhar Card Mobile Number Change करने की तिथि से 90 दिन के अंदर अंदर आपका मोबाइल नंबर यूआईडीएआई डेटाबेस में अपडेट हो जाएगा।
स्टेप 7: यूआईडीएआई डेटाबेस में Aadhar Card Mobile Number Change करने की रिक्वेस्ट देने के बाद आप URN का उपयोग Aadhar Card Mobile Number Update Status की जाँच के लिए कर सकते हैं।
स्टेप 8: Aadhar Card Mobile Number Change हो जाने के बाद यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आधार कार्ड डाउनलोड (पीडीएफ फॉर्मेट में) भी कर सकते हैं।
स्टेप 9: पीडीएफ फाइल को ओपन करने के लिए आधार कार्ड पासवर्ड के तौर पर अपने अंग्रेजी नाम के प्रथम चार अक्षर कैपिटल लेटर में तथा जन्मतिथि के साल के 4 अंकों को प्रयोग कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: आधार कार्ड में फोटो कैसे बदलें?
ऑनलाइन आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को अपडेट कैसे करेंAadhar Card Mobile Number Change Online?/
अगर आप ऑनलाइन माध्यम से अपने Aadhar Card Mobile Number Change करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम Mobile Number Change in Aadhar Card Online के लिए यूआईडीएआई पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। होम पेज पर “My Aadhar” के सेक्शन के अंतर्गत अनेक सब मेंन्यू दिखाई देंगे।
- Submenu में से अपडेट मोबाइल नंबर के विकल्प का चयन करें। एक नया पेज खुल जाएगा।
- नए पेज पर उस मोबाइल नंबर को भरें जिसे आप अपडेट करना चाहते हैं। नीचे दिए गए कैप्चा कोड को निर्धारित स्थान पर भरें और “Send OTP” के बटन पर क्लिक करें।
- आपकी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा। ओटीपी को दिए गए निर्धारित कॉलम में भरें।
- Aadhar Card Mobile Number Change की प्रोसेस को आगे बढाने के लिए “Submit OTP” के बटन पर क्लिक करें। नए पेज मे सूची से सर्विस का चुनाव करें।
- अगर आपको Aadhar Card Mobile Number Change करना है, तो मोबाइल अपडेशन सर्विस का चुनाव करें।
- Change Aadhar Card Mobile Number से संबंधित नया पेज खुल जाएगा, जिसमें मांगी गई सभी जानकारियां दिए गए स्थान पर सही सही भरें।
- नीचे दिए गए कैप्चा कोड को निर्धारित स्थान पर भरें और “Send OTP” के बटन पर क्लिक करें।
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा। ओटीपी को दिए गए निर्धारित कॉलम में भरें।
- आगे की प्रोसेस के लिए “Submit OTP” के बटन पर क्लिक करें। ओटीपी सबमिट करते ही आपका Aadhar Card Mobile Number Change हो जाएगा।
- आपकी स्क्रीन पर अपडेट रेफरेंस नंबर प्रदर्शित होगा। अपडेट रेफरेंस नंबर को या तो आप नोट कर ले अथवा इस रसीद का प्रिंट आउट अवश्य ले लें।
- भविष्य में Aadhar Card Mobile Number Change Status चेक करने के लिए इसी रिफरेंस नंबर की आवश्यकता होगी।
ये भी पढ़ें: आधार कार्ड को नाम तथा जन्मतिथि से कैसे डाउनलोड करें?
आधार कार्ड से मोबाइल नंबर को लिंक कैसे करें?/Link Mobile Number With Aadhar Card
आधार कार्ड का प्रयोग तेजी से बढ़ रहा है। सरकारी योजनाओं अथवा सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड जरूरी दस्तावेज के रूप में इस्तेमाल किया जाने लगा है। आपके आधार को सत्यापित करने के लिए ओटीपी की आवश्यकता होती है जो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही प्राप्त हो सकता है। अतः सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करना चाहिए।
अगर आप अपने मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1: सर्वप्रथम link aadhar card with mobile number के लिए अपने नजदीकी आधार नामांकन केंद्र अथवा आधार सेवा केंद्र पर जाएं।
स्टेप 2: आधार केंद्र प्रतिनिधि से आधार इनरोलमेंट फॉर्म प्राप्त करें। एनरोलमेंट में मांगी गई अपडेशन से संबंधित जानकारी अर्थात अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर जिसे आप आधार के साथ लिंक करना चाहते हैं, को निर्धारित कालम में भरें।
स्टेप 3: अन्य जानकारियों सहित अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर आधार कार्ड फॉर्म में भरने के बाद उस पर हस्ताक्षर करे।
स्टेप 4: आधार एनरोलमेंट फॉर्म को आधार केंद्र अधिकारी के पास जमा कराएं। Aadhar Card Mobile Number Change/Link करने के लिए प्रमाणीकरण हेतु बायोमेट्रिक जानकारियां उपलब्ध कराएं।
स्टेप 5: आधार सेवा केंद्र अधिकारी द्वारा यूआईडीएआई के डेटाबेस में जानकारी अपडेट करने की एवज में फीस मांगी जाएगी। यूआईडीएआई द्वारा निर्धारित शुल्क ₹30 प्लस जीएसटी जमा कराएं। आप यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा निर्धारित शुल्क से ज्यादा राशि देने के लिए बाध्य नहीं है।
