बच्चो के लिए आधार कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म कैसे डाउनलोड करें?| Download Aadhar Card Application Form for Child School Students

Aadhar card application form for child school students : आधार का प्रचलन दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। यूआईडीएआई के अनुसार प्रत्येक व्यस्क व्यक्ति को अपना आधार कार्ड बनवाना आवश्यक है। आधार कार्ड काफी दिनों से बन रहे हैं जिसके कारण लगभग अधिकांश लोगों के आधार कार्ड पहले ही बनकर तैयार हो चुके हैं। जिन लोगों ने अभी तक अपने आधार कार्ड नहीं बनवाए थे, वे लगातार आधार नामांकन केंद्र के माध्यम से अपने आधार कार्ड बनवा रहे हैं।  अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं, अथवा स्कूल में पढने वाले बच्चे है, तो आपको उनका आधार कार्ड अवश्य बनवाना चाहिए।

यूआईडीएआई ने बच्चों के लिए आधार कार्ड आवेदन की सुविधा भी प्रदान की है। अब आसानी से कुछ ही स्टेप में यूआईडीएआई की वेबसाइट से Aadhar card application form for child school students Download करके अपने बच्चों के आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।  इसके लिए केवल आपको आधार एप्लीकेशन फॉर्म भरकर आधार नामांकन केंद्र में सबमिट कर आना है। 

बच्चों का आधार कार्ड बाल आधार कार्ड श्रेणी के अंतर्गत बनता है। Aadhar card application form for child school students को आप ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं।

आज “How to download the aadhar card application form for child School Students?” शीर्षक पोस्ट के माध्यम से बच्चों के आधार कार्ड आवेदन करने के लिए आवश्यक यूआईडीएआई द्वारा प्रिसक्राइब्ड आधार एप्लीकेशन फॉर्म को ऑनलाइन डाउनलोड करने के तरीके के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की जा रही है।   अगर आप अपने बच्चों के आधार कार्ड के लिए  आवेदन करना चाहते हैं और इसके लिए Aadhar card application form for child school students Download करना चाहते है, तो इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें।

यह भी अवश्य पढ़े: – आधार कार्ड से मोबाइल नम्बर लिंक करे।

How to Download an Aadhar Card Application Form for a Child?

अगर आप Aadhar card application form for child school students डाउनलोड करना चाहते है, तो आधार एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप 1: सर्वप्रथम गूगल सर्च इंजन में जाए और उसमें आधार एनरोलमेंट/ करेक्शन/अपडेट फोर्म टाइप करें। 

स्टेप 2: सर्च के लिए एंटर को प्रेस करें। आधार कार्ड फॉर्म से संबंधित परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगे।

स्टेप 3: आधार कार्ड फॉर्म डाउनलोड करने के लिए सबसे ऊपर वाले रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4: इस लिंक पर क्लिक करते ही आधार कार्ड एनरोलमेंट/करेक्शन/ अपडेट फॉर्म पीडीएफ फॉर्मेट में स्क्रीन पर खुल जाएगा। 

स्टेप 5: पीडीएफ फॉर्म के राइट साइड में डाउनलोड तथा प्रिंट का आइकन दिखाई देगा। डाउनलोड तथा प्रिंट के आइकन का उपयोग कर आप Aadhar card application form for child school students को डाउनलोड अथवा प्रिंट कर सकते हैं।

Aadhar Card Application Form For Child School Students का संक्षिप्त विवरण

फार्म का प्रकारआधार कार्ड एनरोलमेंट/ करेक्शन/ अपडेट फॉर्म
आवेदन पत्र का नामआधार कार्ड आवेदन पत्र फॉर चाइल्ड (Aadhar card application form for child school students)
वर्जन2.1
फाइल फॉरमैटपीडीएफ फाइल
फ़ाइल का आकार335 KB
डाउनलोड लिंक्सयहां क्लिक करे
स्रोतuidai.gov.in
Toll Free Number1947

How to Fill an Aadhar Card Application Form For Child School Students?

बच्चों के लिए आधार कार्ड आवेदन को भरने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप 1: सर्वप्रथम यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आधार कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म फॉर चिल्ड्रन को डाउनलोड करें। 

स्टेप 2: इसके बाद डाउनलोड पीडीएफ फाइल को प्रिंट विकल्प का उपयोग कर प्रिंट करें।

स्टेप 3: बच्चों के आधार कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों जैसे नाम, लिंग, जन्मतिथि, तथा निवास स्थान का पते को निर्धारित कॉलम्स में भरें।

स्टेप 4: इसके बाद माता पिता के आधार नंबर का विवरण दिए गए निर्धारित कॉलम में भरें।

स्टेप 5: अगर बच्चा 5 साल से कम उम्र का है तो बच्चे के आधार आवेदन पत्र में माता पिता के आधार का विवरण देना आवश्यक है।

स्टेप 6: आधार कार्ड आवेदन फार्म पूरी तरह भरने के बाद माता पिता अपने हस्ताक्षर दिए गए निर्धारित स्थान पर करें।

स्टेप 7: इसके बाद आवेदन पत्र को आवश्यक दस्तावेजों के साथ आधार नामांकन केंद्र मैं आधार अधिकारी के पास जमा करवाएं।

यह भी अवश्य पढ़े: – आधार पीवीसी कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे?

