आधार कार्ड फॉर्म डाउनलोड व Print कैसे करे?
Download Aadhar Card Form – आधार कार्ड का उपयोग दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। विभिन्न प्रकार की सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड आवश्यक दस्तावेज के रूप में मान्य है। अतः प्रत्येक व्यक्ति के पास आधार कार्ड होना चाहिए। नये आधार कार्ड के लिए आवेदन करते समय Aadhar Card Form को भरना आवश्यक है। आवेदन करते समय आधार कार्ड फॉर्म (Aadhar Card Update Form PDF) भरने के लिए आवेदक को कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। आधार कार्ड फॉर्म जमा करने के बाद आधार डिपार्टमेंट द्वारा वेरिफिकेशन के बाद आधार कार्ड जारी कर दिया जाता है।
आधार कार्ड में किसी भी प्रकार की जानकारी को अपडेट करने के लिए आधार कार्ड फॉर्म की आवश्यकता होती है।यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा आधार कार्ड (Aadhar Card) से संबंधित केवल एक फॉर्म जारी किया गया है जिसे आधार नामांकन (Enrolment) या आधार सुधार (Aadhaar Correction) फॉर्म कहा जाता है। इस Aadhar Card Form का उपयोग ना केवल नए आधार कार्ड के आवेदन के लिए कर सकता है, बल्कि आधार कार्ड में किसी प्रकार के सुधार अथवा संशोधन के लिए भी कर सकता है।
इस पोस्ट के माध्यम से Download Aadhar Card Form तथा आधार कार्ड फॉर्म को भरने से संबंधित समस्त पहलुओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की जाएगी। अगर आपको Aadhar Card Form Download करने, Aadhar Card Form Print करने तथा भरने के बारे में संपूर्ण जानकारी चाहिए, तो इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें।
Aadhar Card Form डाउनलोड और प्रिंट कैसे करें?
अगर आप अपने आधार कार्ड में किसी प्रकार का संशोधन अथवा सुधार करना चाहते हैं, तो उसके लिए आधार कार्ड फॉर्म की आवश्यकता होगी। Aadhar Card Form Online Download किया जा सकता है। आधार कार्ड फॉर्म डाउनलोड (Download Aadhar Card Update Form PDF) अथवा Aadhar Card Form Print Online करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम अपने लैपटॉप अथवा कंप्यूटर में गूगल सर्च इंजन को खोलें।
- गूगल सर्च इंजन के सर्च बॉक्स में “Aadhar Card form” टाइप करें और सर्च के बटन पर क्लिक करें।
- सर्च के बटन पर क्लिक करते ही “Aadhar Card form” से संबंधित रिजल्ट की सूची खुल जाएगी।
- इस सूची में यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया के आधार कार्ड फॉर्म से संबंधित प्रथम रिजल्ट (Aadhar card enrollment/ collection/update form) का चयन करें।
- जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करते हैं आपके सिस्टम पर आधार कार्ड फोर्म पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगी।
- आप इस पेज पर सीधे ही ‘आधार कार्ड फॉर्म डाउनलोड’ के लिंक पर क्लिक कर पहुँच सकते है। लिंक पर क्लिक कर जा सकते हैं।
- सिस्टम में डाउनलोड हुई Aadhar Card Form PDF फाइल को ओपन करें।
- जैसे ही Aadhar Card Update Form PDF फाइल स्क्रीन पर ओपन होती है, उसके राइट साइड में प्रिंट का आइकन दिखाई देगा।
- प्रिंट के आइकन पर क्लिक करे। प्रिंट के आइकन पर क्लिक करते ही नया विंडो खुल जाएगा जहां से अपने प्रिंटर तथा प्रिंट की जाने वाली कॉपी की संख्या का चुनाव करें।
- प्रिंट के बटन पर क्लिक करें। Aadhar Card Form Pirnt हो जाएगा। इस प्रकार कोई भी सामान्य व्यक्ति ऑनलाइन माध्यम से Aadhar Card Form PDF Download अथवा प्रिंट कर सकता है।
आधार कार्ड फॉर्म (Aadhaar Card Form) में मांगी गई जानकारी क्या-क्या होती हैं?