स्टेप 6: आधार नामांकन केंद्र अधिकारी द्वारा आपको यूआईडीएआई डाटा अपडेशन से संबंधित आधार अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) अंकित रसीद प्रदान की जाएगी।
स्टेप 7: आपके द्वारा आधार केंद्र के माध्यम से आधार में Aadhar Card Mobile Number Change/link करने की तिथि से 90 दिन के अंदर अंदर आपका मोबाइल नंबर यूआईडीएआई डेटाबेस में अपडेट हो जाएगा।
स्टेप 8: अगर आपने आधार रजिस्ट्रेशन के समय मोबाइल नंबर उपलब्ध करवाया था, तो आपको फिर से Aadhar Card Mobile Number Change करने की आवश्यकता नहीं है।
स्टेप 9: आप यूआईडीएआई डेटाबेस से मोबाइल नंबर लिंक करने की रिक्वेस्ट के बाद URN का उपयोग आधार मोबाइल नंबर लिंक अनुरोध की स्थिति की जाँच कर सकते हैं
स्टेप 10: आधार कार्ड से मोबाइल नंबर को लिंक करने के लिए किसी प्रकार के दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होती है।
अगर आपने अभी तक अपना मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है, तो निम्नलिखित आधार कार्ड से संबंधित सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए अपने मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से अवश्य लिंक करें।
- mAadhaar ऐप
- आधार कार्ड से जुड़ी ऑनलाइन योजना एवं सेवाएं।
- पैन कार्ड आवेदन के लिए
- डिजिलॉकर एप्लीकेशन की सेवाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु।
- सिम कार्ड एक्टिवेशन के लिए
- मोबाइल वेरिफिकेशन आधारित सेवाओं में।
- म्यूच्यूअल फंड्स को आधार से लिंक करना।
- उमंग ऐप की सेवाएं प्राप्त करने के लिए।
- ईपीएफ से संबंधित ऑनलाइन सेवाओं के लिए।
ये भी पढ़ें: आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
निष्कर्ष
यूआईडीएआई ने भारतीय नागरिकों को अपने Aadhar Card Mobile Number Change करने अथवा आधार कार्ड से मोबाइल नंबर को लिंक करने की सुविधा प्रदान की है। कोई भी नागरिक अपने नजदीकी आधार नामांकन केंद्र अथवा आधार सेवा केंद्र का उपयोग कर अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक अथवा Aadhar Card Mobile Number Change कर सकता है। भारत सरकार ने इसके लिए नॉमिनल फीस ₹30 रखी है। आप ₹30 की शुल्क देकर कितनी भी बार अपने यूआईडीएआई डेटाबेस में Aadhar Card Mobile Number Change कर सकते हैं।
आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक हो कर आपको बैंक खाते में प्राप्त सभी सब्सिडी की जानकारी के साथ-साथ अपडेटेड रहने और ओटीपी का उपयोग कर ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने में सक्षम बनाता है। अगर आप अपना मोबाइल नंबर बदल लेते हैं, तो ओटीपी को आपके अपडेटेड मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाता है।
सभी सरकारी योजनाओं एवं आधार आधारित सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए अपने मोबाइल नंबर को आधार से अवश्य लिंक करें।
Aadhar Card Mobile Number Change FAQs
प्रश्न 1. कोई व्यक्ति बिना ओटीपी के आधार कार्ड में Aadhar Card Mobile Number Change Online कैसे कर सकता है?
उत्तर: ओटीपी के बगैर आप अपना मोबाइल नंबर ऑनलाइन माध्यम से नहीं बदल सकते हैं। अतः ओटीपी के बिना Aadhar Card Mobile Number Change करने के लिए आपको अपने नजदीकी आधार नामांकन केंद्र पर जाना होगा।
प्रश्न 2. अगर किसी व्यक्ति के पास आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर पास में नहीं है, तो वह अपना Aadhar Card Mobile Number Change कैसे करें?
उत्तर: यदि आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर आपके पास नहीं है, तो भी आप आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर बदल (Change Mobile Number in Aadhaar) सकते है। Aadhar Card Mobile Number Change करने के लिए अपने आधार कार्ड की मूल प्रतिलिपि के साथ अपने नजदीकी आधार केंद्र प्रतिनिधि से संपर्क करें।
प्रश्न 3. आधार केंद्र के माध्यम से आधार डाटा अपडेट करने के लिए क्या शुल्क लिया जाता है?
उत्तर: यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा विभिन्न प्रकार की अपडेशन सेवाओं के लिए अलग-अलग फीस निर्धारित की गई है। यदि आप एक अथवा एक से अधिक अपडेशन करते हैं तो बायोमेट्रिक से संबंधित अपडेट के लिए ₹100 शुल्क के तौर पर लिए जाते हैं जबकि डेट डेमोग्राफिक अपडेट के लिए ₹50 प्रति अपडेट लिया जाता है।
प्रश्न 4. मैं आधार डेटाबेस में कितनी बार अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकता हूं?
उत्तर – आप ₹30 प्रति अपडेशन के साथ आधार डेटाबेस में जितने बार चाहें उतनी बार अपना मोबाइल नंबर अपडेट (Aadhar Card Mobile Number Change) कर सकते हैं। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने Aadhar Card Mobile Number Change करने पर किसी प्रकार की बंदिश नहीं लगाई है।
यह भी अवश्य पढे़ – आधार एनेबल्ड पेमेंट सिस्टम कैसे काम करता है?