बच्चों के आधार कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?/ How to apply for an Aadhar card for child school students?

आपके घर में स्कूल में पढने वाले छोटे बच्चे हैं और आप उनका आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो आधार कार्ड आवेदन के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। 

स्टेप 1: सर्वप्रथम यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट से अधिकृत Aadhar card application form for child school students डाउनलोड करें।

स्टेप 2: आवेदन पत्र को पूरी तरह भरने के बाद उस पर अपने हस्ताक्षर करें। और नीचे दिए गए आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें। 

  • पहचान पत्र का प्रूफ – पहचान पत्र के प्रूफ के तौर पर आप बच्चे का जन्म तिथि प्रमाण पत्र अथवा स्कूल द्वारा जारी किया गया फोटो आईडेंटिटी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • निवास प्रमाण पत्र – माता पिता अथवा संरक्षक का आधार कार्ड अथवा एमपी, एमएलए, राजपत्रित अधिकारी, पंचायत, तथा तहसीलदार द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र को निवास प्रमाण पत्र के तौर पर पेश कर सकते हैं।

स्टेप 3: अगर बच्चे की उम्र 5 साल से 15 साल के बीच है, तो बच्चे का जन्म तिथि प्रमाण पत्र, स्कूल द्वारा जारी आईडेंटिटी कार्ड, संस्था द्वारा अपने लेटर हेड पर जारी विवरण, माता पिता तथा संरक्षक का आधार कार्ड, तहसीलदार अथवा किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र का इस्तेमाल किया जा सकता है।

स्टेप 4: अधिकृत Aadhar card application form for child school students को पूरी तरह सही सही भरने के बाद उस संबंधित दस्तावेज सहीत अपने नजदीकी आधार नामांकन केंद्र पर जाएं।

स्टेप 5: आधार नामांकन केंद्र पर जाने से पहले आप यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट भी ले सकते हैं।

स्टेप 6: आधार नामांकन केंद्र में आधार अधिकारी को उपरोक्त आवेदन पत्र दस्तावेज सहित जमा करें।

स्टेप 7: आधार अधिकारी को अपना बायोमैट्रिक डाटा उपलब्ध कराएं। आधार अधिकारी द्वारा बायोमैट्रिक डाटा लेने के बाद आपको एक आधार नामांकन रसीद दी जाएगी।

स्टेप 8: इस आधार नामांकन रसीद में आप का 14 अंकों का आधार नामांकन नंबर दर्ज होगा जो भविष्य में आपके आधार कार्ड का स्टेटस चेक करने के काम आएगा अतः इसे संभाल कर रखें।

आवेदन करने के बाद जब आपका आधार कार्ड तैयार हो जाए, तो आप यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट से बच्चो का ई आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है। लेकिन यह आधार पासवर्ड प्रोटेक्टेड पीडीएफ फाईल होती है। आपका आधार कार्ड पासवर्ड आपके नाम के प्रथम चार अक्षर कैपिटल में और आपकी जन्मतिथि की साथ के चार अंक होते है। इस पासवर्ड का इस्तेमाल करके आप आसानी से बच्चो का ई आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

निष्कर्ष 

अगर आपके घर में छोटे बच्चे अथवा स्कूल में पढने वाले बच्चे हैं और उनका आधार कार्ड आपने अभी तक नहीं बनवाया है अथवा बहुत कम उम्र में बच्चों का आधार कार्ड बनवा लिया था, तो आपको बच्चों के आधार कार्ड में फोटो को अपडेट करना चाहिए। उपरोक्त लेख में “बच्चों के लिए आधार कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म कैसे डाउनलोड करें?”  शीर्षक के अंतर्गत Aadhar card application form for the child school students डाउनलोड करने तथा उसे भरकर सबमिट करने के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान की गई है। अगर आपको Aadhar card application form for the child school students डाउनलोड करने, भरने या आवेदन करने से संबंधित किसी प्रकार की अन्य जानकारी चाहिए, तो कमेंट बॉक्स में लिखकर अवश्य भेजें। आपकी जिज्ञासा को जरूर संतुष्ट किया जाएगा।
यह भी अवश्य पढ़े: – आधार कार्ड बिना दस्तावेज के अप्लाई करे।