आधार आवेदन फॉर्म अथवा आधार कार्ड फॉर्म में आवेदक के हस्ताक्षर के साथ अन्य मुख्य जानकारियां मांगी जाती है। Aadhar Card Form में मांगी गई सभी सूचनाएं भरना आवेदक के लिए आवश्यक नहीं है। आवेदक द्वारा Aadhar Card enrollment/ Aadhar Card correction/ Aadhar Card updation के अनुसार संबंधित मांगी गई जानकारी को ही आवेदन फार्म में भरना होता है। गई हैं लेकिन सभी कॉलम भरना अनिवार्य नहीं है।
Aadhar Card Form में मांगी गई अलग-अलग जानकारियां इस प्रकार हैं:
- प्री एनरोलमेंट आईडी अथवा रसीद नंबर – जब आप आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो आवेदन प्रक्रिया के दौरान एक यूनिट नंबर मिलता है। इस यूनिक नंबर को ही प्री एनरोलमेंट आईडी अथवा रसीद नंबर मिलता है।
- नेशनल पापुलेशन रजिस्टर या टैक्स आईडेंटिफिकेशन नंबर – आधार कार्ड के लिए आवेदन करते समय आवेदन करता को नेशनल पापुलेशन रजिस्टर सर्वे स्लिप अथवा टैक्स आईडेंटिफिकेशन नंबर में से किसी एक को भरना होता है।
- आवेदक का नाम – आवेदक को दस्तावेजों के मुताबिक अपना पूरा नाम भरना होता है।
- आवेदन कर्ता का लिंग – आवेदन कर्ता महिला है अथवा पुरुष अथवा ट्रांसजेंडर, के बारे में Aadhar Card Form में जानकारी देना आवश्यक है।
- आवेदन कर्ता की जन्म तिथि – आवेदन करता को आवेदन पत्र में अपनी जन्मतिथि दर्ज करनी होती है।
- आवासीय पता -आवेदन कर्ता जिस स्थान पर निवास करता है उसकी जानकारी प्रमाण पत्रों में अंकित सूचना के अनुरूप आधार कार्ड फॉर्म में भरना होता है।
- परिवार के सदस्यो के आधार नंबर – आवेदक को अपने परिवार के सदस्यों जैसे, माता-पिता, पति-पत्नी, बच्चों आदि के आधार नंबरकी जानकारी देनी होती है।
- सूचना की गोपनीयता – Aadhar Card Form भरते समय आवेदन कर्ता के पास यह अधिकार होता है कि आधार कार्ड में दर्ज उसकी जानकारी को यूआईडीएआई अन्य एजेंसियों को दें अथवा नहीं।
- बैंक अकाउंट की जानकारी – आधार कार्ड फॉर में आवेदक के बैंक अकाउंट की जानकारी मांगी जाती है लेकिन यह आवेदक पर निर्भर करता है कि वह अपनी बैंक जानकारी भरना चाहता है अथवा नहीं। अर्थात यह सूचना प्रदान करना वैकल्पिक है।
- हस्ताक्षर अथवा अंगूठे का निशान – Aadhar Card Form को भरते समय आवेदन कर्ता द्वारा आवेदन पत्र पर अपने हस्ताक्षर अथवा अंगूठे का निशान दिया जाता है।
आधार कार्ड सुधार फॉर्म (Aadhar Correction Form)
अगर आपने आधार कार्ड आवेदन कर आधार कार्ड प्राप्त कर लिया है। लेकिन आप के आधार कार्ड में किसी प्रकार की त्रुटि रह गई है और इस त्रुटि का आप ऑनलाइन अथवा आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल के माध्यम से संशोधन करने में असमर्थ है तो आपको आधार कार्ड करेक्शन फॉर्म की आवश्यकता होगी। आधार कार्ड करेक्शन फॉर्म के माध्यम से आप अपने आधार कार्ड में रह गई किसी भी प्रकार की त्रुटि को सही कर सकते हैं।
आधार सुधार फॉर्म के निम्नलिखित महत्वपूर्ण पहलू होते हैं।
- आधार सुधार फॉर्म में त्रुटियों अथवा उनके स्थान पर भरी जाने वाली सही जानकारियों की सूचना का स्थान होता है। पुरानी जन्मतिथि बदलकर नई जन्मतिथि भरना।
- आवेदन कर्ता आधार सुधार फार्म को हिंदी, अंग्रेजी अथवा उपलब्ध अन्य किसी भी भाषा में भर सकता है।
- आधार कार्ड फॉर्म में त्रुटि को पूरा करने के लिए आवश्यक दस्तावेज की जानकारी भी करेक्शन फॉर्म में भर नहीं होती है।
- आवेदन कर्ता को सलग्न दस्तावेजों पर हस्ताक्षर के साथ साथ आवेदन पत्र पर भी हस्ताक्षर करना आवश्यक है।
- आवेदन कर्ता Aadhar Card Form में निम्नलिखित जानकारियों को भरे ।
- आवेदक का पुराना नाम
- आवेदक का लिंग (महिला/पुरुष/ट्रांसजेंडर)
- जन्मतिथि DD MM YYYY के फ़ॉरमेट में
- घर का पूरा पता पिन कोड सहित
- आवेदक की ईमेल आईडी
- आवेदक का आधार नंबर
- आवेदक के माता पिता की जानकारी
- आवेदक का मोबाइल नंबर
- आवश्यक दस्तावेज जैसे पहचान पत्र, जन्मतिथि और पते को बदलने के लिए।
- आवेदक के हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान।
- आधार सुधार फार्म को पूर्णतया भरने के बाद Aadhar Card Form पर दिए गए पते पर संबंधित दस्तावेजों के साथ भेज दें।
Aadhaar Card Form भरते समय क्या सावधानी रखनी चाहिए?
Aadhar card enrollment /correction/update form भरने में काफी सरल एवं आसान है। लेकिन फिर भी Aadhar Card Form को भरते समय निम्नलिखित बिंदुओं का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है।
- आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारियां कैपिटल लैटर (CAPITAL) में होनी चाहिए।
- आधार के लिए आवेदन करते समय अपना मोबाइल नंबर अवश्य भरे। क्योंकि बाद में ऑनलाइन करेक्शन करते समय ओटीपी के लिए मोबाइल नंबर रजिस्टर होना आवश्यक है।
- आवेदन फार्म के साथ संलग्न दस्तावेज आवेदन पत्र में दी गई जानकारी के अनुरूप ही होने आवश्यक हैं।
- जन्मतिथि में अगर किसी प्रकार का सुधार करना है तो ध्यान रखें कि जन्मतिथि में सुधार केवल एक ही बार कर सकते हैं। जन्मतिथि को भरते समय ध्यान पूर्वक भरें।
- आवेदन करता अपनी जन्मतिथि को DD MM YYYY के फ़ॉरमेट में ही भरे।
- आधार में किसी प्रकार की सुधार के लिए आवेदन करते समय केवल उसी जानकारी को भरें जिसको आप बदलना चाहते हैं।
MyGov India Portal/MyGov Mobile App क्या है?
आधार कार्ड फॉर्म कैसे भरें?
आधार कार्ड आवेदन के समय Aadhar Card Form को सही सही भरने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें।
- सर्वप्रथम आधार आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से Aadhar Card Form Download कर प्रिंट करें।
- आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारियों के अनुरूप प्री एंड रोल मेंट आईडी अथवा रसीद नंबर को दिए गए निर्धारित कॉलम में भरें।
- अगर आधार कार्ड में अपडेशन के लिए आवेदन कर रहे हैं तो यूआईडी नंबर को दिए गए निर्धारित कॉलम में भरें।
- दस्तावेजों के मुताबिक अपना पूरा नाम कैपिटल लेटर में लिखें तथा अपने लिंग को दर्शाने के लिए महिला/पुरुष/ट्रांसजेंडर के निशान पर टिक करें।
- अपनी जन्मतिथि को DD MM YYYY फॉर्मेट में भरें तथा declared अथवा verified की बॉक्स पर टिक करें।
- अपना संपूर्ण पता जैसे बिल्डिंग अपार्टमेंट, लोकेलिटी, गली नंबर, फ्लैट नंबर, मोहल्ला, तहसील, जिला, पिन कोड आदि को सही-सही भरें।
- अपनी ईमेल आईडी अथवा मोबाइल नंबर को दिए गए कॉलम में सही सही भरे।
- अपने पिता माता, संरक्षक, पति पत्नी आदि का पूरा नाम कैपिटल लेटर में दिए गए स्थान पर भरे तथा उसका आधार कार्ड नंबर अथवा एनरोलमेंट आईडी DD MM YYYY HH MM SS फॉर्मेट में अवश्य भरें।
- आधार कार्ड जानकारियों के अनुरूप आवश्यक दस्तावेजों का नाम दर्ज करें। अगर आपने उम्र के कॉलम में वेरीफाइड का चुनाव किया है तो जन्मतिथि प्रमाण पत्र सलग्न करना बाध्यकारी है।
- पहचानने वाले व्यक्ति अथवा परिवार के मुखिया का पूरा नाम तथा एनरोलमेंट आईडी अथवा आधार कार्ड नंबर को दर्ज करें।
- स्थान एवं एनरोलमेंट तिथि को दर्ज करें तथा आवेदक अपने हस्ताक्षर अथवा अंगूठे का निशान अवश्य लगाएं।
- आधार कार्ड फॉर्म को पूर्णतया भरने के बाद संबंधित दस्तावेज के साथ Aadhar Card Form पर अंकित पते पर रजिस्टर्ड डाक से भेजे।
- आधार अथॉरिटी द्वारा आपके द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचनाओं का सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन प्रक्रिया सही पाए जाने के बाद आपको आधार कार्ड घर पर भेज दिया जाएगा।
निष्कर्ष
यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने आधार कार्ड आवेदन अथवा किसी प्रकार के संशोधन के लिए आधार कार्ड फॉर्म को सरल बनाया है जिसे कोई भी व्यक्ति आसानी से भर सकता है। लेकिन फिर भी Aadhar Card Form को भरते समय इस आर्टिकल में बताई गई बातों को ध्यान में अवश्य रखें।
अगर आप आधार कार्ड फॉर्म भरते समय उपरोक्त बातों को ध्यान में रखेंगे तो आपके आधार कार्ड में किसी प्रकार की त्रुटि नहीं रह पाएगी। आपको आधार कार्ड में त्रुटि ट को दुरुस्त करने के लिए फिर से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी।
Aadhar Card Update Form PDF related FAQs
प्रश्न 1. आधार कार्ड में पी ओ आई (POI) का फुल फॉर्म क्या होता है?
उत्तर – Aadhar Card Form में पी ओ आई (POI) का पूरा मतलब प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी (Proof of Identity) होता है। अर्थात इसका तात्पर्य आवेदक के पहचान पत्र से संबंधित दस्तावेजों से है।
प्रश्न 2. आधार कार्ड अपडेशन फॉर्म (Aadhar Card Update Form PDF) में पी ओ ए का पूरा अर्थ क्या है?
उत्तर – आधार कार्ड फॉर्म (Aadhar Card Form) में POA का पूरा मतलब प्रूफ आफ ऐड्रेस होता है। इसका तात्पर्य आवेदन कर्ता के एड्रेस प्रूफ से संबंधित दस्तावेज से है।
प्रश्न 3. आधार कार्ड अपडेट फार्म में C/O का क्या अर्थ है।
उत्तर- आधार कार्ड फॉर्म में C/O का पूरा अर्थ केयर ऑफ होता है। अगर कोई व्यक्ति किसी व्यक्ति की गार्जनसिप में रहता है, तो उसके लिए केयर ऑफ का प्रयोग किया जाता है।
प्रश्न 4. Aadhar Correction Form में पी ओ आर (POR) का क्या मतलब होता है?
उत्तर – Aadhar Card Update Form pdf में पी ओ आर (POR) का पूरा अर्थ प्रूफ ऑफ रिलेशनशिप (Proof of Relationship)होता है। अर्थात हेड ऑफ फैमिली से रिलेशन को दर्शाने वाला दस्तावेज।
प्रश्न 5. Aadhar Card Update Form pdf में HOF का पूरा अर्थ क्या होता है?
उत्तर- आधार कार्ड अपडेशन फॉर्म (Aadhar Card Updation Form) में HOF का पूरा अर्थ हेड ऑफ फैमिली (Head of Family) होता है। अर्थात HOF का अर्थ परिवार के मुखिया से है।